Posts

Showing posts from February, 2023

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने की अरविंद भोसले की शानदार विदाई

Image
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने की अरविंद भोसले की शानदार विदाई  मुंबई। मुंबई पुलिस विभाग के पुलिस उप निरीक्षक अरविंद पांडुरंग भोसले 35 वर्ष 4 महीने की अखंड सेवा के बाद आज से सेवानिवृत्त हो गए। मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती, पुलिस आयुक्त फणसाळकर के हाथों उन्हें सम्मान पत्र देकर सेवानिवृत्ति की शुभकामना दी गई। इस अवसर पर अरविंद भोसले का परिवार उपस्थित रहा। भायंदर पूर्व के विधि अपार्टमेंट में रहने वाले अरविंद भोसले ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे।

जौनपुर न्यूज वन इंडिया के जिला संवाददाता एवं इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार देवेन्द्र खरे के ऊपर हुए प्राण घातक हमले के विरोध में आज पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम ने जिला कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई*

Image
*जौनपुर न्यूज वन इंडिया के जिला संवाददाता एवं इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार देवेन्द्र खरे के ऊपर हुए प्राण घातक हमले के विरोध में आज पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम ने जिला कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई*    जौनपुर, आज पत्रकार एकता संघ के वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम ने जिला कार्यालय चांदमारी कन्हईपुर में अपने सभी पदाधिकारियों का एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई जिसमें पत्रकार समाज कल्याण विकास सेवा समिति के जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार जी ने आएं दिन हो रहे पत्रकारों पर अत्याचार को लेकर एक महत्वपूर्ण वार्तालाप हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए हुए कहां की पत्रकारों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न को पत्रकार एकता संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा इसी क्रम में में पत्रकार समाज कल्याण विकास सेवा समिति के जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार ने कहा कि आज हमारा चौथा स्तंभ ही नहीं सुरक्षित है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगा। इस मौके पर उपस्थित रहे वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार ग

मा.आमदार( विधायक )नरेंद्र पवार एवं हजारों गणमान्यों की उपस्थिति में निकिता सिंह एवं वीर प्रताप सिंह परिणय सूत्र में बंधे

Image
मा.आमदार( विधायक )नरेंद्र पवार एवं हजारों गणमान्यों की उपस्थिति में निकिता सिंह  एवं वीर प्रताप सिंह परिणय सूत्र में बंधे मुंबई:शिक्षा क्षेत्र में विगत तीन दशकों से  कार्यरत समाजसेवी अशोक सिंह एवं कुसुमलता  अशोक सिंह की सुपुत्री निकिता सिंह का पाणिग्रहण संस्कार श्रीमती प्रभावती सिंह एवं स्मृति शेष सीताराम सिंह के सुपौत्र सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं तारा देवी के सुपुत्र वीरप्रताप सिंह से  रेड चिल्ली मैरिज हॉल कल्याण -मुरबाड रोड,ता.कल्याण , जिला -ठाणे में बड़े ही शानदार ढंग से संपन्न हुआ।इस अवसर पर अशोक सिंह की ओर से बारातियों का स्वागत करने हेतु राम आश्रय सिंह, महेंद्र सिंह,राजेंद्र सिंह, जनार्दन सिंह, आलोक सिंह,जियाराम सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, अवनेंद्र सिंह, शशांक सिंह, शुभम सिंह, आदर्श सिंह, हर्ष सिंह,विहान सिंह, देवांशी सिंह, उत्कर्ष सिंह के साथ ही उनके सबसे करीबी पारिवारिक मित्रों एवं संगे संबंधियों ने बारातियों का बड़े ही आदर पूर्वक स्वागत किया। वहीं वर पक्ष के महेंद्र प्रताप सिंह (एम .पी.सिंह), सुरेंद्र प्रताप सिंह, लोकप्रिय समाजसेवी शिक्षाविद् एव

विभाग निरीक्षिका शोभा जामघरे मॅडम यांनी न्यू सायन मनपा माध्यमिक शाळेला भेट दिली

Image
विभाग निरीक्षिका शोभा जामघरे मॅडम यांनी न्यू सायन मनपा माध्यमिक शाळेला भेट दिली मुंबई:द बेस्ट विभाग निरीक्षिका शोभा जामघरे मॅडम विद्यार्थ्यानी मांडलेले विज्ञानाचे प्रयोग समजून घेतले. विध्यार्थ्याना प्रोत्साहित केले. तसेच एस.एस.सी. परीक्षेसंबधी पाहणी केली. विद्यार्थ्यांना तसेच शिक्षिकाना मार्गदर्शन केले. सर्वानी मॅडम चा मनपूर्वक आभार मानले.

वाहनों की चोरी तथा छिनैती करने वाले तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

Image
वाहनों की चोरी तथा छिनैती करने वाले तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार विरार। अपराध शाखा क्रमांक 3 विरार पुलिस ने वाहनों की चोरी तथा छिनैती करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लाखों रुपए मूल्य के वाहन जप्त किया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विरार पूर्व के भाटपाड़ा परिसर में रहने वाले शिकायतकर्ता सोनू भगवान झा अपनी एक्टिवा मोटरसाइकिल पार्क में खड़ी की थी कि चोरों ने उसे उड़ा लिया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए रईस अकबर शेख नामक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के दो रिक्शा तथा सात मोटरसाइकिल बरामद किया। बरामद वाहनों की कीमत 4 लाख 55 हजार रुपए है। विरार पुलिस स्टेशन की हद में घटी दूसरी घटना में ग्लोबल सिटी, विरार पश्चिम में रहने वाले सुशांत शशीकांत चव्हाण फोन पर बात पतंजलि दुकान के सामने से जा रहे थे, तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों में पीछे बैठे बदमाश ने उनके हाथ से मोबाइल छीन ली और फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के नाम संजू राजू पाटील और आमि

हृदयांगन के साहित्य महोत्सव में बही काव्य रस की धारा

Image
हृदयांगन के साहित्य महोत्सव में बही काव्य रस की धारा देहरादून  हृदयांगन साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक पंजीकृत संस्था मुंबई की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तारतम्य में आयोजित अमर -पुष्कर साहित्य महोत्सव में कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।इसी के मध्य साहित्य जगत के विभिन्न मनीषियों को विद्यावारिधि सम्मान से सम्मानित भी किया गया।शनिवार २५ फरवरी २०२३ को यह महफिल सर्वे चौक स्थित आई आर डी टी प्रेक्षागृह में में सजी, जिसमें काव्य रस प्रवाहित हुआ। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के सचिव कार्यक्रम कार्यान्वयन उत्तराखंड शासन माननीय दीपक गैरोला‌ जी ने  टपकेश्वर महादेव मंदिर के महन्त श्री श्री १०८ कृष्णागिरि जी महाराज की पावन उपस्थिति मे ने दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद श्रीमती अनुपम शुक्ला (लखनऊ), ने सरस्वती वंदना से किया तत्पश्चात बाल कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। बाल कलाकारों में  चिरंजीव मलय अच्युत अलख के गीत बांसुरी एवं तबला वादन कुमारी सौम्या का कत्थक नृत

एफ एल एन का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।

Image
एफ एल एन का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। जौनपुर। आज बी0आर 0सी बदलापुर पर एफ एल एन का प्रशिक्षण खंड शिक्षाधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारम्भ  मां सरस्वती की प्रतिमा पर खंड शिक्षाधिकारी और प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह  द्वारा पुष्प,माल्यार्पण अर्पित करके किया गया। डाक्टर ज्योति मिश्रा द्वारा ईश वंदना प्रस्तुत किया गया। इस प्रशिक्षण में विकास खंड के सभी ए आर पी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में दो एन जी ओ के सदस्य भी उपस्थित रहकर सभी लोगों को भाषा और गणित में बच्चों को निपुण बनाने के लिए प्रेरित किया।यह प्रशिक्षण ऐसे लोगों को दिया जा रहा है जो कक्षा 4 और 5 में पढ़ाते हैं।इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य भाषा और गणित में बच्चों की पकड़ को मजबूत करना है,जिससे बच्चा आसानी से समझ के साथ पढ़ लिख सके।ए आर पी राजभारत मिश्र ने सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण लेकर विद्यालय में क्रियान्वित करने पर बल दिया।डाक्टर ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि गणित में बच्चों को निपुण करना भाषा की तुलना में अधिक आसान होता है।खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि

रामजी पांडे को गणमान्य लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Image
रामजी पांडे को गणमान्य लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि चंदौली। जीवन भर सामाजिक कार्यों से जुड़े रहने वाले चंदौली जनपद के मजगाई गांव निवासी रामजी पांडे ने 96 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा किया। उनकी लोकप्रियता का असर उनके तेरहवीं कार्यक्रम में देखने को मिला, जब समाज के सैकड़ों प्रतिष्ठित लोगों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके कार्यों को याद किया। विधायक भूपेश चौबे के अलावा अनेक प्रतिष्ठित लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की। स्वर्गीय रामजी पांडे के बड़े पुत्र सदानंद पांडे, छोटे पुत्र करुणाकर पांडे, डॉ राकेश पांडे, विनय पांडे ,अभिषेक पांडे ,अनुराग पांडे, आरूष पांडे तथा आद्या पांडे ने आए हुए लोगों का परिवार की तरफ से स्वागत किया।

जगतगुरु कृपालू महाराज की जन्मभूमि पर ' मुझे कुछ कहना है ' का लोकार्पण

Image
जगतगुरु कृपालू महाराज की जन्मभूमि पर ' मुझे कुछ कहना है ' का लोकार्पण  डॉ. रमाकांत क्षितिज की किताब ' मुझे कुछ कहना है ' का लोकार्पण जगतगुरु श्री कृपालू महाराज के भक्ति मंदिर प्रतापगढ़ मनगढ में किया गया. अवधी हिन्दी रचनाओं से सजी यह पुस्तक लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है. विवाह की निमंत्रण पत्रिका को पुस्तक का स्वरूप प्रदान किया है. इस पुस्तक में विवाह से जुड़े रीति रिवाजो परम्पराओ आदि का जिक्र किया गया है. साथ ही अमेठी के संत महात्माओ के साथ साथ मठ मंदिरों की भी जानकारी दी गयी है. डॉ. क्षितिज की बेटे श्रीकांत के विवाह की निमंत्रण पत्रिका कल्याण मुंबई से लेकर अमेठी व आस पास के क्षेत्रों में ख़ूब चर्चित रही. उल्लेखनीय डॉ. रमाकांत क्षितिज इसके पहले भी कई पुस्तकें लिख चुके हैं. डॉ. रमाकांत कल्याण मुंबई में रहते हुये भी अपनी माटी अपनी संस्कृति संस्कार परम्पराओ से जुड़े आयोजन अमेठी उत्तरप्रदेश व कल्याण मुंबई में करते रहते हैँ.लोकार्पण के अवसर पर डॉ. रमाकांत क्षितिज के अलावा राजेंद्र तिवारी, सभाजीत पाण्डेय, संगीता तिवारी, श्रीकांत तिवारी, धन्यजय कहार, आ

बजट सत्र में रमेश मिश्र ने बदलापुर विधानसभा के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने की मांग की

Image
बजट सत्र में रमेश मिश्र ने बदलापुर विधानसभा के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने की मांग की लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र 2023– 24 में अपनी बात को रखते हुए बदलापुर विधानसभा के विधायक रमेश मिश्र ने विधनसभा में हुए विकास कार्यो से सदन को अवगत कराया एवं बदलापुर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख मांग, बक्शा लोहिंदा बंधवा मार्ग और मिरसादपुर कलिंजरा तेजीबाजार कंधी मछलीशहर मार्ग व सिंगरामऊ लालगंज गौरामाफी मार्ग के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण कार्य किए जाने, भलुआही बदलापुर में रेलवे ओवरब्रिज के जल्द निर्माण प्रारंभ करने, बदलापुर विधानसभा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर व महराजगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगरामऊ व लेदुका का उच्चीकरण व स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी किए जाने, नगर पंचायत बदलापुर अंतर्गत नहर को पक्की किए जाने व सीवरेज एसटीपी प्लांट का निर्माण किए जाने, बाबूगंज और रामनगर में विद्युत सब स्टेशन के निर्माण किए जाने, बदलापुर में सीओ का आवास, नव सृजित थाना तेजीबाजार के प्रभावी संचालन हेतु स्थायी भवन का निर्माण व मुंगराबादशाहपुर थाने का जिसका आधा अधूरा निर्माण करके छोड़ दि

सावधान! एंबुलेंस में भी हो रही है चोरीनवघर पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

Image
सावधान! एंबुलेंस में भी हो रही है चोरी नवघर पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार भायंदर। यदि आप एंबुलेंस से किसी मरीज को अस्पताल ले जा रहे हो और मरीज ने कीमती आभूषण पहन रखे हैं तो सावधान रहिए। एंबुलेंस  में भी मरीजों के कीमती जेवरात चोरी किए जा रहे हैं। ऐसी ही एक घटना भायंदर पूर्व के नवघर पुलिस स्टेशन की हद में घटी है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 फरवरी को रहीम मौला शेख ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी मां जहूर बाई ( 85 वर्ष) को हार्ट अटैक आने के बाद  एंबुलेंस से फैमिली केयर अस्पताल ले गया। एंबुलेंस में चालक के अलावा उसका एक और साथी मौजूद था। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी मां को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर एंबुलेंस चालक का साथी बाहर चला गया। रहीम की मां के हाथों में सोने की चूड़ियां थी। एंबुलेंस चालक उनकी मां को वापस घर छोड़ गया। घर आने के बाद पता चला कि उनकी मां के हाथों में पहनी हुई सोने की चूड़ियां गायब हैं। नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई के निर्देश पर

हिंदी सेवा के लिए सम्मानित किए गए रामहित यादव

Image
हिंदी सेवा के लिए सम्मानित किए गए रामहित यादव वर्धा।  हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग और हिंदी राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा के संयुक्त तत्त्वावधान में 25-26 फरवरी 2023 को क्रमशःपावनभूमि सेवाग्राम एवम  राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा के प्रांगण में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस आयोजन में पूरे देश से हिंदी प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित  हिंदी सेवी उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में हिंदी के मूर्धन्य विद्वान एवम हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग  व हिंदी राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा के अध्यक्ष डॉ सूर्यप्रसाद दीक्षित व राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा के प्रधानमंत्री डॉ  हेमचन्द्र वैद्य द्वारा मनपा शिक्षण विभाग के पूर्व प्रशासकीय अधिकारी रामहित यादव का हिंदी सेवा एवम योगदान के लिए सम्मानित किया गया।ध्यातव्य है कि पूर्व प्रशासकीय अधिकारी रामहित यादव महाराष्ट्र राज्य शैक्षणिक   संसोधन व प्रशिक्षण परिषद पुणे के हिंदी पाठ्यक्रम एवम पाठ्यपुस्तक निर्मिति व अभ्यासक्रम संसोधन मंडल,बालभारती पुणे में हिंदी समिति सदस्य के रूप में विगत कई वर्षों से जुड़े हुए हैं।वर्तमान में श्री यादव जी हिंदी भाषा के प्

अभिनंदन समारोह एवं काव्य गोष्ठी में लब्ध प्रतिष्ठित कवियों की लाजबाब काव्य प्रस्तुति

Image
अभिनंदन समारोह एवं काव्य गोष्ठी में लब्ध प्रतिष्ठित कवियों की लाजबाब काव्य प्रस्तुति नई दिल्ली। मुख्य अतिथि की भूमिका में मिसेज इंडिया केन्या रूही सिंह ने शिरकत की. संचालन और संयोजन लोकप्रिय संचालिका पूनम माहेश्वरी ने किया।अध्यक्ष के डी बिंदास और विशिष्ट की भूमिका में मधुकर मोनू त्यागी और अनिल माहेश्वरी ने शिरकत की। विशेष अतिथि के रूप में शैलेन्द्र जी संयोजक प्रधानमंत्री उज्जवला योजना बुराड़ी विधानसभा भी मौजूद रहे।अखिल भारतीय काव्य मंच मुंबई संस्था के सौजन्य से गौर गंगा अपार्टमेंट  गाजियाबाद में मिसेज इंडिया केन्या रूही सिंह के सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह एवं काव्य गोष्ठी सफलता पूर्वक संपन्न हुई।कार्यक्रम का आगाज लोकप्रिय कवयित्री छंदकारा बबिता पाण्डेय के द्वारा मां सरस्वती की वाणी वंदना से हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता गीतकार के डी बिंदास ने की।मुख्य अतिथि रूही सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल माहेश्वरी एवं ओज कवि मधुकर मोनू त्यागी मौजूद रहे।विशेष अतिथि के रूप में शैलेंद्र कुमार इस कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम का संचालन देश की श्रेष्ठ संचालिका पूनम

मालाड में आत्मकथा पर गोष्ठी सम्पन्न

Image
मालाड में आत्मकथा  पर  गोष्ठी सम्पन्न  मुंबई:मालाड पूर्व स्थित आर.के.कॉलेज में अखिल ब्रह्म विज्ञान संस्थान एवं राजभाषा हिंदी प्रचार संस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में डॉ. श्रीभगवान तिवारी के मार्गदर्शन में गद्य साहित्य की विधा *आत्मकथा* पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कविवर गीतकार मधुराज मधु ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए समस्त पंथ, संप्रदाय, धर्मों से ऊपर मानव धर्म को माना। मुख्य अतिथि प्राचार्य एस.पी. पाण्डेय ने इकोनामिक्स में श्रमाधारित वर्गव्यवस्था को स्पष्ट किया। विशेष अतिथि डॉ. अशोक चौहान ने दो पंक्तियों में ही आत्मकथा का सार बता दिया | विवुध अतिथि वेदमूर्ति गोरक्षनाथ पैठणकर  ने सनातनधर्म के महत्त्व को प्रतिपादित किया |डॉ. श्रीभगवान तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में सनातनधर्म एवं हिंदू संस्कृति के विषय में समझाया | आचार्य रामव्यास उपाध्याय  एवं आचार्य वीरेन्द्र त्रिपाठी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की | संस्था के अध्यक्ष आचार्य रामव्यास, महासचिव डॉ. अमरबहादुर पटेल ने अतिथियों का शाल  तथा पुष्पगुच्छ प्रदानकर सम्मानित किया।आत्मकथा प्रस्तुत करनेवाले विद्वा

न्यू सायन मनपा माध्यमिक विद्यालय में मराठी भाषा दिवस मनाया गया

Image
न्यू सायन मनपा माध्यमिक विद्यालय में मराठी भाषा दिवस मनाया गया मुंबई:सायन गोकुल हॉल स्थित न्यू सायन मनपा माध्यमिक विद्यालय में मराठी भाषा दिवस समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव की अध्यक्षता में  मनाया गया।इस अवसर पर मराठी भाषा के मर्मज्ञ शंकर गंगाराम भोसले एवं ज्योत्स्ना दाते मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। समारोह का उत्साह पूर्वक संचालन महापौर पुरस्कृत आदर्श शिक्षिका श्रृति राणे ने किया। आभार प्रदर्शन नीता रेचवाडे ने किया।

सद्भावना दिवस के रूप मे मनाया गया पंडित रामचरण मिश्रा की पुण्यतिथि

Image
सद्भावना दिवस के रूप मे मनाया गया पंडित रामचरण मिश्रा की पुण्यतिथि  प्रतापगढ़। कल्याण के समाजसेवी डॉ विजय पंडित की जन्मभूमि महकनी - भुवालपुर, प्रतापगढ़ (उ.प्र.) में उनके स्वर्गीय पिता पंडित रामचरण (सुंदर) मिश्रा की पावन स्मृति में कवि सम्मेलन, अखंड रामचरितमानस पाठ एवं कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संगमलाल गुप्ता,धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडेय,(अनिरुद्ध रामानुज दास) विधि देव शुक्ल (प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी) ,चंद्रशेखर शुक्ला उर्फ बेबी भैया(ब्लॉक प्रमुख बरौसा सुल्तानपुर) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम किशोर शुक्ल और संचालन--अनूप त्रिपाठी ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेन्द्र विजय पंडित,योगेंद्र (मिलन) पंडित,अमित पंडित,मनोरम मिश्रा,कृपाशंकर मिश्रा,अशोक मिश्रा, गोकर्ण मिश्रा आदि का विशेष योगदान रहा।

मास ने घोषित किया परेल श्री के विजेताओं के नाम

Image
मास ने घोषित किया परेल श्री के विजेताओं के नाम मुंबई। मनीष अडविलकर, "मास" के संस्थापक और मालिक, कपिल झावेरी और दीपक चौहान- "मास" के सह-मालिक "किंग मास क्लासिक" के पहले संस्करण को आधिकारिक तौर पर परेल श्री के रूप में घोषित किया है | रसेल डेब्रेटो  विजेता घोषित हुए हैं - ओपन वर्ग  रसेल डेब्रेटो (विजेता) ,सुदर्शन खेडेकर (फर्स्ट रनर अप),रोहन गुरव (द्वितीय ) ,हर्षदा पवार        (महिला विजेता),  प्रतीक पांचाल (50 किग्रा  विजेता, रोहन गुरव (75 किग्रा विजेता) सुदर्शन खेडेक (80 किग्रा विजेता) मास" भारत में "बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता" के क्षेत्र में सबसे बड़े नामों में से एक है, जिसने पहले ही परेल श्री २०२२ के अपने पिछले संस्करण के बाद से एक बड़ी प्रशंसकता प्राप्त कर ली है। मनीष अडविलकर - "मास" के संस्थापक और मालिक, कपिल झावेरी और दीपक चौहान- मास के सह-मालिक एक नए उन्नत शीर्षक "किंग मास क्लासिक" के साथ वापस आ गए हैं | एक खेल के रूप में बॉडीबिल्डिंग धीरे-धीरे भारत में विकसित हो रहा है, और मास सभी नवोदित और पेशेवर बॉडीबिल्

डॉ मंजू लोढ़ा ने की ओसवाल मित्र मंडल के सामाजिक कार्यों की सराहना

Image
डॉ मंजू लोढ़ा ने की ओसवाल मित्र मंडल के सामाजिक कार्यों की सराहना मुंबई। सामाजिक क्षेत्रों में ओसवाल मित्र मंडल द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन तथा देश की प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ मंजू लोढ़ा ने कहा कि विशेष बच्चों के लिए मंडल द्वारा शुरू किए गए स्पेक्ट्रम फिजियो तथा रिहैब सेंटर से ऐसे बच्चों में आत्मविश्वास और उत्साह का समावेश होगा। ओसवाल मित्र मंडल द्वारा कालीना और खार में इस तरह के नए सेंटर शुरू किए गए हैं, जहां विशेष  बच्चों के लिए उपरोक्त सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर ओसवाल मित्र मंडल के संस्थापक अजीत कुचेरिया और चेयरमैन सीएल जैन, डॉ मुथा उपस्थित रहे।

कवि,लेखक एवं नाटककार पं ओंकार नाथ शुक्ल विद्रोही का निधन

Image
कवि,लेखक एवं नाटककार पं ओंकार नाथ शुक्ल विद्रोही का निधन मुंबई। प्रतिष्ठित कवि,लेखक एवं नाटककार पं. ओंकार नाथ शुक्ल विद्रोही का रविवार को 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह बीते कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। ओंकार नाथ शुक्ल जी मुंबई स्थित भायंदर ईस्ट में अपने पुत्र और परिवार के साथ रह रहे थे। जौनपुर जनपद के केराकत तहसील क्षेत्र स्थित बेहड़ा गांव के जमीदार घराने में जन्मे बहुमुखी प्रतिभा से सम्पन्न ओंकार नाथ शुक्ल मुंबई में अपनी पत्नी, पुत्र और पुत्रवधु के साथ गत कई वर्षों से मुंबई में रह रहे थे। पिछले दो वर्षों से उन्होंने अपने कलम को विराम दे दिया था। रविवार दोपहर 12.15 बजे हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया। जिसकी जानकारी मिलने पर उनके परिजनों समेत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ओंकार नाथ ने अपनी बी.एड,एल.एल.बी. की पढ़ाई पूर्ण करने के साथ साहित्यिक गतिविधियों में सक्रिय रहे। जमींदार घराने में पैदा के होने के कारण उन्होंने कभी नौकरी या व्यापार की तरफ रुख नही किया। बेहड़ा गांव में कई वर्षों तक नाट्य कार्यक्रम, कवि सम्मेलन आदि सामाजिक साहित्यिक आयोजन करते रहे हैं। दो वर

शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे ने किया विमोचन

Image
शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे ने किया विमोचन मुंबई। अपना पूर्वांचल महासंघ के हिन्दी वार्षिक कैलेंडर की प्रतिया संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता अशोक कुमार दुबे ने अपने हाथों से शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे  तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव को संघ के  राष्ट्रीय संयोजक डॉ॰ अम्बरीश दुबे, सुनील पांडेय, भोला तिवारी, चिंतन, मिलन कन्नौजिया, गोविंद पाशी, की उपस्थिति में दिया। आनंद दुबे तथा बृजमोहन श्रीवास्तव ने संघ के कैलेंडर की सराहना की और कहा कि यह पूर्वांचल वाशियो के लिए बहुउद्देशीय कैलेण्डर है, इसमें तिथि के साथ ही सारे हिन्दी के त्योहारों और नक्षत्रों का वर्णन किया गया है॥

आशिहारा कराटे इंटरनेशनल इज़ द बेस्ट कराटे इन मुंबई।

Image
*आशिहारा कराटे इंटरनेशनल इज़ द बेस्ट कराटे इन मुंबई। मुंबई: मुलुंड , मुंबई ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में अशिहारा कराटे इंटरनेशनल   प्रसिद्ध है।इस प्रसिद्धि के शिल्पकार हैं इसके महाराष्ट्र चीफ़ मुख्य कराटे प्रशिक्षक दयाशंकर पाल। गौरतलब हो कि मुंबई जैसे शहर में दयाशंकर पाल अपने कठोर परिश्रम, अच्छे चरित्र एवं त्याग के वजह से  सेल्फ मेड पर्सन के रूप में पहचाने जाते हैं। लेकिन इनके पिता स्मृति शेष रामदेव पाल जब तक इस संसार में थे इनके चेहरे पर कभी उदासी नहीं थी आज वही काम उनकी माता गौरी देवी, भाई शिवशंकर पाल,रमाशंकर पाल , सुपुत्र दक्ष पाल, सुपुत्री दिशा पाल  एवं उनकी जीवन संगिनी जयदेवी दयाशंकर पाल मिलकर कर रहे हैं। लेकिन फिर भी उन्हें उनके पिता की बहुत याद आती है। इनके मित्र एवं परिवार के सदस्य  विपरीत परिस्थितियों में भी इन्हें निराश नहीं होने देते हैं। शायद यही कारण है कि आज  विश्व पटल पर उनके छात्र चमक रहे हैं। अभी हाल ही में आशिहारा कराटे इंटरनेशनल की  प्रशिक्षिका एवं यश एम जी कॉलेज दिवा की प्राध्यापिका सोनम दुर्वेश प्रकाश केवट ने योगासन (शीर्षासन) में विश्व रिकॉ

ज्येष्ठ शिक्षिका वासंती देवराजन यांचा सेवानिवृत्ती सोहळा*

Image
*ज्येष्ठ शिक्षिका वासंती देवराजन यांचा सेवानिवृत्ती सोहळा*  *मुंबई :* के.डी.  गायकवाड म्युनिसिपल शाळेच्या तामिळ माध्यमाच्या ज्येष्ठ शिक्षिका वासंती देवराजन यांच्या सेवानिवृत्तीचा  सोहळा पार पडला.याप्रसंगी शाल, पुष्पगुच्छ व भेटवस्तू देवून त्यांचा सत्कार करण्यात आला.  ज्यामध्ये समाजसेवक शिक्षणतज्ज्ञ चंद्रवीर बंशीधर यादव यांनी त्यांचा व त्यांचे वडिलांसह परिवाराचे सर्व सदस्यांचा सत्कार केला.याप्रसंगी मुख्याध्यापक आणि इमारत प्रमुख विष्णू सातपुते ,शिक्षणतज्ज्ञ  डॉ.अमर यादव, मुख्याध्यापिका उषा जयप्रकाश पतनवार, लक्ष्मी पोटे, वासंती डेव्हिड, अनुसूया कट्टा, ज्येष्ठ शिक्षक राजेंद्र चौधरी, उग्रसेन सिंग, विश्वनाथ बेचू तिवारी, डॉ. विमला हरिशंकर यादव, सत्यदेव सूर्यकुमार यादव, नामदेव धनकुटे, अनिल उपराडे, विजय प्रताप शिवशंकर मिश्रा, राजोलकुमार मिश्रा, सुधीर म्हात्रे, पंजाबराव साबळे, राज सनमारे, विश्वास चव्हाण, मिथुन रामटेके, महापौर पुरस्कार प्राप्त अरविंद अरविंद, अरविंद कावराडे, अरविंद कांबळे, अरविंद पवार, डॉ. पाटील, ज्योती दहिवले, नमिता गिरीश पांढरे, सुमन प्रमोद विश्वकर्मा, विश

दादरमध्ये शिक्षक आमदार कपिल पाटील यांचा सत्कार*

Image
*दादरमध्ये शिक्षक आमदार कपिल पाटील यांचा सत्कार*  *मुंबई :* दादर पश्चिम शिवाजी पार्क येथील साने गुरुजी विद्यालयात शिक्षक आमदार कपिल पाटील आणि कामगार नेते स्व .शरद राव यांचे सुपुत्र शशांक राव यांचा मानवतावादी लेखक संघाचे कार्याध्यक्ष  सामाजिक कार्यकर्ते  शिक्षणतज्ज्ञ चंद्रवीर बंशीधर यादव आणि डॉ.अमर यादव यांच्या नेतृत्वाखाली संयुक्तपणे सत्कार करण्यात आला.  यांच्यासोबत शिक्षणतज्ज्ञ जितेंद्र पाल, अनुराग शर्मा आणि इतर शिक्षक होते.

शिवकृपा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडळ, दुर्गा मित्र मंडळ चे कौतुक

Image
शिवकृपा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडळ, दुर्गा मित्र मंडळ चे कौतुक मुंबई: भांडुप पश्चिम येथील  शिवकृपा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडळ, दुर्गा मित्र मंडळ,श्री शिवमंदिर तुळशेत पाढा ट्रस्ट, महाकालेश्र्वर शिवमंदिर सभागृह , तुळशेत पाढा, लेक रोड,भांडुप पश्चिम मुंबई यांच्या संयुक्त विद्यमाने छत्रपती शिवाजी महाराजांच्या जयंती निमित्त भव्य रक्तदान शिबिराचे आयोजन दि.26/2/2023 रोजी करण्यात आले होते. यंदा रक्तदान शिबिराचे 3रे वर्ष होते 67 रक्तदात्यांनी रक्तदान करून समाजा विषयी असणाऱ्या जबाबदारीची जाणीव करून दिली. सदर  रक्तदान शिबिरास भेट देवून खासदार मनोज  कोटक ,पराग बने, संदीप मयेकर यांनी मंडळाचे कौतुक करून शुभेच्छा दिल्या.याप्रसंगी अनेक मान्यवर उपस्थित होते.

आशिहारा कराटे इंटरनेशनल की वार्षिक प्रतियोगिता संपन्न*

Image
*आशिहारा कराटे इंटरनेशनल की वार्षिक प्रतियोगिता संपन्न*  मुंबई- आशिहारा कराटे इंटरनेशनल की वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन लायंस क्लब मैदान, वी.पी.रोड, मुलुंड प.पर प्रशिक्षक दयाशंकर पाल द्वारा किया गया।    इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में डॉ.बाबुलाल सिंह (वरिष्ठ समाज सेवक) उपस्थित हुए।     प्रतियोगिता में 85 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।    चार विद्यार्थियों आर्या आव्हाड, संजना गुगले,आह्यान अहमद,मोनू मंसूरी को प्रमुख अतिथी द्वारा ब्लैक बेल्ट प्रदान किया गया।   इस अवसर पर योग में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली सोनम केवट भी उपस्थित रही।    अन्य विद्यार्थियों को विभिन्न वर्गों में ब्राउन, ग्रीन,येलो,व्हाइट बेल्ट प्रदान किए गए।     प्रतियोगिता को सफल बनाने में अजित यादव, सौरभ गुप्ता,नयना पाटील, विश्वास पाल, रिद्धि वाघमारे ,दक्ष पाल, विरेश वाघमारे,दिशा पाल, मनोज धारा,श्याम चौपाई,विजयलक्ष्मी पाल का विशेष योगदान रहा।     इस अवसर पर अपने बच्चों के हुनर देखने हेतु बडी संख्या में अभिभावक उपस्थित हुए।

वरिष्ठ साहित्यकार रामप्यारे रघुवंशी काव्यसृजन रत्नाकर से होंगे सम्मानित

Image
वरिष्ठ साहित्यकार रामप्यारे रघुवंशी काव्यसृजन रत्नाकर से होंगे सम्मानित मुंबई साहित्यिक,सामाजिक,सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक राष्ट्रीय पंजीकृत संस्था काव्यसृजन विगत कई वर्षों से होली मिलन समारोह आयोजित कर साहित्य की धरा पर अपनी आहूति देने वाले महान विभूतियों को सम्मानित करती आ रही है।संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शिव प्रकाश जमदग्निपुरी ने मीडिया प्रभारी कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप को बताया कि उसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2023 होली मिलन एवं सम्मान समारोह रविवार 12 मार्च 2023, सायं 4 बजे से वैरुंगला केंद्र हाल में आयोजित करने जा रही है जिसमें काव्यसृजन के सर्वोच्च सम्मान "काव्यसृजन रत्नाकर" से भारतीय जन भाषा प्रचार समिति ठाणे के अध्यक्ष,उत्कृष्ट साहित्यकार रामप्यारे रघुवंशी को विगत 32 वर्षों से साहित्य सेवा हेतु सम्मानित किया जाएगा।इस वर्ष 8 वें होली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह में रामप्यारे रघुवंशी जी के साथ साहित्य,समाज और सांस्कृतिक विभाग से भी कई विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा|जिसमें डॉ आर के द्विवेदी को "साहित्य गौरव",आ.तरुण तनहा को "युवा साहित्

प्राथमिक विद्यालय तमेहडी की प्रधानाध्यापिका सुनीता श्रीवास्तव का सत्कार संपन्न

Image
प्राथमिक विद्यालय तमेहडी की प्रधानाध्यापिका सुनीता श्रीवास्तव का सत्कार संपन्न  सुल्तानपुर: प्राथमिक विद्यालय तमेहडी दुबेपुर, जनपद सुल्तानपुर की कार्यकुशल एवं विभिन्न सम्मान से सम्मानित प्रधानाध्यापिका सुनीता श्रीवास्तव का उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए महाराष्ट्र मुंबई के महापौर पुरस्कृत  आदर्श मुख्याध्यापक एवं सुल्तानपुर के मूल निवासी राजकुमार राम लखन यादव ने शाल तथा हमारे प्रेरणा स्रोत पुस्तक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्रों ने गीत व कविता प्रस्तुत करते हुए अंग्रेजी में अपना परिचय दिया। विद्यालय की नन्ही छात्रा निधिमा पाल ने आई.ए.एस. बनकर देश की सेवा करने की इच्छा व्यक्त की। विद्यालय का अनुशासन, स्वच्छता, छात्रों में निडर होकर बोलने की कला, शिक्षक के प्रभावशाली अध्यापन एवं प्रधानाध्यापिका श्रीवास्तव थ्येय युक्त मार्गदर्शन की यादव ने भूरी- भूरी प्रशंसा की। समारोह में विद्यालय के शिक्षक राजेश यादव, शिक्षिका नंदिनी चौरसिया, प्रभावती चौहान तथा छात्र उपस्थित थे। विदित हो कि श्रीवास्तव अपने श्रेष्ठ शैक्षणिक कार्यों के लिए विभिन्न राज्यों से सम्मानित की जा चुकी हैं।

पूर्व ग्राम प्रधान बीरेंद्र यादव का पुनः ग्राम प्रधान बनना तय

Image
पूर्व ग्राम प्रधान बीरेंद्र यादव का पुनः ग्राम प्रधान बनना तय जौनपुर:  जिले की राजनीति में समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेता समाजसेवी बीरेंद्र यादव की पहचान उनका काम है।वे  उनका पूरा परिवार सदैव ग्राम सभा कुंवरदा के प्रत्येक व्यक्ति की सहायता करने हेतु ही सक्रिय ही नहीं रहता है बल्कि जिले भर में जो कोई भी उनके पास सहायता मांगने आता है उसकी हर संभव मदद करते हैं। शायद यही वजह है कि आज उनके जन्मदिन पर जौनपुर, लखनऊ, दिल्ली और मुंबई से लोगों ने उनको जन्म दिन की बधाई दी है।आज सुबह से ही उनके निवास स्थान पर उन्हें जन्म दिन की बधाई देने हेतु लोग आतुर दिखे। उनकी जीवन संगिनी पूर्व ग्राम प्रधान ने सभी आगंतुकों का मिष्ठान,केक के पश्चात भोजन की व्यवस्था की है।

मलाड के आर.के.कॉलेज में आत्मकथा पर गोष्ठी

Image
मलाड के आर.के.कॉलेज में आत्मकथा पर गोष्ठी मुंबई:मलाड पूर्व स्थित सुप्रसिद्ध आर .के.कॉलेज ,बचानी नगर में रविवार 26फरवरी,2023को शाम 4बजे से अखिल ब्रह्म विज्ञान संस्थान एवं राजभाषा हिंदी प्रचार संस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में डॉ. श्रीभगवान तिवारी  के मार्गदर्शन में गद्य साहित्य की विधा आत्मकथा पर गोष्ठी का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर डॉ. तिवारी  का हिंदू संस्कृति तथा सनातन धर्म पर विशेष व्याख्यान अपेक्षित है । उन्होंने  समस्त सहृदय विबुधजनों से विनम्र निवेदन किया है कि समारोह में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएँ। समारोह की अध्यक्षता कविवर गीतकार मधुराज मधु करेंगे।मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य एस.पी. पाण्डेय विशिष्ट अतिथि  के रूप में डॉ. प्रभाकर मिश्र विबुध अतिथि के रूप में वेदमूर्ति गोरक्षनाथ पैठकर तथा विशेष अतिथि  के रूप में डॉ. अशोक चौहान ,स्वागत अतिथि के रूप में दिनेश सबनीस उपस्थित रहेंगे।सरस्वती वंदना आचार्य रामव्यास प्रस्तुत करेंगे। आत्मकथा के प्रस्तोता रामस्वरूप साहू, प्रभाकर मिश्र,आर. के. सर संजय द्विवेदी, हरिश्चंद्र सिंह,कविवर सत्यदेव,आशुतोष शुक्ल  अज

के.डी. गायकवाड तमिल म्युनिसिपल स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका वासंथी देवराजन का सेवानिवृत्ति समारोह संपन्न

Image
के.डी. गायकवाड तमिल म्युनिसिपल स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका वासंथी देवराजन का सेवानिवृत्ति समारोह संपन्न मुंबई: सायन कोलीवाडा स्थित के.डी. गायकवाड़ म्युनिसिपल स्कूल के तमिल माध्यम की वरिष्ठ शिक्षिका वासंथी देवराजन का सेवानिवृत्ति का भव्य समारोह संपन्न हुआ।इस अवसर पर सत्कार मूर्ति का शाल , पुष्प गुच्छ एवं भेट वस्तु देकर सत्कार किया गया। जिसमें समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने उनके साथ उनके पिता और परिवार के सभी सदस्यों का सत्कार किया। समारोह में डॉ .अमर यादव,  मुख्याध्यापिका ऊषा जयप्रकाश पतनवार, लक्ष्मी पोटे,वासंती डेव्हिड, अनुसूया कट्टा ,वरिष्ठ शिक्षक उग्रसेन सिंह, विश्वनाथ बेचू तिवारी, विमला हरीशंकर यादव, सत्यदेव सूर्य कुमार यादव, नामदेव धनकुटे, अनिल उपराडे, विजय प्रताप शिवशंकर मिश्रा, राजोलकुमार मिश्रा, सुधीर म्हात्रे , पंजाबराव साबले, राज सनमारे , विश्वास चव्हाण , मिथुन रामटेके , महापौर पुरस्कार प्राप्त आदर्श शिक्षक मिलेश सहारे , कवलजीत कौर अरोरा , सुवर्णा पाटील , ज्योति दहिवले , नमिता गिरीश पंधरे , सुमन प्रमोद विश्वकर्मा , स्पेशल शिक्षक मच्छिंद्र बांध

क्रिकेट खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने पहुंचे अर्जुन तेंदुलकर

Image
क्रिकेट खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने पहुंचे अर्जुन तेंदुलकर मुंबई। एपीआरएलवी द्वारा 24 फरवरी को कांदिवली पूर्व के ठाकुर विलेज स्थित ठाकुर स्टेडियम में आयोजित चीयर्स कप 2023, क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के छोटे पुत्र अर्जुन तेंदुलकर पहुंचें। आयोजन समिति की तरफ से रमेश धनराज सिंह ने पुष्प कुछ और प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने कहा कि अच्छे खिलाड़ी को अपने खेल के साथ साथ खेल भावना पर भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल में अनुशासन का विशेष महत्व है।

पालक मंत्री क्रीडा स्पर्धा में कस्तूरबा हिंदी शाळा ने जीता सिल्वर मेडल

Image
पालक मंत्री क्रीडा स्पर्धा में कस्तूरबा हिंदी शाळा ने जीता सिल्वर मेडल मुंबई।  बृहन्मुंबई मनपा शिक्षण विभाग द्वारा आयोजित पालक मंत्री क्रीडा स्पर्धा (बालीबाल) में आर सी वार्ड की एमपीएस कस्तूरबा क्रास रोड हिंदी शाला बोरीवली पूर्व ने वीरा देसाई रोड अंधेरी स्थित क्रीड़ांगन में संपन्न प्रतियोगिता का सिल्वर मेडल जीतकर अपनी शाला और विभाग का नाम रोशन किया। उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती संगीता तेरे, अधीक्षक मुख्तार शाह, प्रशासकीय अधिकारी श्रीमती शोभा वडियार, कनिष्ठ पर्यवेक्षक ललित,शिक्षा निरीक्षिका श्रीमती सुनंदा मीरजकर की प्रेरणा और ना.शि. संतोष लक्ष्मण पिंपले के मार्गदर्शन में कस्तूरबा हिंदी शाळा के बच्चों ने फाइनल में जगह बनाई।  फाइनल में लैक्शिकल ग्लोबल स्कूल ने गोल्ड मेडल जीता। कस्तूरबा क्रास रोड हिंदी शाला की तरफ से फैजान शाबान शेख (कैप्टन), नितेश शाह, अंकित श्रीवास्तव, विजय यादव, आदित्य गुप्ता, राकेश मेघवाल,अभिराम मलेशिया, रजनीश भारती, सूरज गुप्ता,पीयूष पांडेय ने भाग लिया। शाला के मुख्याध्यापक एवं हास्य कवि सुरेश मिश्र ने एक कार्यक्रम में शा.शि. संतोष पिंपले और सभी विद्यार्थियों क

प्रतिस्पर्धा से युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा – शिवम सिंह

Image
प्रतिस्पर्धा से युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा – शिवम सिंह मुंबई। खेलकूद से स्वास्थ्य अच्छा होने के साथ साथ, प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है। यही प्रतिस्पर्धा युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। मुंबई के युवा उद्योगपति रमेश धनराज सिंह द्वारा कांदिवली पूर्व के ठाकुर स्टेडियम में आयोजित चीयर्स कप 2023, क्रिकेट प्रतियोगिता में सम्मानित अतिथि के रुप में बोलते हुए भाजपा युवा नेता शिवम सिंह ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए दूर दृष्टि, पक्का इरादा और अनुशासन का होना आवश्यक है। आयोजन समिति की तरफ से सारांश रमेश सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर शिवम सिंह का सम्मान किया।