बजट सत्र में रमेश मिश्र ने बदलापुर विधानसभा के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने की मांग की

बजट सत्र में रमेश मिश्र ने बदलापुर विधानसभा के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने की मांग की
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र 2023– 24 में अपनी बात को रखते हुए बदलापुर विधानसभा के विधायक रमेश मिश्र ने विधनसभा में हुए विकास कार्यो से सदन को अवगत कराया एवं बदलापुर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख मांग, बक्शा लोहिंदा बंधवा मार्ग और मिरसादपुर कलिंजरा तेजीबाजार कंधी मछलीशहर मार्ग व सिंगरामऊ लालगंज गौरामाफी मार्ग के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण कार्य किए जाने, भलुआही बदलापुर में रेलवे ओवरब्रिज के जल्द निर्माण प्रारंभ करने, बदलापुर विधानसभा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर व महराजगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगरामऊ व लेदुका का उच्चीकरण व स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी किए जाने, नगर पंचायत बदलापुर अंतर्गत नहर को पक्की किए जाने व सीवरेज एसटीपी प्लांट का निर्माण किए जाने, बाबूगंज और रामनगर में विद्युत सब स्टेशन के निर्माण किए जाने, बदलापुर में सीओ का आवास, नव सृजित थाना तेजीबाजार के प्रभावी संचालन हेतु स्थायी भवन का निर्माण व मुंगराबादशाहपुर थाने का जिसका आधा अधूरा निर्माण करके छोड़ दिया गया है, उसे पूर्ण किए जाने की मांग को सदन के समक्ष रखा।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती