रामजी पांडे को गणमान्य लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

रामजी पांडे को गणमान्य लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
चंदौली। जीवन भर सामाजिक कार्यों से जुड़े रहने वाले चंदौली जनपद के मजगाई गांव निवासी रामजी पांडे ने 96 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा किया। उनकी लोकप्रियता का असर उनके तेरहवीं कार्यक्रम में देखने को मिला, जब समाज के सैकड़ों प्रतिष्ठित लोगों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके कार्यों को याद किया। विधायक भूपेश चौबे के अलावा अनेक प्रतिष्ठित लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की। स्वर्गीय रामजी पांडे के बड़े पुत्र सदानंद पांडे, छोटे पुत्र करुणाकर पांडे, डॉ राकेश पांडे, विनय पांडे ,अभिषेक पांडे ,अनुराग पांडे, आरूष पांडे तथा आद्या पांडे ने आए हुए लोगों का परिवार की तरफ से स्वागत किया।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती