प्रतिस्पर्धा से युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा – शिवम सिंह

प्रतिस्पर्धा से युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा – शिवम सिंह
मुंबई। खेलकूद से स्वास्थ्य अच्छा होने के साथ साथ, प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है। यही प्रतिस्पर्धा युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। मुंबई के युवा उद्योगपति रमेश धनराज सिंह द्वारा कांदिवली पूर्व के ठाकुर स्टेडियम में आयोजित चीयर्स कप 2023, क्रिकेट प्रतियोगिता में सम्मानित अतिथि के रुप में बोलते हुए भाजपा युवा नेता शिवम सिंह ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए दूर दृष्टि, पक्का इरादा और अनुशासन का होना आवश्यक है। आयोजन समिति की तरफ से सारांश रमेश सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर शिवम सिंह का सम्मान किया।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती