वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने की अरविंद भोसले की शानदार विदाई

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने की अरविंद भोसले की शानदार विदाई
 मुंबई। मुंबई पुलिस विभाग के पुलिस उप निरीक्षक अरविंद पांडुरंग भोसले 35 वर्ष 4 महीने की अखंड सेवा के बाद आज से सेवानिवृत्त हो गए। मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती, पुलिस आयुक्त फणसाळकर के हाथों उन्हें सम्मान पत्र देकर सेवानिवृत्ति की शुभकामना दी गई। इस अवसर पर अरविंद भोसले का परिवार उपस्थित रहा। भायंदर पूर्व के विधि अपार्टमेंट में रहने वाले अरविंद भोसले ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती