वाहनों की चोरी तथा छिनैती करने वाले तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

वाहनों की चोरी तथा छिनैती करने वाले तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार
विरार। अपराध शाखा क्रमांक 3 विरार पुलिस ने वाहनों की चोरी तथा छिनैती करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लाखों रुपए मूल्य के वाहन जप्त किया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विरार पूर्व के भाटपाड़ा परिसर में रहने वाले शिकायतकर्ता सोनू भगवान झा अपनी एक्टिवा मोटरसाइकिल पार्क में खड़ी की थी कि चोरों ने उसे उड़ा लिया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए रईस अकबर शेख नामक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के दो रिक्शा तथा सात मोटरसाइकिल बरामद किया। बरामद वाहनों की कीमत 4 लाख 55 हजार रुपए है। विरार पुलिस स्टेशन की हद में घटी दूसरी घटना में ग्लोबल सिटी, विरार पश्चिम में रहने वाले सुशांत शशीकांत चव्हाण फोन पर बात पतंजलि दुकान के सामने से जा रहे थे, तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों में पीछे बैठे बदमाश ने उनके हाथ से मोबाइल छीन ली और फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के नाम संजू राजू पाटील और आमिर तजम्मूल शेख है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से एक लाख,33 हजार 500 रुपए मूल्य के चोरी के वाहन तथा मालमत्ता जप्त की है। विरार पुलिस को यह कामयाबी पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे, सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडये के मार्गदर्शन तथा पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के निर्देशन में पुलिस उप निरीक्षक शिवाजी खाडे, उमेश भागवत, पुलिस हवलदार अशोक पाटिल, मनोज चव्हाण, मुकेश तटकरे, शंकर शिंदे, सचिन घेरे तथा अन्य पुलिसकर्मियों की सक्रियता से मिली।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती