डॉ मंजू लोढ़ा ने की ओसवाल मित्र मंडल के सामाजिक कार्यों की सराहना

डॉ मंजू लोढ़ा ने की ओसवाल मित्र मंडल के सामाजिक कार्यों की सराहना
मुंबई। सामाजिक क्षेत्रों में ओसवाल मित्र मंडल द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन तथा देश की प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ मंजू लोढ़ा ने कहा कि विशेष बच्चों के लिए मंडल द्वारा शुरू किए गए स्पेक्ट्रम फिजियो तथा रिहैब सेंटर से ऐसे बच्चों में आत्मविश्वास और उत्साह का समावेश होगा। ओसवाल मित्र मंडल द्वारा कालीना और खार में इस तरह के नए सेंटर शुरू किए गए हैं, जहां विशेष  बच्चों के लिए उपरोक्त सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर ओसवाल मित्र मंडल के संस्थापक अजीत कुचेरिया और चेयरमैन सीएल जैन, डॉ मुथा उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती