सावधान! एंबुलेंस में भी हो रही है चोरीनवघर पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

सावधान! एंबुलेंस में भी हो रही है चोरी
नवघर पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

भायंदर। यदि आप एंबुलेंस से किसी मरीज को अस्पताल ले जा रहे हो और मरीज ने कीमती आभूषण पहन रखे हैं तो सावधान रहिए। एंबुलेंस  में भी मरीजों के कीमती जेवरात चोरी किए जा रहे हैं। ऐसी ही एक घटना भायंदर पूर्व के नवघर पुलिस स्टेशन की हद में घटी है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 फरवरी को रहीम मौला शेख ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी मां जहूर बाई ( 85 वर्ष) को हार्ट अटैक आने के बाद  एंबुलेंस से फैमिली केयर अस्पताल ले गया। एंबुलेंस में चालक के अलावा उसका एक और साथी मौजूद था। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी मां को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर एंबुलेंस चालक का साथी बाहर चला गया। रहीम की मां के हाथों में सोने की चूड़ियां थी। एंबुलेंस चालक उनकी मां को वापस घर छोड़ गया। घर आने के बाद पता चला कि उनकी मां के हाथों में पहनी हुई सोने की चूड़ियां गायब हैं। नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई के निर्देश पर पुलिस ने सक्रियता दिखाई और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ से पता चला कि ड्राइवर का उस चोरी में कोई हाथ नहीं है। पुलिस ने उसके साथी सागर तेजम को गिरफ्तार कर लिया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती