आशिहारा कराटे इंटरनेशनल इज़ द बेस्ट कराटे इन मुंबई।

*आशिहारा कराटे इंटरनेशनल इज़ द बेस्ट कराटे इन मुंबई।
मुंबई: मुलुंड , मुंबई ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में अशिहारा कराटे इंटरनेशनल   प्रसिद्ध है।इस प्रसिद्धि के शिल्पकार हैं इसके महाराष्ट्र चीफ़ मुख्य कराटे प्रशिक्षक दयाशंकर पाल। गौरतलब हो कि मुंबई जैसे शहर में दयाशंकर पाल अपने कठोर परिश्रम, अच्छे चरित्र एवं त्याग के वजह से  सेल्फ मेड पर्सन के रूप में पहचाने जाते हैं। लेकिन इनके पिता स्मृति शेष रामदेव पाल जब तक इस संसार में थे इनके चेहरे पर कभी उदासी नहीं थी आज वही काम उनकी माता गौरी देवी, भाई शिवशंकर पाल,रमाशंकर पाल , सुपुत्र दक्ष पाल, सुपुत्री दिशा पाल  एवं उनकी जीवन संगिनी जयदेवी दयाशंकर पाल मिलकर कर रहे हैं। लेकिन फिर भी उन्हें उनके पिता की बहुत याद आती है। इनके मित्र एवं परिवार के सदस्य  विपरीत परिस्थितियों में भी इन्हें निराश नहीं होने देते हैं। शायद यही कारण है कि आज  विश्व पटल पर उनके छात्र चमक रहे हैं। अभी हाल ही में आशिहारा कराटे इंटरनेशनल की  प्रशिक्षिका एवं यश एम जी कॉलेज दिवा की प्राध्यापिका सोनम दुर्वेश प्रकाश केवट ने योगासन (शीर्षासन) में विश्व रिकॉर्ड बनाया था।  2 मिनट 44 सेकंड तक दोनों पैरों को अंदर- बाहर करते हुए संपन्न किया था। उनके जन्मदिवस के विशेष अवसर पर यह सत्कार समारोह रखा गया । इस अवसर पर आशिहारा कराटे के प्रमुख मार्गदर्शक एवं संचालक दयाशंकर पाल ने मुलुंड के प्रसिद्ध चिकित्सक समाजसेवी डॉ.बाबुलाल सिंह, डॉ.राजेंद्र सिंह, डॉ.सचिन सिंह, शिक्षाविद्  महेंद्र सिंह, समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव, डॉ.आर.एम.पाल , राजकुमार राम लखन यादव,   समाजसेवी बीरेंद्र पाठक,महानंद सिंह, सुरेंद्र मिश्रा , मोहित सिंह, राजेश सिंह,नवीन सिंह, संजय मिश्रा, अविनाश पाठक, योगेंद्र श्रीवास्तव, मनोज सिंह, जैसे लोग आशिहारा कराटे के शुभ चिंतक हैं।ये गणमान्य लोग आशिहारा के प्रत्येक आयोजन में  सदैव उपस्थित रहते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती