Posts

Showing posts from January, 2021

हृदयागंन साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

Image
*हृदयागंन संस्था का विस्तार, साहित्य क्षेत्र का बढ़ेगा आकार* मुंबई  हृदयांगन साहित्यिक संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष आदरणीय विधुभूषण त्रिवेदी विधुजी ने बताया कि हृदयागंन संस्था का विस्तार करना अति आवश्यक है, उन्होंने श्री रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी 'प्रलयंकर' जी* , प्रधानाचार्य ओजकवि,लेखक,संपादक, आयुर्वेदरत्न , राज्य सरकार से अध्यापक सम्मान  पुरस्कार 2017 से समलंकृत को हृदयांगन साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था के सरंक्षक मण्डल में शामिल कर हृदयांगन संस्था को गौरवान्वित किया। यह भी प्रस्ताव पारित किया है कि  श्री प्रमोद मिश्रा जी को उपाध्यक्ष के पद से विभूषित कर उन्नाव जनपद साहित्यिक नगरी का प्रभारी का भी पदभार सौंपा है। तथा  श्री विनय शर्मा "दीप"* को  राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी। मीडिया सचिव श्री अनुराग जी त्रिवेदी और श्री विनय शर्मा "दीप" रहेगे तथा विधुजी ने बताया कि निकट भविष्य में कुछ और भी फेर बदल संभव है।

भगवान जगन्नाथपुरी के संस्कृति पर भगवान पंडा का हुआ व्याख्यान

Image
*राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के पटल से जगन्नाथपुरी की संस्कृति पर हुआ व्याख्यान  ठाणे   राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के पटल पर रविवार 31 जनवरी 2021 को व्याख्यान की श्रृंखला में  विषय-जगन्नाथ संस्कृति के मूल तत्व पर आद० भगवान पण्डा  के साथ संस्था की सक्रिय सदस्या  आद० पारमिता शार्णगि जी संचालक के रूप में सुन्दर वार्ता की।आदरणीय भगवान पंडा जी का संक्षिप्त परिचय इस प्रकार है। आद०भगवान पण्डाजी आप देश की आर्थिक राजधानी एवं माया नगरी नाम से प्रसिद्ध शहर नवीमुम्बई  महाराष्ट्र से आते हैं। आप जगन्नाथ पुरी जो एक आध्यात्मिक शहर है।  जगन्नाथ पुरी उड़ीसा राज्य के पूर्वी जिले  में स्थित एक हिन्दू मंदिर है । जो भगवान जगन्नाथ ( श्री कृष्ण जी ) को समर्पित है। जगन्नाथ शब्द का अर्थ है जगत के स्वामी ।इनकी नगरी ही पूरी कहलाती है। यह वैष्णव संप्रदाय का मंदिर है ।जो भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण को समर्पित है। इस मन्दिर का वार्षिक उत्सव रथयात्रा प्रसिद्ध है। मंदिर के तीनों मुख्य देवता भगवान जगन्नाथ उनके बड़े भाई बलभद्र और भगिनी सुभद्रा तीनों अलग अलग रथों में आरूढ़ होकर नगर भ्रमण पर निकलते हैं।श्री जगन

राहुल शर्मा,रविन्द्र शर्मा की कड़ी मेहनत से आर सी एम का मार्केटिंग पुनः शिखर पर

Image
जौनपुर (उत्तर प्रदेश) जिले के युवा प्रशिक्षित शिक्षक, समाजसेवी राहुल शर्मा, रविन्द्र कुमार शर्मा की कड़ी मेहनत से वर्षों पूर्व से शिथिल पड़ी आर सी एम कंपनी का मार्केटिंग पुनः अपनी बाजार में नाम करने लगा है। वाराणसी से जुड़े पदाधिकारियों की मेहनत से जौनपुर शहर में भी प्रचार-प्रसार बड़ी तेजी से होने लगा है। जनवरी 2021 में कंपनी ने जो लक्ष्य दिया था उसे दोनों युवा सदस्यों ने कर दिखाया।आर सी एम ने उन्हें उनके परिश्रम को देखकर प्रशस्ति पत्र भी दिया। जिन्हें भी आर सी एम से जुडकर बिजनेस करना हो वे रविन्द्र कुमार शर्मा से संपर्क कर सकते हैं । रविन्द्र कुमार शर्मा  9785549875

साहित्यिक जागरूकता मंच के तत्वावधान में ध्वजारोहण के साथ भक्ति गीतों के साथ लगे जयकारे

Image
सामाजिक,साहित्यिक जागरूकता मंच के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हुई भव्य कविगोष्ठी मुंबई सामाजिक साहित्यिक जागरुकता मंच, की साहित्यिक संगोष्ठी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ट्विन्स हाई स्कूल मानपाढा थाने में आयोजित हुई।काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता आदरणीय विधु भूषण त्रिपाठी ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय डा कपिलदेव मिश्र वाराणसी से पधारे थे। “मैं किसको कह दूँ सर्वश्रेष्ठ,  किसको कह दूँ सुन्दरतम हो,  किसको मैं कहूँ बहुत सुन्दर  सबके ही सब अंतर्मन हो ।। सहयोग समर्पण अद्भुत है,  रस भरे हुए भावों से हैं,  अर्पण सेवा संकल्प लिए  अद्भुत यह अनुभावों से है ।। आदरणीय हरिश्चंद्र पाण्डेय ने आतिथ्य भाव में सभी महनीय जनों का स्वागत किया, संस्था के अध्यक्ष डा राणा साहब सहित मंच पर विशिष्ट व्यक्तित्व आसीन थे ।मंच का संचालन डा उमेश शुक्ल जी ने किया। अतिथियों में डॉक्टर कृपा शंकर मिश्रा,विशेष अतिथि प्रो हरिचंद पांडेय, पदाधिकारियों की उपस्थिति इस प्रकार रही-संजय सिंह (चंदन ) संस्था संस्थापक,डॉक्टर रामनाथ राणा संस्था अध्यक्ष,डॉक्टर शिवनारायण मिश्र वरिष्ठ मार्गदर्शक, दिवा

कलवा (पूर्व) में ध्वजारोहण के साथ हुआ भारत माता की पूजा,लगे जयकारे

Image
*कलवा में फहरा तिरंगा हुई भारत माता की पूजा* ठाणे कलवा (पूर्व) भास्कर नगर, पौण्डपाढा के चाल कमेटियों पूर्वांचल चाल कमेटी,आजाद चाल कमेटी,जयहिन्द चाल कमेटी,विश्वकर्मा चाल कमेटी, राधाकृष्णा चाल कमेटी,शिवशंकर चाल कमेटी व शारदा हाईस्कूल, कलवा हाईस्कूल सहित कई ठिकानों पर मंगलवार सुबह 26 जनवरी 2021 भारत देश की आन-बान-शान और हमारी पहचान तिरंगा ध्वज को फहराते हुए देखा गया।पूर्वांचल चाल कमेटी में अश्विनी कुमार यादव के संयोजन,जयहिन्द चाल कमेटी में केशव शर्मा के संयोजन,आजाद चाल कमेटी में संदीप यादव, विन्ध्यवासिनी चाल कमेटी में वार्ड क्रमांक 25 के भाजपा अध्यक्ष कन्हैयालाल विश्वकर्मा के संयोजन,शिवसेना शाखा,भास्कर नगर मार्केट में शाखा प्रमुख पारस यादव के संयोजन में तथा पौण्डपाढा में भारत माता की पूजा व मार्केट में ध्वजारोहण अरविंद कलवार (भाजपा सक्रिय पदाधिकारी) के संयोजन में किया गया।उक्त संविधान दिवस अर्थात गणतंत्र दिवस पर यादव महासंघ के युवा अध्यक्ष सुनील कुमार यादव,कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप,कवि शायर ईश्वर मौर्य अबोध,संदीप पाल,संदीप जैसवार,मुन्ना यादव मयंक,तिवारी जी,उमा शंकर वर्मा,सुनी

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ द्वारा हुआ कवि सम्मेलन

Image
*गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ द्वारा हुआ कवि सम्मेलन* मुंबई  साहित्यिक,सामाजिक,सांस्कृतिक  संस्था राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन आन-लाइन किया गया,जिसका संचालन वरिष्ठ साहित्यकार प्रशन्न कटारिया जी ने किया।उक्त कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ" के संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम(श्रावस्ती), अध्यक्ष अनिल कुमार राही (मुंबई),संयोजक संजय द्विवेदी (कल्याण- महाराष्ट्र),सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर(लखीमपुर खीरी), संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी "रसिक" (छत्तीसगढ़) एवं मीडिया प्रभारी विनय शर्मा "दीप" (ठाणे-महाराष्ट्र),उपाध्यक्ष सत्यदेव विजय (मुंबई),कोषाध्यक्ष प्रमिला किरण के सहयोग से संपन्न हुआ।कविगोष्ठी उपरांत उपस्थित सभी साहित्यकारों का सम्मान संस्था द्वारा सम्मान-पत्र देकर किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती किरण अग्रहरि (बुलन्दशहर),श्रीमती भारती शर्मा (कोलकाता),श्रीमती रानी कुशवाहा (मप्र) एंव साहित्यकार राजेन्द्र हरिहारनो (छत्तीसगढ़) ने अपने-अपने देशभक्ति गीत

काव्यसृजन के तत्वावधान में राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता संपन्न

Image
काव्यसृजन द्वारा गणतंत्र दिवस पर "राष्ट्रीय गीत" प्रतियोगिता सम्पन्न      काव्यसृजन साहित्यिक -सामाजिक एवम  सांस्कृतिक संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पं.श्रीधर मिश्र जी की अध्यक्षता,मुख्य अतिथि आदरणीया सौ.नीलिमा दूबे/पाण्डेय,अतिथि पं.गौरी शंकर मिश्र,अनुराग अंकुर, एन बी सिंह नादान की गरिमामयी उपस्थिति व बीरेंद्र कुमार यादव के उत्कृष्ट संचालन में राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता व कार्याध्यक्ष प्रा.अंजनी कुमार द्वेवेदी का जन्मदिन का भी आयोजन किया गया|       २६जनवरी २०२१ काव्यसृजन परिवार के लिए तिहरी खुशी लेकर आया|जिसे परिवार ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया भी|गणतंत्रोत्सव के साथ में संस्था के कार्याध्यक्ष प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी जी का जन्मदिन भी हर्षोल्लास के साथ मनाया|परिवार की खुशी तिगुनी तब हो गई जब प्रेमांजलि संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आदरणीय श्रीराम शर्माजी ने संस्था को सुसज्जित ध्वनि विस्तारक यंत्र भेंट किये|सभी ने अंजनी जी को बधाइयाँ व शुभकामनाएं दी|संस्था ने अपने लाडले का विधिवत सम्मान किया|       आयोजन की शुरुआत भारतमाता व माँ सरस्वती के चित्र पर

वरिष्ठ साहित्यकार बाबा कानपुरी हुए सम्मानित और कवियों की सजी महफ़िल

Image
आज साहित्यकार एवं हास्य कवि बाबा कानपुरी के रायबरेली आगमन पर उनके सम्मान में कवि प्रमोद 'प्रखर' के आवास पर वरिष्ठ कवि आचार्य सूर्य प्रसाद 'निशिहर' की अध्यक्षता में काव्यसंध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  कवि दुर्गाशंकर वर्मा "दुर्गेश"; गीतकार रमाकांत,पंकज शर्मा 'प्रखर', बाबा कानपुरी , ठाकुर सिंह, प्रमोद 'प्रखर' एवं आचार्य सूर्य प्रसाद शर्मा "निशिहर" ने काव्यपाठ किया। इस अवसर पर मुहल्ले के अनेक  प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे ।

महिला रचनाकारों द्वारा गणतंत्र दिवस पर विशेष ऑनलाइन काव्य गोष्ठी सम्पन्न (मुंबई )

Image
महिला रचनाकारों द्वारा गणतंत्र दिवस पर विशेष ऑनलाइन काव्य गोष्ठी सम्पन्न (मुंबई ) ************************************** विश्व मैत्री मंच की महाराष्ट्र इकाई द्वारा महिला रचनाकारों का आनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया  । यह आयोजन गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में  रखा गया ।  महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्षा आभा दवे द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी में  बीस रचनाकारों ने भाग लिया।  आदरणीया संतोष श्रीवास्तव  की अध्यक्षताा में, जो विश्व मैत्री मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई ।महाराष्ट्र विश्व मैत्री मंच की इकाई अध्यक्ष आभा दवे के स्वागत भाषण के बाद सभी रचनाकारों ने अपनी  एक से बढ़कर एक स्वरचित रचनाएं देेेेशभक्ति एवं वीर सैनिकों को केंद्र  में रखकर प्रस्तुत की । सभी ने अपनी  रचनाओं में देशभक्ति एवं सैनिकों की वीरता  का उल्लेख  बखूबी किया । कार्यक्रम अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव जी ने सभी की रचनाओं को सराहा और सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए संविधान की रूपरेखा किस तरह बनी और संविधान कब लागू हुआ इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए खेद

बेस्टी एजुकेशन द्वारा गणतंत्र दिवस पर हुआ अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

Image
बेस्टी एजुकेशन द्वारा गणतंत्र दिवस पर हुआ अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन मुंबई : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या और शुभ अवसर पर बेस्टी एजुकेशन साहित्यिक संस्थान (दोहा-कतर) द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन दिनांक 22, 23 व 26 जनवरी 2021 को आन-लाइन (ZOOM MEETING) द्वारा संपन्न हुआ। मुंबई से साहित्यकार, कवि,पत्रकार विनय शर्मा दीप ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में बेहतरीन अंदाज़, शायरी,गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करते हुए संस्था महासचिव आद• बैजनाथ शर्मा "मिंटु" ने भव्य संचालन किया। कवि सम्मेलन में आदरणीया अफ़साना सैय्यद (राष्ट्रीय अध्यक्षा) के संयोजन में कवि सम्मेलन की अध्यक्षता श्रीराम निवास मानव ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में त्रिलोकीनाथ पाण्डेय उपस्थित थे।उक्त तीन दिन तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में दिल्ली,मुंबई, कोलकाता सहित अन्य देशों से साहित्यकार आमंत्रित थे।साहित्यकारों,गजलकारों में रागिनी प्रसाद,विनय शर्मा दीप, पुष्पा सिंह,डाॅ ताहिर क़मर,डाॅ किरण जैन,दीपिका सुतोदिया,आशा पाण्डेय, डाॅ जमील शाद,मंजू राय शर्मा,नाज़नीन अली,बबिता मांधणा,अनि