हिंदी सेवा के लिए सम्मानित किए गए रामहित यादव

हिंदी सेवा के लिए सम्मानित किए गए रामहित यादव
वर्धा।  हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग और हिंदी राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा के संयुक्त तत्त्वावधान में 25-26 फरवरी 2023 को क्रमशःपावनभूमि सेवाग्राम एवम  राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा के प्रांगण में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस आयोजन में पूरे देश से हिंदी प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित  हिंदी सेवी उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में हिंदी के मूर्धन्य विद्वान एवम हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग  व हिंदी राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा के अध्यक्ष डॉ सूर्यप्रसाद दीक्षित व राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा के प्रधानमंत्री डॉ  हेमचन्द्र वैद्य द्वारा मनपा शिक्षण विभाग के पूर्व प्रशासकीय अधिकारी रामहित यादव का हिंदी सेवा एवम योगदान के लिए सम्मानित किया गया।ध्यातव्य है कि पूर्व प्रशासकीय अधिकारी रामहित यादव महाराष्ट्र राज्य शैक्षणिक   संसोधन व प्रशिक्षण परिषद पुणे के हिंदी पाठ्यक्रम एवम पाठ्यपुस्तक निर्मिति व अभ्यासक्रम संसोधन मंडल,बालभारती पुणे में हिंदी समिति सदस्य के रूप में विगत कई वर्षों से जुड़े हुए हैं।वर्तमान में श्री यादव जी हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा से जुड़े हुए हैं।हिंदी के प्रति उनका समर्पण निश्चित ही सराहनीय रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती