Posts

Showing posts from April, 2023

महाराष्ट्र दिवस पर राज्य पुरस्कृत शिक्षक भारत पांडे ने किया ध्वजारोहण

Image
महाराष्ट्र दिवस पर राज्य पुरस्कृत शिक्षक भारत पांडे ने किया ध्वजारोहण मुंबई। महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित सभी स्कूलों में ध्वजारोहण किया जाता है। सांताक्रुज पूर्व महानगरपालिका शाला में महाराष्ट्र राज्य पुरस्कृत शिक्षक भारत पांडे ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर इमारत प्रभारी अजमल शाह, प्रभारी मुख्याध्यापक डॉ नागेश पांडे, श्रीप्रकाश त्रिगुणायत, बृजेश यादव, जनार्दन यादव, इंद्रसेन चौबे, रतिराम पाल, श्रीमती अंजू चौबे, श्रीमती दीपिका सोरटे, श्रीमती अरुणा चौधरी, श्रीमती शारदा कांदलगांवकर, श्रीमती ऋतुजा कसबे समेत सभी विभागों के मुख्याध्यापक और शिक्षक उपस्थित रहे।

बीएमसी की आदर्श शिक्षिका रही प्रतिमा बाजपेई सेवानिवृत्त

Image
बीएमसी की आदर्श शिक्षिका रही प्रतिमा बाजपेई सेवानिवृत्त मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षा विभाग द्वारा संचालित चिंचोली मनपा हिंदी शाला की शिक्षिका श्रीमती प्रतिमा बाजपेई की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की। पूर्व उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्र, शिक्षा निरीक्षक रामराज पाल, डॉ नागेश पांडे, भारत पांडे, प्रतिमा बाजपेई के पति राकेश बाजपेई, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, तुलसी दुबे, विनोद शेल्के, पूर्व प्रधानाध्यापिका श्रीमती पदमा शर्मा, श्रीमती अंजू चौबे, सुनीता चौरसिया, श्रीमती उषा तिवारी श्रीमती प्रीति पांडे समेत अनेक लोगों ने उपस्थित रहकर प्रतिमा बाजपेई को सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन मनोज त्रिपाठी ने किया।

रामअवतार यादव यांचा सेवापूर्ती सन्मान सोहळा संपन्न*

Image
*रामअवतार यादव यांचा सेवापूर्ती सन्मान सोहळा संपन्न*  मुंबई : 29 एप्रिल रोजी बृहन्मुंबई महानगरपालिकेच्या सायन येथील जोगेलकरवाडी शाळेच्या सभागृहात ज्येष्ठ शालेय शिक्षक, लेखक आणि साहित्यिक रामअवतार यादव यांच्या सेवानिवृत्तीनिमित्त सत्कार समारंभाचे आयोजन करण्यात आले होते.  डॉ.अमर बहादुर यादव यांनी  कार्यक्रमाचे प्रास्ताविक केले.अध्यक्षस्थानी ज्येष्ठ शिक्षणतज्ज्ञ  माजी प्रशासकीय अधिकारी रामहित यादव तर प्रमुख पाहुणे म्हणून एफ/उत्तर विभागाचे प्रशासकीय अधिकारी किसन बाजीराव पावडे , माजी शिक्षण निरीक्षक जगदीश नारायण गायकवाड, राजदेव यादव,शिक्षण निरीक्षक किरण डिसिल्वा,  कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माळी, जनसृष्टी सेवा संघाचे अध्यक्ष डॉ.अमर बहादुर पटेल, लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ते शिक्षणतज्ज्ञ चंद्रवीर बंशीधर यादव उपस्थित होते.  अंजू शर्मा, मुख्याध्यापक देवेंद्र प्रताप सिंग, प्रा. कोमल यादव यांनी यादव सरांचे व्यक्तिमत्व आणि कार्य याविषयी ज्वलंत विचार व्यक्त केले.  यावेळी थोर विचारक , आलोचक माजी प्राचार्य गिरधर यादव, राजधर यादव, हराया यादव, हरेंद्र सहदेव यादव, गुलाब यादव, आलोक सि

कृपाशंकर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह का मुंबई आगमन पर जताया आभार

Image
कृपाशंकर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह का मुंबई आगमन पर जताया आभार मुंबई। मुंबई की यात्रा पर आए भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने आज विले पार्ले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 वें मन की बात सुनी। मुंबई से दिल्ली रवाना होते समय  एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर मुंबई आगमन पर उनका आभार व्यक्त किया तथा उन्हें वायुपुत्रों की शपथ नामक पुस्तक सप्रेम भेट की। कृपाशंकर सिंह ने उन्हें पुस्तक के बारे में जानकारी दी। अमित शाह ने कहा वे दिल्ली पहुंचते ही इस पुस्तक को जरुर पढ़ेंगे।

भारतीय जनभाषा की मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न

Image
भारतीय जनभाषा की मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न ठाणे साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था भारतीय जन भाषा प्रचार समिति ठाणे की मासिक काव्य गोष्ठी शनिवार दिनांक 29 अप्रैल 2023 मुन्ना बिष्ट कार्यालय सिडको बस स्टॉप ठाणे पश्चिम में उत्कृष्ट साहित्यकार, कलमकार एवं लेखक अवनीश कुमार दीक्षित की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संस्था मीडिया सचिव विनय शर्मा दीप ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार श्रीधर मिश्रा एवं आनंद पांडे केवल उपस्थित थे।मंच का भव्य संचालन जनभाषा के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार रामप्यारे सिंह रघुवंशी ने किया। काव्य गोष्ठी का शुभारंभ कवियत्री आभा दवे एवं प्रभा शर्मा सागर के वाणी वंदना से हुआ तथा स्वागत गीत अनिल कुमार राही ने किया।मासिक काव्य गोष्ठी में उपस्थित महानगर के साहित्यकारों में वरिष्ठ साहित्यकार टी आर खुराना,रमेश प्रताप सिंह,डॉ प्रभा सागर, कवियत्री आभा दवे,डॉक्टर वफा सुल्तानपुरी, सुभाष चतुर्वेदी,सुशील शुक्ला नाचीज़,डॉक्टर वर्षा महेश, कवियत्री अनीता रवि,संस्था सचिव अनिल कुमार राही, त्रिलोचन सिंह अरोरा, वरिष्ठ पत्रकार नामदार राही, प्रोफेसर अंजनी कुम

नगरसेविका स्नेहा पांडे के कार्यालय में लोगों ने सुनी मन की बात

Image
नगरसेविका स्नेहा पांडे के कार्यालय में लोगों ने सुनी मन की बात भायंदर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें मन की बात सुनने और देखने के लिए आज पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश  पांडे के भाजपा जनसेवा जनसंपर्क कार्यालय ,ऑफ़िस  न 3,सोनम बसेरा,फेस 9,महलक्ष्न्मी स्वीटस के पास,न्यू गोल्डन नेस्ट भायंदर पूर्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश  पान्डे, स्नेहा पांडे , अमरनाथ तिवारी,एल आर पांडे ,एड़ अरुण दुबे,बी एस पाठक, फूलकुमार झा,के डी लाल, प्रदीप तिवारी, रविन्द्र तिवारी, जयप्रकाश तिवारी, अरविंद शुक्ल,नितिन ओझा,अभिषेक  दुबे, गोविंद  दुबे,अविनाश चौरसिया,संजय चौहान, विशाल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

शिवसैनिकों ने भी सुनी प्रधानमंत्री के मन की बातराम यादव के नेतृत्व में दहिसर में हुआ आयोजन

Image
शिवसैनिकों ने भी सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात राम यादव के नेतृत्व में दहिसर में हुआ आयोजन मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें मन की बात सुनने के लिए एक तरफ जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी जोश और उत्साह देखने को मिल रहा था, वहीं शिवसैनिकों ने भी पूरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। शिवसेना शाखा क्रमांक 1,दहिसर में  शिवसेना (शिंदे गुट) विधायक तथा विभाग प्रमुख प्रकाश सुर्वे के मार्गदर्शन तथा उपविभाग प्रमुख राम यादव के मार्गदर्शन में हजारों शिवसैनिकों ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। इस अवसर पर राम यादव, शाखा प्रमुख विल्सन स्वरेश, महिला शाखा प्रमुख रेखा यादव के अलावा सभी उप शाखा प्रमुख, सभी गटप्रमुख तथा शिवसैनिक उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री के मन की बात से समाज के हर वर्ग को मिली प्रेरणा–कृपाशंकर सिंह

Image
प्रधानमंत्री के मन की बात से समाज के हर वर्ग को मिली प्रेरणा–कृपाशंकर सिंह मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 वें मन की बात सुनने और देखने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह द्वारा सांताक्रुज पूर्व के वाकोला स्थित विश्वकर्मा हॉल में सुंदर व्यवस्था की गई। लोगों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ शांतिपूर्वक प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में बीजेपी के महाराष्ट्र सचिव एडवोकेट अखिलेश चौबे, बीजेपी नेता कृपाशंकर पांडे, भारतीय जनता युवा मोर्चा के मुंबई उपाध्यक्ष शिवम सिंह, कालीना विधानसभा के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत मोरे, वरिष्ठ समाजसेवी रामबक्स सिंह, अखिलेश सिंह, उद्योगपति जितेंद्र सिंह, बबलू सिंह,सुरेंद्र सिंह, प्रकाश मोरे आदि का समावेश रहा। मन की बात सुनने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कृपाशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात से समाज के सभी वर्ग के लोगों को अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। कालीना विधानसभा की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री को मन की बात के शानदार 100 एपिसोड क

अमरजीत मिश्र ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सुनी मन की बातदुनिया तुझ पर निहाल, काशी के सांसद तूने कर दिया कमाल

Image
अमरजीत मिश्र ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सुनी मन की बात दुनिया तुझ पर निहाल, काशी के सांसद तूने कर दिया कमाल वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 100 वीं मन की बात सुनने के बाद मुंबई के उत्तरभारतीय नेता अमरजीत मिश्र ने कहा क़ि मोदीजी, दुनिया तुझ पर हुई निहाल,क़ाशी के सांसद तूने कर दिया कमाल। उन्होंने कहा क़ि क़ाशी के सांसद मोदी जी ने भारत की कीर्ति को दुनिया में बढ़ाया है । यही कारण है कि यूनेस्को की डीजी ऑड्रे औले ने भी पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की तारीफ की। वाराणसी स्थित कपसेठी के अपने पैतृक गाँव गोविंदपुर से सीधे जुड़े रहनेवाले श्री मिश्र महाराष्ट्र में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त फ़िल्मसिटी के उपाध्यक्ष रहे हैं ।रविवार को वाराणसी महापौर चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए आए मुंबई के भाजपा नेता श्री मिश्र मध्यमेश्वर में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी संतोष सैनी के चुनाव कार्यालय में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु के साथ मन की बात कार्यक्रम में भी शामिल हुए  । बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा क़ि अब तक

*ठाणे, मनपा, शा. क्र. 6 के मुख्याध्यापक दयाशंकर पांडे का सेवा संपूर्ती सम्मान समारोह संपन्न*

Image
*ठाणे, मनपा, शा. क्र. 6 के मुख्याध्यापक दयाशंकर पांडे का सेवा संपूर्ती सम्मान समारोह संपन्न*   ठाणे महानगर पालिका शाला  क्रमांक ०६ घोलाई नगर कलवा( पूर्व) के मुख्याध्यापक दयाशंकर शिवपूजन पांडे का सेवा संपूर्ती सम्मान समारोह संपन्न हुआ। पांडे 35 वर्ष 5 महीने 12 दिवस की दीर्घ सेवा के उपरांत सेवा निवृत हुए।                               इस अवसर पर कलवा प्रभाग समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश बर्डे, पूर्व नगर सेवक अरविंद मोरे, स्थानीय नेता धनराज ज्ञानेश्वर पाटील, कमलाकर वरवडे, लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय के मुख्याध्यापक बिरेन्द्र यादव, शिक्षक संघटना के अध्यक्ष सुनिल फापाले, ठाणे व पालघर जिल्हा प्राथमिक शिक्षक पतपेढी के अध्यक्ष बाबाजी फापाले, उपाध्यक्ष प्रकाश गायकवाड, शिक्षक सेना के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर परदेशी, मुंब्रा गट के गट प्रमुख, पूर्व गटाधिकारी एवं शा. क्र.75  के मुख्याध्यापक डॉ. राजू  रोझदकर, पूर्व मुख्याध्यापक शीतला प्रसाद उपाध्याय,  त्रिपुरारी दुबे, लालजीत तिवारी, शा.क्र. ५४ की मुख्याध्यापिका विजया यादव, शा.क्र. 131 की मुख्याध्यापिका मालती यादव, वरिष्ठ शिक्षिका

सब्जी और फूल विक्रेताओं ने भी सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

Image
सब्जी और फूल विक्रेताओं ने भी सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 वीं मन की बात को सुनने के लिए मुंबई में जगह-जगह बीजेपी पदाधिकारियों द्वारा सेंटर बनाए गए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम लोगों ने भी प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। मुंबई के माटुंगा स्थित मशहूर भाजी व फूल मार्केट में , मुंबई बीजेपी प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल भारी संख्या में सब्जी और फूल विक्रेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी। इस अवसर पर राकेश बाफना सतीश शेट्टी संतोष अग्रहरी बबलू मिश्रा संदीप अग्रहरि सुमित व्यास मंगल अग्रहरि प्रदीप व्यास समेत सैकड़ों गणमान्य जन उपस्थित रहे।

मीरा रोड में सैकड़ों लोगों ने एक साथ सुनी मन की बात

Image
मीरा रोड में सैकड़ों लोगों ने एक साथ सुनी मन की बात भायंदर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 वें एपिसोड  "मन की बात" के प्रसारण को एक साथ एकत्रित होकर देखने एवं सुनने के लिये आज बीजेपी के पूर्व नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे द्वारा भाजपा जनसंपर्क सेवालय संस्कृति-1, शाप नं.-1 पूनमविहार पी.जी.वोरा स्कूल रोड मीरारोड पूर्व में सुंदर आयोजन किया गया।  इस 100 वें ऐतिहासिक संदेश के एपिसोड को देखने एवं सुनने के लिये यहां भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मनोज रामनारायण दुबे ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

देवी मां के कराहा पूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए हजारो श्रद्धालु जयकारे से गूंजा पंडाल

Image
देवी मां के कराहा पूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए हजारो श्रद्धालु जयकारे से गूंजा पंडाल  कल दिनांक 28/04/2023 दिन शुक्रवार ग्राम चवरिया, बेलवार,सुजानगंज, जौनपुर  में आदिशक्ति जगत जननी देवी मां के कराहा पूजन कार्यक्रम में दूरदराज के क्षेत्रों से आए हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित हुए और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। ग्राम भट॑वार के पूर्व प्रधान श्री  लक्ष्क्षनधारी शर्मा जी के द्वारा श्री श्याम नारायण शर्मा जी के  निजी आवास पर उक्त पूजन कार्यक्रम का आयोजित किया गया। आवास के सामने स्थित खुलें स्थान में मां का भव्य पूजन कार्यक्रम हुआ लगभग 4 घंटे तक चलने वाले इस पूजन कार्यक्रम में आस पास के अलावा दूरदराज के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित होकर मां का जयकारा लगाते हुए दिखाई दिए विज्ञान की सीमाओं से परे कुछ आध्यात्मिक दृष्टि जब दिखाई देता है। तब हर इंसान की चेतना शून्य हो जाती है। कराहा पूजन कार्यक्रम में बनते हुए खीर में तथा खौलते हुए घी में बनने वाली पूरी को मां के भक्त लक्ष्मण धारी शर्मा के द्वारा हाथों से निकाल लेना यह सोचने पर विवश कर देता है। कि अध्यात्म

मुंबई प्रेस क्लब की ओर से आयोजित शानदार कवि सम्मेलन संपन्न

Image
मुंबई प्रेस क्लब की ओर से आयोजित शानदार कवि सम्मेलन संपन्न मुंबई । मुंबई प्रेस क्लब की ओर से पत्रकार अभय मिश्रा के संयोजन में आयोजित कवि सम्मेलन में महेश दुबे, संजय बंसल, राणा तबस्सुम, चंदन राय, डॉ राज बुंदेली ने विविध विधाओं में काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुरेश मिश्र ने कवि सम्मेलन का शानदार संचालन किया।विशेष अतिथि के रूप में पर्यटन व कौशल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, प्रसिद्ध कवयित्री श्रीमती मंजू लोढ़ा और मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी उपस्थित थे।आरटीआई कार्यकर्ता सर्वश्री अनिल गलगली, मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आदित्य दुबे, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी, प्रख्यात व्यंग्यकार राजेश विक्रांत, युवा समाजसेवी अमित गुप्ता, पत्रकार संतोषी मिश्रा, ज़ाहिद अली, सोनू श्रीवास्तव, सूरज पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय, संजय सिंह, रवि यादव समेत कई पत्रकारों की उपस्थिति रही।क्लब की ओर से प्रस्तावना वरिष्ठ पत्रकार व कार्यकारिणी सदस्य  बृजमोहन पांडेय ने रखी।क्लब के उपाध्यक्ष समर खडस, रजनीश काकडे और सौरभ शर्मा ने अतिथियों का स्वागत

राहुल इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा

Image
राहुल इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा  चंदौली। राहुल इंटरनेशनल स्कूल, महुअर कला में आज जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा सकुशल एवं पूरी कड़ाई के साथ सम्पन्न कराई गई।परीक्षा के दौरान सभी अभिभावको को राहुल नॉलेज सिटी महुअर कलां का प्रांगण देखने का अवसर प्राप्त हुआ एवं उन्हें यहां संचालित अन्य कोर्स के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया गया । सभी अभिभवकों को परीक्षा केंद्र से 500 मीटर दूर ही रोक दिया गया था ।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल का इंतेजाम किया गया था कुल 746 छात्र छात्राएं प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए परीक्षा केंद्र के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रही। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने परीक्षा की शानदार और कुशलतापूर्ण नियोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन को बधाई देते हुए सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी है।

वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में रियायत हेतु सांसद को ज्ञापन*

Image
*वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में रियायत हेतु सांसद को ज्ञापन*  मुंबई- वरिष्ठ नागरिकों को लंबी दूरी की रेल यात्राओं में पुर्ववत रियायत प्रदान करने हेतु युवा ब्रिगेड एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.सचिनसिंह ,वरिष्ठ समाज सेवक डॉ.बाबुलाल सिंह , मैथ्यु चेरियन, मनोज सिंह द्वारा ईशान्य मुंबई के लोकप्रिय सांसद मनोज कोटक को उनके मुलुंड प. स्थित कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञातव्य है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान केंद्रीय सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रियायतों को स्थगित कर दिया गया था।    इन समाज सेवकों द्वारा सांसद महोदय से अनुरोध किया गया कि वे माननीय प्रधान मंत्री एवम रेल मंत्री से मिलकर वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायतों को पुन: बहाल करवायें।

शबरी के बेर खाकर भगवान राम ने दिया समरसता का संदेश – मदन मोहन मिश्र

Image
शबरी के बेर खाकर भगवान राम ने दिया  समरसता का संदेश – मदन मोहन मिश्र  जौमपुर। भगवान राम ने आदिवासी शबरी माता के बेर खाकर पूरी दुनिया को भेदभाव और जातिवाद के खिलाफ समरसता का संदेश दिया। भगवान राम के आदर्शों पर चलकर, हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित भटेहरा गांव में, पंडित कमला प्रसाद तिवारी (बड़े बाबू) के यहां शिव मंदिर पर आयोजित पांच दिवसीय श्री रामकथा के तीसरे दिन व्यासपीठ से बोलते हुए प्रख्यात कथावाचक पंडित मदन मोहन मिश्र ने उपरोक्त बातें कही। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुंदर संचालन डॉ विजय शंकर तिवारी ने किया। उपस्थित प्रमुख लोगों में  पूर्व प्रधान राम जियावन तिवारी, प्रधानाचार्य राम कीरत दुबे,प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी, प्रवक्ता माया शंकर तिवारी, राकेश कुमार तिवारी, राजेश कुमार मिश्र, शशि भूषण मिश्र, डॉ श्रीपाल पांडे, रामानंद पांडे, संजय तिवारी, रमाकांत तिवारी, संजय कुमार मिश्र, हरिओम बरनवाल, उमेश चंद्र मिश्र ,पारस अग्रहरि, पत्रकार संतोष तिवारी आदि का समावेश रहा।

रुपया पैसा नोट कमाओ अपने घर को सुखी बनाओ।।

Image
रुपया पैसा नोट कमाओ   अपने घर को सुखी बनाओ।। फिर थोड़ा सा बाहर आकर । इस समाज पर प्यार लुटाओ।।  घृणा और नफरत से कह दो । तुम सब अपने घर को जाओ।।  मानवता का बिगुल बजाकर । सोया हर इंसान  जगाओ।।  महामंत्र है खुद को पढ़ना । पढ़कर तुम इतिहास बनाओ।। इस समाज को नैतिकता का । आगे बढ़कर पाठ पढ़ाओ।।  व्यवधानों की करो पढ़ाई । फिर सारा व्यवधान हटाओ।।  जनता को तुम शिक्षित करके। देश प्रेम का गाना गाओ।। तीव्र चेतना के बलबूते।   एक नया आदर्श बनाओ।।  दुनिया का उपदेशक बनकर  सबको उत्तम राह दिखाओ ।। अमन चैन खुशहाली के संग।  जीवन को रंगीन बनाओ।।   अपने छोटे से जीवन में।  बहुत बड़ा संम्मान कमाओ।।   करो भलाई मानवता की।  और सत्य का मान बढ़ाओ। रुपया पैसा नोट कमाओ।  अपने घर को सुखी बनाओ।।  अन्वेषी 29 4 23

प्रदेश प्रवक्ता के रूप में बीजेपी की आवाज बने शैलेश पांडे

Image
प्रदेश प्रवक्ता के रूप में बीजेपी की आवाज बने शैलेश पांडे भायंदर। पिछले दिनों शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने वाले शैलेश पांडे की एक प्रकार से घर वापसी मानी जा रही है। पार्टी ने उनकी उपयोगिता को देखते हुए उन्हें प्रदेश प्रवक्ता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। ऐसे में अब शैलेश पांडे मीडिया में बीजेपी  के प्रदेश प्रवक्ता के रूप में पार्टी का पक्ष रखेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता की उपस्थिति में उन्हें बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता का नियुक्ति पत्र सौंपा। उनकी धर्मपत्नी स्नेहा शैलेश पांडे वर्ष 2007 से मिरा भाईंदर महानगर पालिका की नगरसेविका है। शैलेश पांडे ने  गरीबो, मजदूरो,शोषितो,  पीडितो एवं आम नागरिको के हितों मे कई  जनांदोलन भी किये है। वे उत्तर भारतीय समाज के सर्वमान्य युवा नेता के रुप मे जाने जाते है। शैलेश पांडे  इसके साथ ही वे श्री रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण न्यास अयोध्या जी के राष्ट्रीय प्रवक्ता,महाराष्ट्र  स्टील उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तर भारतीय समन्वय समिति के मुख्य संयोजक, संकल्प

बीजेपी जिलाध्यक्ष एड रवि व्यास की चेतावनी के बाद बैकफुट पर आयुक्तटैक्स में की गई बढ़ोतरी वापस

Image
बीजेपी जिलाध्यक्ष एड रवि व्यास की चेतावनी के बाद बैकफुट पर आयुक्त टैक्स में की गई बढ़ोतरी वापस भायंदर। भारतीय जनता पार्टी के तेजतर्रार युवा जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास द्वारा टैक्स में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने के लिए महापालिका आयुक्त दिलीप ढोले को लिखे गए चेतावनी पत्र का 24 घंटे में असर देखने को मिला। आयुक्त ने टैक्स में की गई बढ़ोतरी को वापस ले लिया। मीरा भायंदर के नागरिकों के लिए यह एक अच्छी खबर रही। यही कारण है कि लोगों ने इस अच्छे काम के लिए बीजेपी जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास को धन्यवाद दिया है।

प्रयागराज निगम चुनाव में बीजेपी को मिलेगी एकतरफा जीत – अमरजीत मिश्राप्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को किया संबोधित

Image
प्रयागराज निगम चुनाव में बीजेपी को मिलेगी एकतरफा जीत – अमरजीत मिश्रा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को किया संबोधित प्रयागराज। यूपी में राज्य सरकार के साथ ही महानगरपालिका की कार्य प्रणाली भी बदली है। ईज ऑफ़ डूइंग और फ़ास्ट अप्रूवल की नीति के चलते प्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ा है। अब तो दुनिया के सारे देश यूपी में व्यावसायिक विस्तार की प्रबल संभावनाओं को मानने लगे हैं। इसलिए ही प्रयागराज़ निगम चुनाव में भाजपा को एकतरफ़ा जीत मिलेगी।  यह बात मुंबई भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र ने कही। प्रयागराज के शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के सादियाबाद वार्ड में पार्षद प्रत्याशी ज्ञानेंद्र मिश्र व महापौर प्रत्याशी उमेशचंद्र गणेश केसरवानी के समर्थन में आयोजित सभा में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के साथ श्री मिश्र भी शामिल हुए। उन्होंने कहा क़ि दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन महाकुंभ जब प्रयागराज़ में सफल हुआ था तो उसके पीछे नगर निगम  की शक्ति थी। श्री मिश्र ने कहा कि जब से अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश की खबरें आने लगी तो देश विदेश में कारोबार की इच्छुक

आदर्श शिक्षक रहे रमेशचंद्र मिश्रा का सेवा सम्मान समारोह संपन्न

Image
आदर्श शिक्षक रहे रमेशचंद्र मिश्रा का सेवा सम्मान समारोह संपन्न मुंबई।  सांताक्रुज पूर्व स्थित गोल्ड स्टार पार्टी हॉल में बृहन्मुंबई महानगरपालिका माध्यमिक स्कूल के आदर्श शिक्षक रहे रमेशचंद्र नंदलाल मिश्रा की यादगार सेवापूर्ति सम्मान समारोह संपन्न हुआ। रमेशचंद्र मिश्रा ने अपने शैक्षणिक कार्यों से हजारों छात्रों का जीवन बदल दिया है। वे  गोरेगांव पूर्व स्थित गोरेगांव पहाड़ी माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक एवं प्रभारी मुख्याध्यापक के रूप में सदैव याद आते रहेंगे।उनकी सेवानिवृत्ति पर उनका शाल , श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर शिक्षाविद् दिनेश कुमार त्रिपाठी, सुरेंद्र प्रताप प्रजापति, ओमप्रकाश यादव , सनत तायड़े, धर्मेंद्र चौरसिया, सरोज चौधरी,निशा यादव, ज्योति दुबे, संध्या सिंह,  रविंद्र पऊनिकर, विजय बोराखडे,डॉ. अमर बहादुर दिलीप कुमार यादव,  राजधर भगवान प्रसाद पाण्डेय,नीरज कृपाशंकर सिंह, संजय पाल सहित कई शिक्षकों ने अभिनंदन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके मधुर व्यवहार, शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों की सराहना की। रमेशचंद्र मिश्र, घनश्यामपुर, बदलापुर, जौनपुर के मूल निवासी हैं।

बृहनमुंबई कलाध्यापक संघ मुंबई द्वारा कला शिक्षकों का सम्मान

Image
बृहनमुंबई कलाध्यापक संघ मुंबई द्वारा कला शिक्षकों का सम्मान मुंबई स्थित एन. के. इ.एस के सभागृह में गुरुवार दिनांक 26 अप्रैल को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान कलाध्यापक संघ के अध्यक्ष श्री हिरामण पाटील, व सचिव श्री वीरेंद सोनावने ने चित्रकला के क्षेत्र में अभी शिक्षकों के कला तथा उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मान चिन्ह देकर गौरवान्वित किया गया चित्रकला में पुरस्कार पानेवाले विद्यार्थियों का सम्मान गया। कार्यक्रम की शुरुआत संगीत शिक्षक श्री सचिन मोरे के भजन से हुआ तथा कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी श्री संदीप डोंगरे (कला निरिक्षक महाराष्ट्र), श्री वागमोडे  (परिक्षा निरिक्षक जे. जे स्कूल आफ़ आर्ट)  उपस्थित रह कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई  यह कार्यक्रम  के एन.के.ई.एस सभागृह चुना गया इसलिए संस्था के प्रबंधक श्री अनंत बनवासी तथा एन-के. इस स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती उमामाहेश्वरी ने कलाध्यापक संघ का आभार प्रकट किया था l इस सम्मान समारोह में एन. क. ई. एस स्कूल के कला शिक्षक शिवयोगी सन्नमनी को 'कला तपस्वी, पुरस्कार से  सम्मानित किया तथा सम्

हस्ताक्षर सिखाने वाली समाजसेविका इरम फरीदी का किया गया सम्मान

Image
हस्ताक्षर सिखाने वाली समाजसेविका इरम फरीदी का किया गया सम्मान मुंबई। मुंबई में, वाउ आइकेनिक,, अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमे कई उद्योगपति, समाजसेवी  बिज़नेस मैन और फ़िल्म जगत के बड़ी बड़ी शख्सियत को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। उसी सम्मान की कडी में समाजसेविका इरमफरीदी को अवार्ड देकर सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि इरमफरीदी ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाया था। उस मुहीम मे हजारों लोगो को अपना हस्ताक्षर करना सिखाया, जिससे आज वे आसानी से सरकारी योजनाओं मे अपना हस्ताक्षर कर सकते है एवं इरम फरीदी के इस अभियान में उनकी मेहनत खूब रंग लाई इरम फरीदी ने कई अच्छे काम किए जिसके चलते कल उन्हें वाओ आईकॉनिक अवार्ड से नवाजा गया एक फिल्म निर्मात्री भी हैं आने वाले दिनों में उनकी चार फिल्में रिलीज होंगी। उन्होंने एक और फिल्म का घोषणा किया मंच पर जब अवार्ड दिया जा रहा था तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हाल गूंज रहा था । संदीप सोपारकर के साथ एक बढ़िया परफॉर्मेंस भी किया गया मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाली इरम फरीदी आज मुंबई के फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं लेकिन उत्तर प्रदेश

जाने- माने साहित्यकार विजय बागरी जी **"दिव्यालय एक व्यक्तित्व परिचय" में हुआ साक्षात्कार!

Image
** जाने- माने साहित्यकार विजय बागरी जी ** "दिव्यालय एक व्यक्तित्व परिचय" में  हुआ साक्षात्कार! अतिथि:  विजय बागरी जी होस्ट: किशोर जैन रिपोर्ट: सुनीता सिंह "सरोवर" साहित्यकार या रचनाकार वह होता है जो अपने आसपास के परिवेश से तथा अपने अंतर्मन में उठ रहे सवालों को पन्ने पर अपनी तूलिका से सजाता है l वह अपने ह्रदय पर उभरते, बिखरे शब्दों को पिरोता है ओर अपनी आवाज में उन भावों को सजाकर रचना में चार चाँद लगा देता है l आज दिव्यालय एक व्यक्तित्व परिचय चंद बातें कुछ यादें नई पुरानी में लेकर आया हैं साहित्य जगत से आदरणीय विजय बागरी जी को l किशोर जैन  जी के प्रश्नो का जवाब  देते हुए  विजय जी ने बताया कि वे, मध्यप्रदेश के जबलपुर के  छोटे से गाँव के रहने वाले हैं, जिसकी आबादी लगभग 5000 है| उन्होंने बताया   उनके मकान में सारी सुख सुविधा है  फिर भी वे गाँव के मकान में ही रहना पसंद करते हैं, क्योंकि मुझे गाँव में प्रकृति के बीच  रहना बहुत पसंद है,अधिकतर हमारी कल्पनाओं में हमारी लेखनी में भी गाँव का दृश्य कभी पानी भरती पनिहारिने, कही हल चलाते किसान तो कहीं  मवेशियों को चरात

महाराष्ट्र दिवस पर सम्मान महाराष्ट्र का 2023 का भव्य आयोजनअनिल गलगली समेत कई दिग्गज होंगे सम्मानित

Image
महाराष्ट्र दिवस पर सम्मान महाराष्ट्र का 2023 का भव्य आयोजन अनिल गलगली समेत कई दिग्गज होंगे सम्मानित मुंबई। हमारे महाराष्ट्र राज्य में ज्ञान, विचार और समृद्ध कला की एक गौरवशाली परंपरा रही है। यह महाराष्ट्र क्षेत्र जितना समर्पित है, उतना ही उदार भी है और सिद्ध भी है। राजा-महाराजाओं, संत-कलाकारों, सुधारकों-समाजसेवियों की धरती, इन सबकी धरती महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र का निर्माण अनेक लोगों के योगदान से हुआ है। महाराष्ट्र की मिट्टी मे सभी को असीम आनंद देकर महाराष्ट्र की पहचान को और प्रभावशाली बनाने वाले कुछ महानुभावों को सम्मानित करनेवाले सम्मान समारोह ' सम्मान महाराष्ट्र का 2023' महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर होगा। संयुक्त राष्ट्र की मान्यता प्राप्त संस्था 'अर्थ' द्वारा 29 अप्रैल 2023 को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एमएमआरडीए मैदान में ' सम्मान महाराष्ट्र का 2023' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उक्त कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा.इस समारोह में महाराष्ट्र की उन असाधारण महिलाओं और संस

मध्य प्रदेश की जनता परिवर्तन के लिए तैयार– आनंद दुबे

Image
मध्य प्रदेश की जनता परिवर्तन के लिए तैयार– आनंद दुबे मुंबई /भोपाल। देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त मध्य प्रदेश की जनता परिवर्तन का इंतजार कर रही है। आने वाले चुनाव में मध्य प्रदेश की जनता,सप्ता के अहंकार में डूबी केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की दिग्विजय सरकार को भारी पराजय के साथ विदा करेगी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 26 अप्रैल को शिवसेना द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा में बोलते हुए शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे ने उपरोक्त बातें कही। इसके पहले उन्होंने प्रदेश के नेताओं के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि शिवसेना मध्य प्रदेश के आदिवासियों को ना सिर्फ उनके जल, जमीन और जंगल जैसे अधिकारों की रक्षा करेगी अपितु आम आदमी की बुनियादी और मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करेगी। भोपाल यात्रा के दौरान उन्होंने राज्यपाल के प्रतिनिधि से मिलकर आम लोगों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में एक ज्ञापन भी सौंपा।

सारा झूठ हटाना होगा। ताकत हमें लगाना होगा।।

Image
सारा झूठ हटाना होगा।    ताकत हमें लगाना होगा।।  इसी बात पर हम लोगों को।  एक मंच पर आना होगा।।  कितना भीतरघात हो रहा।  उसका पता लगाना होगा।।  बड़ा नियोजन करके हमको । सारा दर्द मिटाना होगा।।  जहां कहीं पर सच्चाई है । उसको बाहर लाना होगा।।  सत्य अहिंसा के मौसम को । भारत में लौटाना होगा।।  उत्पादन ,निर्यात बढ़ाकर । भारत नया बनाना होगा।।  सारे समझदार लोगों को । मिलजुल कर बतियाना होगा । लोकतंत्र का झंडा लेकर। भारत में फहराना होगा।।  जो हैं इसके सख्त विरोधी।  उनको सबक सिखाना होगा।।  अपना सारा प्यार लुटा कर।  भारत को चमकाना होगा ।। उलट-पुलट करने वालों को । न्यायालय पहुंचाना होगा।। सारा झूठ हटाना होगा। ताकत हमें लगाना होगा ।। अन्वेषी  27 4 23

*पुरुषों के होंठ लाल होना....!*

Image
*पुरुषों के होंठ लाल होना....!* पुरुषों के होंठ लाल होना, मतलब साफ है.... हर जगह सवालों से दो-चार होना बचपन में होंठ लाल होना.... मतलब हँसता-खेलता, कृष्ण-गोपाल होना.... फिर तो छोरा है किसका यह..? तय है यह नेचुरल सा सवाल होना साथ ही...गोद में अपनी लेने को.. आपस में रार होना....! लड़कियों के लिए तो, लड़कों का होंठ लाल होना, मतलब गजब का बवाल होना... कभी शरारत में मुस्कुरा देना... पक्का है...सौ-सौ सवाल होना... वैसे ही आफत है...महिलाओं से.. कभी नैनों का दो-चार होना, कुछ बात हो या ना हो... पर तय है अनर्गल बातों का, जम कर प्रचार होना.... देख लो मित्रों...सचमुच जालिम है पुरुषों का होंठलाल होना... जो नौकरी में आए तो,  पान खाने का सवाल होना... बॉस के लिए तो...हरदम ही है... जी का जवाल होना...किसी भी... पुरुष कर्मी के होठों का लाल होना पड़ोसन जो हँस के कह दे... आपके होठों का लाल होना पक्का समझ लो मित्रों घर में उस दिन तो...तय है... भोजन का हड़ताल होना..या फिर भोजन में बढ़ी मिर्च लाल होना जो साली-सरहज कर दें कभी...! जीजा जी के होठ लाल होना, कैसे कहूँ मित्रों...तय मान लो... मुर्गे को उस द

पत्रकार महेंद्र पांडे के पिता पंडित तिलकधारी पांडे का निधन

Image
पत्रकार महेंद्र पांडे के पिता पंडित तिलकधारी पांडे का निधन भायंदर। मीरा भायंदर के वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र पांडे के पिता पंडित तिलकधारी पांडे का बुधवार , 26 अप्रैल को प्रयागराज के एक अस्पताल में निधन हो गया। 84 वर्षीय तिलकधारी पांडे का 9 वर्ष पहले मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में बाईपास सर्जरी हुई थी। तबसे वे पूरी तरह से स्वस्थ थे। जौनपुर जनपद के मछली शहर तहसील स्थित उमरी गांव के निवासी तिलकधारी पांडे अपने पीछे बेटे, बेटियों, नाती, पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर समाज सेवक पंकज मिश्रा,रत्नाकर मिश्रा,अधिवक्ता डी.के.पाण्डेय,अजय सिंह राजपूत,राजेश मिश्रा,ओमप्रकाश मिश्रा,विद्याशंकर चतुर्वेदी,योगेश सिंह,कंचन सिंह, पत्रकार शिवपूजन पांडे पत्रकार राजेश उपाध्याय समेत अनेक लोगों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।

उपप्राचार्य राकेश कुमार सिंह हुए सेवानिवृत्त

Image
उपप्राचार्य राकेश कुमार सिंह हुए सेवानिवृत्त मुंबई: मांटुगा पूर्व स्थित सेवा मंडल एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित श्रीमती एम एम पी शाह महिला कॉलेज (एसएनडीटी) के उपप्राचार्य राकेश कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति पर उनका शाल , श्रीफल और पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन  किया गया। समारोह में कॉलेज व्यवस्थान के प्रेसिडेंट डॉ दिलीप त्रिवेदी, डॉ भरत पाठक, प्रवीण शाह, वसंत खेतानी, अतुल संघवी, डॉ शिल्पा चारनकर, राजपुरा सर , लायंस क्लब के पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर , संतोष चौहान, प्रदीप पारेख, हरेश सुसानिया, दिनेश शाह, वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर - विराफ मिस्त्री, प्राचार्य अर्चना पतकी , दैनिक समाचार पत्र नवभारत  समाचार  समन्वयक एवं वरिष्ठ संवाददाता सैय्यद जाहिद अली (रियासत), समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव,उदयभान सिंह, डॉ अमर बहादुर यादव, संजय राममूर्ति यादव सभी ने उनका सत्कार कर शिक्षा जगत का आदर्श बताया है।

श्री गणेश राम इंटर कॉलेज के टॉपर विद्यार्थियों का सम्मान

Image
श्री गणेश राम इंटर कॉलेज के टॉपर विद्यार्थियों का सम्मान , जौनपुर। श्री गणेश राम इंटर कॉलेज बटाऊवीर, शाहपुर, जौनपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में आज बोर्ड परीक्षा 2023 में टॉप करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल एवं माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विष्णु स्वरूप यादव एवं प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अनिल यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर राय साहब यादव तथा प्रधान सराय गुंजा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक महंत राज यादव ने की । मुख्य अतिथि अनिल यादव ने बच्चों के प्रोत्साहन में कहा कि शिक्षा का सही मतलब तब निकलेगा जब सच को सच एवं झूठ को झूठ कहने का साहस आ जाएगा एवं छात्राओं को निडर होकर जीवन में लड़ने का मूल मंत्र दिया। इंटर विज्ञान वर्ग में शिवानी गौतम 87.60% आरती यादव 85.20 एवं कुल 25 बच्चे 75% अंक हासिल किए इंटरमीडिएट कला वर्ग दीक्षा यादव 89.80 एवं दीपिका चतुर्वेदी 85.20% कुल 13 छात्र-छात्राएं 75% के ऊपर अंक हासिल किए। हाई स्कूल में श्रेयांश यादव 95.33% सत्यम या

अपराधियों पर योगी का प्रहार, माफियाओं में मचा हाहाकार – जयप्रकाश सिंह

Image
अपराधियों पर योगी का प्रहार, माफियाओं में मचा हाहाकार – जयप्रकाश सिंह मुंबई। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की सराहना करते हुए उत्तर भारतीय मोर्चा, मुंबई के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से कानून का राज है। अपराधियों पर लगातार प्रहार हो रहा है। माफियाओं में हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के साथ-साथ भ्रष्टाचार करने वाले लोगों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। आज पूरे देश के साथ साथ विदेशों में भी योगी मॉडल की जोरदार चर्चा है। मुंबई महानगरपालिका चुनाव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि संपूर्ण उत्तर भारतीय समाज बीजेपी के साथ खड़ा रहेगा। मुंबई का अगला महापौर बीजेपी का ही होगा। जयप्रकाश सिंह ने कहा कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

पारदर्शी कामकाज के लिए तैयार नहीं सिडको – अनिल गलगली

Image
पारदर्शी कामकाज के लिए तैयार नहीं सिडको – अनिल गलगली  मुंबई। सिडको ने आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली की मांग के कारण सूचना को आंशिक रूप से अपलोड किया है, जिसमें परियोजना से प्रभावित व्यक्तियों की जानकारी को वेबसाइट पर अपलोड करने की मांग की थी। सिडको वास्तव में पारदर्शी होगा यदि फ़ाइल की स्थिति पोर्टल पर ऑनलाइन की जाती है। 16 फरवरी 2023 को आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने सिडको में आवेदन कर सिडको के तहत परियोजना प्रभावित किसानों को आवंटित भूखंडों और प्रतीक्षा सूची की जानकारी मांगी। सिडको के सहायक विकास अधिकारी श्रीकांत पावसकर ने फाइल नंबर और गांव की जानकारी मांगते हुए फाइल की जांच के लिए गलगली को पत्र भेजा था। अनिल गलगली ने इस संबंध में सिडको के प्रबंध निदेशक डॉ. संजय मुखर्जी को पत्र भेजा था। इसके बाद सिडको ने हाल ही में वेबसाइट पर पात्रता सूची, रोल नंबर, गांव और निर्माण विवरण के साथ ही आवंटन पत्र की तारीख और अनुबंध उपलब्ध कराया है। इस संबंध में अनिल गलगली का कहना है कि जब तक जमीन का आवंटन नहीं हो जाता तब तक फाइल की स्थिति पोर्टल पर प्रदर्शित की जाए। आवंटन प्रक्रिया में पारदर्श

बीजेपी के प्रयासों से शांतिनगर में बन रही नई सड़क

Image
बीजेपी के प्रयासों से शांतिनगर में बन रही नई सड़क भायंदर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, पूर्व नगरसेवक अनिल रवजीभाई वीरानी,पूर्व नगरसेविका सीमा कमलेश शाह, पूर्व नगरसेविका वंदना संजय भावसार के संयुक्त प्रयासों से मनपा प्रभाग क्र.-21, सेक्टर-1, शांतीनगर मीरारोड में  महानगरपालिका प्रशासन द्वारा अंदर साईट का नया रोड बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस बारे में पूछे जाने पर भाजपा मीरारोड मंडल के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे ने बताया कि पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता जी के मार्गदर्शन में बन रही इस नई सड़क को लेकर यहां के स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बीजेपी को धन्यवाद दिया है।

हिंदू धर्म में धार्मिक यात्राओं का विशेष पौराणिक महत्व– पं. लल्लन तिवारीभोर भ्रमण समिति ने डॉ राकेश मिश्रा को दी शुभकामनाएं

Image
हिंदू धर्म में धार्मिक यात्राओं का विशेष पौराणिक महत्व– पं. लल्लन तिवारी भोर भ्रमण समिति ने डॉ राकेश मिश्रा को दी शुभकामनाएं भायंदर हिंदू धर्म में धार्मिक यात्राओं का विशेष पौराणिक महत्व है। यही कारण है कि आदि गुरु शंकराचार्य ने भारत के चार दिशाओं में स्थापित चार प्रमुख तीर्थों की यात्रा की और लोगों को चार धाम की यात्रा के लिए प्रेरित किया। भोर भ्रमण समिति द्वारा जेसल पार्क स्थित राहुल बंगला में आयोजित,समाजसेवी डॉ राकेश मिश्रा की चार धाम यात्रा के पूर्व रखे गए सम्मान समारोह में बोलते हुए भायंदर के प्रख्यात समाजसेवी तथा राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में एडवोकेट आरजे मिश्रा, डॉ मुरलीधर पांडे, डॉ त्रैलोक्यमणि त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, माता कृपाल उपाध्याय, प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र, बृजमणि दुबे, समाजसेवी संजय दुबे ,रविंद्र त्रिपाठी, भाजपा नेता उपेंद्र सिंह, लल्लू तिवारी,प्रेमनाथ आदि का समावेश रहा। उपस्थित सभी लोगों ने डॉ राकेश मिश्रा को मंगलमय धार्मिक यात्रा की शुभकामनाएं दी। डॉ राकेश मिश्र ने