Posts

Showing posts from May, 2021

असीम उपलब्धियों और बुलंद ऊंचाइयों के साथ राहुल एजुकेशन ने पूरा किया शानदार 30 वर्षशिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठा को बरकरार रखना हमारी प्राथमिकता –पं. लल्लन तिवारी

Image
असीम उपलब्धियों और बुलंद ऊंचाइयों के साथ राहुल एजुकेशन ने पूरा किया शानदार 30 वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठा को बरकरार रखना हमारी प्राथमिकता –पं. लल्लन तिवारी भायंदर: देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन ने बुलंद ऊंचाइयों के साथ शानदार 30 वर्ष पूरा कर लिया है। 1992 में राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने भायंदर पूर्व के राहुल पार्क में, मदर मैरी इंग्लिश हाई स्कूल के रूप में पहले विद्यालय की शुरुआत की थी। आज राहुल एजुकेशन द्वारा भव्य भवन, उत्कृष्ट शिक्षा एवं प्रेरणादायक परिणामों के साथ 55 विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में देश के विभिन्न भागों में अनेक विद्यालय खोलने की योजना है। इनमें प्री प्राइमरी स्कूल से लेकर स्नातकोत्तर तक के कॉलेज, इंटरनेशनल स्कूल से लेकर, लॉ कॉलेज,इंजीनियरिंग कॉलेज, आर्किटेक्ट कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि का समावेश है। महाराष्ट्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी राहुल एजुकेशन द्वारा विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पं. लल्लन तिवारी के अनुसार राहुल एजुकेशन की सफलता का सबसे बड़ा राज

*मृत्युभोज कुप्रथा को संपूर्ण मानव समाज से समाप्त करना होगा-आर्य रत्न शिक्षक लखनलाल आर्य*

Image
*मृत्युभोज कुप्रथा को संपूर्ण मानव समाज से समाप्त करना होगा-आर्य रत्न शिक्षक लखनलाल आर्य* *मृत्युभोज कुप्रथा को सम्पूर्ण मानव समाज से समाप्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय वेविनार गूगल मीट पर  आगामी 5 जून दिन शनिवार को सुबह 9 बजे से*   किया जा रहा है जिसमें आप सभी की उपस्थिति अपेक्षित हैं। *मुख्य अतिथि*-- श्री *अमरपाल सिंह जी लोधी IRS* अतिरिक्त निजी सचिव श्री प्रह्लाद सिंह पटेल केंद्रीय मंत्री भारत सरकार *अध्यक्षता*- *श्री डॉ पूरन सिंह जी निरंजन* शिक्षाविद ललितपुर *संयोजक*--  *आर्य रत्न शिक्षक लखन लाल आर्य मंत्री आर्य समाज* महरौनी 8601406650 आमंत्रित वक्ता-- *मुनि पुरुषोत्तम वानप्रस्थ*(पंडित पुरुषोत्तम नारायण दुबे)प्रधान आर्य समाज महरौनी श्री *प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार शर्मा प्रयागराज* *श्री गन्धर्व सिंह लोधी समाजसेवी* *श्री  प्रोफेसर  डॉ अरिमर्दन सिंग लोधी*  *श्री विजय सिंह निरंजन एड.* *श्रीमती ज्योति लोधी समाजसेवी* श्री *हरप्रसाद प्रजापति एडवोकेट* महरौनी श्री *लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा* जी समाजसेवी ललितपुर श्री *ध्रुव साहू शिक्षाविद*  नॉट-  जो भी व्यक्ति इस वेविनार मे प्रति

सेन समाज राजनैतिक अधिकार के लिए करेगा संघर्ष-- प्रो.डॉ प्रमोद कुमार शर्माराजनैतिक इच्छाशक्ति पैदा करने की आवश्यकता-- संजय विद्यार्थी पूर्व उप मंत्री यूपीराष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक एकीकरण की आवश्यकता-- मांगीलाल गोठिया कलकत्ता 6 जून को अगली बैठक- संयोजक शिक्षक लखन लाल आर्य

Image
सेन समाज राजनैतिक अधिकार के लिए करेगा संघर्ष-- प्रो.डॉ प्रमोद कुमार शर्मा राजनैतिक इच्छाशक्ति पैदा करने की आवश्यकता-- संजय विद्यार्थी पूर्व उप मंत्री यूपी राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक एकीकरण की आवश्यकता-- मांगीलाल गोठिया कलकत्ता  6 जून को अगली बैठक-  संयोजक शिक्षक  लखन लाल आर्य  महरौनी(ललितपुर) आजादी के 74 वर्षों बाद उ.प्र.में सेन/सविता/शर्मा समाज की राजनैतिक स्थिति एवं भावी कार्ययोजना विषय  पर बेबिनार का आयोजन किया गया।जिसमें देश भर से सेन समाज के समाजसेवी,शिक्षक,नेता, प्रोफेसर एवं वकील जुड़े कार्यक्रम की शुरुआत काव्य आर्य एवं वेदांशी आर्य ने स्वस्ति वाचन से किया विषय प्रवर्तन करते हुए कार्यक्रम के सूत्रधार डा.प्रमोद शर्मा ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी समाज का कोई विधायक जनता द्वारा नहीं चुना गया यह हमारे लिए गंभीर चिंतन का विषय है।  इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार उ.प्र.में सेन समाज की आबादी तीन प्रतिशत है उस हिसाब से भी भी हमारी बारह सीटें बनती हैं हमें अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए इस बार के विधानसभा चुनाव में पचास उम्मीदवार अप

केन्द्र सरकार की नीतियों के विरोध में मुलुंड में प्रदर्शन

Image
केन्द्र सरकार की नीतियों के विरोध में मुलुंड में प्रदर्शन मुंबई:- केंद्र  में बैठी मोदी सरकार के अव्यावहारिक रवइये के कारण "हमारे बच्चों को दिए जाने वाले वैक्सीन को विदेशों में भेज दिया गया वाहवाही लूटने के लिए बेच दिया गया" मुलुंड कांग्रेस द्वारा सब्जी मार्केट,मुलुंड( प)पर मानव श्रृंखला बना कर जोरदार प्रदर्शन किया गया।     प्रदर्शन का नेतृत्व चरण सिंह सप्रा (कार्याध्यक्ष - मुंबई कांग्रेस),सुनील गंगवानी (महासचिव - मुंबई कांग्रेस), बी के तिवारी (पूर्व नगरसेवक),उत्तम गीते (कार्याध्यक्ष - जिला कांग्रेस), डॉ आर आर सिंह(मा कार्याध्यक्ष - जजिला कांग्रेस), डॉ सचिन सिंह (अध्यक्ष - युवा ब्रिगेड एसोसिएशन),हिरामन संसारे,बबिता गुप्ता (उपाध्यक्ष - जिला महिला कांग्रेस) सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया।   सभी कार्यकर्ता अपने अपने हाथों में फलक " मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेशों में क्यों भेज दिया" लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

*पारस्परिक मिलन एवं संवाद हेतु राष्ट्रीय कवि संगम की बैठक संपन्न*

Image
*पारस्परिक मिलन एवं संवाद हेतु राष्ट्रीय कवि संगम की बैठक संपन्न*  विभिन्न प्रान्तों के कार्यकर्ता कविगण के पारस्परिक मिलन एवं वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रभाव तथा निदान पर संवाद हेतु अ. भा. राष्ट्रीय कवि संगम की बैठक रविवार दि 30-5-2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से गुगल मीट पर  राष्ट्रीय अध्यक्ष *श्री जगदीश मित्तल* की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई जिसमें  प्रांत-अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , महामंत्री और इससे ऊपर के दायित्व वाले लगभग 84 कार्यकर्ता उपस्थित रहे । बैठक का संचालन करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अशोक बत्रा ने सभी का आत्मीय स्वागत करते हुए बैठक का उद्देश्य स्पष्ट किया । प्रारंभ में पंजाब प्रांत के अध्यक्ष पंकज कौशिक ने सुमधुर कंठ सेना की सरस्वती वंदना “ माँ शारदे मेरी जिह्वा पर आओ” प्रस्तुत की । डॉ अशोक बत्रा ने पुनः स्पष्ट किया कि वर्तमान स्थितियों में यह उचित प्रतीत होता है कि एक बार पूरा कवि संगम परिवार बैठे और आपस में आत्मीय संवाद स्थापित करके अपने कार्य को एक बार फिर से आगे बढ़ाने के बारे में सोचे । इस आपदा-काल में राष्ट्रीय कवि संगम परिवार के जो सदस्य हमसे बिछुड़ गए उनका स

*यलगार फाऊंडेशन के तत्वावधान में हुआ काव्यगोष्ठी*

Image
*यलगार फाऊंडेशन के तत्वावधान में हुआ काव्यगोष्ठी* मुंबई  साहित्यिक संस्था यलगार फाउंडेशन के तत्वावधान में दिनाँक-30 मई 2021 रविवार को सायंकाल वर्तमान परिस्थितियों के अवसादमय वातावरण में जीवँतता हेतु गूगल मीट पर पं.शिवप्रकाश जौनपुरी के मार्गदर्शन एवम सौरभ दत्ता "जयंत" के संयोजन तथा आदरणीय हौंसिला प्रसाद "अन्वेषी" की अध्यक्षता  में बहुत ही उत्कृष्ट काव्य संध्या का आयोजन किया|जिसमें संचालन का दायित्व संभाला अवधेश विश्वकर्मा " नमन" ने,ख्यातिलब्ध विद्वान डॉ श्रीहरि वाणी मुख्य अतिथि के रूप में आयोजन की शोभा दोगुनी कर रहे थे|  इस आयोजन को अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों द्वारा  रसमय तथा सार्थकता से  परिपूर्ण कर रहे थे,पं.शिवप्रकाश "जौनपुरी" , रमेश महेश्वरी "राजहंस" , श्रीधर मिश्र,आनंद पाण्डेय "केवल", सौरभ दत्ता "जयंत" , मनिंदर सरकार , राजेश द्विवेदी, गोपाल गुप्त "दहली" ,कृष्णा कालकर, विनय शर्मा "दीप" , हौंसिला प्रसाद "अन्वेषी", डॉ श्रीहरि वाणी,डॉ भावना दीक्षित ,डॉ रश्मिलता मिश्रा,शशिकला

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर महेंद्र पाण्डेय सम्मानित

Image
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर महेंद्र पाण्डेय सम्मानित मीरा रोड: श्री हरि राधे राधे सेवा संस्था के तरफ से यशोभूमि समाचार पत्र के वरिष्ठ संवाददाता महेंद्र पाण्डेय को श्रीमद भागवत गीता देकर सम्मानित किया गया।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राजेश यादव ,सचिव ,राजेश पाण्डेय ,खजिनदार  विनोद द्विवेदी , सलाहकार  एस.पी. मौर्या ,सलहाकार श्री गुड्डू तिवारी,व्यास हौसला प्रसाद तिवारी ,महिला सचिव श्रीमती रेखा तिवारी,  कार्याध्यक्ष कमलेश शुक्ला ,महाराष्ट्र महिला सचिव श्रीमती नितू पूर्बे  महाराष्ट्र अध्यक्ष सुर्यकांत सिंह,उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष  आशिष सिंह ,थाणे जिल्हा अध्यक्ष योगेश सिंह, थाणे महिला अध्यक्ष श्रीमती पूजा चौधरी थाणे युवा जिल्हा अध्यक्ष  संजय सिंह, , युवा अध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, मि.भाई. अध्यक्ष गौरव सिंह,भिमसेन मिश्रा  अनुज तिवारी,  सुर्यप्रकाश यादव, मुक्ती बारिक ,मलिक पटेल, रमेश यादव,श्रीमती ऊषा यादव श्रीमती सुमन तिवारी, श्रीमती मिरा यादव , श्रीमती क्षमा सिंह  ,करन सिंह एवं सभी पदाधिकारियों ने सभी पत्रकार बंधुओं को पत्रकारिता दिवस की बधाई दी है।

शरद पवार की संस्था द्वारा यूपी में कोरोना मरीजों के लिए निःशुल्क आक्सीजन कान्सट्रेटर्स का वितरण

Image
शरद पवार की संस्था द्वारा यूपी में कोरोना मरीजों के लिए निःशुल्क आक्सीजन कान्सट्रेटर्स का वितरण भदोही: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार की संस्था श्री जी.वी.पंत फाउंडेशन, मुंबई द्वारा संचालित गर्ल्स इंटर कालेज, परसीपुर, भदोही  में आयोजित  कार्यक्रम में कोरोना मरीजों के लिए निःशुल्क 5 आक्सीजन कानसट्रेटर्स वितरित किये गये।नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन  भदोही के अध्यक्ष डाॅ.आर.बी.पाठक, सेक्रेटरी डाॅ.वी.के.दुबे एवं डाॅ.गिरीश मिश्रा ने कन्सट्रेटर्स ग्रहण करते हुए इस नेक और प्रेरणादायक निःशुल्क सेवा कार्य के लिए फाउंडेशन के मंत्री तथा महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रमेश दुबे  के प्रति आभार प्रकट करते हुए  धन्यवाद दिया। भदोही क्षेत्र के मुम्बई में रहने वाले डाॅ.राधेश्याम तिवारी,डाॅ.हृदयनारायण मिश्रा, लोलारक मिश्रा, देवेन्द्र तिवारी,इन्द्रमणि दुबे आदि ने भी श्री जी.वी.पंत फाउंडेशन के अध्यक्ष  शरद पवार और रमेश दुबे का अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया और धन्यवाद ज्ञापित किया है।

अब्दुल्ला खान ने जन्मदिन पर बांटे ऑक्सिमीटर

Image
अब्दुल्ला खान ने जन्मदिन पर बांटे ऑक्सिमीटर मुंबई: चांदिवली के जरीमरी क्षेत्र में अब्दुल्ला खान ने जन्मदिन के मौके पर जरूरतमंदों को ऑक्सिमीटर का वितरण किया गया।इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, एनसीपी तालुका अध्यक्ष बाबू बत्तेली, फरीद खान, अजीज खान, रत्नाकर शेट्टी, संदीप सिंह, मिलिंद पुजारी उपस्थित थे।

*रिक्शा चालकों को सुतंत्र नारायणी ट्रस्ट की मदद*

Image
*रिक्शा चालकों को सुतंत्र नारायणी ट्रस्ट की मदद* मुंबई:कोरोना संकट में ऑटो रिक्शा चालकों की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई है इस समस्या को ध्यान में रखकर  सुतंत्र नारायणी सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से जोगेश्वरी, पश्चिम स्थित यादव नगर व आसपास के 50 रिक्शा चालकों को गैस सिलेंडर के लिए एक-एक हजार रुपए की मदद की गई। ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ .शीला यादव ने बताया कि इन रिक्शा चालकों के अलावा उन महिलाओं को मास्क के कपड़े उपलब्ध कराए गए, जिनके पति की लॉकडाउन में नौकरी छूट गई है. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में कई महिलाओं को सिलाई मशीन भी दी गई है. इसके अलावा बड़ा पाव का व्यवसाय करने वाली महिलाओं को ट्रस्ट के जरिए आर्थिक मदद प्रदान की गई है। उन्हें ग्रॉसरी की सामग्री भी उपलब्ध कराई गई जिससे वे अपने व्यवसाय के जरिए जीविकोपार्जन कर सकें। जिसमें  डॉ .प्रियंका सिंह यादव, उज्जवला नरसुले, डॉ. राजेश यादव और डॉ. अखिलेश यादव ने प्रायोजक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कपड़े से मास्क बनाने वाली महिलाओं के मास्क को क्षेत्र के पार्शियल ब्लाइंड बच्चों को बेचने के लिए दिया जाता

बुलबुल के बच्चों को यास तूफान में बारिश से बचाने के लिए लगाया छाता

Image
बुलबुल के बच्चों को यास तूफान में बारिश से  बचाने के लिए लगाया छाता जौनपुर: पशु पक्षियों को संरक्षण देने तथा उनका बचाव करने के लिए पूरी दुनिया में अनेक प्रकार के अभियान चलाए जाते रहे हैं। पशु पक्षियों का संबंध पर्यावरण संतुलन से जुड़ा होता है। यही कारण है कि उन्हें संरक्षित किए जाने की नितांत आवश्यकता है।  बदलापुर तहसील अंतर्गत गुलरा गांव में पिछले दिनों यास तूफान मैं हो रही भारी वर्षा के बीच एक प्रेरणादायक नजारा देखने को मिला। गांव के निवासी वरिष्ठ साहित्यकार शिवपूजन पांडे के घर के सामने शमी के पेड़ पर पिछले दिनों एक बुलबुल ने तीन अंडे दिए थे। तेज बारिश के बीज बुलबुल अपने बच्चों के ऊपर पंख फैलाकर उन्हें बचाते देखकर शिवपूजन पांडे के मन में एक विचार आया। उन्होंने घोसले के ठीक उपर एक छाता लगवा दिया, ताकि बुलबुल के बच्चों की बरसात से रक्षा हो सके। बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित दिखाई दे रहे हैं। इस काम के लिए मादा बुलबुल ने जरूर आभार माना होगा।

विकास और आत्मनिर्भर भारत के चमकते जुमले-----------------------------मोदी सरकार का सात साल का सफ़र------------- - मासूमा तलत सिद्दीकी

Image
विकास और आत्मनिर्भर भारत के चमकते जुमले ----------------------------- मोदी सरकार का सात साल का सफ़र -------------   - मासूमा तलत सिद्दीकी हमेशा ये देखा गया है कि जब भी किसी बड़े नेता का कार्यकाल पूरा होता है तो बीते वर्ष उसके द्वारा किये गए अच्छे कामो को डेस्क पे सामने रखा जाता है अखबारों में बड़ी बड़ी हेडिंग में छापा जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए-नए किरदारों से भरा सात साल का सफ़र तीस मई को पूरा हो रहा है। कुछ लोग उंगलियों पर गिनकर इन सात सालों को उदास होंगे तो कुछ लोग अंधभक्ति में लीन नज़र आएंगे। साफ़ तौर पे कह सकते हैं कि जिन लोगों ने सूद समेत ऋण चुकाया है इनके साथ सफ़र करने का वो लोग शायद जश्न नहीं मना पाएंगे। कोरोना महामारी के प्रकोप और लगातार हो रही मौतों के शोक में डूबा हुआ हिंदुस्तान भी निश्चित ही इस सालगिरह का जश्न नहीं मना पाएगा। गौर कीजिए न ज़रा सरकार और सत्तारूढ़ दल के पास तो ऐसा कुछ कर पाने के लिए वैसे भी अब बचा क्या है? लोगों ने जो ख़ून के आँसू इस महामारी में रोये हैं उनको देखते हुए कोई नैतिक अधिकार बाकी है क्या? जिसको देखते हुए जश्न की तैयारी की जाए। आये दिन

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर कृपाशंकर सिंह ने दी पत्रकारों को बधाई

Image
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर कृपाशंकर सिंह ने दी पत्रकारों को बधाई मुंबई: हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि विषम तथा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद जिस तरह से पत्रकार खबरों का लगातार पारदर्शिता पूर्ण तरीके से संकलन कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि कानपुर के रहने वाले वकील पंडित जुगल किशोर शुक्ला ने जिस तरह से अंग्रेजों की नाक के नीचे हिंदी पत्रकारिता के इतिहास की आधारशिला रखी, वह पत्रकारिता जगत के लिए प्रेरणादायक है। 30 मई 1826 को आदरणीय शुक्ला जी द्वारा उदंत मार्तंड का पहला अंक प्रकाशित किया गया था। आज हिंदी पत्रकारिता को पूरे विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय एवं सम्मानजनक स्थान प्राप्त है। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में भी हिंदी पत्रकारिता हर चुनौतियों के साथ संघर्ष करते हुए आगे बढ़ती रहेगी।

भारतीय जनभाषा प्रचार समिति के तत्वावधान में हुआ राष्ट्रीय कविगोष्ठी

Image
भारतीय जनभाषा प्रचार समिति के तत्वावधान में हुआ राष्ट्रीय कविगोष्ठी  ठाणे भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद महाराष्ट्र के तत्वावधान में शनिवार दिनांक 29 मई 2021 सायंकाल कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए गूगल मीट पर संस्था के अध्यक्ष रामप्यारे सिंह रघुवंशी के आदेशानुसार राष्ट्रीय कविगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता भोपाल से उपस्थित डाॅक्टर किशन तिवारी कर रहे थे।मंच का संचालन कवि,पत्रकार विनय शर्मा दीप ने बड़ी खूबसूरती से किया।गोष्ठी का शुभारंभ श्रीमती प्रभा शर्मा सागर के सरस्वती वंदना से हुई।गोष्ठी में वर्तमान हालात,समय की मांग,महामारी से बचने के उपायों पर परिचर्चा तथा संबंधित रचनाएँ पढीं गयी।उपस्थित साहित्यकारों में संजय द्विवेदी (अखिल भारतीय साहित्य परिषद मंत्री),दिवाकर चंद्र त्रिपाठी (राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के संरक्षक-छत्तीसगढ़),प्रितम श्रावस्तवी(राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ संस्थापक-श्रावस्ती उप्र),अजीत कुमार (नालंदा- बिहार),कमलप्रित सिंह (मुंबई),अश्विनी उम्मीद (नवी मुंबई),मोतीलाल बजाज(मुंबई), शिवशंकर मिश्र (जौनपुर-उप्र), श्रीमती अलका

*बाल्मीकि समाज के विरूद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज

Image
*बाल्मीकि समाज के विरूद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज मुंबई:- कुछ दिनों पहले टी वी सीरियल *तारक मेहता का उल्टा चश्मा* में बबीता (मुनमुन दत्ता) के द्वारा किये गये अभद्र भाषाशैली के विरोध में बाल्मीकि विकास संघ के मुम्बई अध्यक्ष  विनोद भाई कजानियां और महारास्ट्र के अध्यक्ष श्री नरेश बोहित द्वारा अंबोली पोलीस स्टेशन में जाति सूचक शब्दो के प्रयोग पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज कराई गई।इस अवसर पर    महाराष्ट्र के सचिव राजेश  खत्री  ,, उपाध्यक्ष राजू सौदा  मुम्बई के महासचिव नरेश चौहान ,, सचिव भावेश कदम, सुभाष करोतीया,"शाखा अध्यक्ष पंथ नगर घाटकोपर, राकेश बिडलान "उप कार्य अध्यक्ष,हरीश गरेशिया,  "सुनिल वाल्मिकी, रामनगर अध्यक्ष थाने और उनके साथी दीपक सोनार रामनगर थाने सभी साथी उपस्थित थे।मून मून दत्ता ( बबिता) के द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार की घोर निंदा की  और प्रशासन से आग्रह किया कि जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की (गिरफ्तार करने की माँग ) की है।  " विनोदकुमार कजानियाॅ (मुम्बई अध्यक्ष)+91 98929 13239 बाल्मीकि व

प्रोफ़ेसर डॉ. दिनेश गुप्ता, एक आध्यात्मिक कॉर्पोरेट ट्रेनर और माइंड सेट गुरु की सफलता की कहानी

Image
प्रोफ़ेसर डॉ. दिनेश गुप्ता, एक आध्यात्मिक कॉर्पोरेट ट्रेनर और माइंड सेट गुरु की सफलता की कहानी - कौन है आनंदश्री? -आईटीआई - टर्नर से आईआईटी मुंबई तक की उनकी यात्रा बहुत प्रेरणादायक रही है। प्रा. डॉ दिनेश गुप्ता गोल्ड मेडल जीतने वाले इंजीनियर, लेखक, मोटिवेशनल स्पीकर, टेड स्पीकर, आध्यात्मिक कॉर्पोरेट ट्रेनर, माइंडसेट ट्रेनर और मैनेजमेंट कंसल्टेंट हैं। लिम्का बुक, गिनीज़ बुक धारी है। आईटीआई - टर्नर से आईआईटी मुंबई तक की उनकी यात्रा बहुत प्रेरणादायक रही है। नेल्सन मंडेला ने विश्वविद्यालय से पीएचडी और ग्लोबल पीस विश्वविद्यालय से डी.ए. लिट के साथ शैक्षणिक भाग एक अलग यात्रा थी। वह मुंबई विश्वविद्यालय से संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर भी रहे हैं। दैनिक लॉकडाउन होने के नाते, उन्होंने वेबिनार, यूट्यूब , पत्रकारिता और अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया। उनका आदर्श वाक्य सरल है: "आपकी महानता मेरा व्यवसाय है।" उन्होंने 200 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं और 12 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं। इसके सेमिनार औ

*गाँव का पंचनामा*

Image
*गाँव का पंचनामा* "शहरनामा" लिखने को... विचारों की थाती लिए  मैं गाँव आया... धूल भरे रास्ते में देखे... पैरों से कंकड़ मारते लड़के...   लाठी और लोटा लिए, गाय चराते लोग............. अतिशय आनन्द,अतिशय आनन्द  पटरियों के....  पीपल,बरगद,महुआ और नींम सभी छांव देने को आतुर... गुल्ली-डंडा, कबड्डी, पिट्टू  खेलते गांव के बच्चे...  अपने में मगन,अपने में मगन..  नदी के रास्ते के..... गेंदा,गुड़हल,अड़हुल के फूल,           बबूल,पलाश और महुआ.... सब खिलखिलाते मस्त...मस्त..! नदी के किनारे कदंब का पेड़,        तुलसी का बिरवा.....  उसी के पास बांस की मचान से        मैंने देखा नदी में.... नाव,मछली,कछुआ और मगरमच्छ....  जाल डालते मछुआरे.... एक दूसरे के दुश्मन और दोस्त...!             देखा वही नदी में नहाते हुए लोग नंगेबदन,लंगोटधारी सन्यासी,           और तिलकधारी ब्राह्मण... पास में पिकनिक मनाते लोग            वहीं कहीं जलती चिताएं... जीवन का हर एक सर्ग....! दृष्टिगोचर प्रत्यक्ष था..... हर ओर से आ रही थी...  अपनी माटी की सोंधी खुशबू....!      इनमें ही मन रमता गया  सुबह से हो गई शाम...  सू

किताबें

Image
किताबें पहचान अपनी खोने लगी हैं किताबें अब दूर,बहुत दूर,होने लगी है किताबें वो किताबें जिन्हें पाकर  हम खुश हो जाते थे। वो किताबें जिनके लिए हम दोस्त बनाते थे। वो किताबें  जिनके लिए छुट्टियों से प्यार था।  वो किताबें  जिनसे हमारा बचपन गुलजार था। वो किताबें जिन में किस्से कहानियां पढ़ते थे। और मन ही मन उनके चरित्र गढ़ते थे । न जाने अब क्यूं खोने लगी हैं किताबें अब दूर, बहुत दूर, होने लगी हैं किताबें  हर एक विषय की अच्छी किताबें  जीवन को जीने की सच्ची किताबें वो किताबें जो ज्ञान का भंडार थीं। वो किताबें  जो जीवन का विस्तार थीं। वो किताबें जिन्हें हम आधे मूल्य में लाते थे। वो किताबें  जिन पर हम जिल्द चढ़ाते थे। वो किताबें  जिन से स्कूल का बस्ता लगाते थे। वो किताबें जिन्हें हम सम्पूर्ण पढ़ जाते थे । वो किताबें  जिनमें सूखे गुलाब छिपाते थे । वो किताबें  जिनसे हम गौरवान्वित हो जाते थे। हाल पर अपने अब रोने लगी हैं किताबें पहचान अपनी खोने लगी हैं किताबें न जाने अब क्यूं खोने लगी हैं किताबें अब दूर बहुत दूर होने लगी हैं किताबें ये माना आज कंप्यूटर और मोबाइल का दौर है । मगर किताबों स

*मणिकर्णिका का अंतिम संस्कार*

Image
*मणिकर्णिका का अंतिम संस्कार* सदियों से लाशों का बोझ ढोते-ढोते थक गई थी  मणिकर्णिका रुदन शोक यातना पीड़ा की कर्मनाशा में बहते-बहते बहुत दूर निकल आई थी बहुत दूर लाशों की राखों के पहाड़ का सीना चीरकर पंख फड़फड़ाकर नई चिता पर जा बैठती और धू धू जलने लगती अग्नि उसका आधार थी आदिमकालीन रात्रियों की कसैली धुंध के  पार से उठती असहाय चीत्कारों के बीच  कभी न थकी मणिकर्णिका विराट सामर्थ्य विशाल साम्राज्य महान विभूतियों को भभूत में बदलते देखा  मणिकर्णिका ने किंतु  कर्तव्य पथ से तिलमात्र विचलित न हुई कभी भी पर इस बार निश्शेष हुआ गौरव ढह गया सामर्थ्य अचानक एक साथ इतनी निर्दोष लाशों का बोझ  नहीं सह पाई मणिकर्णिका हज़ारों बरसों की अशेष अग्नियाँ भी भस्म नहीं कर पाईं थीं संवेदनशील हृदय मणिकर्णिका का मर गई बूढ़ी हताश मणिकर्णिका लाशों ने ढूँढ़ ली दूसरी राह  सद्गति की कोई नहीं आया कंधा देने किसी ने नहीं दी अग्नि कोई मंत्रोच्चार नहीं हुआ अंतिम संस्कार नहीं हुआ बीमार मृत पशु की तरह सहधर्मिणी गंगा की गोद बहा दी गई मणिकर्णिका आओ! हम प्रार्थना करें मणिकर्णिका के लिए उसकी मुक्ति के लिए ख़ुद मणिकर्णिका बनने से

सरकारी केंद्रों पर वैक्सीन की कमी को लेकर निखिल रुपारेल ने साधा केंद्र पर निशाना

Image
सरकारी केंद्रों पर वैक्सीन की कमी को लेकर निखिल रुपारेल ने साधा केंद्र पर निशाना मुंबई सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की भारी कमी को लेकर एनएसयूआई के नेशनल डेलीगेट निखिल रूपारेल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की भारी कमी दिखाई दे रही है । एक तरफ जहां निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है;  वही, सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन की भारी किल्लत क्यों दिखाई दे रही है? उन्होंने कहा कि 18 + युवाओं के लिए मुफ्त टीकाकरण की दिशा में केंद्र सरकार बिल्कुल उत्साहित नहीं है। प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों पर पैसे देकर आसानी से टीके लग रहे हैं। निखिल रूपारेल ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। भारत की मजबूती और सुनहरे भविष्य के लिए युवाओं को जल्द से जल्द फ्री टीके लगाए जाय। ज्ञातव्य है कि 14 मई से सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर 18+के लोगों को टीका बंद कर दिया गया है। इसका कारण टीकों का अभाव बताया जा रहा है।

शिवसेना नगरसेविका रिद्धि भास्कर खुरसंगे ने आटोरिक्शा चालकों को बांटे सुरक्षा कवच

Image
शिवसेना नगरसेविका रिद्धि भास्कर खुरसंगे ने आटोरिक्शा चालकों को बांटे सुरक्षा कवच मुंबई:  कोरोना संकट काल में एक ओर जहां मुंबई समेत समूचे देश में त्राहि-त्राहि मची हुई है, और लोग आक्सीजन तथा समुचित इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं, ऐसे में मुंबई मनपा के प्रभाग क्रमांक 11 की शिवसेना नगरसेविका रिद्धि खुरसंगे तथा उनके पति एवं पूर्व नगरसेवक भास्कर खुरसंगे ने दिन-रात सेवा कर अपने क्षेत्र के नागरिकों की हरसंभव मदद का बीड़ा उठाया है। गौरतलब हो कि खुरसंगे दंपति न सिर्फ वर्तमान प्रभाग, बल्कि समूचे मागाठाणे विधानसभा क्षेत्र में निजी तथा सार्वजनिक सेवा के लिए लोकप्रियता हासिल कर चुका है। राजनीति के बजाय समाजसेवा को प्राथमिकता देने वाले खुरसंगे दंपति की चहुंओर लोकप्रियता हासिल है। यह दंपति सेवा को ही अपना कर्त्तव्य मानता है। पिछले डेढ़ वर्षों से कोरोना संकट में आठ हजार से अधिक गरीब जरूरतमंद परिवारों को खिचड़ी, खाद्यान्न के किट्स का वितरण करते हुए इनका यही प्रयास रहा है कि इस संकट के दौर में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाए। इसके साथ ही विद्यार्थियों को शैक्षणिक मदद, अस्पतालों में भर्ती को

महादेव

Image
*महादेव* सती की लाश कंधे पर लादे  कब तक भटकोगे  महादेव! बहुत भीड़ है  मणिकर्णिका में पतितपावनी जाह्नवी की प्रदूषित धार में मरी मछलियों-सी बहती अपार लाशों के बीच विसर्जित करो मृत देह सती की जान बचाकर निकलो धूर्जटि! जाओ देखो कुटुंब में शेष हैं कितने और कितने होने हैं विसर्जित यह तांडव आपके बस का नहीं है महाकालेश्वर! असहाय टिके घुटनों और पराजित प्रजाओं के देवता अमर नहीं होते महादेव! *-हूबनाथ*  प्रोफेसर, मुंबई विश्वविद्यालय

टीकाकरण से ही हारेगा कोरोना– उदय प्रताप सिंह

Image
टीकाकरण से ही हारेगा कोरोना– उदय प्रताप सिंह मुंबई: मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह ने एल टी सायन हॉस्पिटल में पहले टीके के 28 दिन बाद स्वदेशी कोवैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि वैक्सीन ही कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग का प्रमुख प्रभावशाली हथियार है। उन्होंने देश के नागरिकों से भय और भ्रम से बाहर निकलकर टीका लगवाने की अपील की। उदय प्रताप सिंह ने कहा कि देश को शत प्रतिशत कोरोना मुक्ति के लिए संपूर्ण टीकाकरण आवश्यक है।

मुंबई के ऑटोरिक्शा चालकों को आर्थिक मदत दिलाने के लिए आगे आईं शिवसेना

Image
मुंबई के ऑटोरिक्शा चालकों को आर्थिक मदत दिलाने के लिए आगे आईं शिवसेना शिवसेना प्रवक्ता आनंद  दुबे ने किया कैंप का आयोजन  मुंबई: ऑटोरिक्शा चालकों को महाविकास आघाड़ी सरकार की आर्थिक मदद मुहैया कराने के लिए शिवसेना आगे आई है। शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनन्द दुबे ने परमिट धारक ऑटोरिक्शा चालकों का ऑनलाइन पंजीकरण कराने का बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को शिवसेना ने कांदीवली पूर्व के ठाकुर विलेज में ऑटोचालक का ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए कैम्प का आयोजन किया है। आने वाले दिनों में इस तरह के कैम्प मुंबई के पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों में कई जगहों पर लगाए जाएंगे।  लॉकडाउन की मार झेल रहे ऑटोरिक्शा चालकों को राहत देने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऑटोरिक्शा के परमिटधारक चालकों को सरकार की तरफ से 1500 रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था। शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे ने बताया कि सरकार की आर्थिक मदद पाने में ऑटोरिक्शा चालकों को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कई रिक्शाचालक ऑनलाइन आवदेन कर पाने में असक्षम में थे। इसी के मद्देनजर हमने तय किया कि ऑनलाइन कै

कुर्ला में कांग्रेस सेवादल का मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Image
कुर्ला में कांग्रेस सेवादल का मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन  मुंबई: मुंबई कांग्रेस के आदेश पर मुंबई प्रदेश सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष सतीश मनचंदा के नेतृत्व में आज कुर्ला स्टेशन . के पास केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी हाथों में पोस्टर पकड़े हुए थे, जिस पर लिखा हुआ था – मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजें?  इस तरह केंद्र सरकार के खिलाफ, सेवा दल  द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।  इसअवसर पर सतीश मनचंदा ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बोलते हुए कहा कि देश में कोरोना महामारी के चलते बुजुर्ग, नौजवान ,औरतें ,बच्चों की मौतें हो रही है।  सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए  उन्होंने कहा कि अगर बंगाल, असम, केरल तमिलनाडु ,यूपी जैसे जगहों पर सरकार चुनाव नहीं करवाई होती तो आज देश की यह हालात नहीं होती ।चुनाव की वजह से फैली करोना महामारी में हमारे देश के लाखों की संख्या में लोगों की जानें गई , जिसका सारा दोष मोदी और मोदी सरकार पर जाता है। यह सरकार जानबूझकर इस तरह  का काम कर रही है।अपने देश की परवाह न करते हुए अपने देश से विदेशों में वैक्सीन भेज कर

साहित्यकार रोशनलाल गंगवार जी नहीं रहे

Image
साहित्यकार रोशनलाल गंगवार जी नहीं रहे मुंबई:-- सुप्रसिद्ध इतिहासकार, साहित्यकार,समाजसेवी बरेली उ प्र निवासी रोशनलाल गंगवार जी ने  २४.५.२०२१ को अपने निवास स्थान पर अंतिम श्वास लिया।उनकी अंत्येष्टि सिटी श्मशान भूमि,बरेली पर आज प्रातः १० बजे संपन्न हुई।   स्व रोशनलाल गंगवार जी ने टेलीफोन विभाग में सेवारत रहते हुए भी लगभग ३५ पुस्तकें प्रकाशित किया। उनकी हमेशा रुचि उन महापुरूषों ,स्वतंत्रता सेनानीयो,समाजसुधारको की जीवनी लिखने में रहती थी जिन्हें किसी कारण वश इतिहास कारों ने भुला दिया था।    इनके रचना संसार में भगवान बुद्ध,छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति शाहूजी महाराज,संत शिरोमणि तुकोजी राव,महारानी तारा बाई, सरदार वल्लभ भाई पटेल, महादजी सिंधिया,राजा जयलाल सिंह,चौधरी ढूलके सिंह,गया प्रसाद कटियार सहित कई महापुरूषों को स्थान दिया गया है।   उम्र के आठवें दशक में भी वे सक्रिय रहे तथा अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के साहित्य प्रकोष्ठ के संयोजक के रूप में कार्यरत रहे।     उनके दुःखद निधन पर महाराष्ट्र कुर्मी क्षत्रिय समाज,मुंबई के अध्यक्ष डॉ बाबूलाल सिंह,कुर्मी क्षत्रिय सभा के राष्ट

कराटे प्रशिक्षक दयाशंकर पाल का जन्मदिवस समारोह संपन्न

Image
कराटे प्रशिक्षक दयाशंकर पाल का जन्मदिवस समारोह संपन्न मुंबई: अशिहारा कराटे प्रशिक्षक, महाराष्ट्र प्रमुख दयाशंकर पाल का जन्मदिवस समारोह भान बाई निवास, एम जी रोड़,मुलुंड प पर युवा ब्रिगेड एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया।      इस अवसर पर समाजसेवी राजनेताओं  में क्रमशः डॉ बाबुलाल सिंह (मा उपाध्यक्ष - मुंबई कांग्रेस), डॉ आर एम पाल(शिक्षाविद), डॉ सचिन सिंह (अध्यक्ष -- युवा ब्रिगेड एसोसिएशन),समाजसेवी सुरेंद्र मिश्रा,महानंद सिंह,राकेश मिश्रा (शिक्षाविद),नवीन सिंह,मनोज सिंह ने केक काट कर एवम पुष्पगुच्छ भेंट कर दयाशंकर पाल को जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रदान किया।

नगरसेविका जया तिवाना के प्रयासों से मालाड में शुरू हुआ ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर

Image
नगरसेविका जया तिवाना के प्रयासों से मालाड में शुरू हुआ ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर  मुंबई: इन्फ़िनिटी मॉल , मालाड में आज नगरसेविका  जया सतनाम सिंग़ तिवाना ने ड्राइव इन कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का उदघाटन कर अपनी देख रेख में वैक्सीनेशन की शुरुवात की I इस अवसर पर  जया तिवाना ने बताया कि वे काफ़ी समय से इस ड्राइव इन  वैक्सीनेशन की सुविधा को प्रारंभ करवाने के लिए प्रयासरत थी और उन्हें इस बात की काफ़ी प्रसन्नता है कि आख़िर उनकी मेहनत रंग लायी I इन्फ़िनिटी मॉल मालाड में शुरू हुए इस ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर से वैसे तो सभी को फ़ायदा होगा, लेकिन जिन भी परिवारों में वृद्ध और बीमार लोग है, जिन्हें गाड़ी से उतर कर वैक्सीनेशन सेंटर जाने में परेशानी होती है ,उन्हें अब आसानी से अपनी गाड़ी में बैठे बैठे वैक्सीन मिल जाएगी I  जया तिवाना ने महनगरपालिका को सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया ।

ग्राम प्रधान कुसुम नंदू कुमार यादव एवं बी. डी. सी. छविलाल यादव का सत्कार समारोह संपन्न

Image
ग्राम प्रधान कुसुम नंदू कुमार यादव एवं बी. डी. सी. छविलाल यादव का सत्कार समारोह संपन्न सफले पुर, बल्लौपुर, दरियापुर, लहुरे पुर राजस्व ग्राम के नवनिर्वाचित प्रधान कुसुम नंदू कुमार यादव, बी. डी. सी. छविलाल यादव, पूर्व प्रधान बैजनाथ यादव का शाल, प्रेरणा के स्रोत पुस्तक एवं पुष्प माला देकर सफलेपुर ग्राम की आशा बहु रामकुमारी धर्मराज यादव,हरिशचंद्र यादव, रामकेवल यादव, अरविंद यादव के कमलो द्वारा भव्य सत्कार किया गया। इस अवसर पर गांव में लगभग 230 आवास 50से अधिक नलका 850 से अधिक शौचालय तथा सड़क बनाने जैसे समाज उपयोगी कार्य करने वाले कार्य सम्राट पूर्व प्रधान बैजनाथ यादव ने ग्राम के नवयुवकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि गाँव के नवयुवकों से सुशिक्षित होकर उच्च पदों पर करना कार्य करने की मंसा व्यक्त की।जिससे उनके परिवार के साथ ही साथ गाँव का भी विकास हो । उन्होने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज भी नवयुवको में शिक्षा का अभाव नजर आता है।            नवनिर्वाचित प्रधान कुसुम यादव ने गाँव में पानी की टंकी, इन्टर लाक सड़के, गरीबों को आवास, राशन कार्ड तथा भूमिहीनों को पट

भाजपा ने राष्ट्रवादी नेता वीर सावरकर को दी आदरांजलि

Image
भाजपा ने राष्ट्रवादी नेता वीर सावरकर को दी आदरांजलि मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने आज प्रखर राष्ट्रवादी नेता रहे विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें आदरांजली दी। भाजपा विधायक एडवोकेट पराग अलवनी ने कहा कि वीर सावरकर भारत माता के अमर वीर सपूत रहे। उन्होंने हिंदू दर्शनशास्त्र को एक नई दिशा दी। उत्तर भारतीय मोर्चा मुंबई के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि वीर सावरकर ने हिंदू समाज में व्याप्त विकृतियों को दूर करने का हर संभव प्रयास किया। मुंबई भाजपा के प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह ने कहा कि वीर सावरकर उच्च कोटि के विद्वान रहे। उनके द्वारा लिखित पुस्तक दी इंडियन वार ऑफ इंडिपेंडेंस से घबड़ाकर अंग्रेज सरकार ने उसे बैन कर दिया था। उत्तर भारतीय मोर्चा,महाराष्ट्र के पीसीसी सदस्य अजित सिंह ने कहा कि वीर सावरकर प्रखर और ओजस्वी वक्ता रहे। उनके भाषणों की आज भी सराहना की जाती है। उत्तर भारतीय मोर्चा, मुंबई के महामंत्री बलवंत वर्मा ने कहा कि वीर सावरकर क्रानिकारियो के प्रेरणास्त्रोत रहे। उत्तर भारतीय मोर्चा, मुंबई के महामंत्री राम यादव ने कहा कि वीर सावरकर भारत माता के अमर वीर

सचिन वझे की निलंबन समीक्षा बैठक की जानकारी देने से मुंबई पुलिस का इनकार–गलगली

Image
सचिन वझे की निलंबन समीक्षा बैठक की जानकारी देने से मुंबई पुलिस का इनकार–गलगली मुंबई: मुंबई पुलिस ने आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को निलंबन समीक्षा बैठक के ब्योरे का खुलासा करने से इनकार कर दिया है जिसमें सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे को पुलिस सेवा में बहाल किया गया था। निलंबन समीक्षा बैठक में पेश किया गया प्रस्ताव और उसे दी गई मंजूरी का मामला अब भी एक राज है। निलंबन समीक्षा बैठक की जानकारी लोकहित में न होने का अजीबोगरीब दावा मुंबई पुलिस ने किया है।आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने सचिन वझे की जानकारी के लिए 8 अप्रैल, 2021 को मुंबई पुलिस में ऑनलाइन आवेदन किया था। पुलिस आयुक्त के स्तर पर 5 जून, 2020 को हुई निलंबन समीक्षा बैठक मेंसपोनी सचिन वाजे को सेवा में बहाल करने के लिए लिए गए निर्णय और इस तरह पेश किया गया प्रस्ताव  की कॉपी मांगी थी। इसमें निलंबन समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में भी जानकारी मांगी गई थी कि मुख्यमंत्री, गृह मंत्री या कैबिनेट की बैठक, इनमें से किस स्तर पर अंतिम निर्णय लिया जाता है। अनिल गलगली को सूचना देने से इनकार करते हुए मुंबई पुलिस ने बताया कि सूच

नगरसेवक चंद्रशेखर वायंगणकर की सराहनीय जनसेवा

Image
नगरसेवक चंद्रशेखर वायंगणकर की सराहनीय जनसेवा मुंबई:महाराष्ट्र राज्य के संसदीय कार्य तथा  परिवहनमंत्री एड अनिल परब के मार्गदर्शन में शिवसेना नगरसेवक चंद्रशेखर वासुदेव वायंगणकर की नगरसेवक निधि से खार पूर्व स्थित राम अवध चाल परिसर में शौचालय के पुनर्बाध का काम किया गया।आज इसका विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर वायंगणकर के अलावा महेश महिंद्राकर,प्रमोद परब,प्रदीप तेंडुलकर, दीपक दमानिया, धीरज सिंग,दयाशंकर सिंह,सरिता मुळीक,जयशंकर रावल,जॉन डिसौझा ,अरुण दमानिया व अन्य स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

*एक मंच एक परिचय के उद्देश्य से सर्व सेन (नाई)समाज की काव्य गोष्ठी वर्चुअल गुगल मीट से संपन्न*

Image
*एक मंच एक परिचय के उद्देश्य से सर्व सेन (नाई)समाज की काव्य गोष्ठी वर्चुअल गुगल मीट से संपन्न     भारत एक सार्वभौमिक प्रजातंत्रात्मक,धर्म निरपेक्ष देश है। यहां पर प्रत्येक समाज जाति की अपनी अपनी धार्मिक, सामाजिक,राजनैतिक, सांस्कृतिक विरासत है।            सर्व सेन नाई समाज के द्वारा 26/05/2021 को बुद्ध जयंती के पावन अवसर पर भारत के विभिन्न प्रांतों में रहने वाले सामाजिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सामाजिक साहित्यकारों को एक मंच एक परिचय राष्ट्रीय काव्य सम्मेलन आयोजित किया गया।          जिसमे भारत के विभिन्न प्रांतों के सर्व सेन नाई समाज के साहित्यकारों ने भाग लिया।यह कार्यक्रम कल बुधवार दिनांक 26 मई 2021 को लगभग ढाई घंटे चली ।         सभी ने भारत की प्राचीन नाई समाज के लोगो के इतिहास पर प्रकाश डाला।अपनी पारंपरिक काम,व्यवसाय, सामाजिक,धार्मिक,राजनैतिक सांस्कृतिक विरासत को समझने का प्रयास किया।           हमारा इतिहास क्या रहा है और वर्तमान में हम किन कामों तक सीमित हो गए।हमारे समाज के लोग न्याय का कार्य,साहित्य के क्षेत्र में कार्य करते थे। शैल्य चिकित्सा संबंधी जानकारी रखते

*काव्यसृजन परिवार की एक अनूठी उपलब्धि*

Image
*काव्यसृजन परिवार की एक अनूठी उपलब्धि* मुंबई    रा.साहित्यिक सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था " काव्यसृजन " ने इस कोरोना की विभीषिका से हतोत्साहित जन जीवन में जीवन्तता जगाने का लगातार अभियान अपने सामाजिक दायित्व निर्वाह हेतु चला रखा हैं और विभिन्न नवीन आयोजनों की सतत चल रही श्रृंखला में आज फिर एक नवीन आयोजन " गीत - संगीत  - भजन संध्या के रूप में आज गूगल मीट पर आनलाईन अवधेशानंद जी के संयोजन में संपन्न हुआ      डॉ श्रीहरि वाणी जी की अध्यक्षता व पं.शिवप्रकाश जौनपुरी के संचालन में हुए आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बिजनौर, उत्तर प्रदेश से रमेश माहेश्वरी "राजहंस जी" ने  अपनी गरिमामय उपस्थिति एवम भजनों की प्रस्तुति से चार चाँद लगा दिये|         यह आयोजन अनूठा इसलिए है कि शायद यह पहला आयोजन होगा किसी संगीतकार ने किसी गायक के साथ पूर्व में कोई अभ्यास नहीं किया.. न गायकी.. भजन लय.. ताल कुछ पूर्व निर्धारित थी..  फिर भी संस्थापक जौनपुरी जी के शब्दों में.. " असंगति में सँगत.. " करने हेतु कौसाम्बी - उ.प्र. से अवधेश विश्वकर्मा जी ने हारमोनियम पर तो मुम्बई