Posts

Showing posts from May, 2024

ख़्वाहिशें: दफ़्न ख्वाहिशों का समंदर है दिल में मेरे,इसलिए मिज़ाज थोड़ा नमकीन हो गया है।

Image
ख़्वाहिशें:  दफ़्न ख्वाहिशों का समंदर है दिल में मेरे, इसलिए मिज़ाज थोड़ा नमकीन हो गया है। ये न सोचो की लहरें न आयेंगी इसमें, जब भी हिला है ये तो, आधार खो गया है। होगी मुझ पर रहमत उसकी आज नहीं तो कल, क्या मेरे ही लिए केवल, रहनुमा सो गया है? दफ़्न ख्वाहिशों का.... ----प्रमिला वर्मा   ( केवीएस टीजीटी, चेन्नई)

मरीजों के परिजनों और छात्रों के लिए फ्लोरा फाउंडेशन का अनोखा उपक्रम

Image
मरीजों के परिजनों और छात्रों के लिए फ्लोरा फाउंडेशन का अनोखा उपक्रम मुंबई। मुंबई के प्रमुख सामाजिक संगठन फ्लोरा फाउंडेशन ने गुरूवार को मुंबई की के.ई.एम. अस्पताल में मरीजों के परिजनों और छात्रों के लिए एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया, जिसकी भूरि-भूरि सराहना की जा रही है। मुंबई के पूर्व उप महापौर और फ्लोरा फाउंडेशन के ट्रस्टी बाबू भाई भवानजी और फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण सबनीस के मार्गदर्शन में स्कूली छात्रों ने मरीजों के परिजनों को भोजन वितरित किया। इस अवसर पर सैकड़ों परिजनों को भोजन दिया गया। भोजन वितरण कार्यक्रम में लगभग 50 छात्रों ने भाग लिया। भवानजी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य मरीजों के परिजनों की मदद करना और छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी तथा दया की भावना पैदा करना था। उन्होंने कहा कि आज के छात्र कल के भविष्य हैं। यदि अभी से उनमें संवेदनशीलता तथा करुणा की भावना पैदा की जाए तो आगे चलकर यही बच्चे एक सुंदर समाज का निर्माण करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें समाज के कमजोर वर्गों और मुसीबत में फंसे लोगों का विशेष ध्यान देना चाहिए। संस्था इस उपक्रम में भाग

आठ माह की बच्ची के लिए घनश्याम शर्मा ने किया अपना 27वां रक्तदान*

Image
*आठ माह की बच्ची के लिए घनश्याम शर्मा ने किया अपना 27वां रक्तदान* निज संवाददाता  अमेठी : रक्तदान के  क्षेत्र में स्वयंसेवी संस्था महापद्मनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन (एम डब्ल्यू ओ) अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इस संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा बहुत ही संवेदनशील व्यक्ति हैं। कई वर्षों से मानव जीवन बचाने हेतु लोगों को खास कर नवयुवकों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते चले आ रहे हैं। उन्होंने यह मुहिम कई जनपदों में चला रखी है। अभी तक 1000 यूनिट से ज्यादा रक्त लोगों को उपलब्ध करा चुके हैं। सुलतानपुर जनपद के रिद्धि-सिद्धि हास्पिटल में भर्ती आठ माह की बच्ची खुशी कश्यप पुत्री सूरज कश्यप निवासी बबुरी अलीगंज को रक्त की आवश्यकता थी। सुल्तानपुर व प्रतापगढ़ जनपद में उस समूह का रक्त उपलब्ध नहीं था। परिजनों ने छोटा इस्माइलपुर निवासी मुकेश शर्मा व उमेश कश्यप से अपनी व्यथा बताई तो उन्होंने संस्था अध्यक्ष से रक्त उपलब्ध कराने हेतु बात की तो वह स्वयं रक्तदान करने के लिए रात्रि 9:00 बजे मुंशीगंज के संजय गांधी अस्पताल ब्लड बैंक पहुंचे और अपना 27वां रक्तदान कर खुशी कश्यप के लिए रक्त

श्रीराम कथा मानव को जीवन जीने की कला सिखाती है – पुष्कर महाराजकम्मरपुर में चल रही श्रीराम कथा में भक्तों की भारी भीड़

Image
श्रीराम कथा मानव को जीवन जीने की कला सिखाती है – पुष्कर महाराज कम्मरपुर में चल रही श्रीराम कथा में भक्तों की भारी भीड़ जौनपुर। भगवान श्रीराम का चरित्र पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादायक आदर्श है। राधे राधे सेवा संस्था द्वारा कम्मरपुर, घनश्यामपुर में आयोजित नव दिवसीय श्रीराम कथा में छठवें दिन बोलते हुए पुष्कर जी महाराज ने उपरोक्त बातें कही। श्रीराम कथा के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। कथा सुनने मात्र से ही प्रभु की कृपा मिलती है। उन्होंने कहा कि जहां भगवान श्रीराम की कृपा होती है, उसी जगह रामकथा संभव हो पाती है। राम की कृपा वहीं होती है, जहां उनके भक्त रहते हैं। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कृत कृष्णदेव दुबे, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, ओम प्रकाश मिश्रा, सत्य प्रकाश सिंह, एड. अमरनाथ पांडे ,धर्मेंद्र सिंह,सुनील सिंह,सुभाष उपाध्याय,विजयनाथ पांडे, सुभाष उपाध्याय,अखिलेश तिवारी, सिबलू पांडे, रमेश तिवारी, मुन्ना त्रिपाठी, रमेश मिश्रा, अभिषेक तिवारी, रमेश तिवारी, प्रेम दुबे, हौसला तिवारी,राकेश तिवारी,संतोष तिवारी ,ऋषभ तिवारी

क्या देखें क्या कलम चलाएं ।अपने मन को क्या समझाएं ।।

Image
क्या देखें क्या कलम चलाएं । अपने मन को क्या समझाएं ।। सुबह शाम यह व्यग्र हो रहा।  कैसे सारी बात बताएं।।  अंधेपन के नए दौर में।   कितना रोएँ कितना गाएँ ।।  यह देखो व्यवधान खड़ा है।  क्या कह कर हम इसे हटाएँ।। जो सोए हैं आँख मूँदकर। उनको कैसे आज जगाएँ।। यह तो किल्लत बहुत बड़ी है। कैसे आगे कदम बढ़ाएँ।। बकवादी सब बाहर आए। उनसे कैसे हाथ मिलाएँ।। अंधकार के इस मौसम में। कहाँ कहाँ हम टार्च जलाएँ।। कहते हैं सब साथ मिलो तो। हम भी कुछ बोलें बतियाएँ।। शंखनाद कर टूट पड़ें हम। जुल्म सितम को दूर भगाएँ।। लेकर वही तिरंगा प्यारा। पूरे भारत में फहराएँ।। खुशहाली की खेती करके। मानवता का मान बढ़ाएँ।। महारोग जो फैल गया है। उसको कैसे दूर हटाएँ।। अन्वेषी 2 5 24

आदर्श मुख्याध्यापक देवेंद्रकुमार सिंह यांचा सेवापूर्ती समारंभ संपन्न.

Image
आदर्श मुख्याध्यापक  देवेंद्रकुमार सिंह यांचा सेवापूर्ती समारंभ संपन्न.  मुंबई : भांडूप स्टेशन स्थित गीता हाँल मध्ये  कोरबा मिठागर, वडाळा चे  महापौर पुरस्कार प्राप्त आदर्श मुख्याध्यापक देवेंद्र कुमार सिंह यांचा सेवापूर्ती सत्कार समारोह बृहन्मुंबई महानगर पालिका शाळांचे माजी अधीक्षक  रामचंद्र आर. पाण्डेय  यांच्या अध्यक्षतेखाली  संपन्न झाला. प्रशासकीय अधिकारी किसन पावडे पाटील आणि माजी प्रशासकीय अधिकारी , महाराष्ट्र राज्य पाठय - पुस्तक व अभ्यासक्रम संशोधन मंडळ पुणे(बाल भारती) हिंदी प्रथम भाषा समितीचे अध्यक्ष रामहित यादव  यांची प्रमुख उपस्थिती होती .भाजपा प्रवक्ते उदय प्रताप सिंह, सुप्रसिद्ध साहित्यिक अवनीश दीक्षित, एन.बी.सिंह 'नादान', बायलसी इंटर कॉलेजचे माजी प्रवक्ते जगदीश प्रसाद सिंह, शिक्षक सभेचे माजी सरचिटणीस के.के.सिंग,  नरेंद्र सिंह,  तपेंद्र सिंह,  विनोदकुमार मिश्रा, विश्वस्त धनंजय टी. सिंह, आदर्श शिक्षक सेवा संघ चे अध्यक्ष राजेश सिंग, दोपहर का सामना चे उपसंपादक गिरीश यादव,डॉ. सचिन सिंग सदर कार्यक्रमांस उपस्थित होते.  प्रमुख वक्ते सामाजिक कार्यकर्ते ,शिक्षणतज्ञ चं

भांडुप में उत्तर भारतीय महासंघ का स्नेह मिलन समारोह संपन्न*

Image
*भांडुप में उत्तर भारतीय महासंघ का स्नेह मिलन समारोह संपन्न* मुंबई:भांडुप पश्चिम गाँवदेवी रोड स्थित मौर्य समाज सभागृह  में उत्तर भारतीय महासंघ द्वारा उत्तर भारतीय स्नेह मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन समाजसेविका  एड.योगीता दुबे की अध्यक्षता एवम वरिष्ठ समाजसेवी मंगला शुक्ला के संचालन एवं   चंदू भाऊ अहिर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों  के रूप में सुप्रसिद्ध समाजसेविका पल्लवी संजय पाटिल,समाजसेवियों एवं  काँग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में पूर्व नगरसेवक सुरेश कोपरकर, डॉ.बाबुलाल सिंह,मुंबई काँग्रेस के सचिव रामगोविंद यादव एवं डॉ.आर.आर.सिंह, बालासाहेब थोरात, पीसीसी  विजय पांडे,डॉ. सचिन सिंह  ,सुनील वीर,मधुकर घाग,संदीप मांजरेकर, मनोज  पांडे,संतोष परब, स.पा.मुंबई महासचिव  रमाशंकर तिवारी , धर्मदेव यादव,शिवसेना के गोपीनाथ पाटिल,पूर्व नगरसेविका दीपमाला बढे़,शाखा प्रमुख दिलीप भामे,रामजी सोनकर,जतीदंर पाल सिंह चुग,आजम अली, परशुराम सेना के  महाराष्ट्र के पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा,अनुपम दुबे, राकेश शुक्ला, भगवान किशोर तिवारी,राजेंद्र उठवाल,शरीफ खान, सुधाकर

भांडुप में उत्तर भारतीय मिलन समारोह संपन्न

Image
भांडुप में उत्तर भारतीय मिलन समारोह संपन्न मुंबई:भांडुप पश्चिम गाँवदेवी रोड स्थित मौर्य समाज सभागृह  में उत्तर भारतीय महासंघ द्वारा उत्तर भारतीय मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन समाजसेविका  एड.योगीता दुबे की अध्यक्षता ,वरिष्ठ समाजसेवी मंगला शुक्ला के संचालन एवं   चंदू भाऊ अहिर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों  के रूप में सुप्रसिद्ध समाजसेविका पल्लवी संजय पाटिल,समाजसेवियों एवं काँग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में पूर्व नगरसेवक सुरेश कोपरकर, डॉ.बाबुलाल सिंह,मुंबई काँग्रेस के सचिव रामगोविंद यादव एवं बालासाहेब थोरात, पीसीसी  विजय पांडे,  डॉ.आर.आर.सिंह,डॉ. सचिन सिंह ,सुनील वीर,मधुकर घाग,संदीप मांजरेकर, मनोज  पांडे,संतोष परब, स.पा.नेता  रमाशंकर तिवारी ,शिवसेना के गोपीनाथ पाटिल,पूर्व नगरसेविका दीपमाला बढे़,शाखा प्रमुख दिलीप भामे,रामजी सोनकर,जतीदंर पाल सिंह चुंग,आजम अली, परशुराम सेना के  महाराष्ट्र के पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा,अनुपम दुबे, राकेश शुक्ला, भगवान किशोर तिवारी,राजेंद्र उठवाल,शरीफ खान, सुधाकर मिश्रा,जय आसरे चौबे,शुभम तिवारी,काशीना

प्रधानमंत्री मोदी ने की अपने संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों से वार्तालाप

Image
प्रधानमंत्री मोदी ने की अपने संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों से वार्तालाप  वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी वाराणसी संसदीय क्षेत्र के सशक्त उम्मीदवार वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव को लेकर अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा मंगलवार दिनांक 14 मई 2024 को किया।चुनाव से संबंधित पदाधिकारियों से गहन परिचर्चा किया तथा सभी के हौसले को नमन करते हुए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।वाराणसी संसदीय क्षेत्र के जिला मंत्री फौजदार शर्मा ने माननीय प्रधानमंत्री को प्रणाम करते हुए नाई,सैन,सविता के स्तंभ जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने हेतु समाज की तरफ से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।यह सुनकर माननीय प्रधानमंत्री ने हंसते हुए कहा आप सभी ने प्रस्ताव रखा हमने दिया अब मिल गया ना,सभी खुश रहिए।भाजपा के पक्ष में अच्छे माहौल को जानकर खुशी व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।प्रधानमंत्री जी जैसे ही एयरपोर्ट पर उतरे उनके स्वागत में पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय विधायक डॉ अवधेश सिंह,शिवपुर से विधायक उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर,अजगरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक त्रिभुव

महिलायें कहीं भी सुरक्षित नहीं*

Image
*महिलायें कहीं भी सुरक्षित नहीं*      अदि काल में महिलायें देवी का रूप मानी जाती थीं| उनकी पूजा की जाती थी|उनके बारे में एक श्लोक बहुत प्रचलित था और है|लोग बाग मंचो से तो आज भी कहते हैं|*यत्र नारियस्तु पूज्यंते,रमंते तत्र देवता*|उसी पूजनीया नारी को प्रताड़ित किया जाना,मानव सभ्यता के मुख पर करारा तमाचा है|आज कल हर मंच से हर राजनीतिक सामाजिक व साहित्यिक व सांस्कृतिक मंच से महिला सुरक्षा व महिला सशक्ती करण की बात बड़े जोर शोर से हो रही है|तमाम नये नये कठोरतम कानून भी संसद द्वारा बनाये जा रहे हैं,और बने हैं|मगर जमीनी हकीकत से बहुत दूर हैं|        महिलाओं की प्रताड़ना सबसे पहले परिवार से ही शुरू  होती है|आज वे वहीं से असुरक्षित हैं|आदिकाल में महिला सुरक्षा को लेकर ही महाभारत हो गया|महिला का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाता था|उनकी देवी की तरह पूजा की जाती थी|जैसा कि उपरोक्त श्लोक से प्रमाणित होता है|लेकिन मध्यकाल आते आते भारत में जबसे म्लेच्छों के हमले शुरू हुए,तभी से महिलाओं की दुर्दशा भी शुरू हो गई|और उनका परिवार में ही असुरक्षा के माहौल में रहना नियति बन गया|उनका शारीरिक मांसिक

मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर आरएसएस ने की संयुक्त बैठक

Image
मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर आरएसएस ने की संयुक्त बैठक जौनपुर, बदलापुर में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विभाग, जौनपुर के तत्वाधान मे खंड बदलापुर के बुद्धि जीवी वर्ग , शिक्षकों और चिकित्सकों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विभाग जौनपुर के विभाग प्रचारक अजीत ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव मे आप सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर ,आसपास के लोगों को जागरूक करते हुए शत प्रतिशत मतदान कराने का कार्य करें, जिससे राष्ट्रवादी सरकार का गठन हो, जो देश का सर्वांगीण विकास करे।इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर के अध्यक्ष उमेश जी,डॉक्टर सुधीर जी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद जी,मंत्री दिवाकर जी,शशिधर जी,डॉक्टर आलोक जी,डॉक्टर आशीष जी,प्रमोद जी,सत्य प्रकाश जी,संतोष जी ,खंड संचालक अशोक जी,खंड कार्यवाह जटाशंकर जी,खंड विस्तारक अंजनी जी,जिला बौद्धिक प्रमुख अशोक जी,डॉक्टर प्रमोद जी, खंड बौद्धिक प्रमुख प्रिय व्रत जी,सह खंड कार्यवाह कपिल जी,रोहित जी, रामसिंह जी,बजरंग दल जिला संयोजक सत्या जी ,सह बौद

साहित्यकार रामअवतार यादव एवं शिक्षाविद् हरेंद्र यादव का जन्म दिन मनाया गया

Image
साहित्यकार रामअवतार यादव एवं शिक्षाविद् हरेंद्र यादव का जन्म दिन मनाया गया ठाणे :बदलापुर पश्चिम स्थित निलेश अपार्टमेंट में सुप्रसिद्ध साहित्यकार राम अवतार यादव का 59 वाँ , शिक्षाविद् हरेंद्र सहदेव यादव का 56वाँ जन्म दिन उनकी  जीवन संगिनी  चंद्रावती यादव , पुत्र हिमांशु यादव के व्यवस्थापन में एवं  बृहन्मुंबई महानगर पालिका की शिक्षकों की सबसे बड़ी यूनियन शिक्षक सभा  के आधार स्तंभ एवं सह सचिव  लोकप्रिय शिक्षक नेता ओमप्रकाश बैजनाथ यादव के नेतृत्व एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गिरधर यादव के मार्गदर्शन में मनाया गया।इस अवसर भवन निर्माता राजनाथ यादव, समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव,अशोक सिंह  सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

दिव्यालय-साहित्य यात्रा पटल पर मातृ दिवस के उपलक्ष्य में काव्यवर्षा एवं परिचर्चा संपन्न

Image
दिव्यालय-साहित्य यात्रा पटल पर मातृ दिवस के उपलक्ष्य में काव्यवर्षा एवं परिचर्चा संपन्न  दिव्यालय-साहित्य यात्रा पटल पर मातृ दिवस के उपलक्ष्य में  भौतिक युग के आभासी पटल पर सोमवार दिनांक १३/०५/२०२४ को दोपहर तीन बजे से पटल संस्थापक व्यंजना आनंद मिथ्या, मुख्य अतिथि अर्थ सेवियर्स फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष जस कालरा, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के बिहार प्रांत की प्रांतीय अध्यक्ष सुमन सराफ, अध्यक्ष मंजरी निधि गुल, बिहार प्रांत की साहित्य प्रमुख निशा प्रकाश की उपस्थिति में सविता खंडेलवाल भानु द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का आरंभ संचालिका मनीषा अग्रवाल रक़्स ने मंत्रोच्चार व अतिथियों का स्वागत करते हुए किया । तदुपरांत विशिष्ट अतिथि जस कालरा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक आरंभ किया । व्यंजना आनंद मिथ्या ने अपनी सुमधुर वाणी में खूबसूरत सरस्वती वंदना कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।          संचालिका मनीषा अग्रवाल रक़्स ने लाजबाव संचालन करते हुये माँ व मातृ शक्ति को नमन करते हुये कहा कि माँ की महिमा का बखान शब्दों में करना असंभव है । तत्पश्चात् आज द

मुक्तक किसी की भावना हरगिज़ कभी आहत नहीं करते।। अमंगल हो किसी का भूल कर चाहत नहीं करते।।

Image
मुक्तक  किसी की भावना हरगिज़ कभी आहत नहीं करते।।  अमंगल हो किसी का भूल कर चाहत नहीं करते।। मुहब्बत के दीवाने गीत गाते है मुहब्बत के- भ्रमर फूलों से कलियों से कभी नफ़रत नहीं करते।। मन को लुभा रहे हैं मित्र खींच रहे हैं।।  फूलों से धीरे- धीरे इत्र खींच रहे हैं।।  रेखा नहीं है कोई कोई रंग नहीं है- मानस पटल पे अपने चित्र खींच रहे हैं।। खुशी को देख कर क्यूँ जल रहे हैं।।  विरोधी खुद स्वयं को छल रहे हैं।  विफल हर चाल होती जा रही है- रगड़ कर हाथ अपना मल रहे हैं।। यूँ ही नहीं आंखों न अश्रुपात किया है।।  मुमकिन नहीं है भूलना आघात किया है।।  धोखा किया है साथ जो वो गैर नहीं था- अपनों ने मेरे साथ बड़ा घात किया है।। आप थोड़ा सा लच गये होते।।  सारे तोहमत से बच गये होते।।  मान लेते अगर सच्चाई तो- एक इतिहास रचा गये होते।। दृश्य आंखों में उमड़ आती है।।  रात आंखों में घुमड़ जाती है।।  सोने देती नहीं ये तन्हाई-- नींद आती नहीं उड़ जाती है।।  मंदिर पवित्र कैसे बाजार हो गये।।  रिश्ते मधुर दोधारी तलवार हो गये।।  सोचा नहीं था ख़्वाब में हमने कभी गिरीश- आश्चर्य हो रहा है फूल खार हो गये।।

कुछ मुक्तकज़मीर ज़िंदा है ज़िन्दा हूँ उड़ा जाता हूँ।। मैं तो अलमस्त परिन्दा हूँ उड़ा जाता हूँ।।

Image
--------कुछ मुक्तक ज़मीर ज़िंदा है ज़िन्दा हूँ उड़ा जाता हूँ।।  मैं तो अलमस्त परिन्दा हूँ उड़ा जाता हूँ।।  मैं हूँ आवारा मुझे कैद कर नहीं सकते- खुश्बूओं का मैं पुलिन्दा हूँ उड़ा जाता हूँ।।।  कांटे छिपा के भेजा है उसने गुलाब में।।  आता नहीं समझ में लिखूँ क्या जबाब में।।  दिल को मेरे मायूस करेगा वो इस कदर- सोचा नहीं था पहले कभी हमनें ख़्वाब में।। आइना जब भी चूर होता  है।।  दर्द दिल को जरूर होता है।।  धड़कने और भी बढ़ जाती है जब वो आंखों से दूर होता है।।  तक़ाज़ा वक्त का ठहरा नहीं है।।  समन्दर दिल से तो गहरा नहीं है।।  तलाशोगे  तो पाओगे नज़र में- मुहब्बत का कोई चेहरा नहीं है।।  गिरीं बिजलियाँ मुस्करानें से पहले।।  जलेगें स्वयं वो जलाने से पहले।।  खब़र हिचकियों से उन्हें भेज देंगें- चले आयेगें याद आने से पहले।।  मधुर रस गंध से भीगा हुआ पल याद आता है।।  न जाने क्यों मुझे बीता हुआ पल याद आता है।।  कभी छू कर नहीं गुज़री तपिश सर से मेरे भाई- मुझे ममतामयी  माँ का वो आंचल याद आता है।।  आंखों से ख़फ़ा नींद रात सो नहीं सके।।  आंसू भरे हुए थे मगर रो नहीं सके।।  हद है नहीं तो क्या है बदन

मृत पत्रकार के परिजन से मिले पत्रकार एकता संघ के प्रतिनिधिमण्डल*परिवार को न्याय न मिलने तक नहीं रुकेगी कलम

Image
*मृत पत्रकार के परिजन से मिले पत्रकार एकता संघ के प्रतिनिधिमण्डल* परिवार को न्याय न मिलने तक नहीं रुकेगी कलम शाहगंज जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या को लेकर जहां पूरा परिवार दुखी है वही पत्रकार और सारे संगठन इस घटना की घोर निंदा कर रहे हैं।उसी क्रम में पत्रकार एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल वाराणसी मंडल मीडिया प्रभारी राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में परिजनों से मुलाकात की और मृत पत्रकार के बड़े भाई से संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारों से बात भी करवाई संस्था के प्रदेश मंत्री सुनील चौरसिया जी के द्वारा परिवार को हर सहयोग देने का आश्वासन दिया गया और उन्होंने दूरभाष पर बातचीत करते हुए परिजनों से कहा कि यह लड़ाई आपकी अकेली नहीं है । यह पूरे पत्रकार एकता संघ की है । क्योंकि पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हमारे परिवार के एक सदस्य थे और उनको जब तक न्याय नहीं मिलेगा पत्रकार एकता संघ चुप नहीं बैठेगा। इस मौके पर निशा नाथ मंडल मंत्री,अनिल कुमार तहसील अध्यक्ष शाहगंज,पवन अग्रहरि तहसील सदस्य शाहगंज, सिराज अहमद राष्ट्रीय सचिव भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार सुर

श्रद्धांजलि देने पहुंचे मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक*

Image
*श्रद्धांजलि देने पहुंचे मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक*                     जौनपुर, आज मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रदेश सचिव राहुल पाठक के पिता स्व भागीरथी पाठक की तेरहवीं के अवसर पर मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि मृत्यु ही सत्य है। और जो इस दुनिया में आया है। उसे एक न एक दिन यह संसार छोड़कर जाना है। उसी क्रम में आज हमारे मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रदेश सचिव राहुल पाठक के पिता जी भी चलें गए। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे। और हमारा ट्रस्ट जैसा परिवार आपके साथ सदैव तत्पर हैं। और रहेगा। इसी क्रम में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन शुक्ला ने कहा कि मैं अपने जीवन में तमाम संस्थाएं देखा है। परन्तु मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट जैसा संस्था आज पहली बार देख रहा हूं। जो दूसरों के साथ साथ अपने ट्रस्ट के तमाम पदाधिकारियों के हर दुःख सुख में भी सदैव तत्पर रहती है। ऐसा कार्य किसी अन्य संस्थाओं में देखने को नहीं मिल रहा है। हम लोग बहुत भाग्यशाली हैं। कि ह

करीरोड स्वास्थ्य केंद्र ने मानसून पूर्व जनजागरण के साथ लगाया शिविर

Image
करीरोड स्वास्थ्य केंद्र ने मानसून पूर्व जनजागरण के साथ लगाया शिविर  मुंबई बृहन्मुंबई महानगर पालिका जी-दक्षिण विभाग के एलबीएस मार्ग पर बुधवार दिनांक 15 मई 2024 को करीरोड स्वास्थ्य केंद्र की सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा नेवरेकर के आयोजन में मलेरिया एवं डेंगू जैसी भयानक महामारी से निपटने के लिए मीटिंग रखा गया।जिसका दिशा निर्देशन जी-दक्षिण विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र वी. मोहिते ने किया तथा उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से स्वास्थ्य संबंधी समस्या से परेशान है तो उसकी खून जांच अवश्य कीजिए,क्योंकि किसी भी प्रकार का बुखार मलेरिया हो सकता है।यह अभियान आर्य समाज से जैन पत्रा चाल,खतिजा चाल,सुभास नगर,सांई धाम चाल,सिद्धि सदन, सद्गुरु दर्शन,दिघ्ने नगर,आनंद निकेतन,मेघना अपार्टमेंट, दर्शन हाईट से संत रोहिदास सिंह रहिवासी संघ तक चलाया गया।उक्त विशेष कार्यक्रम में संनि. निरिक्षक दयाराम यादव, रघुनाथ दुधम,संनि.अन्वेषक विनयकुमार शर्मा,सुनील कर्पे,हीरा वसावे,भारती पेडणेकर,हीरा वसावे, शैलेश रहाटे, विश्वास दीक्षित,एएनएम दीपाली तुम्मा,डिओ साई

श्रीराम कथा संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणा स्रोत – डॉ मदन मोहन मिश्रभटेहरा में चल रही पांच दिवसीय कथा में भारी भीड़

Image
श्रीराम कथा संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणा स्रोत – डॉ मदन मोहन मिश्र भटेहरा में चल रही पांच दिवसीय कथा में भारी भीड़ जौनपुर। रामकथा मूलत: राम की दो विजय यात्राओं पर आधारित है जिसमें प्रथम यात्रा यदि प्रेम-संयोग, हास-परिहास तथा आनंद-उल्लास से परिपूर्ण है, तो दूसरी क्लेश, क्लांति, वियोग, व्याकुलता, विवशता और वेदना से आवृत्त। विश्व के अधिकतर विद्वान दूसरी यात्रा को ही रामकथा का मूल आधार मानते हैं। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित भटेहरा, घनश्यामपुर में पंडित कमला प्रसाद तिवारी बड़े बाबू के यहां आयोजित पांच दिवसीय श्रीराम कथा के दूसरे दिन बोलते हुए प्रख्यात कथावाचक मानस कोविद डॉ मदन मोहन मिश्र ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम का जीवन पूरे विश्व के लिए प्रेरणा है। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक रामकृष्ण दुबे, प्रधानाचार्य विनोद तिवारी, पूर्व प्रधान राम जियावन तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य रामानंद पांडे, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, प्रवक्ता डॉ. विजय शंकर तिवारी, डॉ ओमप्रकाश दुबे डॉ विनोद मिश्रा,अमरनाथ तिवारी ,श्रवण तिवारी,संजय तिवारी, संतोष तिवारी, डीएस ति

उत्तर भारतीय चेहरा के रूप में चुनाव लड़ रहे हरिशंकर यादव को मिल रहा जन समर्थन

Image
उत्तर भारतीय चेहरा के रूप में चुनाव लड़ रहे हरिशंकर यादव को मिल रहा जन समर्थन मुंबई।उत्तर पश्चिम मुंबई लोकसभा सीट से समाज विकास क्रांति पार्टी के हरिशंकर यादव को उत्तर भारतीय समाज का जोरदार समर्थन मिल रहा है। इस लोकसभा सीट पर कुल 21 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। हरिशंकर यादव साफ सुथरी छवि और विनम्र चेहरा के रूप में लोगों से लगातार संपर्क कर रहे हैं। खासकर उत्तर भारतीय समाज से उन्हें अच्छा प्रतिसाद  मिल रहा है। श्री यादव का कहना है कि उत्तर भारतीय समाज को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया। टिकट देने के नाम पर सभी बड़ी पार्टियां उत्तर भारतीयों से किनारा करती रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर भारतीयों का सम्मान और ताकत तभी बढ़ेगी जब उनके बीच का कोई व्यक्ति उनका विधायक या सांसद बने। हरिशंकर यादव उत्तर भारतीय समाज के हर मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से बिना किसी भेदभाव के समाज विकास क्रांति पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की है।

भाजपा के डोर टू डोर प्रचार में जुटा क्षत्रिय समाज

Image
भाजपा के डोर टू डोर प्रचार में जुटा क्षत्रिय समाज जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत दिलाने के लिए क्षत्रिय समाज के बड़े-बड़े चेहरे डोर टू डोर प्रचार में जुट गए हैं। पूर्व सांसद धनंजय सिंह द्वारा भाजपा को सपोर्ट करने की घोषणा के बाद इसमें तेजी देखी जा रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखंड राजपुताना सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा के विंध्य प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर श्री कृष्णन सिंह, अखंड राजपुताना सेवा संघ के जौनपुर जिला संरक्षक सत्यनारायण सिंह,  भाजपा बूथ अध्यक्ष, अमारी कमलेश कुमार सिंह की एक टीम ने आज बदलापुर विधानसभा स्थित घनश्यामपुर क्षेत्र के कई गांवों में डोर टू डोर प्रचार किया। महमदपुर गुलरा गांव पहुंचने पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने सभी का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

प्रदूषण से परेशान नागरिकों ने किया चुनाव का बहिष्कारभाजपा नेता एड. रवि व्यास ने लिखा आयुक्त को पत्र

Image
प्रदूषण से परेशान नागरिकों ने किया चुनाव का बहिष्कार भाजपा नेता एड. रवि व्यास ने लिखा आयुक्त को पत्र भायंदर।आगामी लोकसभा चुनाव मे मीरा रोड़ के म्हाड़ा कॉम्प्लेक्स मे रहने वाले कई ईमारतो और आसपास के परिसर के लोगों ने मतदान बहिष्कार का फैसला लिया है. दरअसल इन लोगों का विरोध महानगरपालिका के उस एसटीपी प्लांट 6 बी को लेकर है जो इन कॉम्प्लेक्सओ के बीचोबीच मौजूद है.स्थानीय रहिवासियो का कहना है की इस प्लांट से लगातार आती दुर्गन्ध, मितेन गैस के रिसाव से होने वाले प्रदुषण और उसमे लगे यंत्रो की आवाज़ की वजह से उनका जीना दूभर हो गया है. इस बारे मे लगातार कई सालों से प्रशासन से शिकायत की गयी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. इस आंदोलन मे सहभागी गंगासागर बिल्डिंग निवासी चंद्रकांत पाटील का  कहना है की सेंट्रल पोल्लुशन बोर्ड के नियमों के मुताबिक कोई भी एसटीपी प्लांट रिहायासी इलाके से 200 से 500 मीटर की दुरी पर होना चाहिए लेकिन ये प्लांट उस नियम के भी विरुद्ध है. वही नित्यानंद नगर रहिवासी एच आर यादव बताते है की ये मामला हाईकोर्ट तक भी पंहुचा था और अदालत ने भी मनपा को कड़े दिशनिर्देश देते हुए लोगों की

महाराणा प्रताप के आदर्शों को जीवन में उतारने की आवश्यकता – डॉ.ओमप्रकाश दुबे

Image
महाराणा प्रताप के आदर्शों को जीवन में उतारने की आवश्यकता – डॉ.ओमप्रकाश दुबे वसई। राजपूताना परिवार फाउंडेशन मुंबई द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जन्म जयंती एवं चैत्र महोत्सव विराट स्वरूप में वसई के सांई नगर मैदान में मनाया गया। इस उपलक्ष्य में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के क्षत्रिय समाज के अनेक संगठनों के भाई-बहन बढ़-चढ़कर भाग लिए तथा कार्यक्रम को भव्य एवं उत्साहपूर्ण वातावरण बनाने में मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत पंच कन्याओं द्वारा दीप प्रज्वलित करके, छत्रपति शिवाजी महाराज तथा महाराणा प्रताप की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके किया गया। यह कार्यक्रम विशुद्ध रूप से सांस्कृतिक एवं सामाजिक एकता का ताना-बाना बूनने वाला था । राजपुताना परिवार फाउंडेशन के मुखिया दद्दन सिंह ने अपने वक्तव्य में संस्था की रूपरेखा, उद्देश्य एकता एवं भाईचारे का संदेश दिया। संस्था के मार्गदर्शक "नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल" के डायरेक्टर डॉ, ओमप्रकाश दुबे ने इस कार्यक्रम के लिए साधुवाद दिया तथा समाज में इस प्रकार के कार्यक्रम निर

अनूप भारद्वाज के घर पहुंची मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी का जोरदार स्वागत

Image
अनूप भारद्वाज के घर पहुंची मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी का जोरदार स्वागत  करनाल । हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्म पत्नी श्रीमती सुमन सैनी जब करनाल के  समाजसेवी , लोकप्रिय युवा नेता व जाने - माने उद्योगपति अनूप भारद्वाज के आवास पर पहुंची तो उनका जोरदार स्वागत किया गया । मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह जी की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी  सेक्टर 13 स्थित अनूप भारद्वाज के आवास पर पधारीं । इस मौके पर शहर की  जानी मानी हस्तियां यानी सभी प्रतिष्ठित परिवारों की समाज सेवी नारी शक्ति ने जोरदार स्वागत किया और भाजपा को आगामी विधानसभा और लोक सभा चुनावो  में भारी बहुमत से जिताने का वायदा किया। गौरतलब हो कि आयुर्वेद के फील्ड में अनूप भारद्वाज ने सफलता का अभूतपूर्व परचम लहराया है । कुछ समय पहले मुख्यमंत्री भी अनूप भारद्वाज के कार्यालय पर पधारे थे ।अनूप भारद्वाज का नाम करनाल शहर व आपसपास के एरिया में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। सबके सुख - दुख में काम आने वाले अनूप भारद्वाज को मुख्य मन्त्री का करीबी माना जाता है। यह भी चर्चा है कि करनाल के लोग उनको आने वाले समय में विधायक

चिलचिलाती धूप में भी कनक सिंह स्कूटी से भाजपा का कर रही प्रचार

Image
चिलचिलाती धूप में भी कनक सिंह स्कूटी से भाजपा का कर रही प्रचार जौनपुर। बैशाख महीने की चिलचिलाती धूप में जहां विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता सघन चुनाव प्रचार से बचने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी , महिला मोर्चा की युवा कार्यकर्ता कनक सिंह जन जन तक पहुंचकर लोगों से भाजपा को  वोट देने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। चिलचिलाती धूप में भी उनकी स्कूटी गांव गांव दौड़ती दिखाई दे रही है। शाहगंज विधानसभा के पट्टी नरेंद्रपुर क्षेत्र का शायद ही कोई गांव हो, जहां वे बीजेपी के प्रचार के लिए न पहुंची हों। गांव वाले तो उन्हें अब स्कूटी वाली नेता कहने लगे हैं। इसी क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना त्रिपाठी के अनुसार–कनक सिंह में पार्टी को लेकर गजब का जज्बा है। वे पूरी समर्पित भावना के साथ, पार्टी की एक सिपाही की तरह काम कर रही हैं।

अखण्ड राजपूताना सेवासंघ द्वारा धूमधाम से मनाया गया महाराणा प्रताप जन्मोत्सव

Image
अखण्ड राजपूताना सेवासंघ द्वारा धूमधाम से मनाया गया महाराणा प्रताप जन्मोत्सव जौनपुर।महराजगंज क्षेत्र के लोहिन्दा चौराहे पर स्थित अखण्ड राजपूताना सेवासंघ कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी सिंह दुर्गवंश की अध्यक्षता में जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।आल्हा सम्राट फौजदार सिंह ने महाराणा प्रताप की वीरता का गुणगान आल्हा के माध्यम से किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने महाराणा प्रताप के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया। बतौर मुख्य अतिथि सेवा निवृत्ति आईपीएस कृपाशंकर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप नाम है वीरता और वचन की एक अद्भूत मिसाल का। महाराणा प्रताप का चरित्र दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने अपने जीवन में कठिन संघर्ष करके भारतवासियों को मुगलों के जुल्मों से मुक्ति दिलवाने का काम किया।मातृभूमि की रक्षा के लिए आन,बान शान रखते हुए महाराणा प्रताप ने मुगलों की दासता स्वीकार करने की बजाए वनों में रहना ज्यादा श्रेयस्कर समझा।पूर्व राज्य मंत्री जिला सहकारी समिति के चेयरमैन कुँवर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप हिन्दू धर्म एवं संस्कृति के रक्षक और स्वतंत्रता प्रेम

मदर्स डे के अवसर पर तीन पुरस्कारों से सम्मानित की गई डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा

Image
मदर्स डे के अवसर पर तीन पुरस्कारों से सम्मानित की गई डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा मुंबई। विश्व भर की माताओं को सम्मान देने के लिए मनाया जाने वाला मातृ दिवस (मदर्स डे) का विशेष महत्व है। 12 मई को मातृ दिवस के अवसर पर देश की जानी-मानी वरिष्ठ समाजसेवी तथा सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा को तीन अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। ईटी एसेंट के साथ आयोजित सीमा सिंह के कार्यक्रम में उन्हें पुरस्कृत किया गया। बिग बिजनेस काउंसिल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हरिश मेहता, डॉ अलका वालावलकर तथा तस्लीम मर्चेंट द्वारा कला और संस्कृति में उनके विशेष योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। विधि ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्हें अमृत महोत्सव के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर किए गए विभिन्न कार्यक्रमों के चलते प्रेरणा शक्ति अवार्ड प्रदान किया गया। मातृ दिवस पर प्राप्त तीन पुरस्कारों को लेकर डॉ, लोढ़ा ने खुशी जाहिर करते हुए इस नारी सशक्तिकरण तथा नारी सम्मान का परिचायक बताया।

उत्तर प्रदेश के देवरिया इकाई द्वारा सामाजिक महिला संगठन का हुआ गठन

Image
उत्तर प्रदेश के देवरिया इकाई द्वारा सामाजिक महिला संगठन का हुआ गठन देवरिया साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान की उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सीमा नयन एवं देवरिया इकाई की संरक्षिका श्रीमती अर्शिया रहमान द्वारा सोमवार दिनांक 13 मई 2024 को संस्थान की समाज सेवा की टीम गठित की गई। संस्था के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि उक्त गठन का शुभारंभ दो गरीब बच्चों अरमान कक्षा 4 थी एवं रोहित कक्षा 1ली में एडमिशन करा कर उनकी शिक्षा का भार वहन करने के निर्णय के साथ  हुई। गत वर्ष वृद्धाश्रम में कार्यक्रम कराया गया था जो अब नवकुंभ के बैनर तले ये टीम समय-समय पर समाजसेवा के कार्य करेगी।इस टीम में  यशोदा जायसवाल अध्यक्ष,प्रियंका जोशी उपाध्यक्ष,शीला श्रीवास्तव सचिव,एकता जायसवाल एवं प्रिया श्रीवास्तव उपसचिव,भारती शुक्ला कोषाध्यक्ष एवं संतोष सोनी को उपकोषाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया।संस्था के नव निर्वाचित सदस्यों ने संकल्प लिया कि इस बैनर तले वो समाज के उत्थान के लिए शिक्षा,वृद्ध लोगो की मदद,पर्यावरण सुधार एवं स्वरोजगार उपलब्ध क

जिला जज वाणी रंजन अग्रवाल ने किया लीगल एंड डिफेंस सिस्टम कार्यालय का उद्घाटन

Image
जिला जज वाणी रंजन अग्रवाल ने किया लीगल एंड डिफेंस सिस्टम कार्यालय का उद्घाटन जौनपुर। जिला स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय में आज लीगल एड डिफेंस सिस्टम कार्यालय का उद्घाटन करते हुए जिला जज वाणी रंजन अग्रवाल ने कहा की यह संस्था निश्चित रूप से गरीबों और बेसहारा पीड़ित प्रताड़ित लोगों और महिलाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।इस संस्था से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति से मुझे पूरा विश्वास है की अपने उत्तरदायित्व का पूर्ण निर्वहन करेंगे।और अधिक से अधिक पीड़ित प्रताड़ित लोगों असहाय लोगों और महिलाओं को जमानत परीक्षण अपील के मामलों विधिक अनुसंधान कार्यों बचाव पक्ष की प्रभावी रणनीति और विधिक सहायता के पात्र लोगों की मदद जेल का निरीक्षण करके बंदी लोगों की हर संभव सहायता देने और उनको को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे।इस संस्था में नवनियुक्त पदाधिकारी ,मुख्य डिफेंस काउंसिल लीगल काउंसिल अनिल कुमार सिंह ,डिप्टी मुख्य डिफेंस काउंसिल लीगल  डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह, असिस्टेंट वकील लीगल एंड डिफेंस काउंसिल प्रकाश तिवारी एवं अनुराग चौधरी  ने अपने कर्तव्यों का पूर्ण निर्वहन करने की शपथ ली। इस मौके पर

मातृ दिवस व माता का अस्तित्व*

Image
*मातृ दिवस व माता का अस्तित्व* कल सोशल मिडिया के हर पटल पर चाहे ह्वाटसैप फेशबुक एक्स इंस्ट्राग्राम आदि हों,सब पर मातृ दिवस बड़े जोर शोर से मनाया गया|सभी के माता के साथ चित्र कविता संदेश बढ़ियाँ बढ़ियाँ देखने सुनने को मिला|मैने लोगों से सवाल किया,और पूँछा कि माता किस दिन पैदा हुई तो,किसी ने जवाब नहीं दिया|मैं भ्रमित हूँ कि जिसके पैदा होने का कोई दिन नहीं|उसका एक दिन कैसे निश्चित कर लिया गया|क्या माता कल के दिन पैदा हुई थी|नहीं न|माता तो जिस दिन बच्चे को यमराज से संघर्ष करके जन्म देती है|तब वह माँ बनती है|और लगभग 6 महीने बाद टूटे फूटे शब्दों में माँ कहलाती है|यह एक सतत चलने वाली सामाजिक प्रक्रिया है|तो ९ तारीख मातृ दिवस कैसे|यह तो मेरा सवाल है|     अब हम आते है दिवस पर|सबसे पहले तो हमें यह समझना और जानना बेहद जरूरी है कि दिवस किसका मनाया जाता है|दिवस उसका मनाया जाता है|जो मर गया हो|जिसका अस्तित्व मिट गया हो|उसको याद रखने के लिए दिवस मनाया जाता है|तो क्या माँ का अस्तित्व खत्म हो गया है|जिसके लिए हम भारतीय लोग मातृ दिवस मना रहे हैं|मुझे तो लगता है कि सच में लोगों के दिलों से मा

बदलापुर विधानसभा से जातिवाद का जहर खत्म कर ही दम लूंगा –रमेश चंद्र मिश्रकृपाशंकर सिंह के लिए सुतौली ग्राम सभा में मांगा वोट

Image
बदलापुर विधानसभा से जातिवाद का जहर खत्म कर ही दम लूंगा –रमेश चंद्र मिश्र कृपाशंकर सिंह के लिए सुतौली ग्राम सभा में मांगा वोट जौनपुर। जातिवादी सोच और विचारधारा समाज और राष्ट्र के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा है। यही कारण है कि मैं बदलापुर विधानसभा में जातिवाद की जहर को खत्म कर ही दम लूंगा। सुतौली ग्राम सभा में जौनपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के समर्थन में आयोजित जन चौपाल को संबोधित करते हुए बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि बदलापुर की चमकती सड़कें ,शाम ढलते ही रंग बिरंगी लाइटों से सजे बाजार, गरीबों तक मिल रही केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ, बुजुर्गों को मिल रही पेंशन, किसानों को मिल रहा सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुफ्त हो रहे इलाज, किसानों को मिल रही पैदावार की उचित कीमत जैसे अनेकों काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आम जनता के प्रति जवाबदेही का परिचायक है। उन्होंने कहा कि रचनात्मक कार्यों के चलते आज बदलापुर की तस्वीर बदल चुकी है। विधानसभा में उनके कार्यक

कुर्ला में मामा के घर आई 12वीं की छात्रा रिया पांडे लापता

Image
कुर्ला में मामा के घर आई 12वीं की छात्रा रिया पांडे लापता मुंबई । परीक्षा फल को लेकर बच्चों में तनाव देखने को मिलता है। परंतु कभी-कभी बच्चे ऐसा कदम उठा लेते हैं कि उनके पूरे परिवार को परेशानी उठानी पड़ती है। सूरत के गायत्री नगर में रहने वाली रिया संदीप पांडे ( 18 वर्ष) 12वीं की परीक्षा देने के बाद कुछ दिन पहले अपनी मां के साथ कुर्ला पश्चिम में रहने वाले अपने मामा भवन पांडे के यहां आई थी। 10 मई को परीक्षा फल घोषित हुआ। रिया को अपेक्षा से काफी कम अंक प्राप्त हुए। भवन पांडे ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे वह 200 रुपए लेकर यह कहते हुए घर से बाहर गई कि कुछ खाने जा रही है। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो उसके मामा के घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की। देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो कुर्ला पुलिस स्टेशन में उसके गायब होने की शिकायत दर्ज कर दी गई। रिया पांडे पढ़ने में काफी होशियार थी। उसका अंतिम लोकेशन दादर में करीब 1 बजे बोरीवली ट्रेन पर चढ़ते हुए पाया गया। घर वालों का बुरा हाल है। जिस किसी को भी रिया पांडे के बारे में जानकारी मिले, वह भवन पांडे से मोबाइल क्रमांक 9833741948 या रिया के भा

पञ्चशीला पूजन यज्ञ सम्पन्न

Image
पञ्चशीला पूजन यज्ञ सम्पन्न  पालघर :  भगवान परशुराम जयंती के पावन पर्व पर अक्षय तृतीया के दिन शुक्रवार दिनांक 10 -5- 2024 को विनायक वेदपीठम् सिद्ध मठ ब्रजेश्वरी रोड, सायवन में अखिल ब्रह्म विज्ञान संस्थान के द्वारा डॉ. श्रीभगवान तिवारी  के अथक प्रयासों से भगवान परशुराम मंदिर  निर्माण हेतु पञ्चशिला पूजन यज्ञ का आयोजन किया गया।   सर्वप्रथम आयुर्वेद महाविद्यालय नालासोपारा के संचालक डाॅ.ओमप्रकाश दुबे तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष अमित दुबे ने दीप प्रज्वलन- पूजन के साथ यज्ञ प्रारंभ किया एवं सहयोग का आश्वासन दिया।  यज्ञाचार्य वेदमूर्ति गोरक्षनाथ पैठणकर जी ने पाँच यज्ञ मंडपों के मध्य मुख्य यज्ञ मंडप में पंचशिलाओं का आचार्य वीरेंद्र त्रिपाठी आदि 11आचार्यों के साथ  श्री गणेश पूजन,विधिवत पुण्याह वाचन, ग्रह मण्डल-माता रेणुका देवी एवं भगवान परशुराम के पूजन के साथ यज्ञ सम्पन्न कराया।     महायज्ञ में समारोह अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी तथा अतिथियों एवं पदाधिकारियों में डाॅ.चन्द्रभूषण शुक्ल, कवि अल्लहड़ दुबे, बंशीधर दुबे, प्रीति, प्रवीण, रोहित, अर्चना, डाॅ.अवनीश सिंह, जनार्दन मिश्र, धनंजय

उत्तर भारतीय स्नेह सम्मेलन में संविधान संरक्षण की शपथ ली गई*

Image
*उत्तर भारतीय स्नेह सम्मेलन में संविधान संरक्षण की शपथ ली गई* मुंबई- युवाब्रिगेड एसोसिएशन मुंबई द्वारा उत्तर भारतीय स्नेह सम्मेलन का आयोजन दयानंद बैंक्वेट हॉल,मुलुंड प.पर डॉ.सचिन सिंह की अध्यक्षता में किया गया।      इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लोकगीत चरणजीत यादव देश की वर्तमान स्थिति को लेकर लोकगीत प्रस्तुत किया गया।      संचालन वरिष्ठ समाज सेवक डॉ.बाबुलाल सिंह द्वारा किया गया।      इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में चरण सिंह सप्रा (कार्याध्यक्ष मुंबई कांग्रेस),सुनील गंगवानी (महासचिव मुंबई कांग्रेस),भरत सिंह (प्रवक्ता महाराष्ट्र कांग्रेस),रमाशंकर तिवारी(महासचिव समाज वादी पार्टी), संजय ओझा (अध्यक्ष उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ मुंबईकांग्रेस) ,अब्राहम राय मणी(अध्यक्ष ई.मुंबई जि.कांग्रेस), राजोल संजय पाटील (युवा नेता शिवसेना),सुनंदा सुरेश पाटील (पुर्व नगरसेविका), उपस्थित रहे।    कार्यक्रम के प्रारंभ में समाजसेवक डॉ.अमर बहादुर पटेल ने देश के गौरवपूर्ण संविधान के प्रथम पृष्ठ पर अंकित प्रावधान को पढ़कर उपस्थित समस्त जनसमुदाय को संविधान के रक्षा की शपथ दिलाई।      इस अवसर पर वरिष्ठ

भ्रष्टाचार को बचाने के लिए जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रवासी प्रबुद्धजन सम्मेलन में लगा मोदी 400 पार का नारा

Image
भ्रष्टाचार को बचाने के लिए जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  प्रवासी प्रबुद्धजन  सम्मेलन में लगा मोदी 400 पार का नारा भायंदर । लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत मिनी राजस्थान कहे जाने वाले मीरा भायंदर मे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भायंदर पश्चिम के मैक्सस मॉल मे आयोजित प्रवासी प्रबुद्धजन सम्मेलन मे प्रमुख अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया.मीरा भायंदर भाजपा (145) मीरा भायंदर के चुनाव प्रमुख एड रवि व्यास के संयोजन में आयोजित इस भव्य सभा मे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विरोधियो पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहाँ की कांग्रेस सहित इंडिया अलायंस में शामिल सभी पार्टियां सभी झूठ और भ्रम फैलाकार लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. ताकि कई कई सालों तक लूट और ख़सोट के जरिये भ्रष्टाचार का उनका धंदा व्यापार चलता रहे. लेकिन जनता अब समझदार हो चुकी है और उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 10 साल के कार्यकाल और विकसित भारत की संकल्प यात्रा के आधार पर उन्हें तीसरी बार भारी बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने का दृढ संकल्प कर लिया है.वही बड़ी संख्या मे

चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पैर छूकर लिया आशीर्वादकृपाशंकर सिंह को मिल रहा भारी जन समर्थन

Image
चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पैर छूकर लिया आशीर्वाद कृपाशंकर सिंह को मिल रहा भारी जन समर्थन जौनपुर। जनपद को विकास के शिखर पर ले जाने का संकल्प लेकर चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी तथा महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने आज उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह तथा विधायक रमेश सिंह के साथ शाहगंज विधानसभा के बसौली गांव में आयोजित जन चौपाल में भाग लिया, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों का हवाला देते हुए लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कृपाशंकर सिंह को अपने विशेष प्रतिनिधि के रूप में आपका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भेजा है। कृपाशंकर सिंह के सांसद बनने के बाद जौनपुर का यादगार विकास होना सुनिश्चित है। कार्यक्रम में पूर्व पुलिस अधिकारी कृपाशंकर सिंह, तथा महाराष्ट्र से आए हुए संदीप चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। जन चौपाल के बाद वापस लौटते सम