Posts

Showing posts from January, 2023

उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्रा की सेवानिवृत्ति पर भव्य समारोह संपन्न

Image
उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्रा की सेवानिवृत्ति पर भव्य समारोह संपन्न मुंबई:आज मंगलवार, दिनांक 31जनवरी,2023 को शाम 3:00बजे से 5:00 बजे तक सायन पूर्व स्थित जोगलेकरवाड़ी मनपा शाला सभागृह में उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्रा की सेवानिवृत्ति पर मनपा स्कूलों पूर्व अधीक्षक रामचंद्र आर.पाण्डेय,एफ.एन.वार्ड के प्रशासकीय अधिकारी किसन बाजीराव पावडे, विभाग निरीक्षक जगदीश एन.गायकवाड , शिक्षक सेना के महासचिव हनुमंत देसाई, कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली, पूर्व विभाग निरीक्षक प्रीति पाटिल, साहित्यिक राम अवतार यादव,समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव, डॉ.अमर बहादुर यादव, शिक्षक सेना के उप कार्याध्यक्ष उपेंद्र राय, आलोक कुमार सिंह  सहित अन्य शिक्षा क्षेत्र के वरिष्ठ जनों ने सत्कार किया है।

भारतीय सदविचार मंच द्वारा सम्मानित किए गए राजनेता पत्रकार और उद्योगपति

Image
भारतीय सदविचार मंच द्वारा सम्मानित किए गए राजनेता पत्रकार और उद्योगपति  मुंबई।  मुंबई महानगर की सुप्रसिद्ध और चर्चित सामाजिक, साहित्यिक ,सांस्कृतिक संस्था  भारतीय सद्विचार मंच द्वारा  स्थापित डाॅ. राममनोहर त्रिपाठी पुरस्कार राजनेता, समाजसेवी,पूर्व उपमहापौर, पूर्व विधान परिषद सदस्य, शिक्षा प्रसारक सैयद मुजफ्फर हुसेन को, पाचवां ठाकुर हरदत्त सिंह आदर्श पत्रकारिता पुरस्कार  सुप्रसिद्ध पत्रकार,आरटीआई कार्यकर्ता, अग्निशिला के संपादक अनिल गलगली  को और प्रथम  बाबू आर.एन. सिंह आदर्श समाजसेवी पुरस्कार प्रसिद्ध समाजसेवी, उद्योगपति, धर्मनिष्ठ, शिक्षा प्रसारक ज्ञानप्रकाश सिंह  को पूर्व मंत्री रमेश दुबे, पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह ,शिक्षा मनीषी  लल्लन तिवारी के सानिध्य में एवं संस्था- संस्थापक डाॅ.राधेश्याम तिवारी की अध्यक्षता एवं सैकडो़ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में भारत रत्न लता मंगेशकर नाट्यगृह, मीरा रोड पूर्व में  आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। समारोह में महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का कार्याध्यक्ष मनोनीत होने के उपलक्ष में  डाॅ. शीतलाप्रसाद दुबे  का भी सत्

सायन में उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्रा का सम्मान

Image
सायन में उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्रा का  सम्मान  मुंबई। सायन पूर्व स्थित जोगलेकरवाड़ी मनपा शाला सभागृह में आज  उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्रा की सेवानिवृत्ति पर मनपा स्कूलों के पूर्व अधीक्षक रामचंद्र पाण्डेय, एफ.एन.वार्ड के प्रशासकीय अधिकारी किसन बाजीराव पावडे, विभाग निरीक्षक जगदीश एन.गायकवाड , शिक्षक सेना के महासचिव हनुमंत देसाई, कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली, पूर्व विभाग निरीक्षक श्रीमती पाटिल, साहित्यिक राम अवतार यादव,समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव, डॉ.अमर बहादुर यादव, शिक्षक सेना के उप कार्याध्यक्ष उपेंद्र राय, आलोक कुमार सिंह  सहित अन्य शिक्षा क्षेत्र के वरिष्ठ जनों ने सत्कार किया है।

देशभक्ति नारों के साथ सांसद मनोज कोटक का शहीद परिवार गौरव समारोह संपन्न

Image
देशभक्ति नारों के साथ सांसद मनोज कोटक का शहीद परिवार गौरव समारोह संपन्न मुंबई। ईशान्य मुंबई के बीजेपी सांसद मनोज कोटक के मार्गदर्शन में युवक प्रेरणा फाउंडेशन द्वारा लगातार छठे वर्ष रविवार दि. २९ जनवरी, २०२३ के दिन मुंबई के मुलुंड (पश्चिम) स्थित कालिदास मैदान में शहीद परिवार गौरव समारोह २०२३ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी उपस्थित लोग 'शहीद जवान अमर रहे', 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के बुलंद नारे लगाते हुए देशभक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे थे। इस समारोह में भारत माता तथा दिल्ली में समर स्मारक (वॉर मेमोरियल) की विशाल प्रतिकृति, अमर जवान स्मारक, शहीद सैनिकों की तस्वीरों के साथ उनका संक्षिप्त परिचय के साथ इंडिया गेट दर्शाता हुआ एक भव्य मंच बनाया गया था। यहा पर गौरतलब है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने हाल ही में भारत के २१ द्वीपों के नाम भारत के २१ परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखे है और शहीद परिवार गौरव समारोह २०२३ में इन सभी २१ परमवीर चक्र विजेताओं की जानकारी प्रदर्शित

राजस्थान में छत्तीसगढ़ बिलासपुर को मिला हिन्द शिरोमणि सम्मान.... राम रतन श्रीवास "राधे राधे"*

Image
*राजस्थान में छत्तीसगढ़ बिलासपुर को मिला हिन्द शिरोमणि सम्मान.... राम रतन श्रीवास "राधे राधे"*  भारत में प्रसिद्ध धान का कटोरा कहे जाने वाले और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया को चरितार्थ करती छत्तीसगढ़ की पावन धरती से भारत में साहित्यकारों की भूमिका सदैव सराहनीय रहा है। जिसमें से पंडित मुकुटधर पाण्डेय, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी , पंडित सुंदरलाल शर्मा, लोचन प्रसाद पाण्डेय, पंडित केदारनाथ ठाकुर , रेवा राम बाबू, डॉ पालेश्वर शर्मा,  इत्यादि रहे हैं इस धरती पर विनय कुमार पाठक (पूर्व राजभाषा आयोग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष) , डॉक्टर सुरेंद्र दुबे (प्रख्यात हास्य कवि), मीर अली मीर जैसे साहित्यकार है। इनके शिक्षा और साहित्य को अनंत काल तक नहीं भुलाया जा सकता है। इसी श्रृंखला में छत्तीसगढ़ बिलासपुर से राम रतन श्रीवास "राधे राधे" जो एक छोटे से गांव पिसौद  (चांपा) में जन्मे और बिलासपुर में अपनी कर्मभूमि जो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत है को अनेकों सम्मान से सम्मानित है जिसमें कोरबा मितान सम्मान , साहित्य शौर्य सम्मान, श्री राम सम्मान, कालिदास सम्मान, विद्यापति सम्मान, छत्

पूर्व राज्यपाल राम नाईक के हाथों अनिरुद्ध पाण्डेय को विशिष्ट समाजसेवी सम्मान

Image
पूर्व राज्यपाल राम नाईक के हाथों अनिरुद्ध पाण्डेय को विशिष्ट समाजसेवी सम्मान मुंबई। वरिष्ठ समाजसेवी अनिरुद्ध पाण्डेय को उनके दीर्घकालीन सामाजिक कार्यों के लिए श्यामला देवी स्मृति विशिष्ट समाजसेवी सम्मान से सम्मानित किया गया । मातासेवक सोशल एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने समन्वय संकल्प ट्रस्ट के संस्थापक और प्रबंध ट्रस्टी अनिरुद्ध पाण्डेय को शॉल , पुष्प गुच्छ और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया । मालाड स्थित डी जी खेतान इंटरनेशनल स्कूल के आॅडिटोरियम में विचार पुष्पांजलि पुस्तक का लोकार्पण और सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर शांति शक्ति पीठाधीश्वर, बलिया के जगद्गुरु स्वामी शिवरामाचार्य जी , विधायक और महाराष्ट्र की  पूर्व राज्यमंत्री विद्या ठाकुर , भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर , प्रसिद्ध समाजसेवी व व्यवसायी विजय शुक्ला सहित कई गणमान्य लोग अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित थे।

नवकुंभ द्वारा एक शाम देश के नाम हुआ संपन्न

Image
नवकुंभ द्वारा एक शाम देश के नाम हुआ संपन्न मुंबई साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय पंजीकृत संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वाधान में रविवार दिनांक 29 जनवरी 2023 एक शाम देश के नाम कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन ऑनलाइन वर्चुअल ब्रॉडकास्ट के माध्यम से किया गया। जिसकी अध्यक्षता वहीद निज़ामी माहिर (झांसी ) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वानंद सिंह पथिक जमशेदपुर, पंकज सिंह दिनकर लखनऊ एवं मंतशा आरजू बांदा उत्तर प्रदेश से उपस्थित थी। मंच का भव्य संचालन सीमा मिश्रा नयन ने किया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि उक्त विशेष कार्यक्रम में श्रोता के रूप में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष/सह- संस्थापक अनिल कुमार राही के साथ संस्थापक प्रीतम श्रावस्तवी, धीरेंद्र वर्मा धीर, संजना चौरसिया, दिवाकर सिंह,सिंधवासिनी तिवारी, ममता राजपूत,दिनेश तिवारी, विनय कुमार अवस्थी, विपिन निषाद, मंजू सिंह, संदीप मिश्रा, मंजू कोसरिया, हरिश सिंह, सुरेश चंद्र जोशी एवं रामेंद्र कुमार सिंह आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति देखी गई। कवि सम्मेलन के अंत में उपस्थित आमंत्

शहीद परिवार गौरव समारोह 2023 एवं वीररस कवि सम्मेलन संपन्न*

Image
*शहीद परिवार गौरव समारोह 2023 एवं वीररस कवि सम्मेलन संपन्न* मुंबई- ईशान्य मुंबई के सांसद मनोज कोटक एवम युवक प्रेरणा फाउंडेशन की ओर से लगातार 6वें वर्ष शहीद परिवार गौरव समारोह एवम वीररस कवि सम्मेलन का आयोजन कालीदास ग्राउंड, पी के रोड, मुलुंड प.पर किया गया । इस कवि सम्मेलन में अंतर राष्ट्रीय स्तर के ख्यात नाम  कवि शशिकांत यादव 'शशि',दीपक पारेख,साक्षी तिवारी, हेमंत पांडे,जगदीश सोलंकी अपने वीर रस की कविता,गीत प्रस्तुत कर सभी श्रोताओ को देशभक्ती से ओतप्रोत कर दिया। इस अवसर पर देश की सेवा में शहीद हुए 3 सैनिकों के परिवार जनों को प्रमुख अतिथी आशीष शेलार (अध्यक्ष,मुंबई भाजपा) द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सैनिक अस्त्र शस्त्रों की प्रदर्शनी भी लोगों को देखने हेतु लगाई गई। इस अवसर पर सम्मानित अतिथी के रुप में प्रकाश मेहता(पुर्व मंत्री),अशोक राय,जे पी सिंह, बिरजु मुंदडा,के.एन. सिंह डॉ.मिलिंद शेजवल,डॉ.बाबुलाल सिंह, डॉ.सचिन सिंह, जे.के.ठक्कर, जयेश जोशी उपस्थित रहे। ।इस अवसर पर सैनिक अस्त्र शस्त्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन मेजर डॉ. अश्लेषा तावडे केलक

संजय निरुपम द्वारा मुलुंड के विद्यार्थियों को लांग बुक वितरण*

Image
*संजय निरुपम द्वारा मुलुंड के विद्यार्थियों को लांग बुक वितरण* मुंबई- मिथिला विचार मंच,मुलुंड द्वारा पीएमजीपी कालोनी,म्हाडा एवम नानेपाडा,मुलुंड पूर्व में विद्यार्थियों कोलांग बुक वितरण का कार्यक्रम संजय निरुपम (पूर्व सांसद, पूर्व अध्यक्ष मुंबई कांग्रेस) के शुभ हस्तों किया गया। आयोजन मिथिला विचार मंच के अध्यक्ष संजय झा एवम राजेश इंगले द्वारा किया गया।    इस अवसर पर अब्राहम राय मणि(अध्यक्ष ई.मु.जिला कांग्रेस), वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ.बाबुलाल सिंह,डॉ.आर.आर.सिंह,किशोर मुंडेकल (सचिव मुंबई कांग्रेस),मधुकर म्हात्रे,भरत सोनी,रईस खान,डॉ.सचिन सिंह,डॉ.आर.एम.पाल, समीर, भगवान किशोर तिवारी,शरीफ खान, श्रीकांत सालुंके,राजकुमार गुप्ता, मनोज संसारे,अनिल सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्री कृष्ण कांबले एवम संजय घरत द्वारा किया गया।

महाराष्ट्र कर्नाटक सीमा विवाद पर बोले कृपाशंकर, खून देने के लिए पहली पंक्ति में खड़ा रहेगा उत्तर भारतीय

Image
महाराष्ट्र कर्नाटक सीमा विवाद पर बोले कृपाशंकर,              खून देने के लिए पहली पंक्ति में खड़ा रहेगा उत्तर भारतीय भिवंडी।  महाराष्ट्र में रहने वाला उत्तर भारतीय यहां की उर्वरा मिट्टी और यहां की गौरवशाली संस्कृति से जुड़ चुका है। महाराष्ट्र की अस्मिता पर कभी आंच आई तो सबसे पहले उत्तर भारतीय अपना बलिदान देगा। भिवंडी में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए महाराष्ट्र केl पूर्व गृह राज्य मंत्री तथा प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र  कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर अगर खून देना पड़ा तो उत्तर भारतीय पहली पंक्ति में खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर भारतीय बागी हो सकता है परंतु गद्दार नहीं। उत्तर प्रदेश के लोगों की रगों में भगवान राम और भगवान कृष्ण की भक्ति धारा बहती है। उत्तर भारत के लोग मेहनतकश और ईमानदार है। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि यह सर्वविदित है कि जब हम सब के आराध्य देव छत्रपति शिवाजी  महाराज के राज्याभिषेक को लेकर विरोध प्रकट किया गया था तथा उनके क्षत्रिय होने पर प्रश्न चिन्ह लगाया गया था,

पाल सेवा संघ, मुंबई का वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न

Image
पाल सेवा संघ, मुंबई का वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न भायंदर। पाल समाज की अग्रणी संस्था 'पाल सेवा संघ' का नौवाँ वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं सत्कार समारंभ  29 जनवरी को मीरा रोड पूर्व के शिवार गार्डन स्टेडियम  में अपार जनसमूह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उद्योगपति लालधारी पाल, राष्ट्र उदय पार्टी के अध्यक्ष बाबूराम पाल, संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाल की उपस्थिति में पाल सेवा संघ ने बसपा. प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.)  विश्वनाथ पाल को 'पाल रत्न सम्मान',प्रसिद्ध समाजसेवी नंदकिशोर धनगर (दिल्ली), श्रीम. प्रीति राजकुमार पाल (जिला पंचायत सदस्य, जौनपुर), तथा शंकर विरकर (शिवसेना उपजिला प्रमुख, मिरा भायंदर) को 'पाल शिरोमणि सम्मान' से सम्मानित किया । इसी सम्मेलन में दिनेश पाल (PCS, भदोही), मीनू धनगर (फुटबाल खिलाड़ी, अलीगढ़), जीतू बघेल (अभिनेता, दिल्ली) एवं संगीता पाल (पत्रकार, मुंबई) को 'पाल गौरव पुरस्कार' तथा समाज के प्रतिभावान नन्हें इतिहासकार के नाम से मशहूर यशवर्धन पाल (कानपुर), कोडिंग् मास्टर देवांश धनगर (आगरा) एवं बाल फ़िल्म कलाकार यशोधन पाल (वाप

महंगे ओपीएस के पर्याय की नितांत आवश्यकता

Image
महंगे ओपीएस के पर्याय की नितांत आवश्यकता  मुंबई। ओपीएस (ओपन प्लगेबल स्पेसिफिकेशन) का व्यापक रूप से स्मार्ट बोर्ड और इंटरैक्टिव पैनल में उपयोग किया जाता है। ये ज्यादातर एनोटेशन सॉफ्टवेयर, इंटरनेट ब्राउज़िंग और पिछले एक दशक से शैक्षिक सामग्री के लिए उपयोग किए जाते हैं।वे  विभिन्न समस्याओं का कारण बनते हैं और महंगे होते हैं । हीटिंग मुद्दों और हार्डवेयर को नुकसान भी देखा जाता है। साथ ही अतिरिक्त बिजली की खपत और सेटअप लागत में 40 हजार से 50 हजार रुपए की वृद्धि कुछ ऐसी चीज है, जिसे टाला जा सकता है। आज के प्रौद्योगिकी युग में, ओपीएस कार्यक्षमता के बिना नई तकनीकों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, ऐसे सॉफ्टवेयर जो ब्राउज़िंग या शैक्षिक सामग्री के लिए उपयोगी हो सकता है, उनका इस्तेमाल होना चाहिए ताकि बिजली , पैसा आदि की बचत हो सके।

साहित्य संगम संस्था द्वारा डॉ शीतला प्रसाद दुबे का सम्मान

Image
साहित्य संगम संस्था द्वारा डॉ शीतला प्रसाद दुबे का सम्मान मुंबई।आर के काॅलेज, पुष्पापार्क, मालाड पूर्व में साहित्य संगम संस्था द्वारा डाॅक्टर शीतला प्रसाद दुबे को महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी का कार्याध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मान समारोह, परिचर्चा एवं कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅक्टर श्रीभगवान तिवारी ने की तथा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर समाजसेवी डाॅक्टर मनोज दुबे  उपस्थित रहे। डाॅक्टर शीतला प्रसाद दुबे के विषय में प्रस्ताविकी उद्बोधन विद्युत ध्वनि के संपादक तथा पत्रकारिता मिशन संस्था के अध्यक्ष राकेशमणि तिवारी द्वारा किया गया। काव्यपाठ पंडित रामव्यास उपाध्याय, सूर्यकांत शुक्ल, डाॅक्टर वर्षा सिंह, डॉक्टर रोशनी किरण, किशन अग्रवाल, राजू कविरा, जाक़िर हुसैन रहबर, चन्द्रकांत पाण्डेय, अजय शुक्ल बनारसी एवं रंजीत दुबे ने किया।संचालन संस्था के अध्यक्ष कवि राम सिंह ने किया तथा आर के काॅलेज के प्रबंधक आर के सर ने आभार व्यक्त किया। विशेष सहयोगी के तौर पर पूर्व प्रोफेसर जेपी सिंह विद्रोही, एल सी पाल, श्रीमती ललिता

सेवा मंडल एज्युकेशन सोसायटी संस्था में उन्नति : कौशल्य विकास योजना का उदघाटन समारोह सम्पन्न ।

Image
सेवा मंडल एज्युकेशन सोसायटी संस्था में उन्नति : कौशल्य विकास योजना का उदघाटन समारोह सम्पन्न । मुंबई:सेवा मण्डल एज्युकेशन सोसायटी संचालित कॉलेजों - श्रीमती एम. एम.पी. शाह महिला कॉलेज, डॉ बी एम. एन. कॉलेज ऑफ होम सायंस, श्रीमती कमलाबेन गंभीर चंद शाह लॉ स्कूल' श्रीमती सुनंदा प्रवीण गंभीर चंद नर्सिंग कॉलेज में" रोटरी क्लब ऑफ क्विन्स नेकलेस मुंबई के साथ मिलकर कॉलेज की छात्राओं के लिए "उन्नति" कार्यक्रम लांच किया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं का कौशल्य विकास करना है। जिससे उनको नौकरी मिल सकें या वें अपना रोजगार शुरू कर सकें इस योजना का उद्देश्य है कि छात्रायें कौशल्य विकास शिक्षण के साथ ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई भी कर सकें । सेवा मण्डल संचालित कॉलेजों में लगभग पचास से साठ प्रतिशत छात्रायें आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आती हैं, जिन्हें फीस भरने में मुश्किल होती है तो ऐसी छात्राओं की पढ़ाई फीस की वजह से नहीं रुके, साथ ही इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को विशेष रूप से तैयार किये गये पाठ्यक्रमों में केंद्रित प्रशिक्षण प्रदान करना है। जो उन

काव्यगोष्ठी के साथ परिचर्चा सम्पन्नकाव्यसृजन महिला मंच महाराष्ट्र इकाई का आयोजन

Image
काव्यगोष्ठी के साथ परिचर्चा सम्पन्न काव्यसृजन महिला मंच महाराष्ट्र इकाई का आयोजन पालघर काव्यसृजन महिला मंच महाराष्ट्र इकाई का आयोजन एवरसाईन गेट भाजपा कार्यालय वसई ईस्ट में डॉ नीलिमा पाण्डेय नलिनी जी की अध्यक्षता व डॉ मृदुल तिवारी महक जी के दमदार संचालन में सम्पन्न हुआ|मुख्य अतिथि संजय पाण्डेय विशिष्ट अतिथि माताशंकर उपाध्याय व रमेश पाण्डेय जी की उपस्थिति आयोजन की गरिमा बढ़ा रही थी|       सरस्वती वंदना से आयोजन की शुरुआत मृदुल तिवारी महक जी ने की|सौ.सुमन तिवारी,इंदू मिश्रा,मृदुल महक,नीलिमा पाण्डय नलिनी,आ.अवधेश विश्वकर्मा नमन,पं.जमदग्निपुरी,अभय चौरसिया,आदि ने अपने उत्कृष्ट गीत गजल कविता से सबको अभिभूत कर दिया|जहाँ सुमन तिवारी जी ने आल्हा व भजन सुनाया तो अभय चौरसिया जी अपनी भोजपुरी रचना प्रस्तुत कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया|अवधेश नमन जी  ने भी गजल व भजन सुनाकर सबको भावविभोर कर दिया|इंदू जी छंद और देश भक्ति का गीत प्रस्तुत किया तो जमदग्निपुरी जी कहरवा व गीत सुनाकर लोगों मे जोश भर दिया|मृदुल महक जी ने कमाल के देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर सबको नारा लगाने के लिए विवश कर दिया|इसके

सुदूर गांवो के विद्यालयों मे कत्थक नृत्य की प्रस्तुतियां*

Image
*सुदूर गांवो के विद्यालयों मे कत्थक नृत्य की प्रस्तुतियां* अभी तक आपने बड़ी स्टेज पर शास्त्रीय नृत्य के कार्यक्रम देखे होंगे किन्तु मंदसौर जिले मे पहली बार गांव के विद्यालयों मे जाकर कत्थक नृत्य का आयोजन स्पिक मेके संस्था द्वारा किया जा रहा है । इस कड़ी मे दिनांक 30 जनवरी को अमलावद और भालोट ग्राम के विद्यालयों मे दूरदर्शन की ग्रेडेड कलाकार सुश्री सृष्टि जुन्नरकर ने कत्थक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति देकर विद्यार्थियों का मन मोह लिया ।  इतना ही नही उन्होने छात्र छात्राओं को मंच पर बुलाकर कत्थक नृत्य का प्रशिक्षण भी दिया । नृत्य की प्रस्तुति की शुरुआत सृष्टि जुन्नरकर ने गुरू वंदना से की इसके पश्चात निरततढंग तथा कृष्ण कवित आदि से समापन किया । इस अवसर पर स्पिक मैके परामर्श दाता चन्दा डांगी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि शास्त्रीय नृत्य पारम्परिक नृत्य है जो सालोंसाल से लगातार चलन मे है वहीं आधुनिक नृत्य दो तीन साल मे ही लुप्त प्राय हो जाते है । शास्त्रीय नृत्य और संगीत से विद्यार्थियों मे एकाग्रता और शान्ति का संचार होता है जिससे उनके कठिन विषय भी सरल हो सकते है शासकीय उमावि अमलावद मे

घोलाई देवी प्रीमियम लीग में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे कार्य सम्राट विधायक श्री जितेंद्र आह्वाड साहेब

Image
घोलाई देवी प्रीमियम लीग में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे कार्य सम्राट विधायक श्री जितेंद्र आह्वाड साहेब ठाणे  घोलाई देबी प्रिमियर लीग में कलवा मुंब्रा के कार्य सम्राट विधायक श्री जितेन्द्र आव्हाड साहेब ने कलवा पूर्व के क्रिकेट प्रेमियों के हौसला बढ़ाने घोलाई नगर कलवा में भाग लिया। जहां पर सभी नगर वासियों और वहां के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के समाजसेवी बी पी शर्मा ,  अशोक चौबे , आर आर यादव, लालचंद सरोज सतीष यादव ,मंजीत बी पी शर्मा , निखिल करंजकर , मोनू यादव ,अमीन मिश्रा , बाबूलाल यादव ,राम नगीना यादव गोविंद पटेल रियाज भाई ,आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को बढ़ाने में वहां पर आये मेहमानों एवं खिलाडियों को सम्मानित कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

मेट्रो 3 के तहत कोर्ट के खर्च की जानकारी देने से इनकार आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली ने मांगी थी जानकारी

Image
मेट्रो 3 के तहत कोर्ट के खर्च की जानकारी देने से इनकार आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली ने मांगी थी जानकारी मुंबई। आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली को मेट्रो 3 प्रशासन ने मेट्रो 3 के तहत कोर्ट के खर्च का ब्योरा देने से मना कर दिया है. मेट्रो 3 प्रशासन ने अजीब तरह से दावा किया है कि मांगी गई जानकारी मुवक्किल और वकील के बीच विशेषाधिकार प्राप्त जानकारी है। मेट्रो 3 के इस कदम से वकीलों पर होने वाले खर्च को लेकर संदेह जताया जा रहा है. आरटीआई कार्यकर्ता अनिल मेट्रो 3 के अंतर्गत आरे कॉलोनी में कार शेड के संबंध में काउंसल व काउंसिल पर कोर्ट के खर्चे, काउंसेल, काउंसलर का नाम, सुनवाई की तारीख, कुल प्रतिदिन के चार्ज, खर्चे के प्रकार, तारीख, कुल राशि की जानकारी देने की मांग कर रहे हैं. भुगतान गलगली ने किया। मेट्रो 3 कानूनी विभाग के सहायक महाप्रबंधक अनिल गलगली ने बताया कि मांगी गई जानकारी ग्राहक और वकील के बीच विशेषाधिकार प्राप्त जानकारी है और आरटीआई अधिनियम की धारा 8 (1) (ई) के तहत प्रकटीकरण से छूट प्राप्त है। अनिल गलगली के अनुसार जनता के कर से एकत्रित राशि को न्यायालयीन काम पर व्यय किया गया ह

बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने किया पानी की टंकी के निर्माण का भूमिपूजन

Image
बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने किया पानी की टंकी के निर्माण का भूमिपूजन जौनपुर। बदलापुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम कठार में आज बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने,जल जीवन मिशन योजनांतर्गत हर घर को नल से जल प्रदान करने के लिए पानी टंकी के निर्माण हेतु भूमिपूजन करके कार्य प्रारम्भ कराया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अवनीश सिंह, राजकुमार पाण्डेय,  मुन्ना गिरी,  पुस्पमित्र दुबे, महेन्द्र सरोज, आजाद सिंह, राहुल मिश्र समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

जीवन के नवीनीकरण करना अश्वमेध महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य – डाॅ चिन्मय पण्ड्या

Image
जीवन के नवीनीकरण करना अश्वमेध महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य – डाॅ चिन्मय पण्ड्या मुंबई। मुंबई के बोरीवली पश्चिम स्थित डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम मनोरंजन मैदान में गायत्री परिवार की ओर से विराट दीपमहायज्ञ का आयोजन हुआ। दीपमहायज्ञ में पहुंचे मुंबई के हजारों पीतवस्त्रधारी साधकों ने जीवन देवता की आराधना के साथ यज्ञ में अपनी आहुतियां दी। इस अवसर पर गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की टोली ने दीपमहायज्ञ को संगीतमय माहौल में कार्यक्रम संपन्न कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रतिकुलपति डाॅ चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि मुंबई में गायत्री अश्वमेध महायज्ञ करने का मुख्य उद्देश्य लोगों के जीवन का नवीनीकरण करना है। जीवन का नवीनीकरण यानि उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव के साथ भारतीय संस्कृति का बीज बोना है। उन्होंने कहा कि इस धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से लोगों में वैचारिक शुद्धता आयेगी और इससे यहां से निकलने वाले प्रत्येक विचार भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत होगा जो युवापीढी को सकारात्मक दिशा के लिए प्रेरित कर सकेगा। अश्वमेध महायज्ञ के अनुयाज के क्रम में यह

*अ.भा.कुर्मी पाटीदार महासभा द्वारा व्यापार शिखर सम्मेलन एवम युवक-युवती परिचय सम्मेलन काआयोजन*

Image
*अ.भा.कुर्मी पाटीदार महासभा द्वारा व्यापार शिखर सम्मेलन एवम युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन*  मुंबई-अखिल भारतीय कुर्मी पाटीदार महासभा गुजरात द्वारा *“सीता स्वयंवर भाग -2,परिचय सम्मेलन* 4 मार्च और 5 मार्च 2023 को एसके यूनिवर्सिटी, विसनगर में आयोजित किया जा रहा है। अतः भाग लेने के इच्छुक युवतीओ को निम्नलिखित वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।  अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का *राष्ट्रीय अधिवेशन एवं व्यापार शिखर सम्मेलन* इस बार विसनगर जिला मेहसाना गुजरात में 4 और 5 मार्च 2023 को होने जा रहा है और यह सम्मेलन पूर्ण रूप से समाज में व्यापारिक गतिविधियों, स्टार्टअप, लघु सूक्ष्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है जिसमे सामाजिक बंधु व्यापारी अपना स्टाल भी लगा सकते है और अपने प्रोडक्ट और सेवाओं को लोगों को दिखा सकते है यह एक  व्यापार से व्यापार मंच होगा जिसे आप चाहें तो अपने क्षेत्र में प्रोडक्ट और सेवाओं को कुछ आमदनी के साथ पहुंचा सकते हैं। क्योंकि यह व्यापार शिखर सम्मेलन है तो इसमें केवल वही व्यक्ति शामिल हो सकेंगे जो रजिस्ट्रेशन किए हुए हों जिसकी नाम मात्र

पूर्व सैनिकों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

Image
पूर्व सैनिकों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न भायंदर । मीरा भायंदर में पूर्व सैनिकों की संस्था एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संस्था के सामुदायिक केंद्र के चौथी वर्षगांठ के अवसर पर किया गया। संस्था के अध्यक्ष सेवानिवृत्त नेवी अधिकारी डी.पी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में गणेश वंदना, शिव तांडव, कृष्णलीला आदि की सुंदर प्रस्तुति हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता मौजूद थे। संस्था के सचिव निरंजन सरकार व अन्य पधाधिकारियों में आगंतुकों का सम्मान किया। संचालन देवेंद्र पोरवाल ने किया। संस्था से सैकड़ो की संख्या में पूर्व सैनिक और उनके परिवार जुड़े है और संस्था विगत कई वर्षों से उनके कल्याण के सतत प्रयासरत है।

स्व.भुवनेंद्र सिंह बिष्ट की स्मृति में जनभाषा द्वारा भव्य काव्य प्रतियोगिता का आयोजन।

Image
स्व.भुवनेंद्र सिंह बिष्ट की स्मृति में जनभाषा द्वारा  भव्य काव्य प्रतियोगिता का आयोजन। ठाणे साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक पंजीकृत संस्था जनभाषा प्रचार समिति,ठाणे के द्वारा देश के सुप्रसिद्ध साहित्यकार/गीतकार  भूवनेन्द्र सिंह बिष्ट जी की पावन स्मृति में ठाणे की सबसे पुरानी साहित्यिक संस्था द्वारा काव्य प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों... नवांकुर वर्ग एवं वरिष्ठ साहित्यकार वर्ग में  किया गया जिसमें ठाणे, मुंबई एवं नवी मुंबई के लगभग 27  प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके अलावा शहर और बाहर के अनेक साहित्यकार भी मौजूद थे जिनके सानिध्य में आयोजन सम्पन्न हुआ, जिनमें महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी में दूसरी बार चयनित की गई आदरणीया प्रमिला राजेश शर्मा,  मुख्यअतिथि भोपाल से आए वरिष्ठ साहित्यकार आ.किसन तिवारी,  विशेष अतिथि अभिलाज जी, सुभाष चतुर्वेदी, शिवकुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार आ.नामदार राही प्रमुख थे।  जानी मानी अंतरराष्ट्रीय गज़लकार आ.रेखा किंगर रोशनी ने समारोह की अध्यक्षता की।

भारतीय सदविचार मंच के कार्यक्रम में मुजफ्फर हुसैन की हेट स्पीच

Image
भारतीय सदविचार मंच के कार्यक्रम में मुजफ्फर हुसैन की हेट स्पीच  मुंबई। समरसता और बंधुत्व की भावना के संदेश के साथ विगत अनेक वर्षों से भव्य कार्यक्रम आयोजित कर रही, भारतीय सदविचार मंच संस्था ने कल 29 जनवरी को मीरा रोड पूर्व स्थित भारत रत्न लता मंगेशकर नाट्यगृह में कार्यक्रम का आयोजन किया ।कार्यक्रम में कुल 3 विशिष्ट पुरस्कार दिए गए । पहला पुरस्कार महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तथा लोकप्रिय नेता रहे डॉ राम मनोहर त्रिपाठी की स्मृति में डॉ राम मनोहर त्रिपाठी पुरस्कार कांग्रेस के पूर्व विधायक मुजफ्फर हुसैन को , दूसरा पुरस्कार स्व ठाकुर हरदत्त सिंह की स्मृति में ठाकुर हरदत्त सिंह आदर्श पत्रकारिता पुरस्कार, पत्रकार तथा आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली को तथा स्व बाबू आर एन सिंह की स्मृति में बाबू आर एन सिंह आदर्श समाजसेवी पुरस्कार, उद्योगपति ज्ञानप्रकाश सिंह को दिया गया। मंच पर समाज ,राजनीति तथा शिक्षा से जुड़ी तमाम हस्तियां उपस्थित थी। डॉ राम मनोहर त्रिपाठी पुरस्कार जैसा प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने के बाद बोलने के लिए खड़े हुए मुजफ्फर हुसैन ने समरसता , राष्ट्रीय एकता और अखंडता जैसे

बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल रही सांसद हेमा मालिनी से मिले पंडित लल्लन तिवारी

Image
बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल रही सांसद हेमा मालिनी से मिले पंडित लल्लन तिवारी मुंबई। बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल रही सांसद हेमा मालिनी से मिलना आज भी  किसी अनमोल तोहफे से कम नहीं माना जाता है। खासकर उन लोगों के लिए, जिनके जमाने में हेमा मालिनी की फिल्में देखने के लिए लोग घंटों लाइन लगाते थे और ब्लैक में टिकट खरीदते  थे। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी की कल मलाड पश्चिम में आयोजित स्व पंडित राजबहादुर तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी कांस्य मूर्ति के अनावरण समारोह में हुई। पंडित ललन तिवारी ने हेमा मालिनी की सराहना करते हुए उनका सम्मान किया। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के वकील राजकुमार मिश्रा, स्वर्गीय राजबहादुर तिवारी के पौत्र नितिन तिवारी तथा सत्यनारायण पांडे उपस्थित रहे।

सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी चिंतन पटेल महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार से सम्मानित

Image
सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी चिंतन पटेल महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार से सम्मानित मुंबई। सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी चिंतन अमरीश पटेल को कारोबारी, शैक्षणिक तथा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए राज्य के सबसे प्रतिष्ठित 'महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है। महाराष्ट्र सोसायटी वेलफेयर एसोसिएशन तथा प्रवासी संदेश के संयुक्त तत्वावधान में होटल हयात सैंट्रिक जुहू में आयोजित भव्य समारोह में महाराष्ट्र के पर्यटन, कौशल्य विकास, महिला बालकल्याण मंत्री और मुंबई उपनगर के पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने चिंतन पटेल को 'महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार' प्रदान किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के शिक्षण तथा मुंबई शहर के पालक मंत्री दीपक केसरकर, पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, पार्श्व गायक सुदेश भोसले, फिल्म अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी, ईशा कोप्पीकर, शाहिद मोहम्मद रफी, सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी सीएस एस के जैन, किशन कुमार जेठानी, निर्भय दूत के संपादक बाबूलाल जैन, भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र अध्यक्ष डाॅ संजय पांडेय,

देहदान समापन समारोह वेबीनार सभी के सहयोग से पूर्णता सफल रहा*

Image
*देहदान समापन समारोह वेबीनार सभी के सहयोग से पूर्णता सफल रहा* *" देह दान ही सबसे बड़ा दान"* कार्यक्रम में *यवतमाल, महाराष्ट्र द्वारा देह दान जागरूकता नाटक मंचन, चित्रसेन साहू जीन का उद्बोधन, बेगूसराय, बिहार द्वारा देहदान गीत पर नृत्य तदुपरांत काव्य गोष्ठी* जिसमें आसाम, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र, दिल्ली, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल इन *12 प्रदेश की 12 कवित्री* श्रीमती निशा काबरा, देरगांव(आसाम)श्रीमती रंजना गोयल, बेतिया(बिहार)श्रीमती अरुणा अग्रवाल, उमंग रायपुर( छत्तीसगढ़)श्रीमती रानी अग्रवाल, जमशेदपुर(झारखंड)श्रीमती संगीता अग्रवाल, रोहिणी (दिल्ली)श्रीमती मनीषा राठी, उज्जैन पश्चिमांचल(मध्यप्रदेश)श्रीमती शकुन अग्रवाल,राउरकेला(ओड़िशा)श्रीमती अम्बिका हेड़ा, अजमेर (राजस्थान)श्रीमती वर्षा सारडा, तेडूंर(तेलंगाना)श्रीमती मंजू श्री गुप्ता, कलकत्ता(पश्चिम बंगाल)श्रीमती अन्नू जोशी, विजय नगर(आंध्र प्रदेश)श्रीमती सुषमा अग्रवाल, नागपुर शाखा(महाराष्ट्र) ने काव्य पाठ में अपनी सहभागिता निभाई। *व्यंजना आनंद " मिथ्या "* बेति

पालघर जिला हिंदी-साहित्य समिति एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, पालघर के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य कवि-सम्मेलन का आयोजन

Image
पालघर जिला हिंदी-साहित्य समिति एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, पालघर के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य कवि-सम्मेलन का आयोजन  पालघर दिनांक २७.०१.२०२३ दिन शुक्रवार को विद्यालय के सभागार में भाभा परमाणु शोध केंद्र,तारापुर के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री प्रदीप जैन की अध्यक्षता में किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका में समिति की महासचिव सौ. रेनू ललित शुक्ला रही व विशिष्ट अतिथि की भूमिका का निर्वहन समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री अमित शिवकुमार जी ने किया। कवि सम्मेलन को दो सत्रों में विभक्त किया गया।प्रथम सत्र में विद्यालय के १५ बाल कवियों ने हिस्सा लिया और अपने काव्यपाठ से वरिष्ठ कवियों न सिर्फ चौंका दिया बल्कि तालियों की गड़गड़ाहट के रूप में सबका आशीर्वाद भी पाया।प्रथम सत्र के संचालन की जिम्मेदारी विद्यालय के उपप्राचार्य श्री दीपक प्रसाद जी ने बखूबी निभाई।द्वितीय सत्र के संचालन की पारी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से वरिष्ठ कवि दीपक श्रीवास्तव 'दीप' जी ने खेला और सभागार को तालियों की गड़गड़ाहट से भर दिया। कवयित्री सौ. रेनू ललित शुक्ला, श्री अमित शिवकुमार दुबे,श्री कौशल कुमार श्रीवा

काव्यगोष्ठी के साथ परिचर्चा सम्पन्न**काव्यसृजन महिला मंच महाराष्ट्र इकाई का आयोजन*

Image
*काव्यगोष्ठी के साथ परिचर्चा सम्पन्न* *काव्यसृजन महिला मंच महाराष्ट्र इकाई का आयोजन* पालघर काव्यसृजन महिला मंच महाराष्ट्र इकाई का आयोजन एवरसाईन गेट भाजपा कार्यालय वसई ईस्ट में डॉ नीलिमा पाण्डेय नलिनी जी की अध्यक्षता व डॉ मृदुल तिवारी महक जी के दमदार संचालन में सम्पन्न हुआ|मुख्य अतिथि संजय पाण्डेय विशिष्ट अतिथि माताशंकर उपाध्याय व रमेश पाण्डेय जी की उपस्थिति आयोजन की गरिमा बढ़ा रही थी|       सरस्वती वंदना से आयोजन की शुरुआत मृदुल तिवारी महक जी ने की|सौ.सुमन तिवारी,इंदू मिश्रा,मृदुल महक,नीलिमा पाण्डय नलिनी,आ.अवधेश विश्वकर्मा नमन,पं.जमदग्निपुरी,अभय चौरसिया,आदि ने अपने उत्कृष्ट गीत गजल कविता से सबको अभिभूत कर दिया|जहाँ सुमन तिवारी जी ने आल्हा व भजन सुनाया तो अभय चौरसिया जी अपनी भोजपुरी रचना प्रस्तुत कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया|अवधेश नमन जी  ने भी गजल व भजन सुनाकर सबको भावविभोर कर दिया|इंदू जी छंद और देश भक्ति का गीत प्रस्तुत किया तो जमदग्निपुरी जी कहरवा व गीत सुनाकर लोगों जोश भर दिया|मृदुल महक जी ने कमाल के देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर सबको नारा लगाने के लिए विवश कर दिया|इसके