न्यू सायन मनपा माध्यमिक विद्यालय में मराठी भाषा दिवस मनाया गया

न्यू सायन मनपा माध्यमिक विद्यालय में मराठी भाषा दिवस मनाया गया
मुंबई:सायन गोकुल हॉल स्थित न्यू सायन मनपा माध्यमिक विद्यालय में मराठी भाषा दिवस समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव की अध्यक्षता में  मनाया गया।इस अवसर पर मराठी भाषा के मर्मज्ञ शंकर गंगाराम भोसले एवं ज्योत्स्ना दाते मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। समारोह का उत्साह पूर्वक संचालन महापौर पुरस्कृत आदर्श शिक्षिका श्रृति राणे ने किया। आभार प्रदर्शन नीता रेचवाडे ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न