Posts

Showing posts from November, 2021

मीरा भायंदर में मास्क न पहनने वालों पर गिरी पुलिस की गाज

Image
मीरा भायंदर में मास्क  न पहनने वालों पर गिरी पुलिस की गाज भायंदर। मंगलवार शाम 6 बजे से शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी।गौरतलब है कि शहर में बिना मास्क के घूम रहे लोगो के बाबत एनबीटी ने मंगलवार को खबर को प्रकाशित किया था। प्रशासन ने खबर का संज्ञान लेते हुए  बिना मास्क वालो पर कार्रवाई की। खबर लिखे जाने तक मीरा-भाईंदर पुलिस की हद में सैकड़ो लोगो पर दंडात्मक कार्रवाई किया जा चुका था। नवघर रोड पुलिस स्टेशन की हद में बिना मास्क के रिक्शा ड्राइवर और यात्रियों , बाइक, कार में बिना मास्क के घूम रहे लोगो पर जुर्माना लगाया गया। इनके अलावा उन लोगो पर भी जुर्माना लगाया गया जो गलत तरीके से मास्क को पहने हुए थे। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई स्वयं नाकेबंदी के दौरान मौजूद थे। इसी प्रकार गोल्डन नेस्ट, भाईंदर पश्चिम, सिल्वर पार्क, एस. के स्टोन, दहिसर चेकनाके के पास भी नाकेबंदी की गई।अफ्रीकी वैरिएंट ओमिक्रोन कब मद्देनजर राज्य सरकार ने अलर्ट किया है। सभी नागरिकों से अपील है कि वे प्रशासन का सहयोग करे और नियमों का सख्ती से पालन करे। नियम तोड़ने वालों पर लगातार कार्रवाई

युवा शक्ति विकास द्विवेदी साहित्यिक मंच से हुआ शानदार कवि सम्मेलन

Image
युवा शक्ति विकास द्विवेदी साहित्यिक मंच से हुआ शानदार कवि सम्मेलन मुंबई साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक संस्था युवा शक्ति विकास द्विवेदी नई दिल्ली के तत्वाधान में इस महीने शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन वर्चुअल ब्रॉडकास्ट पर किया गया जिसकी अध्यक्षता मार्गदर्शक चंद्र देव दीक्षित चंद्र ने की तथा मंच का शानदार संचालन संस्था के संस्थापक युवा शक्ति विकास द्विवेदी ने की। आमंत्रित साहित्यकारों में लखनऊ उत्तर प्रदेश से कवियत्री सरिता कटियार, लखनऊ उत्तर प्रदेश से डॉक्टर शोभा त्रिपाठी, साहिबगंज झारखंड से रेणु बाला कुमारी सखी, लखनऊ उत्तर प्रदेश से कवियत्री रेनू वर्मा एवं लखनऊ उत्तर प्रदेश से बीसी राय 'नया' आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कवि सम्मेलन का आयोजन एवं संयोजन दिल्ली से राष्ट्रीय अध्यक्षा जया द्विवेदी, राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉ सुधा मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय प्रचार सचिव रानी मिश्रा एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप ने किया। समारोह के अंत में युवा शक्ति विकास द्विवेदी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया और श्रोताओं साहित्यकारों के रूप

आजमगढ़ में बिरहा व लोकगीत का शानदार आयोजन

Image
आजमगढ़ में बिरहा व लोकगीत का शानदार आयोजन मुंबई /आजमगढ़। मुंबई के युवा समाजसेवी जे पी यादव के आजमगढ़ के मार्टिनगंज के पास स्थित दरियापुर गांव में उनके घर पर 2 दिसंबर, गुरुवार को शाम 4 बजे से बिरहा व लोकगीत का शानदार आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जे पी यादव ने बताया कि शशिकांत यादव तथा रागिनी यादव के वैवाहिक स्वागत समारोह के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बिरहा सम्राट तथा भोजपुरी अभिनेता ओम प्रकाश सिंह यादव, बिरहा सुपरस्टार अनीता राजभर, प्रख्यात लोकगीत गायक अनिल यादव द्वारा बिरहा तथा लोकगीत की शानदार प्रस्तुति की जाएगी। कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक पूर्व ग्राम प्रधान रामपलट यादव, उमर साहब यादव, अनिल रामपलट यादव तथा सत्येंद्र प्रकाश यादव हैं। कार्यक्रम की जोरदार तैयारियां की गई हैं तथा उम्मीद है कि भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे।

शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर नवघर पुलिस ने बरामद किया 14 मोबाइल

Image
शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर नवघर पुलिस ने बरामद किया 14 मोबाइल भायंदर। नवघर पुलिस ने रिक्शा यात्रियों के पास से मोबाइल चुराने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से 173000 रुपए मूल्य के 14 मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अकील मोहम्मद शफीक शेख ( 36) है ।पुलिस ने उसे भिवंडी से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 नवंबर को सोहनलाल गणेशराम सुतार रिक्शा द्वारा इंद्रलोक नाका से विमल डेयरी आ रहा था। रास्ते में उसका मोबाइल गायब हो गया। उस दिन नवघर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस रास्ते पर मोबाइल चोरी की अनेक घटनाएं घट चुकी है। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और पुलिस ने भिवंडी से अकील मोहम्मद शफीक शैख को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर चोरी की मोबाइल खरीदने वाले सदरूद्दीन जमालुद्दीन अंसारी (46 ) को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस बरामद की गई मोबाइल के मालिकों का पता लगा रही है। परिमंडल क्रमांक 1 के  पुलिस उपायुक्त अमित काले, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ शशिकांत भोसले तथा वरिष्ठ पुलिस निर

मेड़कटवा संस्कृति की भेंट चढ़ती ग्रामीण सड़कें

Image
मेड़कटवा संस्कृति की भेंट चढ़ती ग्रामीण सड़कें जौनपुर। गांव के विकास में सड़कों का विशेष महत्व होता है। सड़कों के माध्यम से गांव आसपास के शहरों या बड़े बाजारों से जुड़े होते हैं, जहां कृषि उत्पादनों की न सिर्फ खपत होती है अपितु दैनिक उपयोग की चीजों को ले जाने ले आने में सुगमता होती है। पिछले कुछ वर्षों से सरकारों ने ग्रामीण सड़कों की दिशा में सराहनीय काम किया है। अच्छी सड़कें बन रही हैं, परंतु उनके रखरखाव तथा अतिक्रमण की समस्या जस की तस बनी हुई है। सड़कों पर लगातार फावड़े रहे हैं। परिणाम स्वरूप सड़कों का आकार सिमटता  जा रहा है।मेड़कटवा संस्कृति के चलते सड़कों के किनारे कटते जा रहे हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी ,प्रशासनिक अधिकारी स्थानीय पुलिस बल यह सब देख कर भी आंखें मूंदे हुए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ यदि एक बार जुर्माना कर दिया जाए तो दोबारा वे सड़कों की शक्ल बिगाड़ने का प्रयास नहीं करेंगे। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित घनश्यामपुर से एक सड़क शाहपुर सानी होते हुए वापस पिलकिछा पुल के पहले मुख्य सड़क में आकर मिल जाती है। यह सड़क कई गांव के लिए जीवन रेखा का काम करती है।

स्नेह मिलन व काव्यसंध्या का विशेष आयोजन

Image
स्नेह मिलन व काव्यसंध्या का विशेष आयोजन रा. साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा मोहन संस्थान लखनऊ के अध्यक्ष, वरिष्ठ कवि आदरणीय रवि मोहन अवस्थी जी के मुंबई आगमन पर उनके स्वागत में दिनांक 28.11.2021रविवार के दिन  शाम 5बजे से संस्था के उपकोषाध्यक्ष सौरभ दत्ता 'जयंत 'जी के आवास 'दुर्वास ' नालासोपारा में स्नेह मिलन, एवं विशेष काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।  गीत गजलों से सजी इस संध्या की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पं शिवप्रकाश जौनपुरी जी  ने की और संचालन  सौरभ दत्ता जी ने  बहुत सहज तरीके से करके सबका मन मोह लिया|काव्य गोष्ठी का संचालन जैसे था वैसे ही आयोजन में मय वाद्य यंत्र के साथ उपस्थित हुए मशहूर गीत संगीतकार रचनाकार आदरणीय अवधेश "नमन"जी ने अपने गीतों गजलों की संगीतमय प्रस्तुति से शाम को सुहानी बना दिये|  लगभग 3.0घंटे तक चले इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी रचनाकारों ने बेहतरीन रचनाओं से सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया।  कवियों में लालबहादुर यादव कमल ,  श्रीधर मिश्र, अंजनी कुमार द्विवेदी, सौरभ दत्ता जयंत, दिगम्बर भट्ट, पं शिवप्रकाश जौनपु

धूमधाम से मनाया गया डॉ द्रिगेश यादव का जन्मदिन

Image
धूमधाम से मनाया गया डॉ द्रिगेश यादव का जन्मदिन मुंबई। पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा शिवसेना के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ द्रिगेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। गोरेगांव पूर्व के आरे चेकनाका के पास जिमखाना में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्टार बिरहा गायक चंद्रजीत यादव तथा स्टार गायिका सुषमा पटेल के बीच बिरहा मुकाबला का आयोजन किया गया। पूर्वांचल विकास परिवार से जुड़े तमाम पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं के अलावा शिवसेना के अनेक बड़े नेताओं ने डॉ  द्रिगेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी।

*बचपन बनाम बुढ़ापा*बच्चों की तोतली जुबान में....गाड़ी को गाली, तिवारी को तिवालीयहाँ तक कि भोथली वाले औरथाले,तूतिया जैसी गालियाँ भी किसको नहीं सुहाती हैं.....

Image
*बचपन बनाम बुढ़ापा* बच्चों की तोतली जुबान में.... गाड़ी को गाली, तिवारी को तिवाली यहाँ तक कि भोथली वाले और थाले,तूतिया जैसी गालियाँ भी                                                    किसको नहीं सुहाती हैं.....  उनकी घुटुरुअन चाल पर,  मिट्टी खाने की आदतों पर,  चप्पल,जूता,खिलौना-रद्दी किसी भी सामान को,  मुँह में डालने पर  पहले रोचक-आनंद लेने,  फिर प्यार से-दुलार से...  डाँट कर मना करना  किसको नहीं अच्छा लगता.... बच्चों के खड़े न होने की दशा में, लड़खड़ा कर गिरने में...  या फिर धीमे-धीमे,  अपने पीछे-पीछे भागते देखना, रेस में चुपचाप उन्हें जिता देना किसको नहीं सुहाता....  बच्चों कोअपनी थाली में खिलाना चंदा मामा का बहाने बनाना  खाना खिलाते समय  दाँत से काटे जाने पर भी  कोई शिकायत न करना  यहाँ तक कि जब दो-चार दाँत हों तो मुँह में अँगुली डालकर अँगुली कटवाने की चाहत, किसको नहीं होती....  एक अजीब सा उत्साह होता है बच्चों को नहलाने में,  उनके बदन की तेल मालिश में सभी नखरे बर्दाश्त किये जाते हैं सभी नुस्खे अपनाए जाते हैं पर अफ़सोस....! बूढ़ा अगर तोतला हो जाए, गालियाँ देने लगे,  छड़ी क

"अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम" का मुक्तिबोध को समर्पित अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन

Image
"अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम" का मुक्तिबोध को समर्पित अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन  गजानन माधव "मुक्तिबोध". आधुनिक काल के एक ऐसे कवि हैं जिन्होंने अपने मौलिक चिंतन के साथ हिन्दी काव्य को एक नयी दिशा प्रदान की एवं आजीवन सहित्य-सृजन और पत्रकारिता से जुड़े रहे। जीवन के प्रति विषाद और आक्रोश से भरी इनकी कविताएं हिन्दी काव्य में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखती हैं।  मध्यप्रदेश के श्योपुर में 13 नवंबर 1917 को जन्में इस महान कवि ने अपनी लंबी कविताओं से साहित्य को समृद्ध किया है। इस महान कवि के स्मरण में अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम की ओर से नवंबर माह को समर्पित करते हुए श्रद्धांजलि स्वरूप डॉ. ओमप्रकाश पांडेय की अध्यक्षता एवं संस्था के संस्थापक व महासचिव डॉ. मुन्ना लाल प्रसाद के संचालन में गूगल मीट के माध्यम से एक अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में अद्यतन के संपादक प्रो. डॉ. ब्रज नंदन किशोर, डी.ए.वी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा एवं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रो. विवेक मणि त्रिपाठी, दक्षिण एशियाई भाषा व संस्क

डॉ जिलाजीत मिश्र को समरस फाउंडेशन ने किया सम्मानित

Image
डॉ जिलाजीत मिश्र को समरस फाउंडेशन ने किया सम्मानित मुंबई/ जौनपुर। मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में जोधपुर राजस्थान के पी जी महाविद्यालय में प्राचार्य के रूप में कार्यरत डॉ जिलाजीत मिश्र का सम्मान किया गया। संस्था के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र से उनका सम्मान किया। उपस्थित गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर दी ग्राम टुडे अखबार समूह के प्रधान संपादक डॉ सुभाष चंद्र पांडे ने कहा कि डॉ जिलाजीत मिश्र ने राजस्थान में जौनपुर का सम्मान बढ़ाया है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रधान संघ के उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पांडे उर्फ बड़कऊ पांडे, अनिल कुमार पांडे, वीरेंद्र मिश्रा, हृदय नारायण सिंह ,आशुतोष सिंह , सुभाष शुक्ला, रविंद्र कुमार तिवारी,राज केसर यादवसरपंच कैलाश नाथ पांडे, अमरनाथ तिवारी, भगवत तिवारी  ,रामानंद पांडे, श्रीपाल पांडे ,पत्रकार प्रमोद पांडे, पत्रकार अजय कुमार सिंह, शिक्षक संघ के बदलापुर अध्यक्ष उमेश मिश्र, अखिलेश सिंह, प्रधान अवधेश तिवारी, राय साहब सिंह, सत्यनारायण सिंह, संजय सिंह, भगवती

काव्यगोष्ठी एवं परिचर्चा के माध्यम से दी गई महात्मा ज्योतिबा फुले को श्रद्धांजलि

Image
काव्यगोष्ठी एवं परिचर्चा के माध्यम से दी गई महात्मा ज्योतिबा फुले को श्रद्धांजलि  मुंबई। पत्रकारिता मिशन संस्था - कांदिवली , मुम्बई  - महात्मा ज्योतिबा फुले को उनकी पूण्यतिथि के अवसर पर  "पत्रकारिता मिशन संस्था" द्वारा संस्था कार्यालय कांदिवली ( पूर्व) में परिचर्चा एवं काव्यगोष्ठी आयोजित कर  श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार मधुराज मधु ने किया तथा प्रमुख वक्ता के तौर पर वरिष्ठ शिक्षक गंगा प्रसाद तिवारी एवं प्रधानाध्यापक एन एल विद्यालय-  मिथिलेश मिश्र तथा जौनपुर से पधारे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाज सेवक सुरेन्द्र त्रिपाठी उपस्थित रहे । जहाँ  वरिष्ठ शिक्षक श्री गंगा प्रसाद तिवारी ने शिक्षा , साहित्य एवं समाज सुधार को लेकर महात्मा के कृतित्व का उल्लेख करते हुये शिक्षा के साथ संस्कार का होना आवश्यक बताया वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष श्री मधुराज मधु ने महात्मा के महत्व को रेखांकित करते हुये ऐसे आयोजन हेतु आयोजकों की भूरि- भूरि प्रशंसा की ।वरिष्ठ कवि राम सिंह,  जवाहर लाल निर्झर, रवि यादव,जाक़िर हुसैन रहबर एवं राकेशमणि तिवारी द्वार

शिवसेना नगरसेवक महाडेश्वर के खिलाफ याचिका खारिज

Image
शिवसेना नगरसेवक महाडेश्वर के खिलाफ याचिका खारिज मुंबई । लघुवाद न्यायालय ने मुंबई के पूर्व महापौर तथा प्रभाग क्रमांक 87 के शिवसेना नगरसेवक प्रिंसिपल विश्वनाथ महादेश्वर के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है। वर्ष 2017 के महानगरपालिका चुनाव में श्री महाडेश्वर को इस प्रभाग से 34 मतों से जीत हासिल हुई थी। पराजित प्रत्याशी महेश (कृष्णा) पारकर तथा महेंद्र कृष्णराव पवार ने लघुवाद न्यायालय में, महाडेश्वर पर मालमत्ता की गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए,उनका नगरसेवक पद रद्द करने की मांग की थी। लघुवाद न्यायालय ने सुनवाई करते हुए 4 वर्ष 8 महीने बाद महाडेश्वर को आरोपों से बरी कर दिया। महाडेश्वर ने इसे सत्य की जीत बताते हुए न्यायपालिका को धन्यवाद दिया।

म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई द्वारा हुई कार्यकर्ताओं की अति आवश्यक शिविर

Image
म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई द्वारा  हुई कार्यकर्ताओं की अति आवश्यक शिविर मुंबई। म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई द्वारा  अति आवश्यक एक दिवसीय शिविर डॉ राम मनोहर लोहिया समाजवादी विद्यापीठ कडोलकर कॉलोनी,तलेगांव, दाभाड़े जिला पुणे,महाराष्ट्र के सभागृह में रविवार दिनांक 28 नवंबर 2021 को रखा गया। इसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट सुखदेव काशिद ने की तथा मंच पर सरचिटणीस एडवोकेट महाबल शेट्टी,कार्याध्यक्ष वामन कविस्कर, कार्याध्यक्ष अशोक जाधव,कोषाध्यक्ष शरद राघव,सरचिटणीस शैलेंद्र खानविलकर,सर चिटनिस योगेश नाइक,महेश दलवी,संगठक गौरव निंबालकर आदि उपस्थित थे। शिविर में यूनियन के पूर्णवेल् पदाधिकारी, उपाध्यक्ष,संगठक,कार्यकारिणी सदस्य एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अति आवश्यक निर्णय लिया गया। जिसमें प्रशासन कि चल रही मनमानी और कर्मचारियों पर हो रहे अन्याय पर जमकर अभिभाषण हुआ। कर्मचारियों की अनेक समस्याओं गटविमा योजना, कालबध्द पदोन्नति,वेतन सुधार,छठा वेतन आयोग,नवीन वेतन प्रणाली, बालक शिक्षण भत्ता,मेडिक्लेम, कर्मचारियों को महानगर पालिका के तरफ से घर मिलना चाहिए जैसे विभागीय समस्

वरिष्ठ कवयित्री शिल्पा सोनटक्के की पुस्तक 'अलाव पर जिंदगी' का हुआ लोकार्पण

Image
वरिष्ठ कवयित्री शिल्पा सोनटक्के की पुस्तक 'अलाव पर जिंदगी' का हुआ लोकार्पण मुंबई। साहित्यिक,सांस्कृतिक, सामाजिक संस्था भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे, मुंबई महाराष्ट्र एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद,महाराष्ट्र के तत्वाधान में शनिवार 27 नवंबर 2021 को मुन्ना बिष्ट कार्यालय सिडको,ठाणे पश्चिम में मासिक काव्य गोष्ठी के साथ वरिष्ठ कवियत्री शिल्पा सोनटक्के द्वारा स्वरचित पुस्तक 'अलाव पर जिंदगी' का लोकार्पण मुंबई महानगर के वरिष्ठ साहित्यकार उमेश शुक्ला विदेह जी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशेष समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ साहित्यकार हरजिंदर सिंह शेट्टी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार टी आर खुराना उपस्थित थे। सम्मान मूर्ति के रूप में पुस्तक की लेखिका,वरिष्ठ कवयित्री शिल्पा सोनटक्के जी के संयोजन में सराहनीय आयोजन हुआ।समारोह का संचालन मुंबई के सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं भारतीय जन भाषा प्रचार समिति ठाणे के अध्यक्ष रामप्यारे सिंह रघुवंशी ने अपने अंदाज में किया। शिल्पा कृत अलाव पर जिंदगी पर व्याख्यान एवं शिल्पा के जीवन पर दो

ड्रग्स की कार्रवाई का खुलासा करने से एनसीबी ने किया इंकार

Image
ड्रग्स की कार्रवाई का खुलासा करने से एनसीबी ने किया इंकार मुंबई।  केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स कंट्रोल (एनसीबी) ने आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को पिछले तीन वर्षों में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत एनसीबी द्वारा की गई ड्रग्स के कार्रवाई की गतिविधियों का खुलासा करने से इनकार कर दिया है।आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने 11 नवंबर 2021 को दो अलग-अलग आवेदनों में ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स कंट्रोल से जानकारी मांगी थी कि पिछले 3 वर्षों में जब्त किए गए माल, ड्रग्ज के प्रकार, कुल मूल्य, कुल अपराध और अभियुक्तों की संख्या की जानकारी दे। दूसरे आवेदन में गलगली ने डिस्पोज की गई ड्रग्स की विस्तृत जानकारी मांगी थी.। अनिल गलगली के दोनों आवेदनों को सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 24 के आधार पर खारिज कर दिया गया था। अनिल गलगली ने आश्चर्य व्यक्त किया कि एनसीबी अधिकारी स्वयं विभिन्न माध्यमों से ड्रग्स के बारे में ढ़ेर जानकारी प्रदान करते हैं और विभिन्न दावे करते हैं। तो वे सूचना के अधिकार अधिनियम में नागरिकों को जानकारी देने से क्यों बचते हैं? ऐसा सवाल पूछते हुए

विश्व विकलांग दिवस पर टी20 व्हीलचेयर क्रिकेट कप 2021 का भव्य आयोजन

Image
विश्व विकलांग दिवस पर टी20 व्हीलचेयर क्रिकेट कप 2021 का भव्य आयोजन मुंबई। विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से 2 और 3 दिसंबर, 2021 को दो दिवसीय टी20 व्हीलचेयर क्रिकेट कप 2021 का भव्य आयोजन किया गया है। सांताक्रुज पश्चिम के मिलन सबवे रोड स्थित लायंस म्युनिसिपल स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विकलांग क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित तथा भारतीय विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ योगेश दुबे करेंगे। 2 दिसंबर को महाराष्ट्र और तेलंगाना के बीच पहला तथा दूसरा मैच होगा ,जबकि 3 दिसंबर को महाराष्ट्र और तेलंगाना के बीच तीसरा मैच होगा। दोपहर बाद 3:30 बजे पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा।

झोपड़ावासियों को न्याय दिलाने के लिए केंद्रीय मानवाधिकार आयोग ने जारी किया सम्मन

Image
झोपड़ावासियों को न्याय दिलाने के लिए केंद्रीय मानवाधिकार आयोग ने जारी किया सम्मन  मुंबई। भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई  को झोपडपट्टी मुक्त कराने और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है इस हेतू उत्तर मुंबई सांसद गोपाल शेट्टी इस विषय पर लगातार पत्र व्यवहार से लेकर आंदोलन, प्रशासन साथ ही संबंधित मंत्रियों को मिलना निवेदन देना चर्चा करना जैसे ठोस कदम लगातार उठाए हैं।  इसके साथ साथ भाजपा मुंबई नेता और भारतीय विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ.योगेश दुबे ने समय-समय पर मानवाधिकार आयोग को एक बहुत ही विद्वतापूर्ण पत्र सौंपे थे, जिसके बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में एक याचिका भी दायर की गई थी। इस सिलसिले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने महाराष्ट्र राज्य के मुख्य सचिव को समन जारी किया है।अब महाराष्ट्र राज्य के मुख्य सचिव और अधिकारियों को स्लम पुनर्वास के मुद्दे का जवाब देने के लिए दिल्ली में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सामने खड़ा होना होगा।याचिका में डॉ.योगेश दुबे द्वारा की गई मांगों और सुझावों को लेकर मानवाधिकार आयोग बेहद गंभीर है. और इसे भारतीय संविधा

उद्योगपति विजय पारीख का मनाया गया जन्मदिन

Image
उद्योगपति विजय पारीख का मनाया गया जन्मदिन  भायंदर। देश के नामचीन हस्ती, अंतराष्ट्रीय कंपनी ' अल-कैन एक्सपोर्ट ' के मालिक, कर्मठ समाजसेवक, नोबल फॉउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष विजय कृष्णदास पारीख का जन्मदिन सरकारी नियमों तथा कोविडकाल को ध्यान में रखते हुवे एक सादे समारोह में मनाया गया। इस मौके पर ' मीरा-भायंदर एडिटर एशोसिएशन ' के महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार सुभाष पांडेय समेत मीरा-भायंदर शहर के तमाम हस्तियां, नगरसेवक, समाजसेवक, डॉक्टर, पत्रकार, अधिकारी-वर्ग, सामाजिक-शैक्षणिक संस्थाओं ने  विजय पारीख को पुष्पगुच्छ, शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया। कोविडकाल में ग़रीब, जरूरतमंदों को ऑक्सीजन-गैस की तत्काल सुविधा उपलब्ध करवाने पर उनका सार्वजनिक-सम्मान भी किया गया। जन्मदिन के उपलक्ष्य में विशेष रूप से संजय चंदारणा, रक्षाबेन शाह, अनिल जानी, दीपेश जानी, गौरांग कंसारा, विजय शाह, रितेश शाह,नितेश मोर, नंदा जानी, हेतल पारीख, ज्योत्सना कंसारा, पूनम गावडे, पूजा खैरे, संगीता पटेल, अन्नू मुनेचा, अक्षया साल्वी , परशुराम लोधिया ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हुआ गीतों से सजी शाम देश के नाम

Image
बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हुआ गीतों से सजी शाम देश के नाम मुंबई। साहित्यिक,सांस्कृतिक, सामाजिक संस्था बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट दोहा-कतर द्वारा आयोजित 'गीतों से सजी शाम देश के नाम' का भव्य आयोजन शुक्रवार दिनांक 26 नवंबर 2021 को अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त कवि सम्मेलन की अध्यक्षता संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अफसाना सैयद ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सुनील यादव,विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध गीतकार प्रेम सिंह (दास प्रेम), सुप्रसिद्ध गीतकार,ग़ज़लकार मयकश आजमी एवं ललिता मिश्रा उपस्थित थी। कवि सम्मेलन का आयोजन मुंबई के सुप्रसिद्ध कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप ने की तथा व्यवस्थापक के रूप में आभा चौहान की भूमिका सराहनीय रही। कवि सम्मेलन की बागडोर संभालते हुए संस्था के संस्थापक बैजनाथ शर्मा 'मिंटू' ने अपनी सुरीली,मधुरिम आवाज तथा गजलों की चंद पंक्तियों द्वारा शानदार मंच संचालन करते हुए कवियों,गीत कारों को आवाज देते हुए सर्वप्रथम गाजियाबाद उत्तर प्रदेश की सुप्रसिद्ध कवियत्री शालिनी मिश्रा के सुमधुर आवाज से स

रेखा राम यादव को मिला बेस्ट समाजसेविका का सम्मान

Image
रेखा राम यादव को मिला बेस्ट समाजसेविका का सम्मान मुंबई। दहिसर परिसर में समाज सेवा के क्षेत्र में रचनात्मक कार्य करने वाली रेखा राम यादव को नवराष्ट्र न्यूज़ पेपर ने ,2021 बेस्ट समाज सेविका के रूप में सम्मानित किया है। रेखा यादव मुंबई झोपडपट्टी मोर्चा की मंत्री भी हैं। उनके पति राम यादव दहिसर पश्चिम के अच्छे समाज सेवी हैं। श्रीमती यादव को यह सम्मान खासकर झोपड़पट्टी इलाकों में गरीब लोगों के बीच सराहनीय कार्य करने के चलते मिला है। रेखा यादव को बेस्ट समाज सेविका का पुरस्कार मिलने पर श्रद्धा पांडे. विद्यावती गिरी. पुष्पगिरी. भारती सरोज .नीतू विश्वकर्मा. लक्ष्मी मंडल .संगीता यादव. प्रमिला यादव. किरण यादव .आशा चौहान. पूनम चौहान .सरोज शाह. चंदा विश्वकर्मा समेत सभी महिला कार्यकर्ताओं ने शुभेच्छा दी है। रेखा यादव ने कहा कि वे गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए तथा उनका हक दिलाने के लिए उत्साह पूर्वक काम करती रहेंगी।

पुणे में लल्लन तिवारी ने किया राहुल इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन

Image
पुणे में लल्लन तिवारी ने किया राहुल इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन पुणे। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण समूह राहुल ग्रुप ऑफ एजुकेशन की ओर से अब पुणे की सरजमीं पर विश्वस्तरीय गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की अलख जगाने की मुहिम शुरू की गई है। राहुल इंटरनेशनल स्कूल का पहला सीबीएसई और आईजी स्कूल पुणे के हिंजेवाड़ी में शुरू किया गया है। जिसका उद्घाटन शिक्षण महर्षि, सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं राहुल ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने किया। इस अवसर पर ग्रुप के सेक्रेटरी राहुल तिवारी,  उत्सव राहुल तिवारी, श्रीमती कृष्णा राहुल तिवारी, पल्लवी जैन, स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ. सोनल, पाटिल, बिजनेस एडिटर अनिल धावड़ा के साथ-साथ अभिभावक और छात्र उपस्थित थे। इस अवसर पर राहुल ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सेक्रेटरी राहुल तिवारी ने कहा कि राहुल इंटरनेशनल स्कूल पुणे के हिंजेवाड़ी में एकमात्र सीबीएसई स्कूल है। यह राहुल एजुकेशन की एक पहल है, और इसे हिंजेवाड़ी के प्रत्येक छात्र को 'बी द बेस्ट' बनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित किया गया है। हम अपने शैक्षणिक संस्थानों में कौशल-आधारित शिक्षा की मद

संविधान के आदर्शों का पालन करना ही संविधान का सम्मान– अनिल गलगली

Image
संविधान के आदर्शों का पालन करना ही संविधान का सम्मान– अनिल गलगली मुम्बई । "संविधान के आदर्शों का पालन करके ही हम सही तरीके से  संविधान दिवस मना सकते है। एक दिन संविधान दिवस मना कर हम शांत हो गए तो यह उचित नहीं होगा, इसे 365 दिन मनाने की आवश्यकता है" ये विचार आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने श्रीमती पी एन दोशी महिला महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक ऑनलाइन वेबिनार के अवसर पर व्यक्त की।  इस अवसर पर श्री गलगली ने विद्यार्थियों को संविधान दिवस औऱ सूचना के अधिकार अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की प्रस्तावना महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ.आशा मेनन ने की। कार्यक्रम संयोजन व अतिथि परिचय महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश दुबे ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रितु भाटिया व आभार प्रदर्शन डॉ. शिवाजी मेथे ने किया। प्रश्नोत्तरी सत्र का संयोजन श्रद्धा करांडे व सुजाता गरुड़ ने किया। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग हसमत का था और विद्यार्थी बड़ी संख्या में ऑनलाइन जुड़े रहे।

डॉ द्रिगेश यादव के जन्मदिन पर गोरेगांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Image
डॉ द्रिगेश यादव के जन्मदिन पर गोरेगांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मुंबई। पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा शिवसेना के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ द्रिगेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर 29 नवंबर को शाम 4 बजे से 10 बजे तक पूर्वांचल विकास परिवार की तरफ से ,गोरेगांव पूर्व के आरे चेक नाका के पास स्थित जिमखाना में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बिरहा गायक चंद्रजीत यादव तथा स्टार गायिका सुषमा पटेल के बीच जोरदार बिरहा मुकाबला का आयोजन किया गया है। पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय महासचिव सभाजीत यादव तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष झुल्लूर यादव ने उपरोक्त जानकारी देते हुए लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।

कमला तिवारी ने बनाई कांग्रेस की न्याय पंचायत स्तरीय कमेटी

Image
कमला तिवारी ने बनाई कांग्रेस की न्याय पंचायत स्तरीय कमेटी जौनपुर। कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरु हो रहे सदस्यता महाअभियान हेतु ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,बदलापुर के अध्यक्ष कमला तिवारी ने न्याय पंचायत स्तरीय कमेटी का गठन किया। न्याय पंचायत भलुआही, शाहपुर घनश्यामपुर, बदलापुर खुर्द, गोपालापुर, केवटली कला, फत्तूपुर जोखापुर तथा अर्जुनपुर की सूची आज जारी की गई। बदलापुर विधानसभा के प्रभारी तथा युवा कांग्रेसी नेता इंद्रमणि दुबे ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर प्रभावशाली तरीके से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के मार्गदर्शन में बदलापुर विधानसभा की सभी न्याय पंचायत में, हमें लगातार जनता का खुला समर्थन मिल रहा है। ज्ञातव्य है कि कांग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश में 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक सदस्यता महाअभियान चलाया जा रहा है। एक परिवार, सदस्य नए चार के नारे के साथ एक करोड़ नए सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया है।

मुंबई के अभिभावकों की पहली पसंद बने मनपा स्कूलदसवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत लाने की तैयारी –राजू तड़वी

Image
मुंबई के अभिभावकों की पहली पसंद बने मनपा स्कूल दसवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत लाने की तैयारी –राजू तड़वी मुंबई। जहां कहा जा रहा है कि मुंबई महानगरपालिका के स्कूलों में पिछले कुछ वर्षों से छात्रों की संख्या में गिरावट आई है, वहीं यह सामने आया है कि पिछले एक-डेढ़ साल में मनपा के स्कूलों में छात्रों की संख्या में 26 हजार का इजाफा हुआ है। मनपा शिक्षण विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अजीत कुंभार ने कहा कि मनपा स्कूलों में मुफ्त शिक्षा, गुणवत्ता युक्त सुविधाओं की वजह से इन स्कूलों को छात्रों तथा उनके माता-पिता द्वारा तरजीह दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मनपा स्कूलों में छात्रों की संख्या जो डेढ़ साल पहले 2 लाख 63 हजार 360 थी, अब 2 लाख 92 हजार 684 हो गई है। वहीं मनपा के शिक्षणाधिकारी राजू तडवी ने बताया कि विद्यार्थियों को 27 शैक्षणिक सामग्री, नि:शुल्क शिक्षा के साथ-साथ दी जाती है। साथ ही वर्चुअल एजूकेशन, टैब, फ्री 'बेस्ट' बस की यात्रा जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हम निकट भविष्य में और सुधार करने की योजना बना रहे हैं, और शिक्षकों के लिए गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं, अद्यतन श

ठा. श्यामनरायण व सरदार पटेल महाविद्यालय में राष्ट्रीय र्ई सम्मेलन संपन्न

Image
ठा. श्यामनरायण व सरदार पटेल महाविद्यालय में राष्ट्रीय र्ई सम्मेलन संपन्न मुम्बई । जेडएससीटी के ठाकुर श्यामनारायण डिग्री कॉलेज, कांदिवली पूर्व मुंबई के माइक्रोबायोलॉजी इंटरडिसिप्लीनरी डिपार्टमेंट एवं सरदार पटेल महाविद्यालय चंद्रपुर के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट ने आपसी सहयोग से पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर इ - कान्फ्रेस - " मल्टीडिसिप्लीनरी एप्रोच ड्यूरिंग पैंडेमिक सिचुएशन" दिनांक २५ नवंबर, २०२१ को आयोजित किया । इस सम्मेलन में महाराष्ट्र तथा अन्य राज्यों के विभिन्न क्षेत्र से प्रख्यात विद्वान, प्राध्यापक सदस्य तथा विद्यार्थी सम्मिलित हुए।इस सम्मेलन का उद्घाटन सुबह डॉ. शरद फुलारी, (प्राचार्य, जेडएससीटी के ठाकुर श्यामनारायण डिग्री कॉलेज, कांदिवली पूर्व, मुंबई ) और डॉ. पी.एम. काटकर, सरदार पटेल महाविद्यालय, चंद्रपुर ने किया । अपने उद्घाटन भाषण में, उन्होंने सम्मेलन के शीर्षक पर प्रकाश डाला और सम्मेलन का एक सिंहावलोकन दिया।इस अवसर पर सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि डॉ. ए एम देशमुख, (अध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी, इंडिया) गेस्ट ऑफ ऑनर ने सम्मेलन स्मारिका का विमोचन किया और

चांदीवली विधानसभा में रवि यादव समेत सैकड़ों शिवसैनिकों ने किया भाजपा में प्रवेश

Image
चांदीवली विधानसभा में रवि यादव समेत सैकड़ों शिवसैनिकों ने किया भाजपा में प्रवेश मुंबई। चांदीवली विधानसभा में भाजपा सांसद पूनमताई महाजन की उपस्थिति में, भाजपा, उभमो , मुंबई महामंत्री एवं चांदीवली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ॲड. विरेंद्र हरीशंकर दुबे के प्रयत्नों से शिवसेना के रवी हिरालाल यादव सहित सैकड़ों शिवसैनिकों ने भाजपा में प्रवेश किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नगरसेवक सुषम सावंत ,नगरसेविका श्रीमती स्वपना म्हात्रे ,जिला महामंत्री डॉ नितेश राजहंस सिंह,विधानसभा अध्यक्ष नगरसेवक प्रकाश मोरे, महामंत्री  वशिस्ठ सैनी, अनिल उपाध्याय, मनोज दुबे,सुरेंद्र यादव, भगवती दुबे,ओमकार ठाकुर,योगेश पाटिल, आशिष ओझा, बबलू मिश्रा सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं प्रकोष्ठ के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। एक साथ सैकड़ों शिवसैनिकों के भाजपा में शामिल होने से शिवसेना में भगदड़ मच गई है। माना जा रहा है कि शिवसेना की बदली हुई राजनीति से कट्टर शिवसैनिक पूरी तरह नाराज हैं। यही कारण है कि आने वाले दिनों में भारी तादाद में शिवसैनिकों के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। मुंबई भाजपा

केसीएन क्लब निर्झरिणी द्वारा दीपोत्सव स्नेह मिलन एवं काव्यगोष्ठी का‌‌ आयोजन

Image
केसीएन क्लब निर्झरिणी द्वारा दीपोत्सव स्नेह मिलन एवं काव्यगोष्ठी का‌‌ आयोजन मुंबई पालघर,राष्ट्रीय सेवाभावी संगठन नोइंग सिटीजन्स नीड़ क्लब (केसीएन क्लब) की कला एवं साहित्यिक  उपशाखा निर्झरिणी द्वारा दीपोत्सव स्नेह मिलन व सम्मान समारोह व काव्यगोष्ठी का भव्य आयोजन सम्पन्न‌‌ हुआ।कार्यक्रम बोईसर शहर जयश्री अपार्टमेंट में 24 नवम्बर दिन बुधवार अपराह्न 4 बजे से 7 बजे तक  आयोजित किया गया,कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि यूजीसी के पूर्व जॉइंट डायरेक्टर कपिल देव प्रसाद मिश्र उपस्थित हुए,जिनको सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान पत्र व शॉल श्रीफल नॉबेल व इत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ कृपाशंकर मिश्र (संस्थापक संपादक),डॉ उमेश शुक्ल (विभागाध्यक्ष हिंदी,दयानन्द सरस्वती कॉलेज परेल मुम्बई),कवि लालबहादुर यादव (शिक्षक साकीनाका,मुम्बई), प्रोफेसर मिथलेश मिश्र,कवियित्री मृदुला यादव, निर्झरिणी के राष्ट्रीय संयोजक भोलानाथ तिवारी मूर्धन्य पूर्वांचली, कवि अमित दुबे, कवि पत्रकार सम्पत उजाला, कवि वरुण मिश्र,क्लब महाराष्ट्र अध्यक्ष गंगाधर जागुष्ठे,आदि  सम्मानित लोग उपस्थित रह

साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ द्वारा हुआ भव्य कवि गोष्ठी

Image
साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ द्वारा हुआ भव्य कवि गोष्ठी मुंबई। साहित्यिक सांस्कृतिक  सामाजिक संस्था राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के तत्वाधान में रविवार 21 नवंबर 2021 को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सह सह-संस्थापक अनिल कुमार राही की अध्यक्षता में एवं संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम श्रावस्तवी के सुंदर संचालन में यादगार कवि गोष्ठी संपन्न हुई। आमंत्रित साहित्यकारों में धार मध्य प्रदेश से वरिष्ठ साहित्यकार महेश शर्मा, खगड़िया बिहार से सुप्रसिद्ध कवियत्री साधना भगत, सोनभद्र उत्तर प्रदेश से दिलीप सिंह दीपक एवं जौनपुर उत्तर प्रदेश अनुराग चतुर्वेदी अनुरागी उपस्थित थे। जिनकी उपस्थिति में राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ वर्चुअल ब्रॉडकास्ट के माध्यम से फेसबुक लाइव हजारों श्रोताओं की उपस्थिति में भव्य कवि गोष्ठी संपन्न हुआ।उक्त समारोह का आयोजन, संयोजन राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ” के संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम (श्रावस्तवी),सह- संस्थापक व अध्यक्ष अनिल कुमार राही (मुंबई),संयोजक संजय द्विवेदी (कल्याण-महाराष्ट्र),सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर(लखीमपुर खीरी),संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी “रसिक”(छत्

सोनीपत के सुशील शर्मा व नरेश शर्मा महानगर मेल अवार्ड्स से सम्मानित

Image
सोनीपत के सुशील शर्मा व नरेश शर्मा महानगर मेल अवार्ड्स से सम्मानित नई दिल्ली।  सुख  दर्शन फार्मा , सोनीपत के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेश शर्मा व सुशील शर्मा आज यहां एक समारोह के दौरान सम्मानित किया गया । महानगर मेल के पांचवे अवार्ड समारोह में  समारोह के आयोजक , वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी रनवीर सिंह गहलौत के शुभ हस्तों स्मृति चिन्ह देकर नरेश शर्मा और सुशील शर्मा को सम्मानित किया गया । इन्होंने आयुर्वेद के  फील्ड में उल्लेखनीय कार्य किया है। इनकी कंपनी हजारों फेमस प्रोडक्ट का उत्पादन करती है। ये दोनों हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिये आगे रहते हैं। आयुर्वेद को बढावा देने और उसे वाजिब कीमत में जन - जन तक पहुंचाने के लिये रनवीर गहलौत ने इन्हें सम्मानित किया ।

ग्रामीण अंचल में उत्कृष्ट शिक्षा की अलख जगाता श्री आर पी इंटरनेशनल स्कूल

Image
ग्रामीण अंचल में उत्कृष्ट शिक्षा की अलख जगाता श्री आर पी इंटरनेशनल स्कूल जौनपुर। एक समय था, जब अपने बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने के लिए अभिभावक उन्हें पास के शहरों में चलने वाले विद्यालयों में भेजता था। आज स्थितियां बदल चुकी हैं। ग्रामीण अंचल में भी आज अच्छे-अच्छे विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जौनपुर जनपद के बदलापुर तहसील स्थित खजूरन गांव में सन 2017 में मुंबई के शिक्षाविद समाजसेवी वीरेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने श्री शुभम एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री आर पी इंटरनेशनल स्कूल के नाम से एक भव्य विद्यालय की शुरुआत की। सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित यह स्कूल आज पूरे जनपद की शान बन गया है। विद्यालय को केजी से लेकर 12वीं तक की मान्यता प्राप्त हो चुकी है। विद्यालय में 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तक के विद्यार्थी पढ़ने के लिए आ रहे हैं। विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र प्रसाद द्विवेदी के अनुसार हम बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद ,कंप्यूटर, कलात्मक ज्ञान तथा नैतिक शिक्षा की तरफ भी हम विशेष ध्यान दे रहे हैं। स

राहुल तिवारी ने एडवोकेट गिरी की स्व. मां को दी श्रद्धांजलि

Image
राहुल तिवारी ने एडवोकेट गिरी की स्व. मां को दी श्रद्धांजलि जौनपुर। मुंबई के मशहूर अधिवक्ता एडवोकेट के एच गिरी की दिवंगत मां स्वर्गीय श्रीमती गुजराती देवी ( 85) को श्रद्धांजलि देने के लिए आज देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन राहुल तिवारी मुलनापुर, प्रतापगढ़ स्थित उनके आवास पर पहुंचे। इस अवसर पर मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, सोनू तिवारी ,अजीत पाठक ,संदीप सिंह, ईश्वर सिंह, रमेश तिवारी समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। क्राइम के अच्छे वकील माने जाने वाले एडवोकेट के एच गिरी से घर पहुंच कर राहुल तिवारी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए स्वर्गीय गुजराती देवी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

रवि यादवमहात्मा ज्योतिबा फुले पर परिचर्चा एवं काव्यगोष्ठी , रविवार 28 नवम्बर को

Image
महात्मा ज्योतिबा फुले पर परिचर्चा एवं काव्यगोष्ठी , रविवार 28 नवम्बर को  कांदिवली , मुम्बई  - मार्गशीर्ष नवमी, रविवार 28 नवम्बर अपराह्न 2:30 बजे महात्मा ज्योतिबा फुले की पूण्यतिथि के अवसर पर  "पत्रकारिता मिशन संस्था" द्वारा संस्था कार्यालय कांदिवली ( पूर्व) में महात्मा फुले पर परिचर्चा एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया है ।  संस्था के अध्यक्ष राकेशमणि तिवारी ने बताया कि , कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार मधुराज मधु जी करेंगे तथा प्रमुख वक्ता के तौर पर वरिष्ठ शिक्षक गंगा प्रसाद तिवारी एवं प्रधानाध्यापक एन एल विद्यालय-  मिथिलेश मिश्र उपस्थित रहेंगे ।  साथ ही वरिष्ठ कवि राम सिंह,  जवाहर लाल निर्झर,  प्राध्यापक जेपी सिंह,  रवि यादव,  दिलीप मंजू सिंह, जाक़िर हुसैन रहबर, अजय शुक्ल बनारसी , हरिश्चंद्र सिंह,  हेमंत दुबे एवं महेश गुप्त जौनपुरी द्वारा काव्यपाठ किया जायेगा ।

राहुल तिवारी ने किया अखिल मिश्रा का अभिनंदन

Image
राहुल तिवारी ने किया अखिल मिश्रा का अभिनंदन जौनपुर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल लल्लन तिवारी द्वारा आज बदलापुर, जौनपुर के युवा समाजसेवी तथा भाजपा के युवा नेता अखिल मिश्रा का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे,सोनू तिवारी, अजीत पाठक ,संदीप सिंह, ईश्वर सिंह, रमेश तिवारी समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।

विनोद तावड़े के राष्ट्रीय महामंत्री बनने पर राम यादव ने दी बधाई

Image
विनोद तावड़े के राष्ट्रीय महामंत्री बनने पर राम यादव ने दी बधाई मुंबई । महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय महामंत्री बनाए जाने पर उत्तर भारतीय मोर्चा, मुंबई के महामंत्री दहिसर के युवा समाजसेवी राम यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि श्री तावड़े को राष्ट्रीय महामंत्री बनाए जाने से महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को नई ताकत मिलेगी। राम यादव ने कहा कि इसका प्रभाव अगले वर्ष होने वाले मुंबई महानगरपालिका के चुनाव में भी देखने को मिलेगा। भाजपा का अगला महापौर बनना तय है।

राजहंस सिंह के नामांकन में दिखा उत्तर भारतीय नेताओं का शक्ति प्रदर्शन

Image
राजहंस सिंह के नामांकन में दिखा उत्तर भारतीय नेताओं का शक्ति प्रदर्शन मुंबई। मुंबई भाजपा अध्यक्ष व विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा के नेतृत्व में मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष राजहंस सिंह ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानपरिषद के चुनाव के लिए पर्चा भरा। इस अवसर पर उनके साथ महाराष्ट्र विधान परिषद विपक्ष नेता प्रवीण दरेकर, मुंबई भाजपा अध्यक्ष व विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा, वरिष्ठ सांसद  गोपाल शेट्टी, सांसद  मनोज कोटक, विधायक आशिष शेलार, विधायक प्रसाद लाड, विधायक  राहूल नार्वेकर, विधायक कैप्टन तमिल सेलवन, विधायक अमित साटम, विधायक विद्याताई ठाकूर, विधायक मिहिर कोटेजा, विधायक  मनीषाताई चौधरी, विधायक  सुनिल राणे, विधायक  पराग आळवणी,  रमेश सिंह ठाकुर,  राज के. पुरोहित,जयप्रकाश ठाकुर, अमरजीत सिंह, उदय प्रताप सिंह, संजय ठाकुर, अजय सिंह, जयपप्रकाश सिंह, भालचंद सिरसाट,अनिल गलगली, अनुराग त्रिपाठी,  संतोष त्रिपाठी, मोहित भारतीय ,देवेश ठाकुर ,आदिनाथ पांडे ,जितेन्द्र सिंह, संजय उपाध्याय ,गणेश पांडे अजित सिंह सहित सभी नगरसेवक, जिला, अनुमंड़ल व वार्ड अध्यक्ष तथा वरिष्ठ पदाधिकारियों  के साथ हजारों कार

उदय प्रताप सिंह ने दी विनोद तावड़े को बधाई

Image
उदय प्रताप सिंह ने दी विनोद तावड़े को बधाई मुंबई।  महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद तावड़े को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किए जाने पर मुंबई भाजपा प्रवक्ता तथा मीडिया सह प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि श्री तावड़े के राष्ट्रीय महामंत्री बनाए जाने से महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की ताकत और लोकप्रियता में और बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष होने वाले महानगरपालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड बहुमत से अपना महापौर बनाने में सफल होगी।

अविरल साहित्य सेवा संस्थान एवं युवा शक्ति विकास द्विवेदी मंच द्वारा होगा कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह

Image
अविरल साहित्य सेवा संस्थान एवं युवा शक्ति विकास द्विवेदी मंच द्वारा होगा कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह मुंबई सामाजिक,सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंच अविरल साहित्य सेवा संस्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश एवं युवा शक्ति विकास द्विवेदी साहित्यिक,सांस्कृतिक, सामाजिक मंच,नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 5 दिसंबर 2021 को भारत महोत्सव का शानदार कार्यक्रम कांशीराम स्मृति उपवन आशियाना लखनऊ में आयोजित हो रही है, जिसमें लखनऊ, सीतापुर एवं दिल्ली के आसपास जिलों से उत्कृष्ट साहित्यकारों का सम्मान होगा और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा तथा भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन लाइव प्रसारण के साथ होगा। यह जानकारी मुंबई के कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप को युवा शक्ति विकास त्रिवेदी मंच के संस्थापक विकास द्विवेदी ने दी। युवा शक्ति विकास द्विवेदी मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती जया द्विवेदी दिल्ली, राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉ सुधा मिश्रा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप, अंतर्राष्ट्रीय प्रचार सचिव रानी मिश्रा एवं मार्गदर्शक वरिष्ठ साहित्यकार चंद्र देव दीक्षित चंद्र तथा अविरल साहित्य सेवा संस्थान की क

यूपी के समग्र विकास के लिए कांग्रेस आवश्यक– इंद्रमणि दुबे

Image
यूपी के समग्र विकास के लिए कांग्रेस आवश्यक– इंद्रमणि दुबे जौनपुर। उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के लिए कांग्रेस आवश्यक है। भाजपा की योगी सरकार निर्दोष लोगों के एनकाउंटर में लगी हुई है । किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। बेरोजगार युवाओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। महराजगंज की ग्रामसभा पूरा गंभीरशाह के पूरा सुजानराय में पदयात्रा करते हुए बदलापुर विधानसभा के कांग्रेस प्रभारी इंद्रमणि दुबे न्यू ग्रुप बातें कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं। प्रियंका गांधी के प्रति लोगों के बढ़ते रुझान को देखते हुए भाजपा बौखला गई है। पदयात्रा में जिला पंचायत सदस्य जया दूबे,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्र,मोहम्मद फक्कड़, मोहम्मद गेना सहित काफ़ी संख्या महिला पुरुष मौजूद रहे। पदयात्रा का अच्छा प्रतिसाद देखने को मिला।

साहित्यिक संस्था काव्यसृजन द्वारा आशा के प‌ल आयोजन सम्पन्न

Image
साहित्यिक संस्था काव्यसृजन द्वारा  आशा के प‌ल आयोजन सम्पन्न मुंबई काव्य सृजन महिला  मंच के तत्वावधान में का.सृ.म.मं. की अन्तर्राष्ट्रीय  अध्यक्षा और ख्वाबगाह की अध्यक्षा अनुपम रमेश किंगर द्वारा मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए  गत शुक्रवार 19 नवंबर को एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बहरीन से कवि मनीषियों ने भाग लिए।यह अपने प्रकार की पहली काव्य गोष्ठी थी जो आभासी मंच पर न होकर वास्तविकता के धरातल पर आयोजित की गई थी।आशा के पल  नामक इस काव्य संध्या में संक्रमणकाल से धीमे धीमे निकल रहे विश्व को सकारात्मकता का संदेश देते इस समारोह में सभी ने आशावाद  से ओत प्रोत कविताओं का पाठ किया।इस कार्यक्रम की संकल्पना, संयोजन एवं प्रस्तुतकर्ता अनुपम रमेश किगर, काव्य सृजन महिला मंच की अंतराष्ट्रीय अध्यक्षा थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ|उसके उपरांत सभी कवियों ने दो सत्र में काव्य पाठ किया।पं.शिवप्रकाश जौनपुरी संस्थापक अध्यक्ष काव्य सृजन मंच एवं संस्थापक काव्यसृजन महिला मंच व महिला मंच भारत की अध्यक्षा आर जे आरती सैया हिरांसी के  सानिध्य में हो

बदहाल सड़क से लोगों का बुरा हाल

Image
बदहाल सड़क से लोगों का बुरा हाल भदोही। समाजसेवी व रेलवे सलाहकार समिति एवं मनपा स्वास्थ्य समिति के सदस्य  डॉ मनोज दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के कार्यों की जहाँ पूरे देश मे चर्चा है वहीं प्रदेश के सबसे छोटे जिले भदोही के सुरियावां बाईपास से ग्राम कुसौडा जाने वाली मुख्य सड़क पर चलना दूभर हो गया है । टाउन एरिया का पूरा पानी सड़को पर कई दिनों से जमा है ।लोगो ने  कई बार शिकायत भी की   न तो विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी का ध्यान है और न तो इस ओर  शासन का । सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वाले बुजुर्गो, महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को हो रही है। साथ ही आस पास में रहने वालों को डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारी फैलने का भी डर सता रहा है ।इस विषय मे डॉ मनोज दुबे ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को ट्विट कर शिकायत की है कि इस समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए।

नालासोपारा में डॉक्टरों के लिए गायन कार्यक्रम सम्पन्न

Image
नालासोपारा में डॉक्टरों के लिए गायन कार्यक्रम सम्पन्न  पालघर। "नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज" एवं "कलास्पर्श" ने संयुक्त रूप से नालासोपारा वसई विरार क्षेत्र के डॉक्टर्स के लिए  20 नोव्हेंबर, 2021 को सुमधुर "गायन का कार्यक्रम" आयोजित किया था l इस कार्यक्रम मे  डॉ प्रिया देशमुख,डॉ रोहिणी पाटील,डॉ प्रियम शुक्ला,डॉ दीपांजली देशपांडे,डॉ श्रीकांत पाटील,डॉ रेणुका पाटील,डॉ सोनल शिंदे,डॉ अनामिका सामंत,डॉ ममता मिश्रा,डॉ रविन्द्र देशपांडे,डॉ राजगुरु पवार,डॉ सर्वेश शर्मा, डॉ प्रेरणा मांजलकर,डॉ सुरेखा धनावड़े,डॉ ऋजुता दुबे इन 15 सुप्रसिद्ध डॉक्टर्स ने अपनी गायन कला का प्रदर्शन किया l इस कार्यक्रम की शाम में डॉक्टर ओम प्रकाश दुबेजी के जोश भरे स्वरोने विशेष रंग भर दिये।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर स्वाती भिंगारे , डॉक्टर ज्योति राठी ने किया । यह कार्यक्रम महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर ओमप्रकाश दुबे, संस्था की विश्वस्त डॉक्टर ऋजुता दुबे एवं प्राचार्या डॉक्टर हेमलता शेंडे इनके मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ l"कलास्पर्श" द्वारा आयोजित यह दुसरा कार्यक्रम है

भायंदर में राशन की दुकानों से वसूली करने वाले बंटी बबली गिरफ्तार

Image
भायंदर में राशन की दुकानों से वसूली करने वाले बंटी बबली गिरफ्तार  भायंदर। मीरा भायंदर शहर में सरकारी राशन की दुकानों पर अपने आप को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अधिकारी बताकर जबरन वसूली करने वाले बंटी बबली को नवघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार युवक और युवती दोनों ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का पहचान पत्र बनाकर मीरा भायंदर के सभी सरकारी राशन की दुकानों पर जाते थे और वहां रजिस्टर चेक करने के बहाने कार्यवाही के नाम पर दुकानदारों से मोटी रकम की वसूली करते थे ।ऐसा ही एक वाकया 5 नवंबर को घटी जब यह दोनों भायंदर के नवघर रोड स्थित 32 साल के राशन दुकानदार रमेश सूर्य प्रसाद वर्मा  के सरकारी राशन की दुकान  पर  5 नवंबर को पहुंचे ,और उन्होंने अपने आपको राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का सरकारी अधिकारी बताया  उन लोगों ने दुकानदार प्रशांत गंगा विष्णु,  से पूछा, "आप लोगों को राशन कैसे बांटते हैं, अपनी शिकायत पुस्तिका दिखाओ, हमें जांच करनी है।" नही, तो हम आपके खिलाफ  मामला दर्ज करेंगे। उन्होंने प्रशांत को बताया कि हमने राशन की कई दुकानों  की जाँच की है। उनकी बातों से डरकर प्रशांत

विरार में मुस्लिम समाज के सैकड़ों युवाओं ने किया बसपा में प्रवेश

Image
विरार में मुस्लिम समाज के सैकड़ों युवाओं ने किया बसपा में प्रवेश  विरार ।   विरार स्थित ए . आर . गार्डन हाल , चंदनसार में बहुजन समाज पार्टी द्वारा क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर एक विशाल जन सभा का आयोजन किया गया ‌। इस जनसभा में हजारों कार्यकर्ताओं ने बढ़- चढकर हिस्सा लिया । मुस्लिम महिला - पुरुषों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही । इस अवसर पर संघर्षशील , ईमानदार , जुझारू और मिशनरी प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट संदीप ताजने  ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वे हर महानगर पालिका में बसपा का महापौर बनाने के काम में जुट जायें। हजारों की संख्या में जुटे  लोगों को सम्बोधित करते हुए संदीप ताजने ने कहा कि अगर सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मिलकर दिन रात मेहनत करेंगे तो यहां पर बहुज‌न समाज पार्टी का महापौर बनाया जा सकता है। श्री ताजने ने कहा कि देश संविधान से चलता है। और उत्तर किसी भी नागरिक के साथ  अगर कोई यहाँ नाजायज तरीके से तकलीफ पहुंचायेगा तो बहुजन समाज के कार्यकर्ता इसका‌ मुंह तोड जवाब  देंगे। इस जनसभा के दौरान सैकडों युवाओं ने बहुजन समाज पार्टी में प्रवेश किया ।  उन

"एक-एक आंसूसौ-सौ बार गिरा हैं"

Image
"एक-एक आंसू सौ-सौ बार गिरा हैं" एक -एक आंसू सौ- सौ बार गिरा हैं हर उस बेटी का दामन किए गए अपमान से छल्नी हुआ हैं आंसूओं की सुनता कोई नहीं हैं खाली कानों में सुनने की और समझने की रहमत नहीं हैं ज़ख्म के नाम पर मरहम नहीं हैं बेटियों की इज्जत तबा हुई हैं हमारी बेटियां हम से ही दूर हुई हैं एक-एक आंसू सौ-सौ बार गिरा हैं. खाली घर में बिखरी हुई राख पड़ी हैं माता पिता की रोती हुई खामोशी उन्हीं के लिए हर एक बार सजा बनीं हैं हमारे अपनों की बेटियां अपनों से ही दूर हुई हैं हमेशा -हमेशा के लिए मौत की सफेद चादर ओढ़कर बेटियों को प्यार के नाम पर खत्म किया हैं ऐसा कड़वा व्यवहार किया हैं शैंतान बनते हुए इन्सानों ने दामन में घाव दिए हैं बेटियों को प्यार का नाम बताकर ज़िद्दी बनकर खत्म किया हैं पाक चादर को सफेद किया हैं लाल खून से लाल किया हैं हमारे अपनों की बेटियों को अपनों से ही दूर किया हैं एक-एक आंसू सौ-सौ बार गिरा हैं. हिफाजत की जजीरें   खरीदकर लानी हैं हम सबको मिलकर अपनी-अपनी बेटियां बचानी हैं यह कब तक चलेगा हमें ही अब कुछ करना होगा बेटी को भी अब समझना होगा प्यार की भाषा का फर्क

17 वें राष्ट्रीय वार्षिक महोत्सव 2021 का आयोजन

Image
17 वें राष्ट्रीय वार्षिक महोत्सव 2021  का आयोजन एम० के० साहित्य अकादमी पंचकूला {रजि०} द्वारा ब्रह्माकुमारी सेंटर, नीलोखेड़ी, करनाल के सहयोग से दिनांक 21/11/2021 (दिन रविवार) को प्रातः 10 बजे, ब्रह्माकुमारी सेंटर, नीलोखेड़ी, करनाल प्रांगढ़ में  17 वें राष्ट्रीय वार्षिक महोत्सव 2021  का आयोजन डॉ० मनोज कुमार गुप्ता की स्मृति में  विराट भव्य कविसम्मेलन व मुशायरा तथा सूफ़ी-गीत-संगीत एवं राष्ट्रीय अवार्ड समारोह 2021 होने जा रहा है। श्री चाँद कश्यप जी कार्यक्रम का संचालन करेंगे। इस समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से प्रख्यात कलमकार व गीतकार पधार रहे हैं। विवरण निम्न लिखित है:--- 1)- पं० आनित्य नारायण मिश्र 'कवि बेबाक' (प्रख्यात वरिष्ठ साहित्यकार) दिल्ली 2)- श्री प्रमोद मिश्र 'निर्मल' ( प्रख्यात गीतकार) नोयडा, उत्तरप्रदेश 3)- श्री गोविन्द भारद्वाज ( प्रख्यात गीतकार) जयपुर, राजस्थान 4)- श्री मुकेश 'कबीर'  (प्रख्यात गीतकार ) भोपाल, मध्यप्रदेश 5)- डॉ० कान्ता वर्मा (ओज की कवयित्री)करनाल, हरियाणा 6)- डॉ० प्रतिभा 'माही' (प्रख्यात शायरा) पंचकूला, हरियाणा 7)-