Posts

Showing posts from March, 2023

रामनवमी के पावन अवसर पर नीलाम्बरी फाउंडेशन की जोरदार शुरुआत।

Image
रामनवमी के पावन अवसर पर नीलाम्बरी फाउंडेशन की जोरदार शुरुआत।      रामनवमी के पावन अवसर पर नीलाम्बरी फाउंडेशन की जोरदार शुरुआत हुई|पं.जमदग्निपुरी जी की अध्यक्षता में डॉ वर्षा सिंह जी ने अपने संचालन का लोहा मनवाया|लगभग 5 घंटे तक चले आयोजन  को उन्होंने अपने संचालन की चतुराई से सबको बाँधे रखा|आयोजन में मुख्य अथिति आदरणीय साहित्यकार पवन तिवारी जी ,विशिष्ठ अतिथि आर के विश्वकर्मा जी, चेयरमैन आर के कालेज मलाड़ नालासोपारा,आ.आर पी रघुवंशी जी अध्यक्ष भारतीय जनभाषा प्रचार समिति,शक्ति स्वरूपा सौ.भावना तिवारी भावना फाउंडेशन की चेयरमैन व संस्थापिका,आ.शिवकुमार तिवारी जी मंच की गरिमा बढ़ा रहे थे|        आयोजन दो सत्रों में विभाजित था|प्रथम सत्र में सरस्वती वंदन पूजन माल्यार्पण आदि था जिसे आयोजन अध्यक्ष मुख्य अथिति विशिष्ट अतिथियों ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न किया|अर्चना उर्वशी जी ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।        लगभग 40 कवि कवयित्रियों ने बहु विधाई रचनायें पढ़कर आयोजन को ऊँचाई प्रदान की|कवियों में श्रीनाथ शर्मा,सौरभ दत्ता जयंत,आनंद पाण्डेय केवल,आत्मिक श्रीधर मि

मीरा भायंदर में 2 अप्रैल को एड रवि व्यास के नेतृत्व में सावरकर गौरव यात्रा

Image
मीरा भायंदर में 2 अप्रैल को एड रवि व्यास के नेतृत्व में सावरकर गौरव यात्रा भायंदर। स्वतंत्रवीर विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लगातार अपमान जनक व भ्रामक बयानबाजी  का जवाब देने के लिए महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना (शिंदे गुट) गुट ने पूरे राज्य में सावरकर गौरव यात्रा निकालने की घोषणा की है।यह गौरव यात्रा 30 मार्च से 6 अप्रैल तक पूरे राज्य में निकाली जाएगी। मीरा भायंदर शहर में यह यात्रा भाजपा जिलाध्यक्ष एड रवि व्यास के नेतृत्व में 2 अप्रैल को निकाली जाएगी जिसकी जानकारी आज एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई, जिसमें एड रवि व्यास, विधायक श्रीमती गीता जैन,व शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक मुख्य रूप से मौजूद थे।भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास के अनुसार कांग्रेस व उसके नेता राहुल गांधी स्वतंत्र वीर सावरकर के खिलाफ लगातार अनाप-शनाप व अपमानजनक बयान बाजी कर रहे हैं,जबकि असलियत यह है कि राहुल गांधी ने ना तो कभी वीर सावरकर का इतिहास पढ़ा और ना ही कभी असलियत जानने की कोशिश की, अपनी कुंठा को किसी महापुरुष पर इस तरह से निकालने के तरीके की निंदा

आदर्श प्रशासक वरिष्ठ शाळा निरीक्षक जगदीश गायकवाड सर यांचा सेवापूर्ती निरोप समारोह संपन्न

Image
आदर्श प्रशासक वरिष्ठ शाळा निरीक्षक जगदीश गायकवाड सर यांचा  सेवापूर्ती निरोप समारोह संपन्न  मुंबई  : आज दिनांक 31मार्च,2023 रोजी संध्याकाळी 6वाजता माटुंगा प्रशासकीय अधिकारी(शाळा) कार्यालय मध्ये  बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभागात आदर्श प्रशासक वरिष्ठ शाळा निरीक्षक  जगदीश गायकवाड  यांचे शाल, श्रीफळ, पुष्प गुच्छ आणि भेटवस्तू देऊन   एफ-उत्तर विभाग  प्रभागांचे  प्रशासकीय अधिकारी किसन बाजीराव पावडे , कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माळी , सामाजिक कार्यकर्ते शिक्षणतज्ञ चंद्रवीर बंशीधर यादव, डॉ. अमर  यादव, मुख्याध्यापिका  पूजा पाटील,मोहिनी कावळे मॅडम , देवेंद्र मौर्य ,प्रितपालकौर अरोरा, लीलावती सिंह, विनोद कुमार मिश्रा,रवि पाटील , शर्वरी वाडेकर, एकनाथ भोईर, पंडित सर , राजेंद्र मौर्य, द्गिवीजय सांगळे,सुधीर कोचे ,सोपान सर, सागर रोहित,अनूप सरवदे, जयनाथ यादव आणि अनिल कुरील यांच्या हस्ते सत्कार करून निरोप देण्यात आला.

भांडुप में क्षत्रिय सेवा संस्था द्वारा राष्ट्र धर्म सम्मेलन भाग -2 का आयोजन

Image
भांडुप में क्षत्रिय सेवा संस्था द्वारा राष्ट्र धर्म सम्मेलन भाग -2 का आयोजन मुंबई: भांडुप पश्चिम स्थित एल.बी.एस . मार्ग स्थित  जैनम बँकट हॉल ,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास 9अप्रैल,2023को शाम 4:00बजे से रात 8:00बजे तक  राष्ट्रधर्म सम्मेलन  भाग -2 का आयोजन मुंबई की सुप्रसिद्ध  क्षत्रिय सेवा संस्था द्वारा किया गया है।इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में ईशान्य मुंबई (उत्तर पूर्व मुंबई)के खासदार(सांसद) मनोज कोटक एवं मुख्य वक्ता के रूप में हिंदू एकोसिस्टम एवं भाजपा नेता कपिल मिश्रा उपस्थित रहेंगे। क्षत्रिय सेवा संस्था, मुंबई अध्यक्ष कुंवर रणंजय (के.आर.) सिंह हैं। संयोजक स्वामीनाथ मिश्रा एवं सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.रमेश सिंह हैं।

श्री राम नवमी को भी जनहित कार्यों में जुटी रही स्नेहा पांडे

Image
श्री राम नवमी को भी जनहित कार्यों में जुटी रही स्नेहा पांडे भायंदर। आमतौर पर त्योहारों के दिन लोग अपने परिवार के साथ खुशियां मनाते नजर आते हैं। परंतु शिवसेना की पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर अपने वार्ड में स्थित न्यू गोल्डन नेस्ट कॉम्प्लेक्स में मेन गेट सोनम आंगन से सोनम बसेरा तक और सोनम अन्नपूर्णा से सोनम आकांक्षा तक गटर पर स्टैंप कांक्रीट डालने के काम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता शैलेश पांडे संपर्क प्रमुख सुरेश दुबे तथा कॉम्प्लेक्स के वरिष्ठ नागरिक एवं फेडरेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

स्वानंद बाबा आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्यबीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने किया स्वागत

Image
स्वानंद बाबा आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने किया स्वागत ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिला के येयूर हिल गांव स्थित स्वानंद बाबा आश्रम में कल राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आए हुए गणमान्य लोगों का स्वानंद बाबा न्यास के प्रमुख तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने भगवा दुपट्टा एवं कैलेंडर देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में भाजपा की महाराष्ट्र प्रवक्ता श्वेता शालिनी, फिल्म अभिनेता स्वदीप पांडे, अंतरराष्ट्रीय अग्रहरी वैश्य समाज के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र गुप्ता, योगेश अग्रहरि, बीजेपी के उल्लासनगर जिला उपाध्यक्ष तथा मां झीनका फाउंडेशन के संस्थापक दिनेश हरीलाल अग्रहरी, ब्राह्मण एकता फाउंडेशन के टिटवाला अध्यक्ष बीजेपी नेता जयप्रकाश तिवारी ,लोक गायक शिवसागर मिश्रा ,सोनू सिंह सुरीला, भोजपुरी लोक गायिका बीना उपाध्याय रागिनी आदि का समावेश रहा।

मनपा के आदर्श शिक्षक रहे बिजयबहादुर यादव का सेवानिवृत्त सम्मान

Image
मनपा के आदर्श शिक्षक रहे बिजयबहादुर यादव का सेवानिवृत्त सम्मान मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित सांताक्रुज पूर्व मनपा हिंदी शाला में कार्यरत रहे आदर्श शिक्षक बिजयबहादुर यादव 32 वर्षों की अखंड सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। आज विद्यालय में साथी शिक्षकों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्र ने बिजयबहादुर यादव को अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित शिक्षक बताया। प्रभारी मुख्याध्यापक डॉ नागेश पांडे ने कहा कि अपनी विनम्रता ,शालीनता, कर्तव्यनिष्ठा और सहयोगी प्रवृत्ति के चलते बिजयबहादुर यादव सबके प्रिय रहे। राज्य पुरस्कृत शिक्षक भारत पांडे ने कहा कि विद्यालय के शैक्षणिक विकास और उपलब्धियों में बिजयबहादुर सर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। श्रीप्रकाश त्रिगुणायत ने उन्हें विद्यार्थी और विद्यालय के प्रति समर्पित शिक्षक बताया। विद्यालय परिवार की तरफ से शॉल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर बिजयबहादुर यादव का सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक रतिराम पाल, जनार्दन यादव, इंद्रसेन

यूपी की कविता सैन के गाए गीतों ने नवरात्रि में मचाया धूम

Image
यूपी की कविता सैन के गाए गीतों ने नवरात्रि में मचाया धूम मुंबई । हिन्दू सनातन धर्म एवं सर्वभाषीय, सर्वजातिय अतिप्रिय भजन, कीर्तन, संतसंग प्रेमियों की चहेती,सुप्रसिद्ध एलबम गायिका,उत्तर प्रदेश के गांधीनगर,मुजफ्फरनगर में जनमी कविता सैन की मधुर आवाज़ में प्रस्तुत गीत संगीत बद्ध "आओ मैया तेरा सजा दरबार हैं"  जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही।इसके पूर्व कविता सैन द्वारा गाए गए एलबम गीतों में - राम लला की जन्मभूमि पर,श्याम सुनते रहो हम सजाते रहे,सावन में शिव दर्शन की अभिलाषा है,राधा बनी एसपी रुक्मण थाने दार,तेरे घर घर का ज्योत जले,कान्हा तेरी मुरली कमाल करे,आए नवरात्रे मैया के जाऊं कालका धाम, हे शंभू नाथ है भंडारी सिर पर जटा है तेरे भारी,राम राम गाओ गोविंद हरी गांओ,मेरे रूस गायो लांगुरिया,यशोदा मैया लल्ला तेरा, मैया जी आओ कीर्तन में,मैं तो दर्शन करने जाऊंगी,कैसी धूम मची हरिद्वार में,तेरी कावड़ उठाई भोलेनाथ,पल-पल पूछ रही है सीता,आए नवरात्रे मैया के,आया है बब्बर कह रही आंखें हैं चमकीली गहरी,मैं मैंने ऑ डी है चुनर तेरे नाम की कर दे निहाल मा,मेरे बालाजी सरकार कलयुग में मेहर तुम्

मासूम फिल्म कंपनी के बैनर तले वैष्णव देवा और सुमन मधुर का गीत

Image
मासूम फिल्म कंपनी के बैनर तले वैष्णव देवा और सुमन मधुर का गीत मुंबई ।  बॉलीवुड के फेमस म्यूज़िक डायरेक्टर वैष्णव देवा जल्द ही अपने नये गीत के साथ धूम मचाने जा रहे हैं। गीत के बोल हैं - " कितनी अच्छी सुबहा हुई है " । इस कर्णप्रिय गीत को लिखा है - सुमन मधुर जी ने । संगीतकार और गायक वैष्णव देवा हैं। मासूम फिल्म कंपनी के बैनर तले इस शानदार गीत को जल्द ही गाना डॉट कॉम , विंक, जियो सावन , एप्पल , यू ट्यूब म्यूजिक सहित सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जायेगा । इस गीत को राष्ट्रीय / अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सुना जा सकेगा । गौरतलब हो कि वैष्णव देवा ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढकर एक गाना दिया है।उन्होंने अल्ताफ राजा के साथ " जा बेवफा जा, हमें प्यार नहीं करना ", " जबसे दूर लगे हो रहने " , आंख ही ना रोई है , दिल भी तेरे प्यार में रोया है " आदि सुपर हिट गीतों का संगीत दिया है जिसके यू ट्यूब पर मिलियंस में व्यूअर्स हैं। वैष्णव देवा ने बताया कि सुमन मधुर जी ने बहुत बेहतरीन गाना लिखा है , आशा है ये‌ दर्शकों को बहुत पसंद आयेगा ।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग (कार्यानुभव विभाग)क .दा. गायकवाड नगर मनपा शाळा समूह मध्ये वार्षिक कलाकृती प्रदर्शनीचे आयोजन करण्यात आले.

Image
बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग (कार्यानुभव विभाग) क .दा. गायकवाड नगर मनपा शाळा समूह मध्ये वार्षिक कलाकृती प्रदर्शनीचे आयोजन करण्यात आले. नित्यनियमाने व सालाबाद प्रमाणे शिक्षक आणि विद्यार्थी यांच्या सुप्त व कलागुणांना वाव देण्यासाठी व त्यांनी घेतलेल्या वार्षिक मेहनतीचे कौतिक कौतुक करून त्यांना भविष्यात प्रोत्साहन देण्यासाठी हे भव्य प्रदर्शनीचे आयोजन करण्यात आले प्रदर्शनी चे प्रमुख अतिथी तृप्ती पेडणेकर निर्देशिका कार्यानुभव विभाग, सुजाता ठाकूर केंद्रप्रमुख ,कविता कांबळी उपकेंद्र प्रमुख, प्रदर्शनीचे मार्गदर्शन श्री किसन बाजीराव पावडे साहेब ,कार्यक्रमाचे अध्यक्ष गायकवाड , साहेब मधुकर माळी साहेब ,श्याम मोडकर वरिष्ठ शिक्षक कार्यानुभव ,कार्यानुभव शिक्षक प्रगती तोडणकर,संगीता चौथमल, विनोद राठोड इमारत प्रमुख विष्णू सातपुते मुख्याध्यापिका अनुसया कट्टा, लक्ष्मी पोटे, ऊषा पतनवार, वासंती डेविड , विश्वनाथ तिवारी, सत्यदेव यादव ,नामदेव धनकुटे,  महापौर पुरस्कृत शिक्षक मिलेश सहारे, रजनीकांत सनमारे, विश्वास चव्हाण, प्रशांत मोमीडवार, सुनीता पोल आणि अनेक मान्यवर उस्थित होते.

जौनपुर के प्रधान अवनीश सिंह का शिवसेना ने किया सम्मान

Image
जौनपुर के प्रधान अवनीश सिंह का शिवसेना ने किया सम्मान ठाणे। जौनपुर के महराजगंज विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत कठार निवासी ग्राम प्रधान अवनीश सिंह  एवम अमित सिंह ठेकेदार मुंबई के ठाणे जिले में नवरात्रि पर्व व रामनवमी जन्मोत्सव के अवसर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए।  शिवसेना के उपविभाग प्रमुख मुन्नू तिवारी द्वारा दोनों लोगों का साल और पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए अवनीश सिंह ने कहा कि राम का जन्म मनाना हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। ऐसे कार्यक्रम में हर बार आना पड़ेगा तो आएंगे। इस मौके पर सचिन सिंह राहुल सिंह गुड्डू यादव, संजय गुप्ता, अजय शुक्ला, दिनेश तिवारी, राजेश सिंह ,अरुण तिवारी, सुभाष तिवारी, अमित सिंह आदि मौजूद रहे।

आरोप-प्रत्यारोप की रस्साकशी में अटकी भारत की जनसंख्या नीतिमंगलेश्वर (मुन्ना) त्रिपाठी

Image
आरोप-प्रत्यारोप की रस्साकशी में अटकी भारत की जनसंख्या नीति मंगलेश्वर (मुन्ना) त्रिपाठी भारत में बढती जनसंख्या को लेकर भी रोज़ रोज़ नए नए विवाद पैदा होते रहते हैं। सबसे बडे़ गंभीर विषय पर राजनैतिक  रुप देते हुए एक विशेष समुदाय यह साबित करने की कोशिश करता हैं कि देश में जनसंख्या वृद्धि के लिए दूसरा समुदाय जिम्मेदार है | संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में अगले साल भारत में दुनिया की सबसे बड़ी जनसँख्या होने का आकलन किया गया है | देश में दुनिया की सबसे बड़ी युवा जनसंख्या होना सौभाग्य है, मगर अगर नीति-नियंता हर हाथ को काम न दे पायें तो यह गंभीर चुनौती के रूप में भी उभर सकती है। कोरोना दुष्काल के बाद बडे़ पैमाने पर बेरोजगारी व महंगाई सबसे गंभीर विषय है। अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत की जनसँख्या के मामले में कहा जाता है कि भारत चीन को पीछे ढकेल देगा तो हमें उसके क्षेत्रफल, उपलब्ध संसाधन, रोजगार की स्थिति तथा नागरिकों के जीवन में निर्धारित अनुशासन पर भी गंभीर मूल्यांकन करना चाहिए। भारत को इस बात को लेकर चिंतित होना चाहिए कि संयुक्त राष्ट्र की जारी नवीनतम रिपोर्ट में वर्ष २०२4 में भारत के आ

शहाड के समाजसेवी प्रहलाद गाडोदिया परिवार ने दी राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामना

Image
शहाड के समाजसेवी प्रहलाद गाडोदिया परिवार ने दी राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामना कल्याण:शहाड पूर्व स्थित मंगेशी पैराडाइज में शहाड के सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं जल बचाओ जीवन बचाओ का नारा देने वाले प्रहलाद गाडोदिया , उनके सुपुत्र प्रितेश गाडोदिया , अल्पेश गाडोदिया , पुत्र वधु रेखा एवं  निकिता गाडोदिया ने राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं है।

सम्मानित हुए प्रो. चौथीराम यादव

Image
सम्मानित हुए प्रो. चौथीराम  यादव  मुंबई, 29 मार्च 'गंधर्व फाउंडेशन' एंव 'बीएसएस' के संयुक्त तत्वावधान में प्रबोधनकार ठाकरे नाट्यगृह, बोरिवली में आयोजित  एक भव्य कार्यक्रम में हिंदी के प्रसिद्ध लोकधर्मी आलोचक प्रो. चौथीराम यादव को साहित्य अकादमी पुरस्कृत चर्चित साहित्यकार  लक्ष्मण गायकवाड के हाथों  प्रतिष्ठित " राष्ट्रीय कबीर सम्मान " प्रदान किया गया I  कार्यक्रम के पहले चरण में गंधर्व फाउंडेशन के  ट्रस्टी एवं प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक डॉ. परमानंद यादव ने संत कबीर एवं संत रविदास के पद गाकर  श्रोताओं  को मंत्रमुग्ध कर दिया  I  सम्मानमूर्ति  प्रो. चौथीराम  यादव ने अपने  लंबे ओजस्वी भाषण में संत परंपरा पर बोलते हुए  रात 12 बजे तक दर्शकों को बाँधे रखा I प्रो.यादव ने संतों के साहित्य को बुद्ध  की  परंपरा  का  सच्चा, यथार्थवादी ,आंखों की देखी वैज्ञानिक एवं विद्रोही साहित्य बताया I उन्होंने  कहा, हमें आज भी  सामाजिक आजादी नहीं मिली है I आज भी कोने में रखा मिट्टी का मटका आजाद नहीं हुआ है I उसे छूने की आजादी आज भी नहीं है I  उन्होंने आग

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने किया बाबू आरएन सिंह डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण

Image
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने किया बाबू आरएन सिंह डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोला तहसील के भरौली गांव में महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य एवं उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष रहे बाबू आरएन सिंह की प्रतिमा का अनावरण तथा उनकी स्मृति में बने बाबू आरएन सिंह अत्याधुनिक डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण किया। वे आरएन सिंह की समाधि स्थल पर भी गए और पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद भरौली के रामसखी रामनिवास शिक्षण संकुल परिसर में आयोजित समारोह में योगी ने जनसेवा में आरएन सिंह के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज नवरात्र की महाअष्टमी की पावन तिथि है। कल मां सिद्धिदात्री की नवमी तिथि के साथ प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का पर्व श्रीरामनवमी भी है। सफलता प्राप्त होना ही सिद्धि है। संकल्प को सिद्धि में बदलने के लिए क्या पुरुषार्थ होना चाहिए, प्रभु श्रीराम इसके आदर्श हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पैसा तो बहुत लोग कमा लेते हैं पर उस पैसे का उपयोग धर्म, सेवा और यश के लिए हो और पैसे की गर्मी भी न हो, ऐसा कम ही देखने को मिलता है। भगवान श्र

माधवी मंगेश पिंपले हुई सेवानिवृत्त

Image
माधवी  मंगेश पिंपले हुई सेवानिवृत्त मुंबई:गोरेगांव म्युनिसिपल सेकंडरी स्कूल पहाड़ी में एक भव्य समारोह में माधवी मंगेश पिंपले की सेवानिवृत्ति समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्या अतुला कारलुकर ने की। मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्मीशंकर तिवारी उपस्थित थे। समारोह में मंगेश पिंपले, विरोधी यादव, डॉ अमरबहादुर यादव, सुनील चौधरी, योगेश तिवारी, धीरज कश्यप,विजय बोराखडे,  धर्मेंद्र चौरसिया, सरोज चौधरी, मेघा घाडगे,निशा यादव, प्रीती संखे, ज्योति दुबे, शीला जैसवार,इंदिरा चौधरी सहित कई गणमान्य शिक्षकों की उपस्थिति रही। समारोह में सभी ने श्रीमती पिंपले का शाल, पुष्प गुच्छ और भेंट वस्तु देकर सत्कार किया ।

अंधेरी में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

Image
अंधेरी में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन            मुंबई।कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने तथा उनके बंगले को खाली करवाए जाने के खिलाफ आज अंधेरी पूर्व में मरोल के साग बाग में ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी के एआईसीसी के सदस्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप बाल्मीकि के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ मोर्चा निकाला गया।  इस मौके पर संदीप बाल्मीकि ने केंद्र सरकार के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार ने हमारे नेता राहुल गांधी को साजिश के तहत लोकसभा से सदस्यता रद्द करवा कर बंगले खाली करवाने का षड्यंत्र रचा है ,इसका आने वाले समय में कांग्रेस के सिपाही मुंह तोड़ जवाब देंगे। जिस तरह से मोदी सरकार देश को बर्बादी के रास्ते पर ले जाने का कार्य कर रही है ,देश की जनता की पैसा अडानी नामक डूबता हुए जहाज के ऊपर खर्च कर रही है, उससे लगता है कि यह सरकार आने वाले समय में देश की जनता के हाथों में कटोरा थमाने का कार्य करेगी और जनता को रोड पर भीख मंगवाने पर मजबूर करेगी  अडानी को 20 हजार करोड़ जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने दि

शब्दाक्षर महाराष्ट्र की भजन गोष्ठी

Image
शब्दाक्षर महाराष्ट्र की भजन गोष्ठी  हिंदी नव वर्ष के साथ नवरात्रि का पदार्पण भारतीय संस्कृति के इस पावन पर्व  के अवसर  पर चैत्र शुक्ल माह में शब्दाक्षर महाराष्ट  ने मांदुर्गा कीश्रद्धा में ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया  जो संस्कृति के प्रति हमारी निष्ठा को दृष्टिगत करती है l भजन दोपहरी एवं परिचर्चा में माँ के नौ रूप और नारी  के बहुत सुंदर सराहनीय विषय परसुंदर रचनायें प्रस्तुत की गयीl ।माँ शक्ति स्वरूपा और एक नारी सृष्टि का सृजन करने वाली अनंत शक्तियों की स्वामिनी धीरज संयम की मूर्ति विपदा में माँ काली का रौद्र रूप धारण करने वाली देवी को प्रतिनिधित्व करती दुर्गा का रूप बन जाती है ।इस समारोह का मार्गदर्शन राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने किया।डॉ कनक  लता तिवारी अध्यक्ष महाराष्ट्र के दिव्य श्लोक से आयोजन प्रारंभ हुआ l बड़े ही उत्कृष्ट सुनियोजित ढंग से उन्होंने सबका गरिमापूर्ण स्वागत किया । मीनाक्षीने भाव पूर्ण सरस्वती वंदना की। फिर शुरू हुआ संचालन का मंजुल दौर जो लाल बहादुर कमल जी ने बखूबी अंजाम दिया ।इतने अद्भुत संचालन के लिए उन्हें बधाई  ।परिचर्चा से प्रारंभ हुई ये ग

अपनी मेहनत से अपना मुकाम बना रहे गायक राकेश तिवारी बबलू

Image
अपनी मेहनत से अपना मुकाम बना रहे गायक राकेश तिवारी बबलू  मुंबई। बिना किसी विरासत और पृष्ठभूमि के जब कोई कलाकार अपनी मेहनत और लगन के बल पर अपना मुकाम बना लेता है, तो वह सब के दिलों पर राज करता है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के मडियाहू तहसील स्थित घमहापुर गांव के मूल निवासी राकेश तिवारी बबलू ने आज अपने मधुर और संदेश पूर्ण गीतों के माध्यम से सुनने वालों के दिलों में एक विशिष्ट पहचान बनाई है। बचपन में संत समागम और भजन कीर्तन में भाग लेने की प्रवृत्ति ने कब उन्हें गायक बना दिया, इसका उन्हें पता ही नहीं चला। हिंदी ,भोजपुरी और अवधि भाषाओं में धार्मिक और सामाजिक गीतों के माध्यम से राकेश तिवारी बबलू को लोग मनोज तिवारी की टू कॉपी कहते हैं। अश्लीलता और फूहड़ पन से कोसों दूर उनके गीतों को पूरे परिवार के साथ सुना जा सकता है। राकेश तिवारी ऑफिशियल चैनल के माध्यम से वे अपने गीतों को प्रस्तुत करने जा रहे हैं। टी सीरीज, रिच इंटरनेशनल समेत कई कंपनियों के माध्यम से भी उनके नए गीतों को सुना जा सकेगा।

महाराष्ट्र के नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस से मिले डॉ योगेश दुबे

Image
महाराष्ट्र के नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस से मिले डॉ योगेश दुबे मुंबई। भारतीय विकास संस्थान के अध्यक्ष, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार तथा राष्ट्रीय दिव्यांग जन पुरस्कार प्राप्त डॉ योगेश दुबे ने आज महाराष्ट्र के नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस से मिलकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। डॉ योगेश दुबे ने संस्था की तरफ से राज्यपाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के नए राज्यपाल सुलझे हुए विद्वान व्यक्ति हैं। महाराष्ट्र के लिए वे एक अच्छे राज्यपाल साबित होंगे। राज्यपाल रमेश बैस ने डॉ योगेश दुबे द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

नवकुंभ द्वारा आयोजित भजनसंध्या में झूम उठे कवि भक्त

Image
नवकुंभ द्वारा आयोजित भजनसंध्या में झूम उठे कवि भक्त मुंबई साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय पंजीकृत संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वाधान में शनिवार 25 मार्च एवं 26 मार्च 2023 को चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिस का संचालन संस्था की सक्रिय सदस्य सीमा पांडे नयन ने किया। संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन संस्थापक प्रीतम श्रावस्तवी,सह-संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही एवं सचिव धीरेंद्र वर्मा धीर ने किया। आमंत्रित देवी भक्त साहित्यकारों एवं गीत कारों में जौनपुर उत्तर प्रदेश से रविंद्र कुमार शर्मा दीप, कल्लू राम स्नेही, प्रमोद कुमार प्रेमी,कासगंज से शिवम भारद्वाज अश्क, सुल्तानपुर से देवेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू, हल्द्वानी उत्तराखंड से ललित भट्ट एवं रांची झारखंड से रंजना बरियार मुख्य रूप से उपस्थित थी। उपस्थित सभी साहित्यकारों एवं गीतकारों ने अपने गीतों से फेसबुक लाइव से जुड़े श्रोता साहित्यकारों को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंत में सीमा नयन ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्

शिक्षाविद प्रो दयानंद तिवारी को ब्राम्हण गौरव सम्मान

Image
शिक्षाविद प्रो दयानंद तिवारी को ब्राम्हण गौरव सम्मान  मुंबई । जोगेश्वरी पूर्व स्थित श्री राम मंदिर सभागृह में ब्राम्हण समाज की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्था "ब्राह्मण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट" द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध साहित्यकार व शिक्षाविद प्रो दयानंद तिवारी को "ब्राम्हण गौरव सम्मान" से सम्मानित किया गया।  प्रो दयानंद तिवारी श्री जे जे टी विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग में प्रोफेसर, मुंबई भाजपा के प्रवक्ता के साथ ही सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग के उपाध्यक्ष के अलावा कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं में महत्वपूर्ण पदों पर हैं। आपको महाराष्ट्र राज्य सरकार का आदर्श शिक्षक सम्मान व महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है। आप मूलतः उत्तर प्रदेश, अंबेडकर नगर जिले में स्थित आलापुर तहसील के ग्राम पोस्ट मुबारकपुर कमालपुर पिकार के मूल निवासी हैं। श्री तिवारी को सम्मानित करते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री शंभूनाथ मिश्र ने कहा कि डॉ दयानंद तिवारी जैसे लोगो को सम्मा

सांसद पूनम महाजन की 10 साल की बेटी को नरेंद्र मोदी ने दिया दादा का प्यारअविका राव ने प्रधानमंत्री को बताया सबसे कूल

Image
सांसद पूनम महाजन की 10 साल की बेटी को नरेंद्र मोदी ने दिया दादा का प्यार अविका राव ने प्रधानमंत्री को बताया सबसे कूल मुंबई/नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता तथा अपने मित्र रहे स्वर्गीय प्रमोद महाजन की बेटी सांसद पूनम महाजन के पूरे परिवार से मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ गहरी आत्मीयता प्रकट की अपितु पूनम महाजन की 10 साल की बेटी अविका राव को एक दादा का भरपूर प्यार भी दिया। प्रधानमंत्री ने पूनम महाजन और उनके परिवार वालों के साथ करीब आधे घंटे बिताए। इस बीच उन्होंने पूरे परिवार जनों का न सिर्फ हालचाल जाना अपितु बच्चों के साथ मस्ती भरे क्षण भी बिताए। प्रधानमंत्री से मिलने गए पूनम महाजन के साथ उनके पति आनंद राव, बेटी अविका राव, बेटा आद्या राव और उनकी मां रेखा महाजन भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविका राव से खूब बातें की। उन्होंने अविका का अर्थ पूछा तो पूनम महाजन ने बताया कि अविका का अर्थ सूर्योदय होता है। अविका प्रधानमंत्री को आजोबा (दादा) कह कर संबोधित करती रही। उसने खुद से बनाई हुई एक मोर की पेंटिंग भी प्रधानमंत्री को गिफ्ट किय

मुंबई मेट्रो 3 के कार शेड दावे पर 3.81 करोड़ खर्चआरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली को मिली जानकारी

Image
मुंबई मेट्रो 3 के कार शेड दावे पर 3.81 करोड़ खर्च आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली को मिली जानकारी मुंबई।  नियोजित कोलाबा-बांद्रे-सीप्ज मेट्रो -3 परियोजना, जो मुंबईकरों को ट्रैफिक जाम से राहत देगी, अभी तक विभिन्न कारणों से शुरू नहीं हुई है। मुंबई मेट्रो 3 के तहत आरे कॉलोनी में कार शेड के खिलाफ किए गए दावे पर 3.81 करोड़ खर्च करने की जानमारी मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली दी है। सबसे ज्यादा राशि महाराष्ट्र के पूर्व महाधिवक्ता एड आशुतोष कुंभकोनी को दी गई है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने 21 नवंबर 2022 को मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड से मुंबई मेट्रो 3 मुकदमे में हुए खर्च के संबंध में विभिन्न जानकारी मांगी थी। अनिल गलगली ने 24 जनवरी, 2023 को वह जानकारी देने से इनकार करने के बाद पहली अपील दायर की। प्रथम अपीलीय अधिकारी आर रमन्ना के आदेश के बाद अनिल गलगली को पिछले 7 साल से उपलब्ध जानकारी दी गयी है। 30 दिसंबर 2015 से 9 जनवरी 2023 तक इन 7 साल में मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कुल 31 करोड़ 81 लाख 92 हजार 613 रुपये अदालती दावों पर खर्च

पट्टीदारी....*अगली-बगली घर-दुआर अउर..!बनल होय दलान-ओसारी...पर...

Image
*पट्टीदारी....* अगली-बगली घर-दुआर अउर..! बनल होय दलान-ओसारी...पर... मन में दूरी कोस भरे कै होय, बस इहै कहि जात है...पट्टीदारी... अईन बख़त पै खानपान के, पाबंदी कै फरमान होय जब जारी समझ लो भैया पक्की है पट्टीदारी बात-बात पर भिड़-भिड़ जाए, युद्ध के होय सदा तैयारी... बरबादी का हर नुस्खा गढ़ती, गाँव-देश में यह पट्टीदारी.... बन जाओ तुम यस.पी,डी.एम. चाहे बन जाओ दण्ड-अधिकारी, गाँव देश में तुम पर भारी रहेगी, सदा तुम्हारी पट्टीदारी... खूब खरीदो जगह-जमीन...तुम... बना लो संपत कितनो सारी..पर, गाँव-देश में कभी न होगी, किलियर खेती-मेड़ तुम्हारी... कारण इसका बस एक है मित्रों गाँव-देश की...तुम्हरी पट्टीदारी... खूब करो तुम मेलजोल..या फिर.. कर लो मन भर खातिरदारी..पर.. गाँव-देश में ऐंठी रहेगी ये पट्टीदारी हर बीमारी एक तरफ है, एक तरफ है पट्टीदारी... कबहुँ न ई सब रहम दिखावे, घाव करे हरदम भारी... कदम-कदम पर रगरा ढूँढ़ें, एक दूजे को देवैं...हरदम गारी, ऐसी ही होवे पट्टीदारी.... गाँव भरे मा दुइनव घूमे-टहरै, बनके भले बिलारी...पर... झूठी शान अउ अकड़ के खातिर, दुइनौ मन से निबहैं पट्टीदारी... जिसकी मति है मारी

स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को लेकर पूर्व नगरसेविका स्नेहा पांडे ने दी जन आंदोलन की चेतावनी

Image
स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को लेकर पूर्व नगरसेविका स्नेहा पांडे ने दी जन आंदोलन की चेतावनी भायंदर। शिवसेना की पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने मीरा भाईंदर महानगरपालिका के आयुक्त दिलीप ढोले को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि भाईदर पूर्व ,न्यू गोल्डन नेस्ट हनुमान मंदिर के बगल में स्थित लोकनेता गोपीनाथ मुंडे इन्डोर  स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स जल्द ही खिलाड़ियों एवं आम नागरिकों एवं सदस्यों के लिए शुरू किया जाए, वरना वे खिलाड़ी एवं नागरिकों के साथ जन आंदोलन करेंगी। लोकनेता स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पिछले 6 महीने से बंद पड़ा हुआ है, जिससे जो भी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के फीस धारक सदस्य हैं, उन्हें खेल की सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है, जिसके कारण मीरा भाईदर क्षेत्र के जो खिलाड़ी हैं, जो राष्ट्रीय स्तर ,राज्य स्तर ,एवं जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे थे ,उनके खेल प्रदर्शन पर भी इसका विपरीत असर पड़ा है । जिससे खिलाड़ियों और आम जनता में आक्रोश व्याप्त है । मीरा भाईदर शहर के खिलाड़ी इस इनडोर  स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रशिक्षण लेकर अपने मीरा भाईदर शहर क

भांडुप में क्षत्रिय सेवा संस्था द्वारा राष्ट्र धर्म सम्मेलन भाग -2 का आयोजन

Image
भांडुप में क्षत्रिय सेवा संस्था द्वारा राष्ट्र धर्म सम्मेलन भाग -2 का आयोजन मुंबई: भांडुप पश्चिम स्थित एल.बी.एस . मार्ग स्थित  जैनम बँकट हॉल ,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास 9अप्रैल,2023को शाम 4:00बजे से रात 8:00बजे तक  राष्ट्रधर्म सम्मेलन  भाग -2 का आयोजन मुंबई की सुप्रसिद्ध  क्षत्रिय सेवा संस्था द्वारा किया गया है।इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में ईशान्य मुंबई (उत्तर पूर्व मुंबई)के खासदार(सांसद) मनोज कोटक एवं मुख्य वक्ता के रूप में हिंदू एकोसिस्टम एवं भाजपा नेता कपिल मिश्रा उपस्थित रहेंगे। क्षत्रिय सेवा संस्था, मुंबई अध्यक्ष कुंवर रणंजय (के.आर.) सिंह हैं। संयोजक स्वामीनाथ मिश्रा एवं सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.रमेश सिंह हैं।

संगीता यादव समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त

Image
संगीता यादव समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त जौनपुर।उत्तर प्रदेश की पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्रीमती संगीता यादव को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जनपद जौनपुर में खुशी की लहर देखी जा रही है। संगीता यादव ने महिला सशक्तिकरण, दहेज विरोधी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इनकी सक्रियता को देखकर, इन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है । उन्हें यह जिम्मेदारी दिए जाने पर विशेष तौर पर जनपद की महिलाओं में खुशी की लहर है । महिलाओं में शशि यादव, कामना सिंह, ममता विश्वकर्मा आदि ने उन्हें बधाई दे तेरी खुशी जाहिर की है। ज्ञातव्य है कि संगीता यादव बदलापुर की रहने वाली हैं।

प्रताप सरनाईक फाऊंडेशन के कार्यक्रम में दिखी उत्तर भारतीय समाज की भक्तिधारा

Image
प्रताप सरनाईक फाऊंडेशन के कार्यक्रम में दिखी उत्तर भारतीय समाज की भक्तिधारा  भायंदर।प्रताप सरनाईक फाऊन्डेशन द्वारा आयोजित भव्य नवरात्रि में 5 वा दिन उत्तर भारतीय समाज के भक्तिधारा को समर्पित रहा। विधायक प्रताप सरनाईक के कुशल नेतृत्व एवं कार्यक्रम के कार्याध्यक्ष विक्रम प्रताप सिंह ,जिलाप्रमुख राजू भोईर,महिला जिला संगठक निशा नार्वेकर,डा.सचिन मांजरेकर के नेतृत्व में हजारों शिवसेना के पदाधिकारी कार्यक्रम को यादगार बनाने में लगे है। उत्तर भारतीय के कर्मठ समाजसेवी,उद्योगपति,व्यापारियों के साथ हजारों की भीड़ कार्यक्रम को भव्यता प्रदान कर रही है। उपस्थित मेहमानों का अभिनंदन सत्कार विधायक प्रताप सरनाईक के नेतृत्व में किया गया।  सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति स्नेहा उपाध्याय ,राधा मौर्या,मुकेश त्रिपाठी,शशिकांत मिश्रा ने भक्तिमय समा बांधा तो उपस्थित जनसमुदाय ने मातारानी के जयकारों से कार्यक्रम स्थल को भक्तिमय कर दिया।उपस्थित समाज बंधुओ और उत्तर भारतीय समाज का विधानसभा प्रमुख शिवसेना विक्रम प्रताप सिंह एवं उत्तर भारतीय जिला प्रमुख शिवसेना विद्या शंकर चतुर्वेदी ने आभार प

श्री साईं स्वामी समर्थ लॉन्ड्री चालक - मालक ट्रेड यूनियन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

Image
श्री साईं स्वामी समर्थ लॉन्ड्री चालक - मालक ट्रेड यूनियन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न कांदिवली। श्री साईं स्वामी समर्थ लॉन्ड्री चालक-मालक ट्रेड यूनियन का 7 वां वार्षिक अधिवेशन, होली मिलन तथा स्नेह सम्मेलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।  इस ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष ब्रिज कनौजिया ने बताया कि इसी आयोजन के दौरान कार्य प्रणाली पर विशेष चर्चा सत्र का आयोजन भी हुआ, जिसमें समाज को जागरूक करने, सबको एकजुट होने, लांड्री व्यवसाय को आधुनिक रूप देने, इस व्यवसाय से जुड़े लोगों और उनके परिजनों की सामाजिक, व्यवसायिक और आर्थिक स्थिति के साथ साथ सबके भविष्य को लेकर गहन चर्चा की गई ।  इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुमन कनौजिया, ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष ब्रिज कनोजिया , सचिव तुफानीराम कनोजिया , ट्रेजरर अशोककुमार कनोजिया ,  लालजी कनोजिया ,निलेश शाह, महादेव पालकर, उदय राज, बाबुलाल, मारकंडेय ,रंजीत , धर्मेन्द्र , अखिलेश कनोजिया,  इंद्रजीत धोबी,  विनोद,  सुरेश , मूलचंद,अशोक सहित यूनियन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवम् भारी संख्या में  सदस्यगण अपने परिवार सहित उपस्थित थे ।

वैद्य मोरेश्वर दत्तात्रय की पांचवीं पुण्यतिथि पर नालासोपारा मेडिकल कॉलेज में व्याख्यान

Image
वैद्य मोरेश्वर दत्तात्रय की पांचवीं पुण्यतिथि पर नालासोपारा मेडिकल कॉलेज में व्याख्यान नालासोपारा। श्री नरसिंह के. दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कालेज में महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष एवं संस्थापक प्राचार्य परम् पूजनीय स्व. वैदय मोरेश्वर वैद्य सर के पंचम स्मृति पर व्याख्यान का आयोजन किया गया l संस्था के सचिव एवं महाविद्यालय के निदेशक डॉ.ओमप्रकाश दुबे, संस्था की विश्वस्त एवं स्त्री रोग प्रसूति तंत्र प्रमुख डॉ. ऋजुता दुबे,महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. हेमलता शेंडे  एवं व्याख्यानार्थ  उपस्थित प्रमुख वक्ता डॉ. मिलिंद पाटील, डॉ. जयश्री वैद्य, डॉ. तुषार भुवड द्वारा वैद्य सर की प्रतिमा एवं भगवान धन्वंतरि को माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन किया। डॉ. मिलिंद पाटील ने "चरकस्तु चिकित्सिते" इस विषय का  शास्त्रोक्त विवेचन किया। डॉ. जयश्री वैद्य ने "आधुनिक आहार एवं विरूद्ध अन्न "  विषय विद्यार्थीयों को बहुत ही सरल शब्दो समझाया l डॉ. तुषार भुवड इन्होंने "Ayurved and contemporary Research methodology" इस विषय पर मार्ग

मुंबई की सर्वश्रेष्ठ नगरसेविका के सुपुत्र प्रतिक यादव का जन्म दिन मनाया गया

Image
मुंबई की सर्वश्रेष्ठ नगरसेविका  के सुपुत्र प्रतिक यादव का जन्म दिन मनाया गया मुंबई: भांडुप पश्चिम में कांदिवली की वरिष्ठ एवं मुंबई की सर्वश्रेष्ठ नगरसेविका सुनीता रामनगीना यादव के सुपुत्र प्रतिक यादव (सन्नी)का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस  अवसर पर प्रतिक यादव (सन्नी) को बधाई देने हेतु आल इंडिया यादव महासभा मुंबई के महासचिव समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव , डॉ .अमर बहादुर यादव , निमिशा प्रतिक यादव, रविंद्र यादव,कैलाशी यादव, सीमा यादव,वरिष्ठ शिक्षाविद् मयाशरण सिंह, विनोद कुमार दुबे एवं समाजसेवी राकेश रमाशंकर यादव जैसे गणमान्य लोग उपस्थित थे।

राममय' हुआ श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव, हुआ भव्य विराट जन समागम

Image
'राममय' हुआ श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव, हुआ भव्य विराट जन समागम      'चले आओ राम' और 'राम ही समाधान है' के आह्वान के साथ एक सप्ताह से जारी रामोत्सव राममय हो गया। रामनवमी के उपलक्ष्य में ग्लोबल हिंदी महोत्सव, मॉरिशस (पी.आई. यू. ट्रस्ट अधीन पंजीकृत) के सौजन्य से श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव का, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत, अयोध्या से आभासी माध्यम से भारत के विभिन्न प्रांतों के कवियों के द्वारा भव्यता के साथ भारी संख्या में शामिल होकर शुभारंभ की गयी। यह कार्यक्रम पी.आई.यू. ट्रस्ट के तत्वावधान में भव्य कवि सम्मेलन एवं श्रीराम सम्मान समारोह दिनांक 19 और 26 मार्च 2023   को आयोजित किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव को सफल बनाने, भारत की धार्मिक राजधानी अयोध्या से भारतीय लोक शिक्षा,साहित्य, सांस्कृतिक, परंपरा और विरासत को समृद्ध करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। इस  महोत्सव मे कविता पाठ, ओपन माइक, गायन, नृत्य, मिमिक्री, ड्राइंग, पेंटिंग, फैशन शो (भारतीय पोशाक), भाषण, मॉडलिंग (भारतीय), सम्मान समारोह आदि विषय शामिल रहा।         कार्यक्

अनिल गलगली समाज के आदर्श

Image
अनिल गलगली समाज के आदर्श  मुंबई: देश के मशहूर पत्रकार, मासिक पत्रिका अग्निशिला के संपादक,आर टी आई कार्यकर्ता,कोविड काल में सबसे बढ़कर अपने प्राणों की परवाह किए बिना जनता की नि:स्वार्थ सेवा करने वाले  अनिल वेदव्यास गलगली को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष बांद्रा पश्चिम स्थित रंग शारदा सभागार में 2020-2021राज्य स्तरीय जीवन गौरव पुरस्कार अंतर्गत कांतीलाल जोशी अन्य हिंदी भाषी लेखक पुरस्कार मुंबई भाजपा अध्यक्ष पूर्व शिक्षा मंत्री एड आशिष शेलार , लोकप्रिय विधायक राजहंस सिंह ,अभिनेता आशुतोष राणा, अमरजीत मिश्र, डॉ.संजय सिंह, डॉ.सुनील कुलकर्णी, सचिन निंबालकर, डॉ.करूणाशंकर उपाध्याय, प्रसाद काथे, गजानन महतपुरकर, विकास दवे , भारती गोरे,आनंद मिश्र, आनंद सिंह की गरिमामय उपस्थिति में पुरस्कृत किया गया। इस उपलक्ष्य में शिक्षाविद् फोरम के अध्यक्ष,आल इंडिया यादव महासभा मुंबई के महासचिव,मानववादी लेखक संघ,निर्मला फाऊंडेशन, राजभाषा हिंदी प्रचार संस्थान जैसी तीन महत्वपूर्ण संस्थाओं के कार्याध्यक्ष समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने श्री गलगली क