मा.आमदार( विधायक )नरेंद्र पवार एवं हजारों गणमान्यों की उपस्थिति में निकिता सिंह एवं वीर प्रताप सिंह परिणय सूत्र में बंधे

मा.आमदार( विधायक )नरेंद्र पवार एवं हजारों गणमान्यों की उपस्थिति में निकिता सिंह  एवं वीर प्रताप सिंह परिणय सूत्र में बंधे
मुंबई:शिक्षा क्षेत्र में विगत तीन दशकों से  कार्यरत समाजसेवी अशोक सिंह एवं कुसुमलता  अशोक सिंह की सुपुत्री निकिता सिंह का पाणिग्रहण संस्कार श्रीमती प्रभावती सिंह एवं स्मृति शेष सीताराम सिंह के सुपौत्र सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं तारा देवी के सुपुत्र वीरप्रताप सिंह से  रेड चिल्ली मैरिज हॉल कल्याण -मुरबाड रोड,ता.कल्याण , जिला -ठाणे में बड़े ही शानदार ढंग से संपन्न हुआ।इस अवसर पर अशोक सिंह की ओर से बारातियों का स्वागत करने हेतु राम आश्रय सिंह, महेंद्र सिंह,राजेंद्र सिंह, जनार्दन सिंह, आलोक सिंह,जियाराम सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, अवनेंद्र सिंह, शशांक सिंह, शुभम सिंह, आदर्श सिंह, हर्ष सिंह,विहान सिंह, देवांशी सिंह, उत्कर्ष सिंह के साथ ही उनके सबसे करीबी पारिवारिक मित्रों एवं संगे संबंधियों ने बारातियों का बड़े ही आदर पूर्वक स्वागत किया। वहीं वर पक्ष के महेंद्र प्रताप सिंह (एम .पी.सिंह), सुरेंद्र प्रताप सिंह, लोकप्रिय समाजसेवी शिक्षाविद् एवं भाजपा के आधार स्तंभ राणा प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह,राज प्रताप सिंह,विपिन कुमार सिंह ने वधु पक्ष का गले मिलकर एक दूसरे का अभिवादन स्वीकार किया। गौरतलब ‌हो कि इस अवसर पर मा.आमदार(विधायक )नरेंद्र पवार, समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव,प्रशांत रामचंद्र पाण्डेय,  समाजसेवी उद्योगपति अरविंद सिंह,ए.के.सिंह, घाटकोपर हिंदी हाईस्कूल के वाईस प्रिंसिपल राजेन्द्र प्रसाद सिंह, पर्यवेक्षक अभय प्रताप सिंह, उद्योगपति नरसिंह यादव, प्रधानाचार्य उमाशंकर सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य जनार्दन सिंह, अनूप मिश्रा सहित हजारों गणमान्यों की गरिमामय उपस्थिति से सर्वत्र खुशी का वातावरण था। सभी ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती