मलाड के आर.के.कॉलेज में आत्मकथा पर गोष्ठी

मलाड के आर.के.कॉलेज में आत्मकथा पर गोष्ठी
मुंबई:मलाड पूर्व स्थित सुप्रसिद्ध आर .के.कॉलेज ,बचानी नगर में रविवार 26फरवरी,2023को शाम 4बजे से अखिल ब्रह्म विज्ञान संस्थान एवं राजभाषा हिंदी प्रचार संस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में डॉ. श्रीभगवान तिवारी  के मार्गदर्शन में गद्य साहित्य की विधा आत्मकथा पर गोष्ठी का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर डॉ. तिवारी  का हिंदू संस्कृति तथा सनातन धर्म पर विशेष व्याख्यान अपेक्षित है । उन्होंने  समस्त सहृदय विबुधजनों से विनम्र निवेदन किया है कि समारोह में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएँ। समारोह की अध्यक्षता कविवर गीतकार मधुराज मधु करेंगे।मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य एस.पी. पाण्डेय विशिष्ट अतिथि  के रूप में डॉ. प्रभाकर मिश्र विबुध अतिथि के रूप में वेदमूर्ति गोरक्षनाथ पैठकर
तथा विशेष अतिथि  के रूप में डॉ. अशोक चौहान ,स्वागत अतिथि के रूप में दिनेश सबनीस उपस्थित रहेंगे।सरस्वती वंदना आचार्य रामव्यास प्रस्तुत करेंगे।
आत्मकथा के प्रस्तोता रामस्वरूप साहू, प्रभाकर मिश्र,आर. के. सर संजय द्विवेदी, हरिश्चंद्र सिंह,कविवर सत्यदेव,आशुतोष शुक्ल
 अजय शुक्ल, रीना राय,डॉ. चंद्रभूषण शुक्ल, संगीता शुक्ला
 अजीत चौबे,डॉ. अमरबहादुर पटेल, मुकेश तिवारी, धनंजय चौबे,डॉ. अवनीश सिंह,प्रो. शशिकला पटेल,आचार्य वीरेन्द्र त्रिपाठी,व्याख्याता  डॉ.श्रीभगवान तिवारी, रामव्यास उपाध्याय संयोजक हैं आर. के. सर,  प्रभाशंकर शुक्ल, डॉ. अवनीश सिंह, समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव, एड. विवेक त्रिपाठी। समारोह के संचालक  हैं डॉ. अमरबहादुर पटेल, आभार डॉ. अवनीश सिंह व्यक्त करेंगे।विनीत
निवेदक हैं डॉ. अमर बहादुर पटेल जनार्दन मिश्र,आचार्य रामव्यास उपाध्याय,डॉ. अरुण मिश्र,डॉ. अवनीश सिंह,अजय शुक्ल
आमंत्रक  हैं डॉ. अशोक चौहान आचार्य वीरेंद्र त्रिपाठी , आशुतोष शुक्ल ।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती