वरिष्ठ साहित्यकार रामप्यारे रघुवंशी काव्यसृजन रत्नाकर से होंगे सम्मानित

वरिष्ठ साहित्यकार रामप्यारे रघुवंशी काव्यसृजन रत्नाकर से होंगे सम्मानित
मुंबई
साहित्यिक,सामाजिक,सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक राष्ट्रीय पंजीकृत संस्था काव्यसृजन विगत कई वर्षों से होली मिलन समारोह आयोजित कर साहित्य की धरा पर अपनी आहूति देने वाले महान विभूतियों को सम्मानित करती आ रही है।संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शिव प्रकाश जमदग्निपुरी ने मीडिया प्रभारी कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप को बताया कि उसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2023 होली मिलन एवं सम्मान समारोह रविवार 12 मार्च 2023, सायं 4 बजे से वैरुंगला केंद्र हाल में आयोजित करने जा रही है जिसमें काव्यसृजन के सर्वोच्च सम्मान "काव्यसृजन रत्नाकर" से भारतीय जन भाषा प्रचार समिति ठाणे के अध्यक्ष,उत्कृष्ट साहित्यकार रामप्यारे रघुवंशी को विगत 32 वर्षों से साहित्य सेवा हेतु सम्मानित किया जाएगा।इस वर्ष 8 वें होली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह में रामप्यारे रघुवंशी जी के साथ साहित्य,समाज और सांस्कृतिक विभाग से भी कई विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा|जिसमें डॉ आर के द्विवेदी को "साहित्य गौरव",आ.तरुण तनहा को "युवा साहित्य रत्न",आ.अवधेश विश्वकर्मा 'नमन' को "साहित्य कलाधर",सौ.रीता कुशवाहा को "महिला साहित्य रत्न", सुरेंद्र दूबे"अनुज जौनपुरी" को "साहित्यसेवी सम्मान", आ.राहुल सिंह'ओज' को "भारत भारती" सम्मान, दूरदर्शन-टी.वी.9 के पत्रकार आ.आनंद पाण्डेय को "पत्रकारिता रत्न" एवं आ.विक्रम सिंह को शिवसेना नेता "राजनीति सेवा रत्न"से सम्मानित किया जाएगा।यह सम्मान मुंबई,ठाणे,नवी मुंबई से उपस्थित कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले वरिष्ठ एवं उत्कृष्ट साहित्यकार अतिथियों की उपस्थिति में दिया जाएगा।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती