जगतगुरु कृपालू महाराज की जन्मभूमि पर ' मुझे कुछ कहना है ' का लोकार्पण

जगतगुरु कृपालू महाराज की जन्मभूमि पर ' मुझे कुछ कहना है ' का लोकार्पण 
डॉ. रमाकांत क्षितिज की किताब ' मुझे कुछ कहना है ' का लोकार्पण जगतगुरु श्री कृपालू महाराज के भक्ति मंदिर प्रतापगढ़ मनगढ में किया गया. अवधी हिन्दी रचनाओं से सजी यह पुस्तक लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है. विवाह की निमंत्रण पत्रिका को पुस्तक का स्वरूप प्रदान किया है. इस पुस्तक में विवाह से जुड़े रीति रिवाजो परम्पराओ आदि का जिक्र किया गया है. साथ ही अमेठी के संत महात्माओ के साथ साथ मठ मंदिरों की भी जानकारी दी गयी है. डॉ. क्षितिज की बेटे श्रीकांत के विवाह की निमंत्रण पत्रिका कल्याण मुंबई से लेकर अमेठी व आस पास के क्षेत्रों में ख़ूब चर्चित रही. उल्लेखनीय डॉ. रमाकांत क्षितिज इसके पहले भी कई पुस्तकें लिख चुके हैं. डॉ. रमाकांत कल्याण मुंबई में रहते हुये भी अपनी माटी अपनी संस्कृति संस्कार परम्पराओ से जुड़े आयोजन अमेठी उत्तरप्रदेश व कल्याण मुंबई में करते रहते हैँ.लोकार्पण के अवसर पर डॉ. रमाकांत क्षितिज के अलावा राजेंद्र तिवारी, सभाजीत पाण्डेय, संगीता तिवारी, श्रीकांत तिवारी, धन्यजय कहार, आकाश शेट्टी आदि उपस्थिति रहे. इस अवसर पर  डॉ. रमाकांत ने कहा की कान्हा के सनिध्य में जगतगुरु कृपालू महाराज की जन्मस्थाली मनगढ में पुस्तक का लोकार्पण कर बहुत ही सुखद अनुभूति हो रही है. इतने पवित्र स्थल पर पुस्तक का लोकार्पण होना बड़े सौभाग्य की बात है. भक्ति मंदिर के प्रागण में हो रहे पुस्तक के लोकार्पण ने जहाँ भक्तों में पुस्तक के प्रति जिज्ञासा भर दी वहीं डॉ. रमाकांत क्षितिज की पुस्तक को महत्वपूर्ण बना दिया.

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती