वरिष्ठ कवयित्री शिल्पा सोनटक्के की पुस्तक 'अलाव पर जिंदगी' का हुआ लोकार्पण

वरिष्ठ कवयित्री शिल्पा सोनटक्के की पुस्तक 'अलाव पर जिंदगी' का हुआ लोकार्पण
मुंबई। साहित्यिक,सांस्कृतिक, सामाजिक संस्था भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे, मुंबई महाराष्ट्र एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद,महाराष्ट्र के तत्वाधान में शनिवार 27 नवंबर 2021 को मुन्ना बिष्ट कार्यालय सिडको,ठाणे पश्चिम में मासिक काव्य गोष्ठी के साथ वरिष्ठ कवियत्री शिल्पा सोनटक्के द्वारा स्वरचित पुस्तक 'अलाव पर जिंदगी' का लोकार्पण मुंबई महानगर के वरिष्ठ साहित्यकार उमेश शुक्ला विदेह जी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशेष समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ साहित्यकार हरजिंदर सिंह शेट्टी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार टी आर खुराना उपस्थित थे। सम्मान मूर्ति के रूप में पुस्तक की लेखिका,वरिष्ठ कवयित्री शिल्पा सोनटक्के जी के संयोजन में सराहनीय आयोजन हुआ।समारोह का संचालन मुंबई के सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं भारतीय जन भाषा प्रचार समिति ठाणे के अध्यक्ष रामप्यारे सिंह रघुवंशी ने अपने अंदाज में किया। शिल्पा कृत अलाव पर जिंदगी पर व्याख्यान एवं शिल्पा के जीवन पर दो शब्द आदरणीय टी आर खुराना एवं हरजिंदर सिंह शेट्टी ने तथा वरिष्ठ साहित्यकार संजय द्विवेदी ने सबके समक्ष रखा। गोष्ठी का शुभारंभ संस्था सचिव अनिल राही द्वारा मां सरस्वती की वंदना से की गई।उपस्थित साहित्यकारों में विनय शर्मा दीप, भुवनेंद्र सिंह बिष्ट,नंदलाल क्षितिज,श्रीनाथ शर्मा,डॉ आनंद सिंह रावत,ओमप्रकाश सिंह,प्रभा सागर शर्मा, एडवोकेट अनिल शर्मा,नागेंद्र नाथ गुप्ता,उमेश मिश्र प्रभाकर, उमाकांत वर्मा,बहादुर सिंह,सुभाष चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे। अंत में शिल्पा सोनटक्के ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया और राष्ट्रगान के साथ गोष्ठी का समापन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती