ठा. श्यामनरायण व सरदार पटेल महाविद्यालय में राष्ट्रीय र्ई सम्मेलन संपन्न

ठा. श्यामनरायण व सरदार पटेल महाविद्यालय में राष्ट्रीय र्ई सम्मेलन संपन्न
मुम्बई । जेडएससीटी के ठाकुर श्यामनारायण डिग्री कॉलेज, कांदिवली पूर्व मुंबई के माइक्रोबायोलॉजी इंटरडिसिप्लीनरी डिपार्टमेंट एवं सरदार पटेल महाविद्यालय चंद्रपुर के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट ने आपसी सहयोग से पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर इ - कान्फ्रेस - " मल्टीडिसिप्लीनरी एप्रोच ड्यूरिंग पैंडेमिक सिचुएशन" दिनांक २५ नवंबर, २०२१ को आयोजित किया । इस सम्मेलन में महाराष्ट्र तथा अन्य राज्यों के विभिन्न क्षेत्र से प्रख्यात विद्वान, प्राध्यापक सदस्य तथा विद्यार्थी सम्मिलित हुए।इस सम्मेलन का उद्घाटन सुबह डॉ. शरद फुलारी, (प्राचार्य, जेडएससीटी के ठाकुर श्यामनारायण डिग्री कॉलेज, कांदिवली पूर्व, मुंबई ) और डॉ. पी.एम. काटकर, सरदार पटेल महाविद्यालय, चंद्रपुर ने किया । अपने उद्घाटन भाषण में, उन्होंने सम्मेलन के शीर्षक पर प्रकाश डाला और सम्मेलन का एक सिंहावलोकन दिया।इस अवसर पर सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि डॉ. ए एम देशमुख, (अध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी, इंडिया) गेस्ट ऑफ ऑनर ने सम्मेलन स्मारिका का विमोचन किया और " रीसेंट ट्रेंड ऑन बायोफर्टिलाइजर " पर अपने विचारों से प्रकाशित किया और सम्मेलन के मुख्य वक्ता डॉ. एसआर दवे, एडजंक्ट प्रोफेसर फाउंडेशन , LCRD, और अहमदाबाद ने "COVID महामारी से निपटने के लिए विभिन्न दृष्टिकोण" के बारे में बात की।इस एक दिवसीय सम्मेलन के दोपहर सत्र में, जैविक विज्ञान और प्रबंधन के तहत तीन तकनीकी सत्र आयोजित किए गए। इस सम्मेलन में अध्यक्षों की उपस्थिति में आए हुए 52 शोधपत्रिकाओ में से 39 प्रस्तुत किए गए । दोपहर 3:00 बजे जेडएससीटी के ठाकुर श्यामनारायण डिग्री कॉलेज, मुंबई के माइक्रोबायोलॉजी आईडी के श्री उदयभान यादव, , कार्यक्रम समन्वयक ने कार्यक्रम समापन के दौरान दोनों आयोजन टीम, विजेताओं को बधाई दी और प्राचार्यों, सम्मानित अतिथियों, प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया | प्रो. (डॉ.) विजय वधाई, माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष, सरदार पटेल महाविद्यालय, चंद्रपुर ने संस्थान और प्रबंधन को आयोजित समापन समारोह में समसामयिक रूप से प्रासंगिक विषय पर राष्ट्रीय ई-सम्मेलन आयोजित करने के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने में दोनो संगठनों को अपनी समर्थन दी।सत्र के अंत में, डॉ. भारती वाडेकर, सहायक प्रोफेसर, जेडएससीटी के ठाकुर श्यामनारायण डिग्री कॉलेज, मुंबई द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया। एक दिवसीय सम्मेलन ने दर्शकों एवं प्रतिभागियों को महामारी के दौरान जैविक विज्ञान और प्रबंधन के पहलुओं पर बहुत सारी जानकारी दी।आयोजन को लेकर -डॉ. भारती वाडेकर ने स्पष्ट करते हुए कहा कि आदरणीय गणमान्य व्यक्तियों, देवियों और सज्जनों, इस तरह का आयोजन रातों-रात नहीं हो सकता। पहिए हफ्तों पहले लुढ़कने लगते हैं। इसके लिए योजना बनाने और विवरण के लिए विहंगम दृष्टि की आवश्यकता है। हम दोनों संगठन टीम के बहुत प्रेरित और समर्पित सहयोगियों की एक टीम द्वारा समर्थित होने के लिए भाग्यशाली रहे हैं जो अपना काम जानते हैं और परिणाम उन्मुख हैं।
युवा अनुसंधान पुरस्कार (इन स्टूडेंट कैटेगरी) :श्री सूरज शुक्ला
महिला वैज्ञानिक पुरस्कार(इन स्टूडेंट कैटेगरी): श्रीमती आर्य पवार सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार(इन स्टूडेंट कैटेगरी):श्री आदित्य ढोबले सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार (इन फैकल्टी): श्रीमती सोनाली जोशी 
सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार (इन स्टूडेंट कैटेगरी): श्रीमती दिशा करकेरा सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार (इन फैकल्टी):  श्री उदयभान यादव
मैं हमारे माइक्रोबायोलॉजी आईडी संकाय सदस्यों श्री उदयभान यादव, समन्वयक, श्रीमती सोनाली जोशी, श्री कुणाल ठाकुर, श्रीमती संध्या सावंत, और डॉ. वी.एस. वधाई, डॉ. वैशाली थूल, सरदार पटेल महाविद्यालय, चंद्रपुर को उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद देती हूं। मैं श्री आदित्य धोबले, श्री अंकित मिश्रा, सुश्री मीमांशा, श्री ललित रावत, श्री केवट मोदी, श्री शालिन द्विवेदी को तकनीकी सामग्री में मदद करने के लिए धन्यवाद देती हूं।इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को पेपर प्रस्तुत करने और सम्मेलन में भाग लेने के लिए मेरा आभार।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती