बदहाल सड़क से लोगों का बुरा हाल

बदहाल सड़क से लोगों का बुरा हाल
भदोही। समाजसेवी व रेलवे सलाहकार समिति एवं मनपा स्वास्थ्य समिति के सदस्य  डॉ मनोज दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के कार्यों की जहाँ पूरे देश मे चर्चा है वहीं प्रदेश के सबसे छोटे जिले भदोही के सुरियावां बाईपास से ग्राम कुसौडा जाने वाली मुख्य सड़क पर चलना दूभर हो गया है । टाउन एरिया का पूरा पानी सड़को पर कई दिनों से जमा है ।लोगो ने  कई बार शिकायत भी की   न तो विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी का ध्यान है और न तो इस ओर  शासन का । सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वाले बुजुर्गो, महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को हो रही है। साथ ही आस पास में रहने वालों को डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारी फैलने का भी डर सता रहा है ।इस विषय मे डॉ मनोज दुबे ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को ट्विट कर शिकायत की है कि इस समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न