"एक-एक आंसूसौ-सौ बार गिरा हैं"


"एक-एक आंसू
सौ-सौ बार गिरा हैं"
एक -एक आंसू
सौ- सौ बार गिरा हैं
हर उस बेटी का दामन किए गए अपमान से छल्नी हुआ हैं
आंसूओं की सुनता कोई नहीं हैं
खाली कानों में सुनने की और समझने की रहमत नहीं हैं
ज़ख्म के नाम पर मरहम नहीं हैं
बेटियों की इज्जत तबा हुई हैं
हमारी बेटियां हम से ही दूर हुई हैं
एक-एक आंसू
सौ-सौ बार गिरा हैं.



खाली घर में बिखरी हुई राख पड़ी हैं
माता पिता की रोती हुई खामोशी उन्हीं के लिए
हर एक बार सजा बनीं हैं
हमारे अपनों की बेटियां अपनों से ही दूर हुई हैं
हमेशा -हमेशा के लिए
मौत की सफेद चादर ओढ़कर
बेटियों को प्यार के नाम पर खत्म किया हैं
ऐसा कड़वा व्यवहार किया हैं
शैंतान बनते हुए इन्सानों ने
दामन में घाव दिए हैं
बेटियों को प्यार का नाम बताकर ज़िद्दी बनकर खत्म किया हैं
पाक चादर को सफेद किया हैं लाल खून से लाल किया हैं
हमारे अपनों की बेटियों को अपनों से ही दूर किया हैं
एक-एक आंसू
सौ-सौ बार गिरा हैं.



हिफाजत की जजीरें  
खरीदकर लानी हैं
हम सबको मिलकर अपनी-अपनी बेटियां बचानी हैं
यह कब तक चलेगा
हमें ही अब कुछ करना होगा
बेटी को भी अब समझना होगा
प्यार की भाषा का फर्क और शेतानी नीति और नीतियों में फर्क
घाव हमें मिलें हैं
हमें ही समझना होगा
शैतान हर जगह मौजूद हैं
हमें ही भगवान बनकर अब आगें आना होगा
हिफाजत की जजीरें खरीदकर लानी हैं
कानून और राजनीतिज्ञों की खेल खेलती हुई राजनीति
हमें हमारी बेटियां वापस नहीं देगी
कवच बनकर हमें ही बचाना होगा
हमारे अपनों की बेटियों को
आंखों को खुला कीजिए ऐसा पापी शौर मत होने दीजिए
बहुत सारी मौतें हो गई
अफसोस ना कहकर कुछ से बहुत कुछ कीजिए
हमें ही भगवान बनकर अब आगें आना है
शैतान से बचाना हैं
काल की मौत होगी तब कोई बात नहीं होगी
पाप का अन्त हो
सच का बनकर सबके संघ हों
एक-एक आंसू
सौ -सौ बार गिरा हैं.

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न