सोनीपत के सुशील शर्मा व नरेश शर्मा महानगर मेल अवार्ड्स से सम्मानित

सोनीपत के सुशील शर्मा व नरेश शर्मा महानगर मेल अवार्ड्स से सम्मानित
नई दिल्ली।  सुख  दर्शन फार्मा , सोनीपत के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेश शर्मा व सुशील शर्मा आज यहां एक समारोह के दौरान सम्मानित किया गया । महानगर मेल के पांचवे अवार्ड समारोह में  समारोह के आयोजक , वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी रनवीर सिंह गहलौत के शुभ हस्तों स्मृति चिन्ह देकर नरेश शर्मा और सुशील शर्मा को सम्मानित किया गया । इन्होंने आयुर्वेद के  फील्ड में उल्लेखनीय कार्य किया है। इनकी कंपनी हजारों फेमस प्रोडक्ट का उत्पादन करती है। ये दोनों हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिये आगे रहते हैं। आयुर्वेद को बढावा देने और उसे वाजिब कीमत में जन - जन तक पहुंचाने के लिये रनवीर गहलौत ने इन्हें सम्मानित किया ।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न