शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर नवघर पुलिस ने बरामद किया 14 मोबाइल

शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर नवघर पुलिस ने बरामद किया 14 मोबाइल
भायंदर। नवघर पुलिस ने रिक्शा यात्रियों के पास से मोबाइल चुराने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से 173000 रुपए मूल्य के 14 मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अकील मोहम्मद शफीक शेख ( 36) है ।पुलिस ने उसे भिवंडी से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 नवंबर को सोहनलाल गणेशराम सुतार रिक्शा द्वारा इंद्रलोक नाका से विमल डेयरी आ रहा था। रास्ते में उसका मोबाइल गायब हो गया। उस दिन नवघर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस रास्ते पर मोबाइल चोरी की अनेक घटनाएं घट चुकी है। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और पुलिस ने भिवंडी से अकील मोहम्मद शफीक शैख को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर चोरी की मोबाइल खरीदने वाले सदरूद्दीन जमालुद्दीन अंसारी (46 ) को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस बरामद की गई मोबाइल के मालिकों का पता लगा रही है। परिमंडल क्रमांक 1 के  पुलिस उपायुक्त अमित काले, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ शशिकांत भोसले तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रकाश मासाल, सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काले, पुलिस उपनिरीक्षक संदीप ओहोल, पुलिस नायक भूषण पाटील, सिपाही गणेश जावले, संदीप जाधव तथा सूरज घुनावत की टीम ने यह कामयाबी हासिल की।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती