डॉ द्रिगेश यादव के जन्मदिन पर गोरेगांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

डॉ द्रिगेश यादव के जन्मदिन पर गोरेगांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
मुंबई। पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा शिवसेना के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ द्रिगेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर 29 नवंबर को शाम 4 बजे से 10 बजे तक पूर्वांचल विकास परिवार की तरफ से ,गोरेगांव पूर्व के आरे चेक नाका के पास स्थित जिमखाना में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बिरहा गायक चंद्रजीत यादव तथा स्टार गायिका सुषमा पटेल के बीच जोरदार बिरहा मुकाबला का आयोजन किया गया है। पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय महासचिव सभाजीत यादव तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष झुल्लूर यादव ने उपरोक्त जानकारी देते हुए लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती