रवि यादवमहात्मा ज्योतिबा फुले पर परिचर्चा एवं काव्यगोष्ठी , रविवार 28 नवम्बर को



महात्मा ज्योतिबा फुले पर परिचर्चा एवं काव्यगोष्ठी , रविवार 28 नवम्बर को 
कांदिवली , मुम्बई  - मार्गशीर्ष नवमी, रविवार 28 नवम्बर अपराह्न 2:30 बजे महात्मा ज्योतिबा फुले की पूण्यतिथि के अवसर पर  "पत्रकारिता मिशन संस्था" द्वारा संस्था कार्यालय कांदिवली ( पूर्व) में महात्मा फुले पर परिचर्चा एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया है । 
संस्था के अध्यक्ष राकेशमणि तिवारी ने बताया कि , कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार मधुराज मधु जी करेंगे तथा प्रमुख वक्ता के तौर पर वरिष्ठ शिक्षक गंगा प्रसाद तिवारी एवं प्रधानाध्यापक एन एल विद्यालय-  मिथिलेश मिश्र उपस्थित रहेंगे ।  साथ ही वरिष्ठ कवि राम सिंह,  जवाहर लाल निर्झर,  प्राध्यापक जेपी सिंह,  रवि यादव,  दिलीप मंजू सिंह, जाक़िर हुसैन रहबर, अजय शुक्ल बनारसी , हरिश्चंद्र सिंह,  हेमंत दुबे एवं महेश गुप्त जौनपुरी द्वारा काव्यपाठ किया जायेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न