भायंदर में राशन की दुकानों से वसूली करने वाले बंटी बबली गिरफ्तार

भायंदर में राशन की दुकानों से वसूली करने वाले बंटी बबली गिरफ्तार 
भायंदर। मीरा भायंदर शहर में सरकारी राशन की दुकानों पर अपने आप को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अधिकारी बताकर जबरन वसूली करने वाले बंटी बबली को नवघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार युवक और युवती दोनों ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का पहचान पत्र बनाकर मीरा भायंदर के सभी सरकारी राशन की दुकानों पर जाते थे और वहां रजिस्टर चेक करने के बहाने कार्यवाही के नाम पर दुकानदारों से मोटी रकम की वसूली करते थे ।ऐसा ही एक वाकया 5 नवंबर को घटी जब यह दोनों भायंदर के नवघर रोड स्थित 32 साल के राशन दुकानदार रमेश सूर्य प्रसाद वर्मा  के सरकारी राशन की दुकान  पर  5 नवंबर को पहुंचे ,और उन्होंने अपने आपको राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का सरकारी अधिकारी बताया  उन लोगों ने दुकानदार प्रशांत गंगा विष्णु,  से पूछा, "आप लोगों को राशन कैसे बांटते हैं, अपनी शिकायत पुस्तिका दिखाओ, हमें जांच करनी है।" नही, तो हम आपके खिलाफ  मामला दर्ज करेंगे। उन्होंने प्रशांत को बताया कि हमने राशन की कई दुकानों  की जाँच की है। उनकी बातों से डरकर प्रशांत ने  20 हजार रुपये मामले को रफा दफ़ा करने व राशन वितरण रजिस्टर को न दिखाने के एवज  में दी थी,कुछ दिन बीत जाने के बाद फिर ये दोनों 30 हजार रुपये की मांग दुकानदार प्रशांत से करने लगे।थककर प्रशांत ने मामले की शिकायत नवघर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई, नवघर पुलिस ने  आईपीसी 787/2021 की धारा 384, 419, 170, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया था ,इसपर वरिष्ठों ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।  उपरोक्तानुसार दर्ज मामले की जांच करते हुए आरोपी 1) श्रीमती शबनबानो बल्लूभाई सिद्दीकी, उम्र 30 वर्ष,   312, बिल्डिंग नं., एम4, दौलतनगर नं.  3, रिलीफ रोड, सांताक्रूज वेस्ट, मुंबई।  व 2) प्रशांत गंगा, निवासी,मुंबई।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती