ग्रामीण अंचल में उत्कृष्ट शिक्षा की अलख जगाता श्री आर पी इंटरनेशनल स्कूल

ग्रामीण अंचल में उत्कृष्ट शिक्षा की अलख जगाता श्री आर पी इंटरनेशनल स्कूल
जौनपुर। एक समय था, जब अपने बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने के लिए अभिभावक उन्हें पास के शहरों में चलने वाले विद्यालयों में भेजता था। आज स्थितियां बदल चुकी हैं। ग्रामीण अंचल में भी आज अच्छे-अच्छे विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जौनपुर जनपद के बदलापुर तहसील स्थित खजूरन गांव में सन 2017 में मुंबई के शिक्षाविद समाजसेवी वीरेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने श्री शुभम एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री आर पी इंटरनेशनल स्कूल के नाम से एक भव्य विद्यालय की शुरुआत की। सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित यह स्कूल आज पूरे जनपद की शान बन गया है। विद्यालय को केजी से लेकर 12वीं तक की मान्यता प्राप्त हो चुकी है। विद्यालय में 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तक के विद्यार्थी पढ़ने के लिए आ रहे हैं। विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र प्रसाद द्विवेदी के अनुसार हम बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद ,कंप्यूटर, कलात्मक ज्ञान तथा नैतिक शिक्षा की तरफ भी हम विशेष ध्यान दे रहे हैं। स्कूल में भव्य लाइब्रेरी के साथ-साथ विशाल कंप्यूटर रूम का भी निर्माण किया गया है। कुल मिलाकर यह स्कूल आने वाले दिनों में प्रगति की नई ऊंचाइयां तय करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आने वाले दिनों में यहां श्री आर पी कॉलेज आफ फार्मेसी भी शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न