मुंबई के अभिभावकों की पहली पसंद बने मनपा स्कूलदसवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत लाने की तैयारी –राजू तड़वी

मुंबई के अभिभावकों की पहली पसंद बने मनपा स्कूल

दसवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत लाने की तैयारी –राजू तड़वी
मुंबई। जहां कहा जा रहा है कि मुंबई महानगरपालिका के स्कूलों में पिछले कुछ वर्षों से छात्रों की संख्या में गिरावट आई है, वहीं यह सामने आया है कि पिछले एक-डेढ़ साल में मनपा के स्कूलों में छात्रों की संख्या में 26 हजार का इजाफा हुआ है। मनपा शिक्षण विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अजीत कुंभार ने कहा कि मनपा स्कूलों में मुफ्त शिक्षा, गुणवत्ता युक्त सुविधाओं की वजह से इन स्कूलों को छात्रों तथा उनके माता-पिता द्वारा तरजीह दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मनपा स्कूलों में छात्रों की संख्या जो डेढ़ साल पहले 2 लाख 63 हजार 360 थी, अब 2 लाख 92 हजार 684 हो गई है। वहीं मनपा के शिक्षणाधिकारी राजू तडवी ने बताया कि विद्यार्थियों को 27 शैक्षणिक सामग्री, नि:शुल्क शिक्षा के साथ-साथ दी जाती है। साथ ही वर्चुअल एजूकेशन, टैब, फ्री 'बेस्ट' बस की यात्रा जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हम निकट भविष्य में और सुधार करने की योजना बना रहे हैं, और शिक्षकों के लिए गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं, अद्यतन शिक्षा और सुविधाओं पर भी काम किया जाएगा। तडवी ने बताया कि  वर्तमान में सभी माध्यम, बोर्डों में छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है। उल्लेखनीय है कि जिन बच्चों को माता-पिता की कोरोना काल में आर्थिक तंगी, नौकरी के कारणों या अन्य कारणों से अपना पहला स्कूल छोड़ना पड़ा, तो इन अभिभावकों-छात्रों ने मनपा के स्कूलों को प्राथमिकता दी। शिक्षणाधिकारी राजू तडवी ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सांघिक-खेल को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।  इसमें मनपा के 100 स्टेडियम क्वालिटी टाइप के बनाए जाएंगे, ताकि छात्र अब खेलो इंडिया के जरिए ओलंपिक जैसे अंतर्राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा ले सकें।  छात्र फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट सहित आउटडोर और शारीरिक खेल खेलेंगे। उन्होंने कहा कि मनपा का रुझान अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की ओर है। इसलिए हमने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी शिक्षा देने के लिए पिछले डेढ़ साल से शिक्षकों को प्रशिक्षण देना भी शुरू कर दिया है। कोरोना काल के बाद जब स्कूल फिर से शुरू होगा तो इसका छात्रों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। तडवी ने आत्मविश्वास भरे लहजे में कहा कि यूपीएससी, एमपीएससी, नीट जैसी राज्य व देश स्तरीय परीक्षाओं में मनपा के स्कूली छात्र चमकेंगे। पिछले दो साल में दसवीं का रिजल्ट 54 फीसदी से बढ़कर 91 फीसदी हो गया है। इस परिणाम को शत-प्रतिशत ले जाने के उद्देश्य से कार्य कराया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती