उदय प्रताप सिंह ने दी विनोद तावड़े को बधाई

उदय प्रताप सिंह ने दी विनोद तावड़े को बधाई
मुंबई।  महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद तावड़े को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किए जाने पर मुंबई भाजपा प्रवक्ता तथा मीडिया सह प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि श्री तावड़े के राष्ट्रीय महामंत्री बनाए जाने से महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की ताकत और लोकप्रियता में और बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष होने वाले महानगरपालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड बहुमत से अपना महापौर बनाने में सफल होगी।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती