साहित्यिक संस्था काव्यसृजन द्वारा आशा के प‌ल आयोजन सम्पन्न

साहित्यिक संस्था काव्यसृजन द्वारा  आशा के प‌ल आयोजन सम्पन्न
मुंबई
काव्य सृजन महिला  मंच के तत्वावधान में का.सृ.म.मं. की अन्तर्राष्ट्रीय  अध्यक्षा और ख्वाबगाह की अध्यक्षा अनुपम रमेश किंगर द्वारा मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए  गत शुक्रवार 19 नवंबर को एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बहरीन से कवि मनीषियों ने भाग लिए।यह अपने प्रकार की पहली काव्य गोष्ठी थी जो आभासी मंच पर न होकर वास्तविकता के धरातल पर आयोजित की गई थी।आशा के पल  नामक इस काव्य संध्या में संक्रमणकाल से धीमे धीमे निकल रहे विश्व को सकारात्मकता का संदेश देते इस समारोह में सभी ने आशावाद  से ओत प्रोत कविताओं का पाठ किया।इस कार्यक्रम की संकल्पना, संयोजन एवं प्रस्तुतकर्ता अनुपम रमेश किगर, काव्य सृजन महिला मंच की अंतराष्ट्रीय अध्यक्षा थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ|उसके उपरांत सभी कवियों ने दो सत्र में काव्य पाठ किया।पं.शिवप्रकाश जौनपुरी संस्थापक अध्यक्ष काव्य सृजन मंच एवं संस्थापक काव्यसृजन महिला मंच व महिला मंच भारत की अध्यक्षा आर जे आरती सैया हिरांसी के  सानिध्य में होनेवाले इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कवि कवयित्री सौ.निवेदिता रॉय,बहरीन पल्लवी जैन बहरीन,शाहनवाज़ खान बहरीन, कवयित्री गरिमा सूदन बहरीन, एवं संचालिका अनुपम रमेश किंगर ने अपने काव्य पाठ से आनंदित किया।       
अंत में काव्यसृजन महिला मंच की अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुपम किंगर जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन भी किया|आगे भी सहयोग स्नेह बनाये रखने का निवेदन करते हुए आयोजन के समापन की घोषणा की|यह खबर कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप ने मुंबई से दी।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती