चांदीवली विधानसभा में रवि यादव समेत सैकड़ों शिवसैनिकों ने किया भाजपा में प्रवेश

चांदीवली विधानसभा में रवि यादव समेत सैकड़ों शिवसैनिकों ने किया भाजपा में प्रवेश
मुंबई। चांदीवली विधानसभा में भाजपा सांसद पूनमताई महाजन की उपस्थिति में, भाजपा, उभमो , मुंबई महामंत्री एवं चांदीवली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ॲड. विरेंद्र हरीशंकर दुबे के प्रयत्नों से शिवसेना के रवी हिरालाल यादव सहित सैकड़ों शिवसैनिकों ने भाजपा में प्रवेश किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नगरसेवक सुषम सावंत ,नगरसेविका श्रीमती स्वपना म्हात्रे ,जिला महामंत्री डॉ नितेश राजहंस सिंह,विधानसभा अध्यक्ष नगरसेवक प्रकाश मोरे, महामंत्री  वशिस्ठ सैनी, अनिल उपाध्याय, मनोज दुबे,सुरेंद्र यादव, भगवती दुबे,ओमकार ठाकुर,योगेश पाटिल, आशिष ओझा, बबलू मिश्रा सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं प्रकोष्ठ के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। एक साथ सैकड़ों शिवसैनिकों के भाजपा में शामिल होने से शिवसेना में भगदड़ मच गई है। माना जा रहा है कि शिवसेना की बदली हुई राजनीति से कट्टर शिवसैनिक पूरी तरह नाराज हैं। यही कारण है कि आने वाले दिनों में भारी तादाद में शिवसैनिकों के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह की माने तो हिंदुत्व से किनारा कर रही शिवसेना के प्रति शिवसैनिकों का विश्वास लगातार घट रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न