म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई द्वारा हुई कार्यकर्ताओं की अति आवश्यक शिविर

म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई द्वारा  हुई कार्यकर्ताओं की अति आवश्यक शिविर
मुंबई। म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई द्वारा  अति आवश्यक एक दिवसीय शिविर डॉ राम मनोहर लोहिया समाजवादी विद्यापीठ कडोलकर कॉलोनी,तलेगांव, दाभाड़े जिला पुणे,महाराष्ट्र के सभागृह में रविवार दिनांक 28 नवंबर 2021 को रखा गया। इसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट सुखदेव काशिद ने की तथा मंच पर सरचिटणीस एडवोकेट महाबल शेट्टी,कार्याध्यक्ष वामन कविस्कर, कार्याध्यक्ष अशोक जाधव,कोषाध्यक्ष शरद राघव,सरचिटणीस शैलेंद्र खानविलकर,सर चिटनिस योगेश नाइक,महेश दलवी,संगठक गौरव निंबालकर आदि उपस्थित थे। शिविर में यूनियन के पूर्णवेल् पदाधिकारी, उपाध्यक्ष,संगठक,कार्यकारिणी सदस्य एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अति आवश्यक निर्णय लिया गया। जिसमें प्रशासन कि चल रही मनमानी और कर्मचारियों पर हो रहे अन्याय पर जमकर अभिभाषण हुआ। कर्मचारियों की अनेक समस्याओं गटविमा योजना, कालबध्द पदोन्नति,वेतन सुधार,छठा वेतन आयोग,नवीन वेतन प्रणाली, बालक शिक्षण भत्ता,मेडिक्लेम, कर्मचारियों को महानगर पालिका के तरफ से घर मिलना चाहिए जैसे विभागीय समस्याओं पर चर्चा हुई। उक्त शिविर में जी दक्षिण विभाग से उपाध्यक्ष मंगेश पेडामकर,एल विभाग से आशीष बनकर,रविंद्र पगारे,जी दक्षिण विभाग से विनय कुमार शर्मा एवं विवेक माधव के साथ सैकड़ों कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती