मीरा भायंदर में मास्क न पहनने वालों पर गिरी पुलिस की गाज

मीरा भायंदर में मास्क  न पहनने वालों पर गिरी पुलिस की गाज
भायंदर। मंगलवार शाम 6 बजे से शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी।गौरतलब है कि शहर में बिना मास्क के घूम रहे लोगो के बाबत एनबीटी ने मंगलवार को खबर को प्रकाशित किया था। प्रशासन ने खबर का संज्ञान लेते हुए  बिना मास्क वालो पर कार्रवाई की। खबर लिखे जाने तक मीरा-भाईंदर पुलिस की हद में सैकड़ो लोगो पर दंडात्मक कार्रवाई किया जा चुका था।
नवघर रोड पुलिस स्टेशन की हद में बिना मास्क के रिक्शा ड्राइवर और यात्रियों , बाइक, कार में बिना मास्क के घूम रहे लोगो पर जुर्माना लगाया गया। इनके अलावा उन लोगो पर भी जुर्माना लगाया गया जो गलत तरीके से मास्क को पहने हुए थे। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई स्वयं नाकेबंदी के दौरान मौजूद थे। इसी प्रकार गोल्डन नेस्ट, भाईंदर पश्चिम, सिल्वर पार्क, एस. के स्टोन, दहिसर चेकनाके के पास भी नाकेबंदी की गई।अफ्रीकी वैरिएंट ओमिक्रोन कब मद्देनजर राज्य सरकार ने अलर्ट किया है। सभी नागरिकों से अपील है कि वे प्रशासन का सहयोग करे और नियमों का सख्ती से पालन करे। नियम तोड़ने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न