संविधान के आदर्शों का पालन करना ही संविधान का सम्मान– अनिल गलगली

संविधान के आदर्शों का पालन करना ही संविधान का सम्मान– अनिल गलगली
मुम्बई । "संविधान के आदर्शों का पालन करके ही हम सही तरीके से  संविधान दिवस मना सकते है। एक दिन संविधान दिवस मना कर हम शांत हो गए तो यह उचित नहीं होगा, इसे 365 दिन मनाने की आवश्यकता है" ये विचार आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने श्रीमती पी एन दोशी महिला महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक ऑनलाइन वेबिनार के अवसर पर व्यक्त की। 
इस अवसर पर श्री गलगली ने विद्यार्थियों को संविधान दिवस औऱ सूचना के अधिकार अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की प्रस्तावना महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ.आशा मेनन ने की। कार्यक्रम संयोजन व अतिथि परिचय महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश दुबे ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रितु भाटिया व आभार प्रदर्शन डॉ. शिवाजी मेथे ने किया। प्रश्नोत्तरी सत्र का संयोजन श्रद्धा करांडे व सुजाता गरुड़ ने किया। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग हसमत का था और विद्यार्थी बड़ी संख्या में ऑनलाइन जुड़े रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती