सरकारी केंद्रों पर वैक्सीन की कमी को लेकर निखिल रुपारेल ने साधा केंद्र पर निशाना

सरकारी केंद्रों पर वैक्सीन की कमी को लेकर निखिल रुपारेल ने साधा केंद्र पर निशाना
मुंबई सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की भारी कमी को लेकर एनएसयूआई के नेशनल डेलीगेट निखिल रूपारेल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की भारी कमी दिखाई दे रही है । एक तरफ जहां निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है;  वही, सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन की भारी किल्लत क्यों दिखाई दे रही है? उन्होंने कहा कि 18 + युवाओं के लिए मुफ्त टीकाकरण की दिशा में केंद्र सरकार बिल्कुल उत्साहित नहीं है। प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों पर पैसे देकर आसानी से टीके लग रहे हैं। निखिल रूपारेल ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। भारत की मजबूती और सुनहरे भविष्य के लिए युवाओं को जल्द से जल्द फ्री टीके लगाए जाय। ज्ञातव्य है कि 14 मई से सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर 18+के लोगों को टीका बंद कर दिया गया है। इसका कारण टीकों का अभाव बताया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती