कराटे प्रशिक्षक दयाशंकर पाल का जन्मदिवस समारोह संपन्न

कराटे प्रशिक्षक दयाशंकर पाल का जन्मदिवस समारोह संपन्न
मुंबई: अशिहारा कराटे प्रशिक्षक,
महाराष्ट्र प्रमुख दयाशंकर पाल का जन्मदिवस समारोह भान बाई निवास, एम जी रोड़,मुलुंड प पर युवा ब्रिगेड एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया।
     इस अवसर पर समाजसेवी राजनेताओं  में क्रमशः डॉ बाबुलाल सिंह (मा उपाध्यक्ष - मुंबई कांग्रेस), डॉ आर एम पाल(शिक्षाविद), डॉ सचिन सिंह (अध्यक्ष -- युवा ब्रिगेड एसोसिएशन),समाजसेवी सुरेंद्र मिश्रा,महानंद सिंह,राकेश मिश्रा (शिक्षाविद),नवीन सिंह,मनोज सिंह ने केक काट कर एवम पुष्पगुच्छ भेंट कर दयाशंकर पाल को जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रदान किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती