हिंदी पत्रकारिता दिवस पर कृपाशंकर सिंह ने दी पत्रकारों को बधाई

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर कृपाशंकर सिंह ने दी पत्रकारों को बधाई
मुंबई: हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि विषम तथा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद जिस तरह से पत्रकार खबरों का लगातार पारदर्शिता पूर्ण तरीके से संकलन कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि कानपुर के रहने वाले वकील पंडित जुगल किशोर शुक्ला ने जिस तरह से अंग्रेजों की नाक के नीचे हिंदी पत्रकारिता के इतिहास की आधारशिला रखी, वह पत्रकारिता जगत के लिए प्रेरणादायक है। 30 मई 1826 को आदरणीय शुक्ला जी द्वारा उदंत मार्तंड का पहला अंक प्रकाशित किया गया था। आज हिंदी पत्रकारिता को पूरे विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय एवं सम्मानजनक स्थान प्राप्त है। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में भी हिंदी पत्रकारिता हर चुनौतियों के साथ संघर्ष करते हुए आगे बढ़ती रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन