शिवसेना नगरसेविका रिद्धि भास्कर खुरसंगे ने आटोरिक्शा चालकों को बांटे सुरक्षा कवच

शिवसेना नगरसेविका रिद्धि भास्कर खुरसंगे ने आटोरिक्शा चालकों को बांटे सुरक्षा कवच

मुंबई:  कोरोना संकट काल में एक ओर जहां मुंबई समेत समूचे देश में त्राहि-त्राहि मची हुई है, और लोग आक्सीजन तथा समुचित इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं, ऐसे में मुंबई मनपा के प्रभाग क्रमांक 11 की शिवसेना नगरसेविका रिद्धि खुरसंगे तथा उनके पति एवं पूर्व नगरसेवक भास्कर खुरसंगे ने दिन-रात सेवा कर अपने क्षेत्र के नागरिकों की हरसंभव मदद का बीड़ा उठाया है। गौरतलब हो कि खुरसंगे दंपति न सिर्फ वर्तमान प्रभाग, बल्कि समूचे मागाठाणे विधानसभा क्षेत्र में निजी तथा सार्वजनिक सेवा के लिए लोकप्रियता हासिल कर चुका है। राजनीति के बजाय समाजसेवा को प्राथमिकता देने वाले खुरसंगे दंपति की चहुंओर लोकप्रियता हासिल है। यह दंपति सेवा को ही अपना कर्त्तव्य मानता है। पिछले डेढ़ वर्षों से कोरोना संकट में आठ हजार से अधिक गरीब जरूरतमंद परिवारों को खिचड़ी, खाद्यान्न के किट्स का वितरण करते हुए इनका यही प्रयास रहा है कि इस संकट के दौर में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाए। इसके साथ ही विद्यार्थियों को शैक्षणिक मदद, अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की आर्थिक मदद, प्रभाग की सभी हाऊसिंग सोसायटियों एवं चालों में फेस मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण, सैनिटाइजर स्टैंड का वितरण, सार्वजनिक शौचालय का सैनिटायजेशन, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव,
 डॉक्टर, नर्सों, मनपा कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों को पीपीई किट्स, मास्क का वितरण, एंटीबाडी बढ़ाने के लिए आर्सेनिक अल्बम औषधि का समूचे प्रभाग में वितरण, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों के इलाज में रक्त की किल्लत को मद्देनजर रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन, भाप लेने वाली मशीन का वितरण, नागरिकों को जिले से बाहर यात्रा के लिए ई पास सेवा की सुविधा रिद्धि खुरसंगे की ओर से उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही मुफ्त एंबुलेंस सेवा तथा सब्जियों की सेवा भी खुरसंगे दंपति की ओर से अपने क्षेत्र के नागरिकों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं। रिद्धि खुरसंगे के मीडिया प्रभारी राजेश खुरसंगे ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाआघाडी सरकार के मिशन जीरो अभियान के तहत नगरसेविका रिद्धि भास्कर खुरसंगे की ओर से युद्धस्तर पर कोविड जांच अभियान चलाया गया। जिसमें नागरिकों की एंटीजन रैपिड टेस्ट, स्वैब टेस्ट कराया गया। जहां शाखा, वहां भोजन अभियान के तहत गरीब जरूरतमंद लोगों को मुफ्त भोजन वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि लाकडाऊन के मद्देनजर हजारों परप्रांतीय परिवारों को गांव जाने के लिए मुफ्त स्वास्थ जांच तथा बस सेवा भी इस दौरान उपलब्ध कराई गई है। राजेश खुरसंगे ने बताया कि कोविड मृतकों के अंत्य संस्कार के दौलत नगर श्मशान भूमि में मुफ्त प्रबंथ के साथ ही कोरोना पीड़ितों के समुचित इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराने, उन्हें ऐन वक्त पर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने के प्रयास निरंतर नगरसेविका रिद्धि भास्कर खुरसंगे की ओर से सभी चिकित्सकीय उपकरणों से लैस कोरोना योद्धाओं की टीम तैयार कर अपने प्रभाग के अधिकांश नागरिकों की जांच कराई गई है। राजेश ने बताया कि जहां शाखा, वहां दवाखाना मुहिम की शुरुआत भी उनके द्वारा की गई। गणेशोत्सव, नवरात्रोत्सव जैसे धार्मिक आयोजनों के दौरान उनके प्रभाग में सोशल डिसटेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन किया गया, तथा देवी-देवताओं की मूर्तियों का भक्तिमय तरीके से विसर्जन किया गया। रिद्धि भास्कर खुरसंगे ने इसके लिए अपने प्रभाग में कृतिम तालाबों का भी निर्माण कराया था। गौरतलब हो कि मागाठाणे विधानसभा क्षेत्र में विकास पुरूष की ख्याति प्राप्त कर चुके पूर्व नगरसेवक भास्कर खुरसंगे की धर्मपत्नी रिद्धि खुरसंगे ने कोरोना संकट के साथ ही आगामी दिनों में आने वाले मानसून को मद्देनजर रखते हुए इसे मात देने के लिए विकास कार्यों के साथ ही नालों की साफ-सफाई का कार्य भी युद्धस्तर पर पूरा कराने का प्रयास जारी रखा है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से ब्रेक द चेन के तहत सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं। लिहाजा सार्वजनिक परिवहन सेवा के लिए लोगों को कोविड से बचाव के लिए महाराष्ट्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना पड़ रहा है। जिसे मद्देनजर रखते हुए नगरसेविका रिद्धि भास्कर खुरसंगे की ओर से अपने प्रभाग के आटोरिक्शा चालकों को शुक्रवार को सुरक्षा रक्षक (शिल्ड) का मुफ्त वितरण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे समेत क्षेत्र के तमाम पार्टी पदाधिकारी एवं शिव सैनिक उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन