*बाल्मीकि समाज के विरूद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज
*बाल्मीकि समाज के विरूद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज
मुंबई:- कुछ दिनों पहले टी वी सीरियल *तारक मेहता का उल्टा चश्मा* में बबीता (मुनमुन दत्ता) के द्वारा किये गये अभद्र भाषाशैली के विरोध में बाल्मीकि विकास संघ के मुम्बई अध्यक्ष विनोद भाई कजानियां और महारास्ट्र के अध्यक्ष श्री नरेश बोहित द्वारा अंबोली पोलीस स्टेशन में जाति सूचक शब्दो के प्रयोग पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज कराई गई।इस अवसर पर
महाराष्ट्र के सचिव राजेश खत्री ,, उपाध्यक्ष राजू सौदा
मुम्बई के महासचिव नरेश चौहान ,, सचिव भावेश कदम,
सुभाष करोतीया,"शाखा अध्यक्ष पंथ नगर घाटकोपर, राकेश बिडलान "उप कार्य अध्यक्ष,हरीश गरेशिया,
"सुनिल वाल्मिकी, रामनगर अध्यक्ष थाने और उनके साथी दीपक सोनार रामनगर थाने सभी साथी उपस्थित थे।मून मून दत्ता ( बबिता) के द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार की घोर निंदा की और प्रशासन से आग्रह किया कि जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की (गिरफ्तार करने की माँग ) की है।
" विनोदकुमार कजानियाॅ (मुम्बई अध्यक्ष)+91 98929 13239
बाल्मीकि विकास संघ
Comments
Post a Comment