ग्राम प्रधान कुसुम नंदू कुमार यादव एवं बी. डी. सी. छविलाल यादव का सत्कार समारोह संपन्न


ग्राम प्रधान कुसुम नंदू कुमार यादव एवं बी. डी. सी. छविलाल यादव का सत्कार समारोह संपन्न
सफले पुर, बल्लौपुर, दरियापुर, लहुरे पुर राजस्व ग्राम के नवनिर्वाचित प्रधान कुसुम नंदू कुमार यादव, बी. डी. सी. छविलाल यादव, पूर्व प्रधान बैजनाथ यादव का शाल, प्रेरणा के स्रोत पुस्तक एवं पुष्प माला देकर सफलेपुर ग्राम की आशा बहु रामकुमारी धर्मराज यादव,हरिशचंद्र यादव, रामकेवल यादव, अरविंद यादव के कमलो द्वारा भव्य सत्कार किया गया। इस अवसर पर गांव में लगभग 230 आवास 50से अधिक नलका 850 से अधिक शौचालय तथा सड़क बनाने जैसे समाज उपयोगी कार्य करने वाले कार्य सम्राट पूर्व प्रधान बैजनाथ यादव ने ग्राम के नवयुवकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि गाँव के नवयुवकों से सुशिक्षित होकर उच्च पदों पर करना कार्य करने की मंसा व्यक्त की।जिससे उनके परिवार के साथ ही साथ गाँव का भी विकास हो । उन्होने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज भी नवयुवको में शिक्षा का अभाव नजर आता है।
           नवनिर्वाचित प्रधान कुसुम यादव ने गाँव में पानी की टंकी, इन्टर लाक सड़के, गरीबों को आवास, राशन कार्ड तथा भूमिहीनों को पट्टा दिलाने के लिए जैसे समाजउपयोगी समस्याओं को दिन-रात एक करके  हल करने का जिक्र किया | बाल योगी योगराज तथा वयोश्रेष्ठ महिलाओं ने प्रधान एवं बी. डी. सी को शुभकामनाऐं प्रेषित की।
                इस अवसर पर भगवानदीन, मोती लाल यादव,विक्रम यादव ,मुलायम अजय प्रताप यादव, दीपक गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, प्रेम प्रकाश,  ननकू यादव, अयोध्या प्रसाद, राम तीर्थ, रामवचन विश्वकर्मा, अजय यादव तथा बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन राष्ट्रीय एवं राज्य पुरस्कारों से पुरस्कृत महाराष्ट्र मुंबई के आदर्श शिक्षक राजकुमार राम लखन यादव ने किया। कार्यक्रम करोना से संबंधित नियमों को पालते हुए संपन्न हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती