भारतीय जनभाषा प्रचार समिति के तत्वावधान में हुआ राष्ट्रीय कविगोष्ठी
भारतीय जनभाषा प्रचार समिति के तत्वावधान में हुआ राष्ट्रीय कविगोष्ठी
ठाणे
भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद महाराष्ट्र के तत्वावधान में शनिवार दिनांक 29 मई 2021 सायंकाल कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए गूगल मीट पर संस्था के अध्यक्ष रामप्यारे सिंह रघुवंशी के आदेशानुसार राष्ट्रीय कविगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता भोपाल से उपस्थित डाॅक्टर किशन तिवारी कर रहे थे।मंच का संचालन कवि,पत्रकार विनय शर्मा दीप ने बड़ी खूबसूरती से किया।गोष्ठी का शुभारंभ श्रीमती प्रभा शर्मा सागर के सरस्वती वंदना से हुई।गोष्ठी में वर्तमान हालात,समय की मांग,महामारी से बचने के उपायों पर परिचर्चा तथा संबंधित रचनाएँ पढीं गयी।उपस्थित साहित्यकारों में संजय द्विवेदी (अखिल भारतीय साहित्य परिषद मंत्री),दिवाकर चंद्र त्रिपाठी (राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के संरक्षक-छत्तीसगढ़),प्रितम श्रावस्तवी(राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ संस्थापक-श्रावस्ती उप्र),अजीत कुमार (नालंदा- बिहार),कमलप्रित सिंह (मुंबई),अश्विनी उम्मीद (नवी मुंबई),मोतीलाल बजाज(मुंबई), शिवशंकर मिश्र (जौनपुर-उप्र), श्रीमती अलका केशरी(सोनभद्र- उप्र),पंडित शिवप्रकाश जौनपुरी (संस्थापक-राष्ट्रीय काव्यसृजन संस्था),श्रीमती प्रभा शर्मा सागर (मुंबई),गजलकार डाॅक्टर रहीम खान (वफ़ा सुल्तानपुरी-मुंबई), वरिष्ठ साहित्यकार रामजीलाल वर्मा (कल्याण-ठाणे),श्रीमती पारमिता षड़ंगी (मुंबई),शारदा प्रसाद दुबे(जौनपुर),गजलकार आनंद पाण्डेय केवल (मुंबई), गजलकार अनिल कुमार राही(सचिव-भाजभा प्रचार समिति,राष्ट्रीय अध्यक्ष-राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ),ओमप्रकाश सिंह (ठाणे-महाराष्ट्र),गीतकार रविन्द्र शर्मा दीप (जौनपुर),वरिष्ठ पत्रकार,साहित्यकार नामदार राही (मुंबई) एवं बाल कलाकार,तंत्रज्ञ रचित शर्मा आदि उपस्थित थे।उपस्थित सभी साहित्यकारों ने दो घंटे के मध्य बहुत सुन्दर,संदेश परक रचनाओं से लोगों को आनंदित कर दिया और अंत में संस्था के सलाहकार संजय द्विवेदी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर कविगोष्ठी का समापन किया।
बहुत सुंदर... बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं...
ReplyDeleteरामप्यारे सिंह रघुवंशी
ReplyDelete