नगरसेवक चंद्रशेखर वायंगणकर की सराहनीय जनसेवा
नगरसेवक चंद्रशेखर वायंगणकर की सराहनीय जनसेवा
मुंबई:महाराष्ट्र राज्य के संसदीय कार्य तथा परिवहनमंत्री एड अनिल परब के मार्गदर्शन में शिवसेना नगरसेवक चंद्रशेखर वासुदेव वायंगणकर की नगरसेवक निधि से खार पूर्व स्थित राम अवध चाल परिसर में शौचालय के पुनर्बाध का काम किया गया।आज इसका विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर वायंगणकर के अलावा महेश महिंद्राकर,प्रमोद परब,प्रदीप तेंडुलकर, दीपक दमानिया, धीरज सिंग,दयाशंकर सिंह,सरिता मुळीक,जयशंकर रावल,जॉन डिसौझा ,अरुण दमानिया व अन्य स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment