साहित्यकार रोशनलाल गंगवार जी नहीं रहे

साहित्यकार रोशनलाल गंगवार जी नहीं रहे
मुंबई:-- सुप्रसिद्ध इतिहासकार,
साहित्यकार,समाजसेवी बरेली उ प्र निवासी रोशनलाल गंगवार जी ने 
२४.५.२०२१ को अपने निवास स्थान पर अंतिम श्वास लिया।उनकी अंत्येष्टि सिटी श्मशान भूमि,बरेली पर आज प्रातः १० बजे संपन्न हुई।
  स्व रोशनलाल गंगवार जी ने टेलीफोन विभाग में सेवारत रहते हुए भी लगभग ३५ पुस्तकें प्रकाशित किया। उनकी हमेशा रुचि उन महापुरूषों ,स्वतंत्रता सेनानीयो,समाजसुधारको की जीवनी लिखने में रहती थी जिन्हें किसी कारण वश इतिहास कारों ने भुला दिया था।
   इनके रचना संसार में भगवान बुद्ध,छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति शाहूजी महाराज,संत शिरोमणि तुकोजी राव,महारानी तारा बाई, सरदार वल्लभ भाई पटेल, महादजी सिंधिया,राजा जयलाल सिंह,चौधरी ढूलके सिंह,गया प्रसाद कटियार सहित कई महापुरूषों को स्थान दिया गया है।
  उम्र के आठवें दशक में भी वे सक्रिय रहे तथा अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के साहित्य प्रकोष्ठ के संयोजक के रूप में कार्यरत रहे।
    उनके दुःखद निधन पर महाराष्ट्र कुर्मी क्षत्रिय समाज,मुंबई के अध्यक्ष डॉ बाबूलाल सिंह,कुर्मी क्षत्रिय सभा के राष्ट्रीय महासचिव हरीश वर्मा,राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष डॉ दीपक सिंह,महाराष्ट्र कुर्मी क्षत्रिय समाज के युवा अध्यक्ष अजय पटेल,महासचिव डॉ सचिन सिंह,महिला अध्यक्ष श्रीमती कुसुम सिंह,यादव महासभा के मुंबई अध्यक्ष किलाचन्द यादव,महासचिव चंद्रवीर यादव,शिक्षाविद डॉ आर एम पाल,राजकुमार यादव,राकेश मिश्रा,सुरेंद्र मिश्रा ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन