नगरसेविका जया तिवाना के प्रयासों से मालाड में शुरू हुआ ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर
नगरसेविका जया तिवाना के प्रयासों से मालाड में शुरू हुआ ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर
मुंबई: इन्फ़िनिटी मॉल , मालाड में आज नगरसेविका जया सतनाम सिंग़ तिवाना ने ड्राइव इन कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का उदघाटन कर अपनी देख रेख में वैक्सीनेशन की शुरुवात की I इस अवसर पर जया तिवाना ने बताया कि वे काफ़ी समय से इस ड्राइव इन वैक्सीनेशन की सुविधा को प्रारंभ करवाने के लिए प्रयासरत थी और उन्हें इस बात की काफ़ी प्रसन्नता है कि आख़िर उनकी मेहनत रंग लायी I इन्फ़िनिटी मॉल मालाड में शुरू हुए इस ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर से वैसे तो सभी को फ़ायदा होगा, लेकिन जिन भी परिवारों में वृद्ध और बीमार लोग है, जिन्हें गाड़ी से उतर कर वैक्सीनेशन सेंटर जाने में परेशानी होती है ,उन्हें अब आसानी से अपनी गाड़ी में बैठे बैठे वैक्सीन मिल जाएगी I जया तिवाना ने महनगरपालिका को सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया ।
Comments
Post a Comment