नगरसेविका जया तिवाना के प्रयासों से मालाड में शुरू हुआ ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर

नगरसेविका जया तिवाना के प्रयासों से मालाड में शुरू हुआ ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर 
मुंबई: इन्फ़िनिटी मॉल , मालाड में आज नगरसेविका  जया सतनाम सिंग़ तिवाना ने ड्राइव इन कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का उदघाटन कर अपनी देख रेख में वैक्सीनेशन की शुरुवात की I इस अवसर पर  जया तिवाना ने बताया कि वे काफ़ी समय से इस ड्राइव इन  वैक्सीनेशन की सुविधा को प्रारंभ करवाने के लिए प्रयासरत थी और उन्हें इस बात की काफ़ी प्रसन्नता है कि आख़िर उनकी मेहनत रंग लायी I इन्फ़िनिटी मॉल मालाड में शुरू हुए इस ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर से वैसे तो सभी को फ़ायदा होगा, लेकिन जिन भी परिवारों में वृद्ध और बीमार लोग है, जिन्हें गाड़ी से उतर कर वैक्सीनेशन सेंटर जाने में परेशानी होती है ,उन्हें अब आसानी से अपनी गाड़ी में बैठे बैठे वैक्सीन मिल जाएगी I  जया तिवाना ने महनगरपालिका को सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया ।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन