मुंबई के ऑटोरिक्शा चालकों को आर्थिक मदत दिलाने के लिए आगे आईं शिवसेना
मुंबई के ऑटोरिक्शा चालकों को आर्थिक मदत दिलाने के लिए आगे आईं शिवसेना
शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे ने किया कैंप का आयोजन
मुंबई: ऑटोरिक्शा चालकों को महाविकास आघाड़ी सरकार की आर्थिक मदद मुहैया कराने के लिए शिवसेना आगे आई है। शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनन्द दुबे ने परमिट धारक ऑटोरिक्शा चालकों का ऑनलाइन पंजीकरण कराने का बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को शिवसेना ने कांदीवली पूर्व के ठाकुर विलेज में ऑटोचालक का ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए कैम्प का आयोजन किया है। आने वाले दिनों में इस तरह के कैम्प मुंबई के पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों में कई जगहों पर लगाए जाएंगे।
लॉकडाउन की मार झेल रहे ऑटोरिक्शा चालकों को राहत देने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऑटोरिक्शा के परमिटधारक चालकों को सरकार की तरफ से 1500 रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था। शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे ने बताया कि सरकार की आर्थिक मदद पाने में ऑटोरिक्शा चालकों को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कई रिक्शाचालक ऑनलाइन आवदेन कर पाने में असक्षम में थे। इसी के मद्देनजर हमने तय किया कि ऑनलाइन कैम्प लगाकर ऑटोरिक्शा चालकों की मदद की जाए। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन रोजाना सुबह 7 बजे से दोपहर11 बजे तक होगा। रिक्शा चालकों के प्रतिसाद को देखते हुए उपनगर में कई जगह ऐसे कैम्प आयोजित करने की व्यवस्था की जाएगी। आने वाले दिनों में कांदीवली , मलाड , बोरिवली सहित कई भी स्थानों पर कैम्प लगाया जाएगा।श्री दुबे ने कहा,"सरकार की इस आर्थिक मदद की पहल से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मुम्बई उपनगर के पालक मंत्री आदित्य ठाकरे के प्रति लोगों का सम्मान बढ़ा है।"
Comments
Post a Comment